Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 29 सितंबर 2018

GK in Hindi Questions Answers



1. भारतीय संविधान में संसदात्मक शासन प्रणाली, एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया किस देश से ली गई है।- ब्रिटेन

2. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व किस देश से लिए गए हैं।- आयरलैंड

3. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिए गए हैं।- अमेरिका

4. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ली गई है।- दक्षिण अफ्रीका

5. भारतीय संविधान में आपातकाल के प्रवत्र्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां किस देश से ली गई हैं।- जर्मनी

6. पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा की स्थापना की घोषण कब की गई।- 26 जुलाई 1947

7. मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है।- 46

8. राज्यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके समक्ष शपथ लेता है।- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अथवा वरष्ठितम न्यायाधीश

9. उत्तराखंड की स्थापना कब हुई।- 2000 ई.

10. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे।- 97

11. संविधान लागू होने के समय राज्य सूची में कितने विषय शामिल थे।- 66

12. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे।- 47

13. सिक्कों की ढलाई सर्वाधिक किसके शासन काल में हुई।- औरंगजेब

14. रेडक्रास की स्थापना किसने की।- हेनरी ड्यूनेंट

15. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन थे।-महर्षि गौतम

16. आनंद वन की स्थापना किसने की।- बाबा आम्टे

17. स्काउटिंग की स्थापना किसने की।- वेडन पावेल

18. शेरोन लोवेन (यूएसए) का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।- ओडिसी

19. राजीव गांधी का समाधी स्थल किस नाम से जाना जाता है।- वीर भूमि

20. महाप्रयाण घाट किसका समाधि स्थल है।- डॉ. राजेंद्र प्रसाद



राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न, Rajasthan GK, Rajasthan GK Questions

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न, Rajasthan GK, Rajasthan GK Questions


1. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की? – भोगीलाल पांड्या
2. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ? – 1192 ई.
3. ताम्रयुग की सभ्यता से संबद्ध पुरानी नगरी ताम्रत्रवती (धूलकोट) के अवशेष किस नगर में मिले हैं? – उदयपुर
4. दुर्गादास राठौड़ ने आरंगजेब से किसको बचाया था? – महाराजा अजीतसिंह
5. दौसा जिले का वह स्थान जो राजपूतों और मराठों के बीच हुई लड़ाई के कारण प्रसिद्ध है? – तूंगा
6. धरमत का युद्ध किन दो शासकों के बीच लड़ गया? – जयवंतसिंह और औरंगजेब
7. नरेंद्र मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – गंगासिंह
8. नसीराबाद छावनी को लूटने वाला राजपूत सरदार कौन था? – डूंगरसिंह
9. नीमूचाण्म को किस किसान आंदोलन के संदर्भ में याद किया जाता हैं? – अलवर किसान आंदोलन
10. पन्नाधाय ने किसके जीवन को बचाया था? – उदयसिंह
11. पन्नाधाय ने महाराणा उदयसिंह को किसके हाथों से कत्ल होने से बचाया था? – बनवील
12. पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य किस सभ्यता से मिले हैं? – बागोर
13. पुरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ किन जिलों में स्थित हैं? – भीलवाड़ा एवं पाली
14. पृथ्वीराज चौहान की माता कौन थी? – कपूरी देवी
15. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चंदेल शासक था? – परमार्दी देव
16. पृथ्वीराज तृतीय और मुहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गये थे? – 2
17. पृथ्वीराज तृतीय किस चौहान वंश से संबंधित था? – शाकंभरी
18. प्रथम खिलजी सुल्तान जिसने रणथम्भोर दुर्ग पर आक्रमण किया था? – जलालुद्दीन
19. प्रथम प्रजामंडल की स्थापना किस रियासत में की गई? – जयपुर
20. प्राचीन सरस्वती नदी के किनारे स्थित राजस्थान की सबसे प्राचीन नगरीय सभ्यता का नाम क्या है? – कालीबंगा
21. प्राचीनकाल में शेखावाटी क्षेत्र महाभारत में किस नाम से उल्लिखित था? – मत्स्य राज्य
22. बलवंतसिंह मेहता को किस प्रजामंडल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था? – मेवाड़ प्रजामंडल
23. बसंतगढ़ शिलालेख में राजस्थान प्रदेश को क्या नाम दिया गया है? – राजस्थानियादित्य
24. बागोर सभ्यता का केंद्र किस जिले में है? – भीलवाड़ा
25. बागौर क्यों प्रसिद्ध है? – पुरातात्त्विक स्थल 

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

सामान्य ज्ञान प्रश्न उतर



1 किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है? विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
2 हिन्दी  में लिखी गई प्रसिद  पुस्तक ‘राग दरबारी’ किसने लिखी है? श्रीलाल शुक्ल
3 विलास वस्तुओं में क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है? उपभोग ऋण
4 सुश्री हेली थोर्निंग श्मिड्ट किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं? डेनमार्क
5 पुस्तक ‘लास्ट मैन इन दि टावर’ का लेखक कौन है? अरविंद अडिगा
6  UNSCEO ने निम्नलिखित में से किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ घोषित किया था? 8 सितंबर
7 प्रादेशिक सेना में एम.एस. धोनी को कौन.सी मानद पदवी दी गई है? लेफ्टिनेंट कर्नल
8 भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है? आवास ऋण
9 प्रसिद्ध रशियन क्लासिक पुस्तक ‘दि मदर’ का लेखक कौन है? मैक्सिम गोर्की
10 मध्य प्रदेश की राजधानी निम्नलिखित में से कौन.सी है? भोपाल
11 सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ व प्रोसैस कर सकता है? बिट
12 माॅनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है? डायगोनली
13 प्रिंटर, कीबोर्ड और मोडम जैसी बाहरी डिवाइसें क्या कहलाती हैं? पेरिफेरल्स
14 माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता है? स्क्राॅल करना
15 संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब की गई थी? 24 अक्टूबर 1945
16 कोणार्क का सूर्य मन्दिर नरसिंह देव प्रथम ने बनवाया था। वे किस राजवंश से थे? शाही गंगा राजवंश
17 लहसुन की विशिष्ट गंध निम्नलिखित में से किस एक के कारण है? सल्फरयुक्त यौगिक
18 कार.चालक की सुरक्षा के लिए प्रयोग में आने वाले वायु.थैले (एयरबैग) में क्या होता है? सोडियम ऐजाइड
19 बिग.बैंग सिद्धान्त का प्रथम प्रमाण किसने दिया? एड्विन हबन
20 एशियाटिक सोसायटी का संस्थापक कौन था? विलियम जोन्स
21 भारत में कौन.से क्षेत्र में सुल्तान जेन.उल आबिदीन का शासन था? कश्मीर
22 संविधान के कौन.से अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है? अनुच्छेद 61
23 महासागर सतह पर सबसे गहरा बिन्दु कौन.सा है? चैलेंजर द्वीप
24 सोने की शुध्दता को मापने के लिए ‘कैरेट’ शब्द का प्रयोग किया जाता है। सोने का शुध्दता  रूप
क्या है? 24 कैरेट
25 वर्ष 1976 में आपातकालीन की उद्घोषणा के समय भारत का राष्ट्रपति कौन था? फखरुद्दीन अली अहमद
26 फ्रांसिस्को डी अलमिडा कौन था? भारत में पुर्तगाली वाइसराय
27 ‘दि लास्ट मुगल.दि फाॅल आॅफ ए डाइनेस्टी, दिल्ली, 1857’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है? विलियम डैलरिम्पल
28 पेंट उद्योग के श्रमिकों को किस प्रकार प्रदूषण के जोखिम का सामना करना पड़ता है? सीसा प्रदूषण
29 बीड़ी लपेटने वाले आच्छादन के रूप में प्रयोग आने वाले पत्ते किससे प्राप्त होते हैं? तेंदू
30 ‘टु ए हंगर फ्री वल्र्ड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? एम.एस. स्वामीनाथन
31 1962 के भारत.चीन युद्ध  के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे? वी. के. कृष्ण मेनन
32 कोर्टेस जेनेरेल्स निम्नलिखित देशों में से किसकी पार्लियामेंट है? स्पेन
33 पृथ्वी के तल से तुल्यकाली उपग्रह की ऊँचाई लगभग कितनी है? 35000 कि.मी.
34 भारत में शून्य के संप्रत्यय सहित दशमिक संख्यात्मक प्रणाली की खोज कौन.से राजवंश के
दौरान हुई? गुप्त
35  किसी लकड़ी की बनी पुरानी मूर्ति की आयु किसका प्रयोग कर जानी जा सकती है? कार्बन कालनिर्धारण
36 कौन.सा एक विटामिन अमरूद में प्रचुरता से मिलता है? विटामिन C
37‘काॅन्क्वेस्ट आॅफ सेल्फ’ पुस्तक के लेखक कौन है? महात्मा गाँधी
38 भारत के संविधान की किस अनुसूची में वे तीन सूचियां हैं, जो संघ और राज्यों के बीच शक्तियों
का विभाजन करती हैं? सांतवीं
39  एशियाई खेल.2014 में कहाँ हुए  ? इंचियोन
40 स्फिग्मोमैनोमीटर से क्या मापा जाता है? रक्त दाब
41 लाॅन टेनिस खिलाड़ी बोर्न बाॅर्ग किस देश का है? स्वीडन
42 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या में भारत की हिस्सेदारी कितने
प्रतिशत है? 17. 5 प्रतिशत
43 1939 में कांग्रेस की अध्यक्षता हेतु महात्मा गाँधी ने किसे सुभाष चन्द्र बोस के विरुद्ध नामित किया? पट्टाभि सीतारमैया
44 अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रतिनिधि कैप्टन हाॅकिंस किसके राजदरबार में राजकीय अनुग्रह
प्राप्त करने के लिए उपस्थित हुआ था? जहांगीर
45 भारत में 1946 में लाॅर्ड वावेल ने किसको अंतरिम सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया था?जवाहरलाल नेहरू
46 डब्ल्यू. सी. रैंड कौन था, जिसकी वर्ष 1897 में चापेकर बन्धुओं ने हत्या की थी? पूना प्लेग कमीशन का
चैयरमैन
47 किस वायसराॅय के काल में वर्नाकुलर प्रेस एक्ट निरस्त किया गया? लाॅर्ड रिपन
48 रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किसके विराध में नाइटहुड का त्याग कर दिया था? जलियांवाला बाग हत्याकांड
49 ‘सर्वहारावर्ग का अधिनायकत्व’ शब्दों का निर्माण किसने किया? कार्ल माक्र्स
50 डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित अग्नि.5 मिसाइल की मारक क्षमता कितने कि.मी. तक है? 5000 किलोमीटर
51 भारत में वर्ष 1780 में कौन.सा पहला अंग्रेजी अखबार था? दि बेंगाॅल गजट
52 किस भारतीय रियासत ने 15 अगस्त 1947 को भारतीय संघ में अधिमिलन किया? हैदराबाद
53 कौन राममोहन राय के तत्काल बाद ब्रह्म समाज का प्रमुख बना? देवेन्द्रनाथ टैगोर
54 पुस्तक ‘बैंकर टु द पुअर’ के लेखक कौन हैं? मुहम्मद यूनुस
55 मानव शरीर में किस ग्रन्थि में आयोडीन संगृहीत होता है? थाॅयराड
56 नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ ओशन टेक्नोलाॅजी कहां अवस्थित है? चेन्नई
57जनगणना 2011 के अनुसार भारत में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या कितनी है? 940
58 विश्व में कपास का सर्वाधिक कृषि  क्षेत्र किस देश का है? भारत
59 हमारे सामने विधमान  सभी मामलों में कृषि मामला सबसे पहले आता है। यह कथन किसका है? जवाहरलाल नेहरू
60अजलान शाह हाॅकी टूर्नामेंट की मेजबानी कौन.सा देश करता है? मलेशिया
61 ब्लैक बाॅक्स रिकाॅर्डर का आविष्कार किसने किया? डेविड वारेन
62अमृतसर की संधि निम्नलिखित में से किसके और महाराजा रंजीत सिंह के बीच संपादित हुई? लाॅर्ड मिंटो
63भारत के संविधान के अनुच्छेद 371 के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस राज्य के राज्यपाल का
राज्य के कानून एवं व्यवस्था के विषय में विशेष उत्तरदायित्व है? नागालैंड
64 राजभाषा विभाग किस मंत्रालय के अधीन आता है? गृह मंत्रालय
65 कूनूर का पर्वतीय स्टेशन किस राज्य में स्थित है? तमिलनाडु
66  किस राज्य में रंगनाथित्तु पक्षी अभयारण्य स्थित है? कर्नाटक
67 किसके कारण कुहासा होता है? संघनन



Madhya Pradesh general knowledge, MP GK, General Knowledge Question Answer

Madhya Pradesh general knowledge, MP GK, General Knowledge Question Answer


1. गेहूं उत्पादन में देश का प्रथम स्थान – मध्य प्रदेश
2. ग्रांम न्यायालय स्थापित करने वाला प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
3. ग्राम सभा की शुरूआत करने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
4. कृषि आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
5. देश का एकमात्र आदिवासी शोध संचार केन्द्र स्थापित किया गया – झाबुआ (मध्य प्रदेश)
6. देश का एकमात्र मानव संग्रहालय स्थित है – भोपाल में
7. देश का प्रथम ‘रत्न परिष्कृत केन्द्र’ स्थापित किया गया है – जबलपुर
8. देश का प्रथम आपदा प्रबंधन संस्थान स्थित है – भोपाल में
9. देश का प्रथम कार्गो हवाई अड्डा स्थापित किया जा रहा है – मध्य प्रदेश में
10. देश का प्रथम नेशनल सैलिंग स्कूल का प्रारम्भ किया गया – भोपाल में
11. देश की प्रथम मलखंभ अकादमी स्थापित की जायेगी – उज्जैन में
12. देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी का प्रारम्भ हुआ – मध्य प्रदेश में
13. देश की प्रथम स्किल्ड डेवलपमेंट यूनीवर्सिटी मध्य प्रदेश में स्थापित की गई – उज्जैन में
14. देश के सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान व अभ्यारण्य वाला राज्य – मध्य प्रदेश
15. देश में सर्वाधिक पवन चक्कियाँ वाला राज्य – मध्य प्रदेश
16. पंचायती राज लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
17. प्रदेश का एकमात्र एस्बेस्टस उत्पादक जिला – झाबुआ
18. प्रदेश का एकमात्र किशोर बंदीगृह स्थित है – नरसिंहपुर में
19. प्रदेश का एकमात्र कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय स्थित है – जबलपुर में
20. प्रदेश का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय स्थित है – बुरहानपुर में
21. देश का प्रथम पुरातत्व पार्क मध्य प्रदेश के इस जिले में बनाया जा रहा है – दमोह जिले में
22. देश का प्रथम बौद्ध विश्वविद्यालय स्थापित किया गया – मध्य प्रदेश के साँची (रायसेन) में
23. देश का प्रथम मोबाइल बैंक स्थापित करने वाला प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
24. देश का प्रथम राज्य, जिसने नगरीय निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण प्रदान किया – मध्य प्रदेश
25. देश का प्रथम विकलांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित किया गया – जबलपुर
26. देश का प्रथम शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थापित है – ग्वालियर में
27. देश का प्रथम शिव संग्रहालय स्थापित किया जायेगा – भोजपुर (भोपाल)
28. देश का प्रथम सोलर पार्क स्थापित होगा – राजगढ़ जिले में
29. देश का सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादित करने वाला राज्य – मध्य प्रदेश
30. देश की एकमात्र चाय अकादमी स्थापित है – भोपाल में
31. हीरा उत्पादन करने में देश का प्रथम स्थान है – मध्य प्रदेश का
32. मध्य प्रदेश का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय स्थित है – मंदसौर में
33. मध्य प्रदेश का एकमात्र गाँजा उत्पादक जिला है – खण्डवा
34. मध्य प्रदेश का एकमात्र घड़ी बनाने का कारखाना स्थित है – बैतुल में
35. मध्य प्रदेश का एकमात्र निर्यात उर्वरक औद्योगिक पार्क स्थापित किया गया है – देवास में
36. मध्य प्रदेश का एकमात्र राजकीय पशु बारहसिंगा पाया जाता है – कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में
37. मध्य प्रदेश का एकमात्र रेप्टाइल पार्क स्थित है – पन्ना में
38. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन – पंचगढ़ी
39. मध्य प्रदेश का पहला सर्प उद्यान स्थापित किया गया है – भोपाल
40. मध्य प्रदेश का प्रथम ‘मदर मिल्क’ खोला गया – होशंगाबाद जिला अस्पताल में
41. मध्य प्रदेश का प्रथम आई.टी. पार्क स्थापित किया गया है – भोपाल में
42. मध्य प्रदेश का प्रथम आदिवासी खेल विद्यालय स्थापित किया गया है – सीहोर
43. मध्य प्रदेश का प्रथम जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान स्थित है – डिण्डोरी में
44. ‘किन्नार बोर्ड’ गठित करने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
45. मध्य प्रदेश की प्रथम DNA प्रयोगशाला 26 जनवरी, 2006 को स्थापित की गई – सागर में
46. अनुसूचित जनजाति का जनसंख्या की दृष्टि से देश में प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश
47. एशिया का प्रथम लेजर अनुसंधान केन्द्र स्थापित है – इंदौर में
48. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र स्थापित है – उज्जैन में
49. ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु प्रदेश का प्रथम राज्य संग्रहालय स्थापित किया गया है – भोपाल में
50. गांवों को ग्राम सम्पर्क नामक वेबसाइट से जोड़ने में सफलता प्राप्त करने वाला राज्य है – मध्य प्रदेश

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

Rajasthan History Question, All Exam GK, GK in Hindi Questions Answers

Rajasthan History Question, All Exam GK, GK in Hindi Questions Answers


1. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की? – भोगीलाल पांड्या
2. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ? – 1192 ई.
3. ताम्रयुग की सभ्यता से संबद्ध पुरानी नगरी ताम्रत्रवती (धूलकोट) के अवशेष किस नगर में मिले हैं? – उदयपुर
4. दुर्गादास राठौड़ ने आरंगजेब से किसको बचाया था? – महाराजा अजीतसिंह
5. दौसा जिले का वह स्थान जो राजपूतों और मराठों के बीच हुई लड़ाई के कारण प्रसिद्ध है? – तूंगा
6. धरमत का युद्ध किन दो शासकों के बीच लड़ गया? – जयवंतसिंह और औरंगजेब
7. नरेंद्र मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – गंगासिंह
8. नसीराबाद छावनी को लूटने वाला राजपूत सरदार कौन था? – डूंगरसिंह
9. नीमूचाण्म को किस किसान आंदोलन के संदर्भ में याद किया जाता हैं? – अलवर किसान आंदोलन
10. पन्नाधाय ने किसके जीवन को बचाया था? – उदयसिंह
11. पन्नाधाय ने महाराणा उदयसिंह को किसके हाथों से कत्ल होने से बचाया था? – बनवील
12. पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य किस सभ्यता से मिले हैं? – बागोर
13. पुरा उत्खनन स्थल ‘बागोर’ एवं ‘नाडोल’ किन जिलों में स्थित हैं? – भीलवाड़ा एवं पाली
14. पृथ्वीराज चौहान की माता कौन थी? – कपूरी देवी
15. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चंदेल शासक था? – परमार्दी देव

16. पृथ्वीराज तृतीय और मुहम्मद गौरी के मध्य कितने युद्ध लड़े गये थे? – 2
17. पृथ्वीराज तृतीय किस चौहान वंश से संबंधित था? – शाकंभरी
18. प्रथम खिलजी सुल्तान जिसने रणथम्भोर दुर्ग पर आक्रमण किया था? – जलालुद्दीन
19. प्रथम प्रजामंडल की स्थापना किस रियासत में की गई? – जयपुर
20. प्राचीन सरस्वती नदी के किनारे स्थित राजस्थान की सबसे प्राचीन नगरीय सभ्यता का नाम क्या है? – कालीबंगा
23. बसंतगढ़ शिलालेख में राजस्थान प्रदेश को क्या नाम दिया गया है? – राजस्थानियादित्य
24. बागोर सभ्यता का केंद्र किस जिले में है? – भीलवाड़ा
25. बागौर क्यों प्रसिद्ध है? – पुरातात्त्विक स्थल

History Question Answer, Indian History, History gk

History Question Answer, Indian History, History gk


1. सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था।- खिज्र खां
2. लोदी वंश का संस्थापक कौन था।- बहलोल लोदी
3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की।- हरिहर एवं बुक्का
4. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की।- हसनगंगू ने
5. मुगल वंश का संस्थापक कौन था।- बाबर
6. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- शेरशाह सूरी
7. मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- शिवाजी
8. भागवद्गीता, योगवशिष्ठ, उपनिषद् एवं रामायण का फारसी अनुवाद किसने करवाया।- दाराशिकोह
9. धरमट का युद्ध किसके बीच हुआ।- दाराशिकोह एवं औरंगजेब के मध्य
10. औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था।- जिंदा पीर
11. पालवंश का संस्थापक कौन था।- गोपाल
12. गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था।- नागभट्ट प्रथम
13. गहड़वाल (राठौर) वंश का संस्थापक कौन था।- चन्द्रदेव
14. चौहान वंश का संस्थापक कौन था।- वासुदेव
15. परमार वंश का संस्थापक कौन था।- उपेन्द्रराज
16. चन्देल वंश का संस्थापक कौन था।- नन्नुक
17. सोलंकी वंश (गुजरात का चालुक्य) वंश का संस्थापक कौन था।- मूलराज प्रथम
18. गजनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- अलप्तगीन
19. गुलाम वंश की स्थापना किसने की।- कुतुबुद्दीन ऐबक
20. खिलजी वंश की स्थापना किसने की।- जलालुद्दीन खिलजी

बुधवार, 26 सितंबर 2018

Rajasthan GK Question,Rajasthan GK For All Exam

Rajasthan GK Question,Rajasthan GK For All Exam 


1. किस चीनी यात्री ने भीनमाल की यात्रा की थी? – ह्वेनसांग (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
2. किस जिले में कालीबंगा की सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं? – हनुमानगढ़ (पटवारी-2013)
3. किस नदी के किनारे स्थित गणेश्वर में ताम्रयुगीन सभ्यता के अवशेष पाये गये हैं? – कांटली (राजस्थान पुलिस-2014)
4. किस युद्ध में मेवाड़ के महाराणा सांगा ने बाबर की सेना को हराया? – बयाना (सहायक कृषि अधिकारी-2013)
5. किस राजपूत शासक ने बाबर के खिलाफ खानवा की लड़ाई लड़ी? – महाराणा सांगा (आरएसआरटीसी एलडीसी-2013)
6. किस राजा को अभिनव भारताचार्य, हिंदू सरताण, छाप गुरु, राय रायन एवं दान गुरु की उपाधियों से जाना जाता है? – राणा कुम्भा (राजस्थान पुलिस-2014)
7. किस रानी ने अपना सिर काटकर अपने पति के पास भिजवा दिया था? – हाड़ी रानी (सहल कंवर) (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
8. किस वर्ष अजमेर का विलय राजस्थान में हुआ था? – 1 नवंबर, 1956 (सहायक कृषि अधिकारी-2013)
9. किस शताब्दी में राजपूतों का उदय हुआ? – छठी [आरएसआरटीसी चालक-परिचालक-2013 (आर्टिजन ग्रेड-III)]
10. किस शहर को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया था? – उदयपुर (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)

11. करौली प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई? – त्रिलोकचंद्र माथुर द्वारा (ए.ई.एन.-2013)
12. कालीबंगा अवशेष किस नदी के किनारे पर मिले है? – सरस्वती (कृषि अधिकारी-2013)
13. कालीबंगा शब्द का क्या अर्थ है? – काले रंग की चूडिय़ां (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
14. कालीबंगा सभ्यता का विकास कहां हुआ? – हनुमानगढ़ में सरस्वती–दृश्द्वती के तट पर (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
15. कालीबंगा सभ्यता की खोज का श्रेय किसको दिया जाता है? – अमलानंद घोष (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
16. कालीबाई भील कहां की निवासी थी? – रास्तापाल (डूंगरपुर) (पीटीआई ग्रेड II & III-2013)
17. कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ? – दो (अध्यापक ग्रेड–II-2013)
18. किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की ‘तृतीय’ राजधानी कहा है? – दयाराम साहनी (अध्यापक ग्रेड–II-2013)
19. किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल और फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था? –चित्तौड़ (एलडीसी ग्रेड–II–2013)
20. किस क्रांतिकारी को 20 वर्ष की सजा देकर सेंट्रल जेल में रखा गया? – केसरीसिंह बारहठ (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
21. किस शासक के काल में जयपुर को गुलाबी रंग से रंगा गया था? – रामसिंह द्वितीय (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
22. किस शासक से नाराज होने के कारण 1543 में शेरशाह ने मारवाड़ पर हमला किया था? – मारवाड़ के शासक मालदेव से (आरएसआरटीसी एलडीसी-2013)
23. किस स्थान को बांगड़ का ‘जलियांवाला बाग’ कहा जाता है? – मानगढ़ (बीएसटीसी-2014)
24. किस स्थान पर सर्वाधिक पौराणिक देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलती है? – औसियां का मंदिर (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
25. किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया? – गोकुल भाई भट्ट (राजस्थान पुलिस-2014)
26. किसने राजस्थान की ‘बहुरूपिया कला’ को विदेशों में प्रदर्शित किया? – जानकी लाल (राजस्थान पुलिस-2014)
27. कीका के नाम से कौन लोकप्रिय था? – महाराणा प्रताप (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
28. कोटा राज्य प्रजामंडल के संस्थापक कौन थे? – नयनुराम शर्मा (पीटीआई ग्रेड II & III-2013)
29. कौन से प्रतिहार शासक ने सर्वप्रथम जालौर को अपनी राजधानी बनाया था? – नागभट्ट प्रथम (पीटीआई ग्रेड II & III-2013)
30. कौनसा राठौड़ शासक जो 52 युद्धों का नायक और 58 परगनों के रूप में प्रतिष्ठित माना गया? – राव मालदेव (कृषि अधिकारी-2013)

31. जयपुर प्रजामंडल के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे? – जमना लाला बजाज (प्री. बीएसटीसी-2015)
32. जयपुर शहर को ‘गुलाबी रंग’ किस राजा के द्वारा दिया गया? – रामसिंह द्वितीय (राजस्थान पुलिस-2014)
33. जयसिंह ने जंतर-मंतर किस शहर बनवाया? – जयपुर, बनारस, मथुरा (पटवारी-2013)
34. जहांगीर ने किस राज्य के शासक को मुगल दरबार में उपस्थित होने की छूट दी? – मेवाड़ (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
35. जेल में जिंदा जला दिये जाने वाले क्रांतिकारी नेता थे? – सागरमल गोपा (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)

36. जोधपुर के निकट औंसियां में मंदिरों का समूह किस वंश की देन है? – प्रतिहार (कांस्टेबल खनिज विभाग-2013)
37. जोधपुर के संस्थापक कौन थे? – राव जोधा (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
38. झुंझुनूं व भरतपुर के संस्थापक कौन थे? – मोहम्मद खां व राव अर्जुन देव (जेल प्रहरी-2013)
39. टोंक मुस्लिम रियासत का संस्थापक कौन था? – मीर खां पिण्डारी (राजस्थान पुलिस-2014)
40. डाकन प्रथा को अवैध घोषित किसने किया? – महाराणा स्वरूप सिंह (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
41. कौनसी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से संबंधित है? – बटाई (राजस्थान पुलिस-2014)
42. खानवा का युद्ध बाबर ने किसके विरुद्ध लड़ा? – राणा सांगा (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
43. गिलूण्ड किस नदी के किनारे स्थित है? – बनास (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
44. गोविंदगिरी के नेतृत्व में भील आंदोलन को दबाने के लिए मानगढ़ का जनसंहार किस वर्ष में हुआ था? – 1913(पीटीआई ग्रेड II & III-2013)
45. चावण्ड महाराणा प्रताप से किस प्रकार जुड़ा है? – मृत्यु स्थान [वनरक्षक (डीसीएफ) राजसमंद-2013]
46. चेतक नामक घोड़ा किस राजा से संबंधित है? – महाराणा प्रताप [वनरक्षक (डीसीएफ) राजसमंद-2013]
47. चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था? – शेरशाह सूरी और हुमायूं (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
48. चौहान साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था? – वासुदेव चाहमान (आरएसआरटीसी एलडीसी-2013)
49. चौहानों का मूल स्थान कौनसा माना जाता है? – सपादलक्ष (तृतीय श्रेणी शिक्षक-2013)
50. जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए गोविंद गुरु ने किस संस्था की स्थापना की? – सम्प सभा (सहायक कृषि अधिकारी-2013)

Current GK Question and Answer, Current Affairs GK, General Knowledge

Current GK Question and Answer, Current Affairs GK, General Knowledge


• उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने हाल ही जिस पर्वत पर मुलाकात की- माउंट पेक्टू
• चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में वह देश जो तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है – सऊदी अरब
• भारत में जिस स्थान पर पहली बार हींग का पौधा उगाने में सफलता हासिल हुई है- किन्नूर (हिमाचल प्रदेश)
• पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु जितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा-12 प्रतिशत
• इन्हें हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है – के. एन. व्यास
• वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं – मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
• ‘एक गैर रूमानी समय में’ नामक काव्य संकलन के रचयिता जिनका हाल ही में निधन हो गया – विष्णु खरे
• भारत से पूर्व नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुकने वाले देशों की संख्या – आठ
• भारत और जिस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर किए हस्तााक्षर किए हैं- मोरक्को
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को जिस शहर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया हैं- नई दिल्ल
• सरकार ने पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए जितने प्रतिशत तक की वृद्धि की है-0.4 प्रतिशत
• वह देश जिसकी कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम है- स्विट्ज़रलैंड
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के जितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है-10
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ – तीसरा
• वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड
• जिस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- वियतनाम
• सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच जिस देश में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं-भारत
• जिस भारतीय अभिनेत्री को 34वें प्रियदर्शिनी अकैडमी ग्लोबल अवॉर्ड्स के दौरान 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है- कंगना रनौत
• विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को जितने सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' का आयोजन करने के आदेश दिए है-29 सितंबर
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निम्न में से जिसे सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की मंज़ूरी दे दी है- डी. पुरंदेश्वरी
• जिस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं- अमेरिकी सरकार
• वह सरकारी संस्था जिसके साथ गृह मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति के लिए एक अत्याधुनिक समेकित नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया – इसरो
• केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु लॉन्च किये गये पोर्टल की संख्या - दो
• हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें भारत के लोगों की संख्या है – 27%
• रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने जितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं- 9,100 करोड़
• रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जिस देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) ज़ोन बनाने पर सहमति बनी है- तुर्की
• वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है- अमेरिका
• केंद्र सरकार ने जिस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत की- बांग्लादेश
• अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर जितने फीसदी शुल्क लगाया हैं-10 फीसदी
• गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया – ई-सहज
• वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे - फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
• वह देश जिसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया – पाकिस्तान
• वह देश जहां विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया – जर्मनी
• वह विधानसभा जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया – गुजरात
• अमेरिका ने हाल ही में इस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है – चीन
• जिस देश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वहां की कुल जनसंख्या में 28.1% बुज़ुर्ग शामिल हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है- जापान
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी 'ट्रेड वॉर' के बीच 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर जितने आयात शुल्क लगा दिया है-10 प्रतिशत
• जिस देश ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया है- जापान
• हाल ही में भारत और सर्बिया के डाक विभाग ने संयुक्त रूप से जिसे समर्पित डाक टिकट प्रकाशित किया है- स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला
• फिलीपींस और जिस देश में तबाही मचाने के बाद तूफान मांगखूट (मैंगकूट) चीन में पहुंच गया है- हॉन्ग कॉन्ग
• प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के तहत वर्ष 2017-18 में वह राज्य जो सर्वश्रेष्ठा स्थाकन पर रहा- उत्तराखंड
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितम्बर 2018 को जिस शहर में 550 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया- वाराणसी
• जिस पूर्व पेट्रोलियम मंत्री का 84 वर्ष की उम्र में 16 सितम्बर 2018 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया- सत्यप्रकाश मालवीय
• केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर 2018 को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5.5 किलोमीटर लंबे जिस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की- स्मार्ट फेंसिंग
• भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सर्बिया के प्रेजिडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने 15 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जितने समझौते पर हस्ताक्षर किए- दो
• वह स्थान जहां भारत के किस स्थान पर पहली बार डॉग पार्क खोला गया है – हैदराबाद
• वह दवाएं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को हटा दिया है तथा अब इन्हें बेचा जा सकेगा – सेरिडॉन
• वह प्रसिद्ध खिलाड़ी जिसने हाल ही में डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है – वीरेंद्र सहवाग
• संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से जारी मानव विकास रैकिंग (Human Development Index) में भारत को प्राप्त स्थान – 130वां
• वह देश जिसके दो उपग्रहों को इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया – ब्रिटेन
• केंद्र सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु हाल ही में इतने सूत्रीय उपाय लॉन्च किये गये – पांच
• वह अन्तराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मशीनें मनुष्यों की तुलना में अधिक काम करेंगी – वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम
• हाल ही में इस शहर में ऑड-इवन स्कीम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने दोपहिया वाहनों एवं महिलाओं को छूट प्रदान की –सुप्रीम कोर्ट
• वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई हैं – संयुक्त राष्ट्र
• हाल ही में सरकार द्वारा तीन बैंकों के विलय की घोषणा की. देना बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अलावा तीसरा बैंक है – विजया बैंक
• इन्होने हाल ही में प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन को ख़रीदा है - मार्क बेनिऑफ़
• भारत और जिस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बसे चौबटिया में शुरू हो गया- अमेरिका
• जिस राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना अनिवार्य कर दिया है- पश्चिम बंगाल सरकार
• द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देशभर के जितने गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं-13,511


मंगलवार, 25 सितंबर 2018

Current Affairs GK, Current GK

Current Affairs GK, Current GK  


भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितबंर 2018 को रांची, झारखंड में स्वास्थ्य बीमा योजना-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) की शुरूआत की. प्रधानमंत्री ने पीएमजेएवाई को एक विशाल सार्वजनिक सभा में शुभारंभ करने के लिए मंच पर पहुंचने से पहले इस योजना पर एक प्रदर्शनी का दौरा भी किया.
इसी कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री ने चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला की पट्टिका का अनावरण भी किया. उन्होंने 10 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों का भी उद्घाटन किया.
विशेष तथ्य
इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की कल्पना की गई है, इससे 50 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा होगा, और यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या यूरोपीय संघ की आबादी के बराबर है, या अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त जनसंख्या के करीब है.
आयुष्मान भारत के पहले हिस्से - स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र-की शुरूआत बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती पर किया गया था, और दूसरा भाग - स्वास्थ्य बीमा योजना-दीन दयाल उपाध्याय की जयंती से दो दिन पहले शुरू किया गया था
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई)
• पीएमजेएवाई की व्यापकता के बारे में विस्तार से बताते हुए,प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1300 बीमारियां शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल भी इस योजना का हिस्सा होंगे.
• इस योजना में 5 लाख की राशि में सभी जांच, दवा, अस्पताल में भर्ती के खर्च आदि भी शामिल होंगे.
• इसके तहत यह पूर्व बीमारियों भी आएंगी. लोग 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना के बारे में अधिक जान सकते हैं.
• उन राज्यों के लिए जो पीएमजेएवाई का हिस्सा हैं, लोग इन राज्यों में से किसी भी राज्य में जा रहे हैं, तो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
• देश भर में 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं.
• प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पीएमजेएवाई से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों और डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य प्रदाताओं, आशा, एएनएम आदि के समर्पण के माध्यम से, यह योजना सफल होगी.
आयुष्मान योजना के लिए पंजीकरण
• आयुष्मान योजना के पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री की तरफ से पत्र भेजे गए हैं.
• इसके साथ ही लाभार्थियों को कार्ड भी दिए गए हैं जिसमें क्यूआर कोड है.
• 2.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर हैं देश भर में योजना की जानकारी के लिए.
• अगर योजना में जिन परिवारों का नाम नहीं है वे कॉमन सर्विस सेंटर पर पता कर सकते हैं.
• हेल्पलाइन नंबर 14555 से भी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.
• पंचायत और जिला मुख्यालय में भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की सूची भेजी गई हैं.
• आशा कर्मियों के पास भी योजना में शामिल लोगों की सूची भेजी गई है.
• नेशनल हेल्थ एजेंसी ने 14,000 आरोग्य मित्रों को अस्पतालों में तैनात किया गया है.

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK For All Exam

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK For All Exam


1. 1559 में उदयपुर शहर के संस्थापक के रूप में इतिहास में किसे श्रेय दिया जाता है? – महाराणा उदयसिंह द्वितीय
2. 1572–73 ई. में अकबर ने जोधपुर किसको सुपर्द किया? – मौटाराजा उदयसिंह
3. 17 मार्च, 1527 को खानवा (भरतपुर) युद्ध किनके मध्य हुआ? – महाराणा सांगा और बाबर
4. 1755 में मुगल साम्राज्य के पतन के बाद किस मराठा वंश ने अजमेर पर कब्जा किया था? – सिंधिया
5. 18 मार्च, 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन कहां हुआ? – अलवर
6. 1817 ई. में राजस्थान की कौनसी रियासत लॉर्ड हैस्टिंग्ज की आश्रित पार्थक्य नीति का प्रथम शिकार हुई? – करौली
7. 1857 की क्रांति में अंग्रेज एवं जोधपुर राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था? – ठाकुर कुशल सिंह ने
8. 1857 के विप्लव के समय कौन कोटा राज्य का पॉलिटिकल एजेंट था? – मेजर बर्टन
9. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का राजपूताना में आरंभ कहां से हुआ था? – नसीराबाद
10. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय राजस्थान का ए.जी.जी. कौन था? – जॉर्ज पेट्रिक लॉरेंस
11. ‘बांगड़ के गांधी’ किस जिले के रहने वाले थे? – डूंगरपुर
12. ‘राजपूताना’ नाम का प्रयोग सर्वप्रथम कब एवं किसने किया था? – 1800 ई., जॉर्ज थॉमस
13. 1 नवंबर, 1956 को राजस्थान में कितने जिले थे? – 26
14. 1113 में किस चौहान शासक ने अजमेर नगर का किला बनवाया था? – अजयराज
15. 1207 ई. में किस कछवाह शासक ने मीणों को परास्त कर आमेर को राजधानी बनाया? – कोकिल देव
16. 1439 ई. में महाराणा कुंभा के काल में रणकपुर में जैन मंदिरों का निर्माण किसने करवाया था? – जैन श्रेष्ठि धानक
17. 1468 ई. में महाराणा कुम्भा की हत्या किसने की? – उदा ने (उदयसिंह प्रथम)
18. 14वीं शताब्दी में किस झील का निर्माण किया गया था? – नक्की झील
19. 1509 में मेवाड़ का शासक कौन बना? – राणा संग्रामसिंह
20. 1543 में जैतारण गांव में सामेल की लड़ाई किनके बीच हुई थी? – शेरशाह सूरी व राव मालदेव
21. 1921 में मेवाड़ में आरंभ हुए भील आंदोलन के नेता कौन थे? – मोतीलाल तेजावत
22. 1929 में बाल विवाह निरोधक शारदा एक्ट से किसका संबंध था? – हरविलास शारदा
23. 1936 में मघाराम ने बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किस स्थान पर की? – बीकानेर
24. 30 मार्च, 1949 को स्थापित बृहद राजस्थान के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? – हीरालाल शास्त्री
25. अंग्रेजों के साथ संधि करने वाली राजपूताना की अंतिम रियासत कौनसी थी? – सिरोही
26. अकबर का आजीवन प्रतिरोध करने वाला प्रथम राजस्थानी शासक कौन था? – चंद्रसेन
27. अकबर ने अपनी 1570 ई. की नागौर यात्रा के बाद जोधपुर दुर्ग किसको सौंपा? – बीकानेर के रायसिंह
28. अकबर ने उदयपुर का नाम क्या रखा था? – मोहम्मदाबाद
29. अजमेर का राजस्थान में विलय कब हुआ? – 1956 ई. में
30. अजमेर की स्थापना किसने की थी? – अजयपाल
31. इतिहासकार गौरीशंकर हीराचंद ओझा ने राजपूतों की उत्पत्ति किससे होना बताया है? – क्षत्रियों से
32. उदयपुर का संस्थापक किसे कहा जाता है? – महाराणा उदयसिंह द्वितीय
33. उदयपुर के पास स्थित आहड़ सभ्यता स्थल पर सर्वप्रथम उत्खनन करवाने का श्रेय है? – अक्षय कीर्ति व्यास
34. उदयसिंह द्वारा उदयपुर की स्थापना किस वर्ष की गई थी? – 1559
35. उमराव किस रियासत के सामंत थे? – मेवाड़
36. एकी आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था? – मोतीलाल तेजावत
37. ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में है? – बांसवाड़ा
38. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई. के धरमत के बुद्ध पराजित किया था। धरमत किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश
39. औरंगजेब से महाराजा अजीतसिंह की रक्षा किसने की थी? – दुर्गादास राठौड़
40. करौली जिले का प्राचीन नाम क्या था? – गोपाल पाल
41. अजमेर-मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय कब हुआ? – 1 नवंबर, 1956
42. अलवर जिले का क्षेत्र प्राचीन काल से किस महाजनपद का भाग रहा? – वन रक्षक सरिस्का मत्स्य जनपद प्रोजेक्ट-2013)
43. अलवर जिले के किस पराक्रमी वीर ने खानवा के प्रसिद्ध युद्ध में महाराणा सांगा के साथ बाबर से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की? – हसन खां मेवाती
44. अलवर राज्य की स्थापना किसने की? – राव राजा प्रतापसिंह
45. अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण किया था? – 1303 ई.
46. अश्वमेध यज्ञ संपन्न करने वाला शासक कौन था? – सवाई जयसिंह
47. आहड़ प्राचीन सभ्यता के अवशेष किस जिले से मिले हैं? – उदयपुर
48. आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे? – चांदी
49. आहड़ सभ्यता से प्राप्त उपकरण किससे निर्मित है? – तांबे से
50. इतालवी भारतविद् लुइगी टेस्सीटोरी द्वारा सिंधु घाटी सभ्यता के प्रागैतिहासिक और पूर्व मौर्य व्यक्ति की सर्वप्रथम पहचान राजस्थान के किस स्थान पर की गयी थी? – कालीबंगा

सोमवार, 24 सितंबर 2018

Rajasthan GK Questions and answer

प्रश्न 1. डिंगल
उत्तर गुर्जरीअपभ्रंश से उदधृत मारवाड़ी बोली का परिष्कृत साहित्यिक रूप; चारणों की बोली।


प्रश्न2. वंश भास्कर
उत्तर बूंदीराज्य के विस्तृत ऐतिहासिक वर्णन, मराठा आक्रमण आदि का वर्णन करता हुआ सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा हाड़ौती मंे रचित काव्य।

प्रश्न3. कांकवाड़ी दुर्ग की विशेषताएं।
उत्तर सरिस्कामंे स्थित यह दुर्ग अपनी अवस्थिति, सुदृढ़ कंगूरेदार प्राचीर एवं गोलाकार बुर्जों के कारण प्रसिद्ध है।

प्रश्न4. दयाबाई
उत्तर चरणदासीसम्प्रदाय की अनुयायी और चरणदासजी की शिष्या, जिन्होंने 'विनयमिका' एवं 'दयाबोध' ग्रंथों की रचना की।

प्रश्न5. रास
उत्तर जैनकवियों द्वारा विकसित नृत्य, ज्ञान एवं अभिनय तीनों कलाओं से युक्त साहित्य की एक विधा।

प्रश्न. ओल्यू
उत्तर दाम्पत्यप्रेम में स्नेह पूर्ण विलाप युक्त लयबद्ध गीत, जिसमें पति के लिए भंवरजी, कंवरजी तथा पत्नी के िलए गोरी, मरवण विशेषण का प्रयोग।

प्रश्न 7. राजस्थान राज्य अभिलेखागार
उत्तर मुगलकालसे वर्तमान तक के राज्य के दीर्घकालीन ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक महत्व के अभिलेखांे को व्यवस्थित/संरक्षित करने के उद्देश्य से बीकानेर में स्थापित अभिलेखागार। इसकी शाखाएं अन्य सभी संभागों एवं अलवर जिले में भी स्थित हैं। इसके द्वारा राजस्थान स्वतंत्रता आंदोलन की पाण्डुलिपियां तैयार की गई हैं।

प्रश्न8. मेवाड़ चित्रकला शैली
उत्तर राजस्थानीचित्रकला शैली का मौलिक स्वरूप जिसके विकास में कुंभा, जगतसिंह, राजसिंह एवं अमरसिंह का विशेष योगदान रहा है। लाल एवं पीले रंग के सर्वाधिक प्रयोग के साथ कदम्ब वृक्ष, हाथी एवं चकोर का चित्रण प्रधान है। कलीला दमना जैसी प्रसिद्ध कृतियां इसी शैली में हैं। प्रसिद्ध कलाकार-साहिबदीन, मनोहर, कृपाराम, जीवा आदि हैं।

प्रश्न9. कालबेलिया जाति के नृत्य
उत्तर कालबेलियाजाति की नृत्यांगनाएं शरीर में लोच के दक्षतापूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं। इनके प्रमुख नृत्य बागड़िया, शंकरिया, इंडोणी, और पाणिहारी हैं। इसी जाति की प्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा को 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

प्रश्न10. निम्बार्क सम्प्रदाय
उत्तर वेदांतपरिजात भाष्य के रचयिता और द्वैताद्वैत मत के समर्थक निम्बार्काचार्य इस सम्प्रदाय के प्रर्वतक हैं। इसका प्रमुख केन्द्र वृन्दावन लेकिन राजस्थान में प्रमुख पीठ सलेमाबाद (अजमेर) एवं अन्यपीठ उदयपुर में स्थित है। इस सम्प्रदाय के आराध्य देव राधा-कृष्ण हैं।

प्रश्न11. राजस्थानी इतिहास में पुरातात्विक सिक्के
उत्तर पुरातात्विकस्रोत की दृष्टि से सिक्के महत्वपूर्ण स्रोत हैं। सिक्कों के द्वारा तत्कालीन शासकों का वंशक्रम, शासन व्यवस्था, धार्मिक स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त होती है। मेवाड़ में 7वीं सदी में पारूथद्रम चांदी के सिक्के, बीकानेर में गजशाही; जोधपुर में गधिया, विजयशाही; कोटा में गुमानशाही; जैसलमेर में अखेशाही आदि प्रमुख सिक्के प्रचलित थे।

प्रश्न12. बागौर सभ्यता
उत्तर भीलवाड़ाजिले में कोठारी नदी के किनारे अवस्थित पुरातात्विक स्थल जहां डाॅ. वीरेन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में हुए उत्खनन से उत्तर पाषाण कालीन उपकरण, भारत में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य एवं कृषि कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। यहां से आवास बनाने में पत्थर के साथ ईंटों का प्रयोग एवं मृत शरीर को उत्तर-दक्षिण दिशा में लिटाए जाने के साक्ष्य भी मिले हैं।



1.बलबीर सिंह सीनियर मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.हॉकी इंडिया ने 28 मार्च 2015 को तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह सीनियर को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है|
उन्हें पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी और 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है|
ii.बलबीर सिंह सीनियर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक (लंदन 1948, हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956) विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे|


iii.वे हेलसिंकी ओलंपिक के दौरान भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान और मेलबोर्न ओलंपिक के दौरान कप्तान थे|

2.हिमाचल प्रदेश सरकार ने ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन की शुरूआत की
i.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 30 मार्च 2015 को एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप ‘ई-विधान’ की शुरूआत की है|
ii.‘ई-विधान’ मोबाइल एप की सहायता से सभी सदस्य कार्यों एवं तारांकित तथा अतारांकित प्रश्नों एवं उत्तरों की सूची 45 मिनट पहले ही देख सकेंगे और उन्हें इससे निश्चित समय पर सदन की कार्यवाही के बारे में सूचना भी मिल सकेगी|
iii.इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य विधानसभा बन गया है| ई-विधान प्रणाली से प्रतिवर्ष लगभग 8 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिलेगी जो कागज पर खर्च किया जाता था|

3.गुजरात में आतंक निरोधी बिल पारित हुआ
i.गुजरात सरकार ने विवादित 'गुजरात राज्य कंट्रोल ऑफ़ टेररिज्म एंड ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम' (गुजकोक) बिल पास कर दिया किया है| राज्य सरकार पहले भी दो मौक़ों पर इस तरह का बिल पारित कर चुकी है लेकिन उसे तत्कालीन राष्ट्रपतियों से मंज़ूरी नहीं मिली थी|
ii.राज्य की भाजपा सरकार का कहना है कि नया बिल नए रूप में पेश किया गया है| राज्य सरकार के आतंकवाद और संगठित अपराध संबंधी पुराने विधेयकों को दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रतिभा पाटिल और डॉ. अब्दुल कलाम ने अपनी सहमति नहीं प्रदान की थी|
iii.आतंकवादी घटनाओं को रोकने का लिए हमें ऐसे कड़े कानून चाहिए| इस बिल से आतंकवादी घटनाओं में शामिल लोग आसानी से ज़मानत पर बाहर नहीं जा सकेंगे."

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान (एनईजीपी) 2.0 को मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ई-क्रांति: राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान (एनईजीपी) 2.0 के दृष्टिकोण और प्रमुख घटकों को मंजूरी प्रदान की है|
ii.ई-क्रांति डिजिटल भारत कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और यह कार्यक्रम इलैक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है|
ई-क्रांति के मुख्य उद्देश्य:
• कायाकल्प एवं निष्कर्ष केंद्रित ई-गवर्नेन्स प्रयासों के साथ राष्ट्रीय ई-गवर्नेन्स प्लान को पुनः परिभाषित करना
• नागरिक केंद्रित सेवाओं के पोर्टफोलियो का बढ़ाना
• प्रमुख सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग को श्रेष्ठतम करना
• उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बिठाना
• अधिक कुशल कार्यान्वयन मॉडलों का उपयोग करना

5.एसबीआई ने जीवन बीमा उद्यम में 10% हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जीवन बीमा उद्यम में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है|
ii.एसबीआई की केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के फैसले को अधिकृत किया है|
iii.एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और फ्रांस की बीएनपी परिबा कार्डिफ के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसमें एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास है|

6.विटोरी ने क्रिकेट को अलविदा कहा


i.न्यू जीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेल चुके अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी ने मंगलवार को 50 ओवरों के फॉर्मेट को अलविदा कहने के साथ ही 18 साल के सुनहरे करियर के बाद क्रिकेट से पूरी तरह से विदा ले ली है।
ii.विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे न्यू जीलैंड के शानदार प्रदर्शन के बाद 36 वर्षीय विटोरी के वनडे कैरियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं।
iii.उन्होंने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हारने के बाद स्वदेश पहुंचने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
iv.वह पांच विश्व कप के 32 मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलकर उन्होंने 362 विकेट लिए। वह 300 विकेट लेने और 4000 रन बनाने वाले कपिल देव और इयान बाथम के बाद तीसरे क्रिकेटर हैं।



India & Japan sign MoC on High Speed Rail on Mumbai-Ahmedabad sector
Indian Railways flags off first double decker Goa-Mumbai train
South Western Railways Zone introduces Biodiesel for trains
Indian Railways ink Rs 40000 cr deal of locomotive plants with GE, Alstom in Bihar
MoU inked to set up Railway Chair on Sustainable Mobility at TERI University
Railway Ministry inaugurates landmark Silchar-Lumding broad gauge rail line in Assam
Indian Railways wins 32nd Indian Oil Surjit Hockey Tournament
Indian Railways launches Vikalp scheme for waitlisted passengers
Japan offers soft loan to India for bullet train projectRailway Current Affairs consist of all kind of jobs and recruitment updates. RRB/ RRC both are lifting the responsibilities to issue Indian Railways Latest News & Updates which is made available both online and offline. We are shortly bringing details on Railway Current Affairs 2016


*10.Who is the First Lady chief minister in jammu and kashmir? Answer: Mehbooba Mufti Sayeed


*11. First railway university will be in which state? Answer: Gujarath( Vadodra )


12. Who is the Vice Chairman of NITI Aayog ( National Institution for Transforming India)? Answer : Arvind Panagariya


13. which is the 29th state of india? Answer: Telangana


14. Which state moving it's capital to "Amaravati" ? Answer: Andhra pradesh


15. Which is the First Digital state in India? Answer: Kerala


*16 First Digital district in India? Answer: Idukki(Kerala)


*17. Who Won 2017 oscar - best actor award ? Answer: Leonardo DiCaprio


*18. Who Won 2017 oscar - best actress award ? Answer: brie Larson


*19. Who Won 2016 oscar - best film ? Answer: Spotlight


*20. Who is the winner of abel prize 2017 answer: Andrew Wiles( Brittan )


*21. which is the 2017 ICC World Twenty20 Venue ? Answer: India


*23. The eighth BRICS Summit(2017) will be held in which country? Answer: India(Goa)







1.निम्न में से जीरादोई का संबंध किससे है?
(क)डॉ.राजेंद्र प्रसाद
(ख) महात्मा गांधी
(ग) सरदार पटेल
(घ) जवाहर लाल नेहरू
Ans - (क) डॉ.राजेंद्र प्रसाद
2.सर्वाधिक गन्ना किस राज्य में होता है?
(क)महाराष्ट्र
(ख) कर्नाटक
(ग) उत्तर प्रदेश
(घ) तमिलनाडु
Ans - (ग) उत्तर प्रदेश
3.प्रदेशमें भाषा विभाग को सार्वजनिक पुस्तकालयों से कब जोड़ा गया?
(क)31 जनवरी 2000
(ख) 31 जनवरी 2001
(ग) 31 जनवरी 2002
(घ) 31 जनवरी 2003
Ans - (ख) 31 जनवरी 2001
4.नेशनलसेंटर फॉर मशरूम रिसर्च एंड ट्रेनिंग का दफ्तर कहां है?
(क)बैंगलुरु (कर्नाटक)
(ख) हिसार (हरियाणा)
(ग) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
(घ) चंबाघाट (हिमाचल प्रदेश)
Ans - (घ) चंबाघाट (हिमाचल प्रदेश)
5.राजस्थान में सर्वाधिक चौला किस जिले में उत्पन्न होता है?
(क)सीकर
(ख) झुंझुनू
(ग) जयपुर
(घ) नागौर
Ans - (क)सीकर
6.दौसा जिले में कितनी पंचायत समितियां हैं?
(क)4
(ख) 5
(ग) 6
(घ) 7
Ans - (क)4
7.विधायकस्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम किस वित्त वर्ष से राज्य में आरंभ हुआ?
(क)1999-2000
(ख) 2000-01
(ग) 2001-02
(घ) 2002-03
Ans - (क)1999-2000
8.किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक नहीं लगाया?
(क)ग्रेग चैपल
(ख) गैरी कोजियर
(ग) डेविड वार्नर
(घ) डिर्क वेल्हम
Ans - (ग) डेविड वार्नर
9.स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का पहले क्या नाम था?
(क)निर्मल भारत कार्यक्रम
(ख) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
(ग) नरेगा
(घ) निर्मल ग्राम योजना
Ans - (ख) संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम
10.कोटाविश्व विद्यालय किस दिन स्थापित हुआ?
(क) 9 सितंबर 2003
(ख) 9 सितंबर 2004
(ग) 9 सितंबर 2005
(घ) 9 सितंबर 2006
Ans - (क) 9 सितंबर 2003



Ans -1 (क) 2 (ग) 3 (ख) 4 (घ) 5 (क) 6 (क) 7 (क) 8 (ग) 9 (ख) 10 (क)


GK in RPSC, REET, Patwari, Gram SevakWhat is the relationship of Lknimn Jiradoi?
(A) Dokrajendra offerings
(B) Mahatma Gandhi
(C) Patel
(D) Jawaharlal Nehru

Ans - (a) Dokrajendra offerings
What is the state of 2ksrwadik cane?
(A) Maharashtra
(B) Karnataka
(C) UP
(D) Tamil Nadu

Ans - (c) UP
When added to the department of public libraries 3kpradeshmen language?
(A) January 31, 2000
(B) January 31, 2001
(C) January 31, 2002
(D) January 31, 2003

Ans - (b) January 31, 2001
Where is the office of Research and Training for 4kneshnlsentr mushrooms?
(A) Bangalore (Karnataka)
(B) Hisar (Haryana)
(C) Lucknow (Uttar Pradesh)
(D) Chanbagat (HP)

Ans - (d) Chanbagat (HP)
5krajsthan most Chaula is generated in which district?
(A) Sikar
(B) Jhunjhunu
(C) Jaipur
(D) Nagaur

Ans - (a) Sikar
How 6kdusa district panchayat committees?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Ans - (a) 4
7kvidhaiksthaniy sector development program which began in the state of the financial year?
(A) 1999-2000
(B) 2000-01
(C) 2001-02
(D) 2002-03

Ans - (a) 1999-2000
8kkis Australian cricketer planted his debut Test century?
(A) Greg Chappell
(B) Gary Kojiyr
(C) David Warner
(D) Dirk Welham

Ans - (c), David Warner
9kswchc India Mission (rural) What was the name of the first?
(A) Nirmal Bharat Programme
(B) Total Sanitation Programme
(C) Act
(D) Nirmal Gram Yojana

Ans - (b) Total Sanitation Programme
L0kkotabisw school established which day?
(A) September 9, 2003
(B) September 9, 2004
(C) September 9, 2005
(D) September 9, 2006

Ans - (a) September 9, 2003


Rajasthan GK,Rajasthan GK Questions and answer,Rajasthan GK Questions ,RAJASTHAN HISTORY


Science GK, GK Quiz, GK Questions Answers

Science GK, GK Quiz, GK Questions Answers


1. जेनेटिक कोड की खोज किसने की-
A. लुई पाश्चर B. हैनिमैन C. हरगोविंद खुराना  D. विलियम हार्वे

2. एस्प्रिन की खोज किसने की-
A. ड्रेसर B. रॉबर्ट कोच C. कार्ल लैंडस्टीनर D. होल्कट

3. विटामिन की खोज किसने की-
A. मैकुलन B. होल्कट C. फंक D. जेम्स वाट

4. विटामिन A, B की खोज किसने की-
A. हाॅपकिन्स B. होल्कट C. फंक D. मैकुलन

5. विटामिन C की खोज किसने की-
A. होल्कट B. राबर्ट पियरी C. हार्ले डेविडसन D. बैटिन

6. विटामिन D की खोज किसने की-
A. आइजकमेन B. रॉबर्ट कोच C. बैटिन D. हाॅपकिन्स

7. रुधिर समूह की खोज किसने की -
A. कार्ल लैण्डस्टीनल B. विलियम हार्वे C. जेम्स वाट D. रॉबर्ट कोच

8. रुधिर परिवहन की खोज किसने की -
A. बेटिंग B. फंक C. विलियम हार्वे D. एलेग्जेंडर

9. इंसुलिन की खोज किसने की -
A. बैटिन B. रॉबर्ट कोच C. विलियम हार्वे D. लुई पाश्चर

10. हैजे के टीके की खोज किसने की-
A. मैकुलन B. रॉबर्ट कोच C. विलियम हार्वे D. हाॅपकिन्स

11. होम्योपैथिक की स्थापना किसने की -
A. हैनीमैन B. साल्क C. रोनाल्ड रॉस D. लुई पाश्चर

12. क्लोरोफॉर्म की खोज किसने की -
A. पाॅल एरिक B. रो बर्थ C. फिनले D. हैरीसन और सिम्पसन 

13. पोलियो वैक्सीन की खोज किसने की -
A. लुई पाश्चर B. साल्क C. ल्यूवेनहाॅक D. ड्रेसर
B

14. मलेरिया की चिकित्सा की खोज किसने की -
A. रोनेल्ड रॉस B. कॉल एरिक C. रॉबर्ट कोच D. एडवर्ड जेनर

15. हाइड्रोफोबिया की खोज किसने की -
A. हरगोविंद खुराना B. रेडी C. लुई पाश्चर D. पाॅल एरिक

16. ऐण्टिसेप्टिक द्वारा चिकित्सा की खोज किसने की-
A. लिस्टर B. पाॅल एरिक C. ड्रेसर D. एडवर्ड जेनर

17. टी. बी की चिकित्सा की खोज-
A. फिन्सेन B. रॉबर्ट कोच C. लिस्टर D. लुई पाश्चर

18. अल्ट्रावायलेट किरणों द्वारा चिकित्सा-
A. फिन्सेन B. ड्रेसर C. कार्ल लैंडस्टीनर D. विलियम हार्वे

19. टाइफाइड के जीवाणु की खोज किसने की -
A. विलियम हार्वे B. रो बर्थ C. जेम्स वाट D. रॉबर्ट कोच

20. जीवाणु की खोज किसने की -
A. ल्यूवेनहाॅक B. रेबी C. लुई पाश्चर D. साल्क
A

रविवार, 23 सितंबर 2018

GK Questions For All Exam 2018, GK in Hindi Questions Answers

GK Questions For All Exam 2018, GK in Hindi Questions Answers


1. भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लम्बाई कितनी है? – 6100 की. मी.
2. किस प्रधानमंत्री ने समाजवाद की विचार धारा को आगे बढ़ाया – प. जवाहर लाल नेहरू
3. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था ? – March 12, 1930 – April 6, 1930
4. भारत का महान ज्येष्ठ व्यक्ति’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? – दादा भाई नैरोजी
5. भारत आने वाले सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी ? – वास्को-दी-गामा
6. SAARC का पूर्ण रूप है – साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन
7. कौन सी कायांतरित शैल है ? – संगमरमर
8. हिमानी (ग्लेशियर) बर्फ का एक विशाल पिंड है, जो …. – हिमालय पर्वत के श्रेणी के शीर्ष स्थलो पर छाया रहता है
9. खरीफ की फसल काटी जाती है – नवम्बर के प्रारम्भ में
10. भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता थे – रवीन्द्रनाथ टैगोर
11. बांग्लादेश की मुद्रा है – टका
12. हॉकी खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है – 11
13. तेलगु किस राज्य की राजभाषा है ? - आंध्रप्रदेश
14. भारत के किस राज्य में दार्जिलिंग स्थित है ?– पश्चिम बंगाल
15. पृथ्वी एक घण्टे में कितने देशान्तर घूम लेती है ? – 15°
16. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है – महाबलेश्वर
17. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की थी ? – महात्मा फुले
18. किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ? – बालाजी बाजीराव
19. प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ? – 1914-1918 ई.
20. स्वेज नहर के खुलने से किन दो महाद्वीपो के बीच का मार्ग छोटा हो गया – यूरोप से एशिया और पूर्वी अफ्रीका

Bank GK, General Knowledge Question Answer, GK Quiz

Bank GK, General Knowledge Question Answer, GK Quiz


1. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष?
ans- अरूंधती भट्टाचार्या
2. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं?
and-रिवर्स रेपो रेट
3. बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है?
ans- MICR का
4. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं?
ans- गरम मुद्रा (Hot currency)
5. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है?
ans- क्रेडिट रेटिंग
6. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है?
ans- Centralized Online Realtime Exchange
7. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है?
ans- अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
8. बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है?
ans- सेवा क्षेत्र
9. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है?
ans- केनरा बैंक
10. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली?
ans- बैंक ऑफ इंडिया

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

Himachal pradesh GK, General Knowledge Question Answer


General Knowledge Question Answer

1. यह कस्बा पूर्व में 'धमेरी या धमेडी (Dhameri)' नाम से प्रसिद्ध था।
(a) धर्मपुर (b) नूरपुर (c) नालागढ़ (d) दातारपुर (Ans : b)

2. जराड़कफुक अथवा जराड़फुकी प्रथा संबंधित है–
(a) विवाह परंपरा से (b) कृषि के तरीके से (c) युद्ध कला (पारंपरिक) से (d) पारंपरिक पूजा के तरीके से (Ans : d)

3. 2011-जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के .......... जिले में महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
(a) सिरमौर (b) किन्नौर (c) चंबा (d) कुल्लू (Ans : c)

4. 'बकलोह छावनी बोर्ड' ......... जिले में स्थित है?
(a) सोलन (b) शिमला (c) कांगड़ा (d) चंबा (Ans : d)

5. पब्बर .......... नदी की सहायक नदी के रूप में जानी जाती है?
(a) रावी (b) यमुना (c) सतलुज (d) ब्यास (Ans : b)

6. मशरूम सिटी के नाम से प्रसिद्ध शहर .......... है।
(a) शिमला (b) नाहन (c) सोलन (d) कुल्लू (Ans : c)


GK Questions Answers

7. अदरक उत्पादन में .......... जिला, हिमाचल प्रदेश में अव्वल है।
(a) चंबा (b) किन्नौर (c) कुल्लू (d) सिरमौर (Ans : d)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ नहीं है?
(a) जोगिंदनगर (b) ऊना (c) बंगाणा (d) पालमपुर (Ans : c)

9. की गोम्पा किस जिले में अवस्थित है?
(a) किन्नौर (b) लाहौल-स्पीति (c) कुल्लू (d) कागाड़ा (Ans : b)

10. सरकाघाट उपमंडल .......... जिले में अवस्थित है।
(a) सोलन (b) बिलासपुर (c) मंडी (d) शिमला (Ans : c)

11. ​हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना कौन-सी है?
(a) नाथप्पा झाकड़ी (b) पार्वती (c) चमेरा-चरण II (d) लारजी (Ans : a)

12. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सीमेंट उद्योग नहीं है?
(a) बरमाणा (b) दाड़लाघाट (c) राजबन (d) मैहतपुर (Ans : d)

13. तांदी नामक स्थान पर चंद्र व भागा नदी के मिलने से .......... नदी अस्तित्व में आती है।
(a) यमुना (b) रावी (c) ब्यास (d) चिनाब (Ans : d)

14. निम्नलिखित में से .......... झील लाहौल-स्पीति जिले में अवस्थित नहीं है।
(a) लामा (b) चंद्रताल (c) सूरजताल (d) ढ़ांखर (Ans : d)

15. कालापोटा नामक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल इस जिले में स्थित है?
(a) चंबा (b) कुल्लू (c) कांगड़ा (d) शिमला (Ans : a)

16. बिगमणिपाल नामक शासक ने किस प्राचीन रियासत की स्थापना की ​थी?
(a) चंबा (b) सुकेत (c) कुल्लू (d) कहलूर (Ans : b)


GK Questions 

17. नव वर्ष के आरंभ के रूप में मनाया जानेवाला उत्सव/त्योहार का नाम .......... है।
(a) फागली (b) फुलाइच (c) लोसर (d) सैर (Ans : c)

18. हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध 'सूर्य मंदिर' .......... स्थित है।
(a) कांगड़ा (b) नीरथ (c) करसोग (d) सुजानपुर (Ans : a)

19. हिमाचल प्रदेश में कुल लोक सभा क्षेत्र .......... हैं।
(a) 3 (b) 4 (c) 12 (d) 68 (Ans : b)

20. हिमाचल प्रदेश के पहल राज्यपाल श्री .......... थे।
(a) लेफ्टिनेंट जनरल एम एस हिम्मत सिंह (b) आर के एस गांधी (c) एस चक्रवर्ती (d) हमीदुल्लाह बेग (Ans : c)

21. 'कंट्री लाइफ' नामक पुस्तक किसकी रचना है?
(a) शांता कुमार (b) नकोलस रोरिक (c) नौराह रिचर्डस् (d) ए.पी.एफ. हारकोर्ट (Ans : *)

22. मालाणा गांव से संबंधित प्रसिद्ध देवता का नाम .......... है?
(a) परशुराम (b) जामलू (c) मार्कण्डेय (d) भूतनाथ (Ans : a)

23. सन् 1972 में शिमला समझौता इस भवन में हुआ था?
(a) वाइसरीगल (b) बार्नेस कोर्ट (c) रोथनी कैसल (d) पीटर हॉफ (Ans : d)

24. समरहिल स्थित 'शांति कुटीर' का नाम किस प्रसिद्ध नेता के निवास (ठहरावे) के लिए जाना जाता है?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) सुभाष चंद्र बोस (c) महात्मा गांधी (d) रविंद्रनाथ टेगौर (Ans : c)

25. किराट शासक 'शाबर' व आर्य शासक 'दिवोदास' के बीच कितने वर्ष तक युद्ध चला?
(a) 10 वर्ष (b) 12 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 40 वर्ष (Ans : b)

26. महमूद गजनवी ने इस वर्ष कांगड़ा के किले (नागरकोट) पर आक्रमण किया था?
(a) सन् 1001 में (b) सन् 1009 में (c) सन् 1017 में (d) सन् 1027 में (Ans : b)

27. सन् 1942 ई. में .......... रियासत में 'किसान सभा' ने 'स्वतंत्र सरकार' की स्थापना की थी?
(a) सिरमौर (b) नूरपुर (c) मंडी (d) चंबा (Ans : a)

28. 'चिंतपूर्णी माता' का मंदिर इस जिले में स्थित है।
(a) हमीरपुर (b) बिलासपुर (c) कांगड़ा (d) ऊना (Ans : d)

29. प्रसिद्ध अभिनेत्री 'कंगना रनौत' हिमाचल प्रदेश के इस जिले में संबंधित है।
(a) शिमला (b) मंडी (c) सोलन (d) हमीरपुर (Ans : b)

30. अपनी अंतरराष्ट्रीय 'रूमाल कला' के लिए प्रसिद्ध जिला है–
(a) कांगड़ा (b) किन्नौर (c) चंबा (d) कुल्लू (Ans : c)

31. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस प्रति वर्ष ........... को मनाया जाता है?
(a) 12 अगस्त (b) 22 अगस्त (c) 14 अगस्त (d) 22 सितंबर (Ans : a)

32. उर्जित पटेल हाल ही में आर.बी.आई. के .......... गर्वनर बने।
(a) 21वें (b) 23वें (c) 24वें (d) 27वें (Ans : c)

33. आसियान-2016 शीर्ष सम्मेलन हाल ही में (सितंबर 2016) .......... में आयोजित किया गया?
(a) इस्लामाबाद (b) लाओस (c) मनीला (d) काठमांडू (Ans : b)

34. निम्न में से किस देश को हाल ही में (सितंबर-2016) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया-मुक्त घोषित किया गया?
(a) ब्राजील (b) चिली (c) श्रीलंका (d) फिजी (Ans : b)

35. अशरफ गनी का नाम .......... से उसके राष्ट्रपति के रूप में जुड़ा हुआ है?
(a) पाकिस्तान (b) ईरान (c) इराक (d) अफगानिस्तान (Ans : d)

36. प्रसिद्ध पुस्तक 'ए टेल ऑफ टू सिरीज' किसने लिखी है?
(a) लियो टोल्सटॉय (b) बिलियम शेक्सपियर (c) चार्ल्स डिकिंस (d) बर्ट्रेंड और सोहार्द (Ans : c)

37. शांति स्वरूप भटनागर अवार्ड किस क्षेत्र में विशिष्टता के लिए दिया जाता है?
(a) कृषि (b) साहित्य (c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (d) शांति और सोहार्द (Ans : c)

38. हाल ही में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म शिवाय को किसने निर्दशित किया है?
(a) करण जौहर (b) रोहित शेट्टी (c) अजय देवगन (d) राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Ans : c)

39. कौन-से दो भारतीय राज्य कावेरी नदी विवाद में प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं?
(a) आंध्र प्रदेश और कर्नाटक (b) कर्नाटक और केरल (c) केरल और तमिलनाडू (d) तमिलनाडू और कर्नाटक (Ans : ​d)

40. यू.एस.ए. में हाल ही में (11 सितंबर को) 9/11 हमलों की .......... जयंती का स्मरणोत्सव मनाया?
(a) 12वीं (b) 14वीं (c) 15वीं (d) 16वीं (Ans : c)

41. विषम का चयन कीजिए?
(a) यूरोप (b) एशिया (c) श्रीलंका (d) अफ्रीका (Ans : c)

42. विषम का चयन करें?
(a) कुर्सी (b) फर्नीचर (c) टेबल (d) अलमारी (Ans : b)

43. दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द का चयन कीजिए जो बड़े अक्षरों में दिए गए शब्दों के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है–
GEOGRAPHICAL
(a) Logic (b) Opera (c) Graphic (d) Orgen (Ans : d)

44. न्यूमिजमैटिस्ट : सिक्का : : ऑर्निथोलॉजी : ?
(a) डायनासोर (b) कृंतक (c) पक्षी (d) मछलियां (Ans : c)

45. राजघाट : महात्मा गांधी : : विजयघाट : ?
(a) इंदिरा गांधी (b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (c) जवाहरलाल नेहरू (d) लाल बहादुर शास्त्री (Ans : d)

46. .......... टांग से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार हाथ, कलाई से संबंधित है?
(a) पैर (b) घुटना (c) टखना (d) कोहनी (Ans : c)

47. यदि शब्द 'KNIFE' को MPKHG के रूप में लिखा जाता है तो अक्षर TGPV से क्या तात्पर्य है?
(a) TENT (b) HINT (c) RENT (d) LEND (Ans : c)

48. दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन कीजिए–
CGKO : KOSW : : DHLP : ... ? ...
(a) KPTY (b) MPTX (c) LPTX (d) NPTY

49. ए​क किताब की लागत रु. 340 है। यदि एक सैल्समैन इसे 18 प्रतिशत के लाभ पर बेचता है, तो किताब का विक्रय मूल्य है?
(a) रु. 399 (b) रु. 396.2 (c) रु. 403.1 (d) रु. 401.2 (Ans : d)

50. संख्या .......... का कोई व्युत्क्रम नहीं है।
(a) 0 (b) 1 (c) –1 (d) –2 (Ans : a)

51. चौरी-चौरा की हिंसक घटना प्रत्यक्ष रूप से संबंधित रही है?
(a) चंपारण सत्याग्रह से (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से (c) भारत छोड़ो आंदोलन से (d) असहयोग आंदोलन से (Ans : b)

52. निम्न में से कौन अंतिम मुगल शासक था?
(a) फर्रुख सियार (b) शाहआलम-द्वितीय (c) अकबर-द्वितीय (d) बहादुर शाह जफर (Ans : d)

53. भारतीय रियासती राज्यों को कब्जे में लेने के लिए हड़प की नीति किसने प्रारंभ की?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस (b) वॉरेन हेस्टिंग (c) लॉर्ड वेलेजली (d) लॉर्ड डलहौजी (Ans : d)

54. 'राम प्रसाद बिस्मिल', 'रोशन सिंह' और 'राजेन्द्र लाहिड़ी' नाम किससे संबंधित थे?
(a) स्वराज पार्टी (b) गदर पार्टी (c) काकोरी षडयंत्र (d) जॉन सोन्डर्स की हत्या से संबंधित घटना (Ans : c)

55. प्रसिद्ध पुस्तक 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' के लेखक कौन हैं?
(a) प्रो. मैक्समूलर (b) महात्मा गांधी (c) जवाहर लाल नेहरू (d) ऐनी बेसेंट् (Ans : c)

56. एक गोदी क्षेत्र (डोकयार्ड) सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित स्थल .......... में पाया गया?
(a) कालीबंगा (b) हड़प्पा (c) लोथल (d) बनवाली (Ans : c)

57. निम्न में से कौन-सा राजवंश दिल्ली सल्तनत से संबंधित नहीं था?
(a) गुलामवंश (b) लोधी वंश (c) सैय्यद वंश (d) सूरी वंश (Ans : d)

58. निम्न में से किस देश के सिंधु वासियों से व्यापार संबंध थे?
(a) बेबीलोनिया (b) मेसोपोटामिया (c) मिस्त्र (d) ये सभी (Ans : d)

59. गौतम बुद्ध ने सत्य की खोज में एक संन्यासी के रूप में अपने परिवार को त्याग दिया। इस घटना को कहा जाता है?
(a) निर्वाण (b) महापरिनिर्वाण (c) धर्म-चक्र प्रवर्तन (d) महाभिनिष्क्रमण (Ans : d)

60. निरो नाम का एक राजा जिसने किसी समय 54-68 बीसी के बीच शासन किया था, संबंधित था?
(a) सऊदी अरब (b) रोमन साम्राज्य (c) मंगोल साम्राज्य (d) मेसीडोनिया (Ans : b)

61. निम्न में से किसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया?
(a) मुहम्मद बिन कासिम (b) मोहम्मद गोरी (c) महमूद गजनवी (d) तैमूर लंग (Ans : c)

62. प्रयाग स्तंभ लेख के लेखक के रूप में प्रसिद्ध 'हरिषेण' किसका राजकवि था?
(a) अशोक (b) हर्षवर्धन (c) कनिष्क (d) समुद्रगुप्त (Ans : d)

63. नटराज (भगवान शिव की नृत्य मूर्ति) का निर्माण .......... काल के दौरान माना जाता है।
(a) मौर्य (b) गुप्त (c) चोल (d) राष्ट्रकूट (Ans : c)

64. किसने अपनी राजधानी को दिल्ली से दौलताबाद स्थानांतरित किया?
(a) गियासुद्दीन तुगलक (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) फिरोजशाह तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी (Ans : b)

65. अकबर के शासनकाल के दौरान टोडरमल का नाम .......... से संबंधित था?
(a) बाजार सुधार (b) सैन्य सुधार (c) भू-राजस्व से संबंधित सुधार (d) धार्मिक सुधार (Ans : c)

66. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) में कौन बुरी तरह पराजित हुए?
(a) मराठा (b) राजपूत (c) अफगान (d) ब्रिटिश (Ans : a)

67. किसका नाम 19वीं शताब्दी में विधवा पुर्नविवाह के लिए अभियान से संबंधित था जिसके परिणामस्वरूप विधवा पुर्नविवाह अधिनियम 1856 प्रभाव में आया?
(a) राजा राममोहन राय (b) स्वामी दयानंद सरस्वती (c) ईश्वर चंद्र विद्यासागर (d) विवेकानंद (Ans : c)

68. निम्न में से किसने 1857 की क्रांति में भाग नहीं लिया?
(a) कुंवर सिंह (b) नाना साहेब (c) वीर सावरकर (d) तात्याटोपे (Ans : c)

69. विश्व प्रसिद्ध चित्र मोनालिसा किसकी कृति है?
(a) माइकल ​एंजिलो (b) पाब्लो पिकासो (c) विंसेंट वैन गॉग (d) लियोनार्दो दा विंची (Ans : d)

70. रामायण में .......... ने इंद्र को बंदी बनाया और लंका लाया।
(a) रावण (b) कुंभकरण (c) मेघनाद (d) कुबेर (Ans : a)

71. बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ वह अर्थव्यवस्था जिसमें होता है–
(a) केवल आयत (b) केवल निर्यात (c) न आयात, न निर्यात (d) आयात और निर्यात दोनों (Ans : c)

72. ओपेक का तात्पर्य है–
(a) ऑयल प्रोड्यूसिंग एंड एक्सपोटिंग कंन्ट्रीज (b) ऑयल प्रोडक्शन एंड इकोनोमिक कोऑपरेशिन
(c) आर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (d) आर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (Ans : c)

73. .......... के विकास पर​ विशेष ध्यान देते हुए सन 1964 में IDBI बैंक की स्थापना की गई।
(a) भारतीय कृषि (b) भारतीय उद्योग (c) भारतीय विदेश (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : b)

74. आयकर अधिनियम के तहत व्यक्ति जो अर्जित आय पर कर भुगतान करता है, वह है-
(a) एक एसेसी (b) एक क्लाएंट (c) एक देनदार (d) एक लेनदार (Ans : a)

75. .......... की औद्यो​गीकरण नीति से निजीकरण की शुरुआत हुई?
(a) 1956 (b) 1960 (c) 1991 (d) 1980 (Ans : c)

76. आर्थिक निष्कासन सिद्धांत किसके द्वारा लोकप्रिय हुआ?
(a) भारत में ब्रिटिशों द्वारा (b) दादाभाई नौरोजी द्वारा (c) वी.वी. भट्ट द्वारा (d) एडम स्मिथ द्वारा (Ans : b)

77. काले धन के साथ चल रही अर्थव्यवस्था को कहते हैं?
(a) संतुलित अर्थव्यवस्था (b) समांतर अर्थव्यवस्था (c) नियोजित अर्थव्यवस्था (d) स्वीकृत अर्थव्यवस्था (Ans : b)

78. एक फाइल को सेव करने के लिए कौन सी शार्टकट की (कुंजी) प्रयुक्त होती है?
(a) Ctrl + X (b) Ctrl + S (c) Ctrl + V (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : b)

79. इसमें फोंट उपलब्ध है–
(a) इनसर्ट मेनु (b) फॉर्मेट मेनु (c) व्यू मेनु (d) एडिट मेनु (Ans : b)

80. निम्नलिखित में से कौन-सी मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई है?
(a) बाइट (b) निबल (c) किलो बाइट (d) गीगा बाइट

81. निम्नलिखित में से कौन-सा एमएस वर्ड का लक्षण है?
(a) स्पेल चेकिंग (b) वॉटर मार्क (c) थिसोरस (d) ये सभी (Ans : d)

82. एक्सेल में सबसे छोटी रेंज है–
(a) बुक (b) पेज (c) सेल (d) शीट (Ans : c)

83. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार जीतने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
(a) के. मल्लेश्वरी (b) बाईचुंग भूटिया (c) विश्वनाथन आनंद (d) सचिन तेंदूलकर (Ans : c)

84. स्पोर्टस पद 'ऐस' संबंधित है?
(a) क्रिकेट से (b) गोल्फ से (c) लॉन टेनिस से (d) हॉकी से (Ans : c)

85. खिलाड़ी दीपा मलिक रियो 2016 पैरालिंपिक में .......... इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं?
(a) हाई जंप (b) लॉन्ग जंप (c) गोला फेक (d) चक्र फेंक (Ans : c)

86. हाल ही में समाप्त हुए रियो 2016 ग्रीष्म ओलंपिक में निम्नलिखित में से किस देश ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(a) चीन (b) यू.के. (c) यू.एस.एस.आर. (d) यू.एस.ए. (Ans : d)

87. 'संतोष ट्रॉफी' किससे संबंधित है?
(a) हॉकी (b) फुटबॉल (c) गोल्फ (d) बेडमिंटन (Ans : b)

88. .......... भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है।
(a) आम (b) बरगद (c) देवदार (d) पीपल (Ans : b)

89. शास्त्रीय नृत्य 'बीहू' इससे संबंधित है–
(a) ओडिशा (b) आंध्र प्रदेश (c) राजस्थान (d) असम (Ans : d)

90. निम्नलिखित में से कौन से हिंदी फिल्म अभिनेता का वास्तविक नाम 'हरिहर जेठालाल जरीवाला' था?
(a) प्राण (b) अमरीश पुरी (c) संजीव कुमार (d) अमजद खान (Ans : c)

GK Quiz In Hindi, Gk Question Answer


GK Quiz In Hindi, Gk Question Answer


(1) बुद्ध के प्रथम उपदेश को धर्मचक्र प्रवर्तन कहा जाता है ।

(2) मेगास्थनीज़ चन्द्रगुप्त मौर्य के राज में आया था ।

(3) मोहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी (दौलताबाद) को राजधानी बनाया था ।

(4) साहित्य लहरी की रचना सूरदास ने की थी ।

(5) ‘सत्यमेव जयते’ मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।

(6) नंद वंश के बाद मगध पर मौर्य राजवंश ने शासन किया था ।

(7) चाणक्य बचपन में विष्णुगुप्त नाम से जाने जाते थे ।

(8) इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन बम्बई में आयोजित किया गया था ।

(9) स्वंत्रता संग्राम में सबसे कम आयु के शहीद खुदीराम बोस थे ।

(10) भिकाजी रुश्तम कामा को “भारतीय क्रांति की माँ” कहा जाता है ।

(11) भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत मुंबई शहर में हुई थी ।

(12) `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय से माना जाता है ।

(13) `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना 1953 में हुई थी ।

(14) सांची के स्तूप बौद्धों की कला तथा मूर्तिकला को निरूपित करते हैं ।

(15) मुगल शैली के प्रसिद्ध चित्र `बैलगाड़ी’ का चित्रण अबुल हसन ने किया था ।

(16) भक्तिकाल के प्रमुख प्रणेता नरसिंह मेहता गुजरात प्रान्त के थे ।

(17) संगम साहित्य की रचना तमिल भाषा में की गयी थी ।

(18) जयपुर स्थित `हवा महल’ का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने कराया था ।

(19) संस्कृत ग्रंथ `अष्टाध्यायी’ व्याकरण विषय से संबंधित है ।

(20) बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति गया से हुई थी ।

(21) स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति हड़प्पा से हुई थी ।

(22) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में (सूरत अधिवेशन ) में हुआ था ।

(23) 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप जवाहर लाल नेहरु ने बनाया था ।



(24) मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन पहली बार 1940 के लाहौर अधिवेशन में किया था ।

(25) ‘महाभाष्य ‘ की रचना पतंजलि ने की थी ।

(26) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम इंडिका है ।

(27) प्रथम शताब्दी ईस्वी में नागार्जुन (भारतीय बौध भिक्षुक) को चीन भेजा गया था ।

(28) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख समुद्रगुप्त से सम्बंधित है ।

(29) गुप्त काल का शासक समुद्रगुप्त ‘भारतीय नेपोलीयन’ के नाम से जाना जाता है ।

(30) दन्तिदुर्ग ने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी ।

(31) आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी ।

(32) “कश्मीर का अकबर” के नाम से जैनुल आबीदीन जाना जाता है ।

(33) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था ।

(34) तुकाराम मुग़ल सम्राट जहाँगीर के समकालीन थे ।

(35) खानवा का युद्ध बाबर और राणासांगा के बीच हुआ था ।

(36) स्वामी सहजानंद बिहार के किसान आन्दोलन से जुड़े थे ।

(37) भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है ।

(38) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।

(39) `यूनीसेफ’ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है ।

(40) `मिंजर मेला’ हिमाचल प्रदेश राज्य का पर्व है ।

(41) अंग्रेजों द्वारा बनाया गया किला `फोर्ट विलियम’ कोलकाता में है ।

(42) मई का पहला मंगलवार विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

(43) भारत का प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग था ।

(44) आधुनिक भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी लार्ड रिपन को माना जाता है ।

(45) भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले लार्ड कैनिंग के समय में हुई थी ।

(46) भारतीय संघ (इंडियन असोसियेशन) के संस्थापक सुरेन्द्र नाथ बनर्जी थे ।

(47) “तहकीक -ए- हिंद” की रचना अलबरूनी ने की थी ।

(48) मध्य पूरा पाषाण काल को “फलक संस्कृति” भी कहा जाता है ।

(49) तमिल सर्वाधिक प्राचीन द्रविड़ भाषा है ।

(50) हड़प्पा संस्कृति रावी नदी के तट पर स्थित थी ।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

Indian freedom struggle,History Questions Answers

Indian freedom struggle,History Questions Answers

Indian freedom struggle,History Questions Answers


1 किस कांग्रेस नेता को नरमदलीय नेता नहीं माना जाता था— बाल गंगाधर तिलक को
2 बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया— 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
3 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था— बदरुद्दीन तैय्यब जी
4 ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम किस भारतीय ने लड़ा था— दादा भाई नौरोजी
5 भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय कब हुआ— 1883 में
6 ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी— सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
7 लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसने की— द्वारका नाथ टैगोर ने
8 भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि क्या कहलाती है— उग्रवादी चरण
9 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं— डॉ. ऐनी बेसेंट
10 ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता कौन थे— लाला हरदयाल
11 मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस वर्ष हुआ— 1909 ई.
12 भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम क्या है— मॉर्ले-मिंटो सुधार
13 भारत में गरमदलीय कौन थे जो बाद में एक योगी व दार्शनिक बन गए— अरविंदो घोष
14 मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं— पैट्रियट
15 भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना कब हुई— 1906 ई.
16 ‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात कब हुआ— 1916 ई.
17अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन थी— डॉ. ऐनी बेसेंट
18 बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका कौन-सी थी— केसरी
19 भारतीय इतिहास में 1911 का क्या महत्व है— राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
20 ‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंधित है— पी. के. मित्रा
21 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन कब हुआ— 1907 ई.
22 ‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
23 किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है— दादाभाई नारौजी
24 भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब व किसके काल में पारित हुआ— 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
25 भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था— सत्येंद्र नाथ टैगोर
26 ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है— ए.ओ. ह्यूम
27 पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ— दादाभाई नौरोजी
28 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई— मुंबई
29 ‘भारतीय संघ’ के संस्थापक कौन थे— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
30 किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया— बाल गंगाधर तिलक
31भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने लोगों ने भाग लिया— 72
32 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे— गोपाल कृष्ण गोखले
33 ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसने कहा था— बाल गंगाधर तिलक

सोमवार, 17 सितंबर 2018

Indian History, History Question Answer, भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

Indian History, History Question Answer, भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न, भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

1. सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था।- खिज्र खां
2. लोदी वंश का संस्थापक कौन था।- बहलोल लोदी
3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की।- हरिहर एवं बुक्का
4. बहमनी राज्य की स्थापना किसने की।- हसनगंगू ने
5. मुगल वंश का संस्थापक कौन था।- बाबर
6. सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- शेरशाह सूरी
7. मराठा साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- शिवाजी
18. भागवद्गीता, योगवशिष्ठ, उपनिषद् एवं रामायण का फारसी अनुवाद किसने करवाया।- दाराशिकोह
9. धरमट का युद्ध किसके बीच हुआ।- दाराशिकोह एवं औरंगजेब के मध्य
10. औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था।- जिंदा पीर
11. पालवंश का संस्थापक कौन था।- गोपाल
12. गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था।- नागभट्ट प्रथम
13. गहड़वाल (राठौर) वंश का संस्थापक कौन था।- चन्द्रदेव
14. चौहान वंश का संस्थापक कौन था।- वासुदेव
15. परमार वंश का संस्थापक कौन था।- उपेन्द्रराज
16. चन्देल वंश का संस्थापक कौन था।- नन्नुक
17. सोलंकी वंश (गुजरात का चालुक्य) वंश का संस्थापक कौन था।- मूलराज प्रथम
18. गजनी साम्राज्य का संस्थापक कौन था।- अलप्तगीन
19. गुलाम वंश की स्थापना किसने की।- कुतुबुद्दीन ऐबक
20. खिलजी वंश की स्थापना किसने की।- जलालुद्दीन खिलजी

Important Quiz, GK Question and Answer, सामान्य ज्ञान क्विज

Important Quiz, GK Question and Answer, सामान्य ज्ञान क्विज

1. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठन द्वारा की जाती है?
उत्तर- केन्द्रीय सांखियकीय संगठन
2. किस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता हैं?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक
3. भारत में किस फसल के मामले में हरित क्रांति सर्वाधिक सफल रहीं?
उत्तर- गेहूँ
4. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?
उत्तर- प्रधानमंत्री
5. भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं कार्यरत हैं?
उत्तर- स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, बैंक ब्रिटेन
6. सफेद सोना ‘कपास’ को कहा गया है, ‘कालासोना’
उत्तर- कोयले को
7. द्रव स्वर्ण किसे कहा जाता है?
उत्तर- पेट्रोल
8. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?
उत्तर- मुम्बई में
9. भारत में एक रूपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। अन्य नोटों पर?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
10. भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनीभाषाओं में लिखा होता है?
उत्तर- 17

रविवार, 16 सितंबर 2018

Rajasthan SSC GK Questions



1. जनश्रुति के अनुसार आबू पर्वत पर यज्ञ कुंड से किन राजपूत वंशों की उत्पत्ति हुई?
►-चालुक्य, प्रतिहार, चाहमान एवं परमार

2. राजस्थान में किस जनजाति की जनसंख्या सर्वाधिक है?
►-मीणा

3. 1567-68 में चितौड़ के मुगल घेरे के दौरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए प्राण त्याग दिये, उनके नाम हैं?
►-जयमल व फत्ता

4. राजपूताना के किस स्थान पर अलाउद्दीन खिलजी को कठोर संघर्ष करना पड़ा?
►-चित्तौडग़ढ़ (1303), रणथम्भौर (1301), सिवाणा (1308), जालौर (1311)

5. चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्रा की थी?
►-ह्वेनसांग

6. औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवन्त सिंह को 1658 के धरमत के युद्ध में पराजित किया था, धरमत किस राज्य में स्थित है?
►-मध्यप्रदेश

7. 1857 में आउवा में किस ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई?
►-कैप्टन मोंक मेसन

8. 'राज प्रमुख' के पद को 'राज्यपाल' (गवर्नर) का पदनाम दिया गया?
►-1 नवम्बर, 1956 को

9. ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं भाषा वैज्ञानिकों के आधार पर राजस्थानी की उत्पत्ति मानी जाती है?
►-गुर्जर अपभ्रंश से

10. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?
►-पृथ्वीराज चौहान तृतीय

11. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर रियासत पर शासन किया था?
►-कछवाह

12. वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?
►-कुम्भलगढ़ शिलालेख

13. राजस्थान में जन्में एक उद्योगपति ने 1920 ई. में सी.वी. रमन को उनके महत्त्वपूर्ण शोध के लिए 22,000 रूपये की सहायता जुटाई जिसके कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला?
►-घनश्याम दास बिड़ला

14. राजस्थान में 'राईका' है?
►-परम्परागत ऊँट पालन-पोषणकत्र्ता

15. राजस्थान में किस शहर को 'सन सिटी' के नाम से जाना जाता है?
►-जोधपुर

16. राजस्थान के किस नगर के संबंध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टांगे ही आपको वहां से ले जा सकती है?
►-जैसलमेर

17. धावडिय़ा वे व्यक्ति होते थे?
►-जो कारवाँ व काफिले को लूटते थे।

18. किन दो अभिलेखों से ज्ञात होता है कि मौर्यों का राजस्थान से सम्बन्ध था?
►-कन्सुआ (कोटा) एवं पूठोली (चित्तौडग़ढ़)

19. बुद्ध और मीरा बाई के जीवन दर्शन में मुख्य साम्य क्या था?
►-संसार दु:खपूर्ण है।

20. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है और इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है। यह शहर है?
►-जैसलमेर






सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


General Knowledge in hindi, GK Question and Answer, भारतीय सामान्य ज्ञान

General Knowledge in hindi, GK Question and Answer, भारतीय सामान्य ज्ञान


1. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ? 8 अगस्त 1942*
2. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ? 80 से 120 मि.मी.*
3. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ? 22 दिसंबर*
4. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ? तुलसीदास*
5. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ? मई 1951 में नयी दिल्ली में*
6. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ? बैरोमीटर*
7. हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ? भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)*
8. टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ? अनिल कुंबले*
9. चंद्रग्रहण कब लगता है ? पूर्णिमा*
10. सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ? रूस*
11. संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? चीन*
12. राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 2*
13. सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ? AB*
14. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ? 1920*
15. ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी*
16. भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ? लोकसभा*
17. सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ? गुरु नानकदेव*
18. भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ? 10*
19. मेघदूत किसकी रचना है ? कालिदास*
20. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?क्लेमेंट एटली*
21. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 12*
22. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?1901*
23. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ? टका*
24. रामायण किसने लिखी ? महर्षि बाल्मीकि*
25. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर प्रदेश*
26. पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? दांत और मसूड़े*
27. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ? गोदावरी*
28. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ? सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश*
29. जापान की मुद्रा कौनसी है ? येन*
30. इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ? देहरादून*
31. माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?बछेंद्री पाल*
32. डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? टेनिस*
33. सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ? 65 वर्ष की आयु तक*
34. संसद का उच्च सदन कौनसा है ?राज्यसभा*
35. पंचतंत्र का लेखक कौन है ?विष्णु शर्मा*
36. सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता किस नाम से जाना जाता है ? पंचशील समझौता*
37. सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था ? स्पेन*
38. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है ? पूना के पास खडगवासला में*
39. ‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी ? जवाहरलाल नेहरु*
40. एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ? 72 बार*
41. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ? 1872*
42. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? टेनिस*
43. भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ? जनरल के.एम्.करियप्पा*
44. ‘लाई हरोबा’ किस राज्य का लोकनृत्य है ? मणिपुर*
45. भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? केरल*
46. कोलकाता किस नदी के किनारे है ? हुगली*
47. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?जगदीश चन्द्र बसु*
48. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ?अहमदाबाद*
49. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ? 23 जोड़े या 46*
50. चंद्रग्रहण कब लगता है ? पूर्णिमा*

Responsive ad

Amazon