Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 जून 2014

Blackberry Z3









  • - 1.2 GHz Qualcomm MSM8230 Dual Core Processor
  • - 1.5 GB RAM
  • - 5 Inch QHD Touch Screen Display
  • - 3G
  • - WiFi A/B/G/N
  • - 5 MP Rear Camera With LED Flash
  • - 1.1 MP Front Facing Camera
  • - Bluetooth
  • - 2500 MAh Non-Removable Battery
- Expected Price:Rs.12999







घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 








Interesting Facts about science






Interesting facts




  • ब्रह्माण्ड में 100 अरब आकाश गंगाएँ हैं।
  • वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार पृथ्वी का जन्म 4.56 अरब वर्ष पहले हुआ था।
  • सूर्य से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को 8 मिनट 17 सेकंड लगते हैं।
  • प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकंड है।
  • पृथ्वी अपनी धुरी पर 1000 मील प्रति घण्टे की गति से घूमती है और अन्तरिक्ष में 67,000 मील प्रति घण्टे की गति से चक्कर लगाती है।
  • प्रतिवर्ष दस लाख भूकंप पृथ्वी को कँपाते हैं।
  • अब तक गिरे ओलों में सबसे बड़े ओले, जो कि बांग्लादेश में सन् 1986 में गिरा था, का वजन 1 किलो था।
  • गाज गिरने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1000 लोग मरते हैं।
  • DNA की खोज Swiss Friedrich Mieschler ने सन् 1869 में की थी।
  • वाट्सन (Watson) और क्रिक (Crick) ने सन् 1953 में DNA की आण्विक संरचना सुनिश्चित की थी।
  • थर्मामीटर की खोज सन् 1607 में गैलेलियो (Galileo) ने की थी।
  • आवर्धक लैंस (magnifying glass) की खोज इंग्लिशमैन रोगर बैकन  (Englishman Roger Bacon) ने सन् 1250 में की थी।
  • बारूद (dynamite) का आविष्कार अल्फ्रेड नोबल (Alfred Nobel) ने सन्  1866 में किया था।
  • भौतिक शास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार प्रथम बार सन् 1895 में विल्थेलम रोन्टगन (Wilhelm Rontgen) को एक्स-रे की खोज के लिए मिला था।
  • क्रिश्चन बर्नाड (Christian Barnard) ने सन् 1967 में पहली बार हृदय प्रतिरोपण (heart transplant) किया था।
  • एक विद्युत पैदा करने वाली मछली  650 वोल्ट तक बिजली पैदा कर सकती है।
  • मनुष्य के पेट में पाया जाने वाला टेपवर्म (tapeworm) नामक कृमि  22.9 मीटर तक लंबा हो सकता है।
  • चिंपांजी 300 अलग अलग संकेतों को समझने की बुद्धि रखते हैं।
  • एबोला वायरस (Ebola virus) से इन्फेक्टेड प्रति 5 व्यक्तियों में स 4 की मृत्यु हो जाती है।
  • मनुष्य के शरीर में 60,000 मील लम्बी रक्त नलिकाएँ होती हैं।
  • एक रक्त कोशिका को सम्पूर्ण शरीर का एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 60 सेकंड का समय लगता है।
  • टेलीफोन के आविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) की मृत्यु के पश्चात उनके पार्थिव शरीर को दफनाते समय उन्हे श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण  US में  1 मिनट के लिए टेलीफोन सिस्टम को बंद रखा गया था।
  • चुम्बन लेने की अपेक्षा हाथ मिलाने में अधिक जर्म्स स्थानान्तरित होते हैं।
  • आकाश से गिरने वाली वर्षा की बूंदों की गति 18 मील प्रति घण्टे तक होती है।




बुधवार, 25 जून 2014

भारत में डाक

भारत में डाक


** भारत में डाक **
----------------------

डाक➨ शुरुआत 1840 (इंग्लैण्ड)
जनक➨ सर रोलैण्ड हिल
प्राप्ति स्थान➨ डाकघर
भारत में शुरुआत➨ 1852

** भारत में डाकघर , वर्ष➨ कार्य **




---------------------------------------

1766➨ लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित
1774➨ वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया
1786➨ मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना
1793➨ बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना
1854➨ भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर, 1854 को , 1 अक्टूबर 2014 को 160 वर्ष हो जायेगे , डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है
1863➨ रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी
1873➨ नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ
1876➨ भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल
1877➨ वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ
1879➨ पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया
1880➨ मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई
1911➨ प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई
1935➨ इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ
1972➨ पिन कोड प्रारंभ किया गया
1984➨ डाक जीवन बीमा का प्रारंभ
1985➨ पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए
1986➨ स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू
1990➨ डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए
1995➨ ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत
1996➨ मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ
1997➨ बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया
1998➨ उपग्रह डाक सेवा शुरू
1999➨ डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ
2000➨ ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ
2001➨ इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ
3 जनवरी 2002➨ इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत
15 सितम्बर 2003➨ बिल मेल सेवा प्रारंभ
30 जनवरी 2004➨ ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत
10 अगस्त 2004➨ लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की गई


रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


►- डाक पद्धति➨ भारत में आधुनिक डाक-व्यवस्था की स्थापना 18वीं सदी के उत्तरार्द्ध में हुई
►- वर्ष 1766 में लॉर्ड क्लाइव द्वारा स्थापित इस डाक-व्यवस्था का आगे विकास वारेन हेस्टिंग्स ने वर्ष 1774 में एक पोस्टरमास्टर जनरल के अधीन कलकत्ता जी॰पी॰ओ॰ की स्थापना करके किया
►- मद्रास एवं बंबई की अन्य प्रेसीडेंसी में जनरल पोस्ट ऑफिस क्रमश: 1786 एवं 1793 में अस्तित्व में आया

►- 1 जुलाई 1852 को सिन्ध के मुख्य आयुक्त सर बर्टलेफ्र्रोरे द्वारा सिंध राज्य और मुंबई- कराची मार्ग पर प्रयोग के लिए 'सिंध डाक' नामक डाक टिकट जारी किया गया था
►- भारतीय डाक तार विभाग
द्वारा राजस्थान का पहला डाक टिकट किस पर जारी➨ विजय स्तम्भ , 15 अगस्त 1949 को
►- किस लोकदेवता की फड़ पर 1992 को भारतीय डाक विभाग ने टिकट जारी किया था?➨देवनारायणजी की फड़

राजस्थान की विभिन्न इकाइयों के प्रचलित नाम

राजस्थान की विभिन्न इकाइयों के प्रचलित नाम







जांगलदेश  
बीकानेर और जोधपुर का उत्तरी भाग
योद्धेय
हनुमानगढ़ और गंगानगर के आस पास का क्षेत्र
शूरसेन
भरतपुर, धोलपुर, करौली
गिरवा
उदयपुर नगर क्षेत्र
गोडवाड
द. पूर्वी बाड़मेर जालोर व पश्चिमी सिरोही
शेखावाटी
चुरू, सीकर, झुंझुनू
भोराठ का
पठार
उदयपुर जिले की गोगुन्दा, राजसमन्द जिले की कुम्भ्लगढ़
तहसील
मेरवाडा
अजमेर व राजसमन्द जिले का दिवेर क्षेत्र
खेराड व
माल खेराड
भीलवाडा जिले की जहाजपुर पुर तहसील व अधिकांश टोंक
जिला
शिवि, मेदपाट
मेवाड़
उदयपुर और चित्तोडगढ़ ( इस क्षेत्र को प्राचीन काल में
प्राग्वाट भी कहते थे )
मालव देश
प्रतापगढ़ और झालावाड़
ढूंढाड
जयपुर के आस पास का क्षेत्र
मांड या वल्लभ देश
जैसलमेर
वागड
डूंगरपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़  
आर्बुद व चन्द्रावती
सिरोही व आबू के आस पास का क्षेत्र
मारवाड या मरुदेश
 जोधपुर
मेवल
डूंगरपुर , बांसवाडा के मध्यभाग
मेवात
अलवर
हाडोती
कोटा, बारां , बूंदी , झालावाड़
कुरुदेश
अलवर राज्य का उत्तरी भाग
बांगड़
पाली, नागौर, सीकर, व झुंझुनू का कुछ भाग
भोमट क्षेत्र
डूंगरपुर, पूर्वी सिरोही व उदयपुर जिले का अरावली
पर्वतीय आदिवासी प्रदेश
थली
( उत्तरी मरू भूमि )
बीकानेर ,चुरू  का अधिकांश भाग एवं दक्षिणी गंगानगर
की मरुभूमि  
मत्स्य क्षेत्र
अलवर , भरतपुर , धोलपुर , करौली
डांग क्षेत्र
धोलपुर करौली व सवाई माधोपुर के कुछ क्षेत्र 

वन्य जीवों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दू:-

वन्य जीवों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दू:-

> सन् 1972 में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अधिनियम बनाया गया, जिसकें अन्तर्गत राजस्थान में 33 आखेट निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए।
> सन् 2004 में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए नेचर गाई पॉलिसी बनाई गई, जिसे 2006 में जारी किया गया था।
> राजस्थान में पहला वन्यजीव संरक्षण अधिनिमय, 1950 बनाया गया।
> वर्तमान में 1972 का अधिनियम लागू हैं।
> 1972 का अधिनियम राजस्थान में सन् 1973 में लागू हुआ।
> उत्तर भारत का पहला सर्प उद्यान कोटा में स्थापित हैं।
> डॉक्टर सलीम अली पक्षी विशेषज्ञ हैं।

रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 



> स्लीम अली इन्टरप्रिटेशन सेंटर केवलादेव अभयारण्य में स्थापित हैं।
> राजस्थान में लुप्त होने वाले जीवों में पहला स्थान गोड़ावन का, डॉल्फिन मछली का, बाघों का हैं।
> सर्वांधिक लुप्त होने वाली जीवों का उल्लेख रेड डाटा बुक में, संभावना वाले येलो बुल में में उल्लेखित किये जाते हैं।
> कैलाश सांखला टाईगर मैन ऑफ इण्डिया जोधुपर के थे।
> पुस्तक:- रिर्टन ऑफ द टाईगर, टाईगर
> बाघ परियोजना कैलाष सांखला ने बनाई थी।
> वन्य जीव सीमार्ती सूची 42 के अंतर्गत आते हैं।
> सन् 1976 के संशोधन के द्वारा इसे सीमावर्ती सूची में डाला गया हैं।
> राजस्थान में जोधपुर पहली रियासत थी जिसने वन्य जीवों को बचाने के लिए कानून बनाया।
> पहला टाईगर सफारी पार्क रणथम्भौर अभयारण्य में स्थापित किया गया था।
> वन्य जीवों की संख्या की दृष्टि से राजस्थान का दूसरा स्थान हैं।
> सर्वांधिक वन्यजीव असम में हैं।
> बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर में गोड़ावन पक्षी सर्वांधिक पाये जातें हैं। सबसे अधिक जैसलमेर में पाये जाते हैं।
> सर्वांधिक कृष्ण मृग डोलीधोवा (जोधपुर व बाड़मेर) में पाये जाते हैं।



राजस्थान - एक परिचय

राजस्थान - एक परिचय:-



राजस्थान हमारे देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य हैं, जो हमारे देश के उत्तर-पश्चिम मे स्थित है। यह भू-भाग प्रागैतिहासिक काल से लेकर आज तक कई मानव सभ्यताओ के विकास एवं पतन की स्थली रहा है। यहाँ पूरा-पाषाण युग, कांस्य युगीन सिंधु सभ्यता की प्राचीन बस्तियाँ, वैदिक सभ्यता एवं ताम्रयुगीन सभ्यताएँ खूब फली फूली थी। छठी शताब्दी के बाद राजस्थानी भू-भाग मे राजपुत राज्यो का उदय प्रारम्भ हुआ। जो धीरे धीरे सम्पूर्ण क्षेत्र मे अलग-अलग रियासतो के रूप मे विस्तृत हो गयी। ये रियासते राजपूत राजाओ के अधीन थी। राजपूत राजाओ की प्रधानता के कारण कालांतर मे इस सम्पूर्ण क्षेत्र को 'राजपूताना'कहा जाने लगा। वाल्मीकि  ने राजस्थान प्रदेश को 'मरुकांतार' कहा है।
            राजस्थान शब्द का प्राचीनतम प्रयोग 'राजस्थानीयादित्य' वी.स. 682 मे उत्कीर्ण वसंतगढ़ (सिरोही) के शिलालेख मे उपलब्ध हुआ है। उसके बाद मुहणौत नैन्सी के ख्यात  रजरूपक में राजस्थान शब्द का प्रयोग हुआ है। परंतु इस भू-भाग के लिए राजपूताना शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम 1800 ई. मे जॉर्ज थॉमस द्वारा किया गया था। कर्नल जेम्स टोड (पश्चिमी एवं मध्य भारत के राजपूत राज्यो के पॉलिटिकल एजेंट) ने इस राज्य को'रायथान' कहा, क्योंकि स्थानीय साहित्य एवं बोलचाल मे राजाओ के निवास को रायथान कहते थे। उन्होने 1829 ई. मे लिखित अपनी प्रसिद्ध ऐतिहासिक पुस्तक 'Annals & Antiquities of Rajas'than' or Central and Western Rajpoot States of India) मे सर्वप्रथम इस भौगोलिक प्रदेश के लिए'Rajas'than' शब्द प्रयुक्त किया। स्वतन्त्रता के पश्चात 26 जनवरी 1950 को औपचारिक रूप से इस प्रदेश का नाम 'राजस्थान' स्वीकार किया गया।
                स्वतन्त्रता के समय राजस्थान 19 देसी रियासतो, 3 ठिकाने- कुशलगढ़, लावा व नीमराना तथाचीफ कमिश्नर द्वारा प्रशाषित अजमेर-मेरवाड़ा प्रदेश मे विभक्त था। स्वतंत्रता के बाद अजमेर-मेरवाड़ा के प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री श्री हरिभाऊ उपाध्याय  थे। राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप मे 1 नवम्बर, 1956को आया।



रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 





Full Form of hardware and networking devices

Full Form of hardware and networking devices:-



रोचक जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 


ACalternating current
ACPIadvanced configuration and power interface
ACTactivity
ADSLasymmetrical digital subscriber line
AGPaccelerated graphics port
AMDadvanced micro devices
AMRaudio modem riser
APIPAautomatic private internet protocol addressing
APMadvanced power management
ARPaddress resolution protocol
ASRautomated system recovery
ATadvanced technology
ATAadvanced technology attachment
ATAPIadvanced technology attachment packet interface
ATMasynchronous transfer mode
ATXadvanced technology extended
BIOSbasic input/output system
BNCBayonet-Neill-Concelman or British Navel Connector
BRIbasic rate interface
BTXbalanced technology extended
CCDcharged coupled device
CDcompact disc
CD-ROMcompact disc-read-only memory
CD-RWcompact disc-rewritable
CDFScompact disc file system
CMOScomplementary metal-oxide semiconductor
CNRcommunication network riser
COM1communication port 1
CPUcentral processing unit
CRIMMcontinuity-rambus inline memory module
CRTcathode-ray tube
DACdiscretionary access control
DB-25serial communications D-shell connector, 25 pins
DB-99 pin D shell connector
DCdirect current
DDOSdistributed denial of service
DDRdouble data-rate
DDR RAMdouble data-rate random access memory
DDR SDRAMdouble data-rate synchronous dynamic random access memory
DFSdistributed file system
DHCPdynamic host configuration protocol
DIMMdual inline memory module
DINDeutsche Industrie Norm
DIPdual inline package
DLTdigital linear tape
DLPdigital light processing
DMAdirect memory access
DNSdomain name service or domain name server
DOSdisk operating system or denial of service
DPMSdisplay power management signaling
DRAMdynamic random access memory
DSLdigital subscriber line
DVDdigital video disc or digital versatile disc
DVD-RAMdigital video disc-random access memory
DVD-ROMdigital video disc-read only memory
DVD-Rdigital video disc-recordable
DVD-RWdigital video disc-rewritable
DVIdigital visual interface
ECCerror correction code
ECPextended capabilities port
EEPROMelectrically erasable programmable read-only memory
EFSencrypting file system
EIDEenhanced integrated drive electronics
EISAextended industry standard architecture
EMIelectromagnetic interference
EMPelectromagnetic pulse
EPROMerasable programmable read-only memory
EPPenhanced parallel port
ERDemergency repair disk
ESDelectrostatic discharge
ESDIenhanced small device interface
EVGAextended video graphics adapter/array
EVDOevolution data optimized or evolution data only
FATfile allocation table
FAT1212-bit file allocation table
FAT1616-bit file allocation table
FAT3232-bit file allocation table
FDDfloppy disk drive
FERPAFamily Educational Rights and Privacy Act
FnFunction (referring to the function key on a laptop)
FPMfast page-mode
FRUfield replaceable unit
FTP file transfer protocol
FQDNfully qualified domain name
GBgigabyte
GDIgraphics device interface
GHzgigahertz
GUIgraphical user interface
GPRSgeneral packet radio system
GSMglobal system for mobile communications
HALhardware abstraction layer
HCLhardware compatibility list
HDDhard disk drive
HDMihigh definition media interface
HPFShigh performance file system
HTMLhypertext markup language
HTTPhypertext transfer protocol
HTTPShypertext transfer protocol over secure sockets layer
I/Oinput/output
ICMPinternet control message protocol
ICSinternet connection sharing
ICRintelligent character recognition
IDEintegrated drive electronics
IEEEInstitute of Electrical and Electronics Engineers
IISInternet Information Services
IMAPinternet mail access protocol
IPinternet protocol
IPCONFIGinternet protocol configuration
IPPinternet printing protocol
IPSECinternet protocol security
IPXinternetwork packet exchange
IPX/SPXinternetwork packet exchange/sequenced packet exchange
IRinfrared
IrDAInfrared Data Association
IRQinterrupt request
ISAindustry standard architecture
ISDNintegrated services digital network
ISOIndustry Standards Organization
ISPinternet service provider
KBkilobyte
LANlocal area network
LBAlogical block addressing
LCLucent connector
LCDliquid crystal display
LDAPlightweight directory access protocol
LEDlight emitting diode
LIPor LiPoly lithium-ion polymer
Li-onlithium-ion
LPD/LPRline printer daemon / line printer remote
LPTline printer terminal
LPT1line printer terminal 1
LPXlow profile extended
LVDlow voltage differential
MACmedia access control
MANmetropolitan area network
MAPImessaging application programming interface
Mbmegabit
MBmegabyte
MBRmaster boot record
MBSAMicrosoft Baseline Security Analyzer
MCRmultivariant curve resolution
MFDmulti-function device
MFPmulti-function product
MHzmegahertz
MicroDIMMmicro dual inline memory module
MIDImusical instrument digital interface
MIMEmultipurpose internet mail extension
MLImultiple link interface
MMCMicrosoft management console
MMXmultimedia extensions
MP3Moving Picture Experts Group Layer 3 Audio
MPEGMoving Picture Experts Group
MSCONFIGMicrosoft configuration
MSDSmaterial safety data sheet
MUImultilingual user interface
NASnetwork-attached storage
NATnetwork address translation
NetBIOSnetworked basic input/output system
NetBEUInetworked basic input/output system extended user interface
NFSnetwork file system
NICnetwork interface card
NiCdnickel cadmium
NiMHnickel metal hydride
NLInot logged in or natural language interface
NLXnew low-profile extended
NNTPnetwork news transfer protocol
NTFSnew technology file system
NTLDRnew technology loader
NWLINKNetware Link
OCRoptical character recognition
OEMoriginal equipment manufacturer
OMRoptical mark recognition
OSoperating system
OSRoriginal equipment manufacturer service release
PANpersonal area network
PATAparallel advanced technology attachment
PCpersonal computer
PCIperipheral component interconnect
PCIeperipheral component interconnect express
PCIXperipheral component interconnect extended
PCLprinter control language
PCMCIAPersonal Computer Memory Card International Association
PDApersonal digital assistant
PGApin grid array
PGA2pin grid array 2
PINpersonal identification number
PKIpublic key infrastructure
PnPplug and play
POPpost office protocol
POP3post office protocol 3
POSTpower-on self test
POTSplain old telephone service
PPPpoint-to-point protocol
PPTPpoint-to-point tunneling protocol
PRIprimary rate interface
PROMprogrammable read-only memory
PS/2Personal System/2 connector
PSTNpublic switched telephone network
PVCpermanent virtual circuit
PXEpreboot execution environment
QoSquality of service
RAIDredundant array of independent (or inexpensive) discs
RAMrandom access memory
RASremote access service
RBACrole-based access control or rule-based access control
RDRAMRAMBUS dynamic random access memory
RFradio frequency
RFIradio frequency interference
RGBred green blue
RIMMRAMBUS inline memory module
RIProuting information protocol
RISremote installation service
RISCreduced instruction set computer
RJregistered jack
RJ-11registered jack function 11
RJ-45registered jack function 45
RMAreturned materials authorization
ROMread only memory
RS-232 or RS-232Crecommended standard 232
RTCreal-time clock
SANstorage area network
SATAserial advanced technology attachment
SCsubscription channel
SCSIsmall computer system interface
SCSI IDsmall computer system interface identifier
SDcard secure digital card
SDRAMsynchronous dynamic random access memory
SECsingle edge connector
SFCsystem file checker
SGRAMsynchronous graphics random access memory
SIMMsingle inline memory module
SLIscalable link interface or system level integration or scanline interleave mode
SMBserver message block or small to midsize business
SMTPsimple mail transport protocol
SNMPsimple network management protocol
SoDIMMsmall outline dual inline memory module
SOHOsmall office/home office
SPservice pack
SP1service pack 1
SP2service pack 2
SPDIFSony-Philips digital interface format
SPGAstaggered pin grid array
SPXsequenced package exchange
SRAMstatic random access memory
SSHsecure shell
SSIDservice set identifier
SSLsecure sockets layer
STstraight tip
STPshielded twisted pair
SVGAsuper video graphics array
SXGAsuper extended graphics array
TBterabyte
TCPtransmission control protocol
TCP/IPtransmission control protocol/internet protocol
TDRtime domain reflectometer
TFTPtrivial file transfer protocol
UARTuniversal asynchronous receiver transmitter
UDFuser defined functions or universal disk format or universal data format
UDMAultra direct memory access
UDPuser datagram protocol
ULUnderwriter’s Laboratory
UNCuniversal naming convention
UPSuninterruptible power supply
URLuniform resource locator
USBuniversal serial bus
USMTuser state migration tool
UTPunshielded twisted pair
UXGAultra extended graphics array
VESAVideo Electronics Standards Association
VFATvirtual file allocation table
VGAvideo graphics array
VoIPvoice over internet protocol
VPNvirtual private network
VRAMvideo random access memory
WANwide area network
WAPwireless application protocol
WEPwired equivalent privacy
WIFIwireless fidelity
WINSwindows internet name service
WLANwireless local area network
WPAwireless protected access
WUXGAwide ultra extended graphics array
XGAextended graphics array
ZIFzero-insertion-force
ZIPzigzag inline package



Responsive ad

Amazon