Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

GK Quiz In Hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
GK Quiz In Hindi लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

History Gk In Hindi

History Gk In Hindi, history of india in hindi


1. East India Company arrived in India at the time was ruled by the king in India? - Jahangir
2. East India Company to do business in India, which was in the year - 1615 
3. India East India Company made ​​its first business center in what position? - Surat 
4. Who was the battle of Plassey Middle - East India Company and the Nawab of Bengal 
5. Sthanantrit capital of British India from Calcutta to Delhi, which was the year - 1911 
6. India's first Governor-General's name? - William Bentinck 
7. Tipu Sultan was the East India Company conquered in what year? - 1792 
8. Rani of Jhansi war with the Englishman was in what year? - 1858 
9. Who was the founder of Hot Party in Congress - Bal Gangadhar Tilak

To view question and answer for History GK, please click here


10. To gain independence from the British, "Azad Hind Fauj" was established Kinhonne - Chandrashekhar Azad 
11.Humayu on the Sher Shah conquered in what year? - 1540 
14. Who was the Second Battle of Panipat - Akbar and Hemu 
15. The war between Akbar and Maharana Pratap is known by what name? - Turmeric Valley War 
16. Preferably chained to the judgment which the king? - Jahangir 
17. Mumtajmahl wife of Shah Jahan, the Taj Mahal built by Shah Jahan for, where the death took place? - Burhanpur 
18. Where is the tomb of Aurangzeb - Aurangabad 
19.What is the name of the daughter of Babur - Gulbdn Begum 
20. "Fatehpur Sikri" how the city built by Emperor - Akbar

     
history of india in hindi

1. ईस्ट इण्डिया कम्पनी के भारत आने के समय भारत में किस बादशाह का शासन था?- जहांगीर

2. ईस्ट इण्डिया कम्पनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति किस सन् में मिली?- 1615

3. ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत में पहला व्यापार केन्द्र किस स्थान पर बना?- सूरत

4. प्लासी का युद्ध किनके मध्य हुआ था?- ईस्ट इण्डिया कम्पनी और बंगाल के नवाब

5. ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस सन में स्थानन्तरित की गई थी?- 1911

6.भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का नाम क्या है?- विलियम बेंटिक

7. ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने टीपू सुल्तान पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1792

8. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का अग्रेजों के साथ युद्ध किस सन् में हुआ था?- 1858

9. कांग्रेस में गरम दल के संस्थापक कौन थे?- बाल गंगाधर तिलक

10. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए “आजाद हिन्द फौज” की स्थापना किन्होंने किया था?-- चन्द्रशेखर आजाद

11. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?- बाबर

12भारत में मुगल साम्राज्य कि सन् में स्थापित हुआ?- 1526(पानीपत के युद्ध में बाबर ने इब्राहिम लोदी पर विजय प्राप्त की और मुगल साम्राज्य स्थापित हुआ।)

13. हुमायु ने शेरशाह सूरी पर किस सन् में विजय प्राप्त की?- 1540

14. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच हुआ?- अकबर और हेमू

15. अकबर और महाराणा प्रताप के मध्य हुए युद्ध को किस नाम से जाना जाता है?- हल्दी घाटी का युद्ध

16. किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया?

- जहांगीर

17. शाहजहां की बेगम मुमताजमहल, जिसके लिए शाहजहां ने ताजमहल बनवाया, की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?- बुरहानपुर

18. औरंगजेब का मकबरा कहाँ पर है?- औरंगाबाद

19. बाबर की पुत्री का क्या नाम था?- गुलबदन बेगम

20. “फतेहपुर सीकरी” शहर किस बादशाह ने बनवाया?- अकबर

history of india in hindi #history of india #india history

सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

GK in Hindi Questions Answers, Samanya Gyan question answer, GK Quiz In Hindi , GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in

GK in Hindi Questions Answers, Samanya Gyan question answer, GK Quiz In Hindi , GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in



प्रश्न – (1) रुद्राम्मादेवी किस राजवंश से संबंधित थी ?
उत्तर- काकतीय राजवंश ।

प्रश्न – (2) 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर- देशबंधु चितरंजन दास ।

प्रश्न – (3) तराइन का पहला युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
उत्तर- 1191 ई. में ।

प्रश्न – (4) किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शहरी स्थानीय शासन को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
उत्तर- 74वां संविधान संशोधन ।

प्रश्न – (5) भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है ?
उत्तर- भारत रत्न ।

प्रश्न – (6) कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है ?
उत्तर- जैनुल आबदीन ।

प्रश्न – (7) ‘बुद्ध या कार्ल मार्क्स’ के लेखक कौन थे ?
उत्तर- बी. आर. अम्बेडकर ।

प्रश्न – (8) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर- बदरुद्दीन तय्यबजी ।

प्रश्न – (9) यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है ?
उत्तर- भरतनाट्यम् ।

प्रश्न – (10) संस्कृत भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया ?
उत्तर- प्रभुनाथ द्विवेदी ।

प्रश्न – (11) संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता को निर्धारित करता है ?
उत्तर- अनुच्छेद-14

प्रश्न – (12) कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
उत्तर- ऐथिलीन ।

प्रश्न – (13) ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
उत्तर- बैंजीन ।

प्रश्न – (14) नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है ?
उत्तर- न्यूट्रान मंदक के रूप में ।

प्रश्न – (15) सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है ?
उत्तर- हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन ।

प्रश्न – (16) ‘सर्वदा शक्तिशाली’ किस रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है ?
उत्तर- दि ग्रेनेडियर्स ।

प्रश्न – (17) जसवंत पुरा पंचायत समिति किस जिले में है ?
उत्तर- जालोर ।

प्रश्न – (18) नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट किस शहर में है ?
उत्तर- कोलकाता ।

प्रश्न – (19) मुगल शासक जहांगीर के सबसे छोटे पुत्र का नाम क्या था ?
उत्तर- शहरयार ।

प्रश्न – (20) पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन है ?
उत्तर- वन ।

प्रश्न – (21) बर्फ पानी पर क्यो तैरता है ?
उत्तर- पानी से कम घनत्व के कारण ।

प्रश्न – (22) ओजान परत पृथ्वी को किस से बचाती है ?
उत्तर- अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण ।

प्रश्न – (23) किस शासक के काल में चतुर्थ बौध्द संगीति का आयोजन कश्मीर में हुआ ?
उत्तर- कनिष्क ।

प्रश्न – (24) अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का मानक ISO 22000 किस क्षेत्र के लिए है ?
उत्तर- खाद्य सुरक्षा प्रबंधन ।

प्रश्न – (25) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
उत्तर- 7. 5 लाख रुपए ।

प्रश्न – (26) 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल किस देश में आयोजित किए गए थे ?
उत्तर- रूस ।

प्रश्न – (27) रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
उत्तर- क्रिकेट ।

प्रश्न – (28) किस प्राचीन जैन ग्रंथ से चंद्रगुप्त मौर्य के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है ?
उत्तर- भद्रबाहुचरित ।

प्रश्न – (29) बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
उत्तर- कृषि क्षेत्र ।

प्रश्न – (30) व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है ?
उत्तर- साहित्य क्षेत्र ।

प्रश्न – (31) ‘क्यू एंड ए’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
उत्तर- विकास स्वरूप ।

प्रश्न – (32) ‘मैला आंचल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर- फणीश्वर नाथ रेणु ।

प्रश्न – (33) सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी थी ?
उत्तर- इरैटोस्थनीज ।

प्रश्न – (34) विश्व में कुल भाषाएँ बोली जाती है ?
उत्तर- 2792 भाषाएँ ।

प्रश्न – (35) स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया था ?
उत्तर- 1893 में ।

प्रश्न – (36) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में महात्मा गांधी ने कौन सी उपाधि वापस लौटा दी थी ?
उत्तर- कैसर-ए-हिंद ।

प्रश्न – (37) जलियावाला हत्याकांड कब हुआ था ?
उत्तर- 13 अप्रैल 1919

प्रश्न – (38) गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर- कुतुबुद्दीन ऐबक ।

प्रश्न – (39) कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- दो दिसंबर ।

प्रश्न – (40) राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
उत्तर- हरबिलास शारदा ।

प्रश्न – (41) केरल राज्य विश्व भर में किसके संवर्ध्दन के लिए जाना जाता है ?
उत्तर- गरम मसाले ।

प्रश्न – (42) स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है ?
उत्तर- हर्बेरियम ।

प्रश्न – (43) भीनमाल पंचायत समिति किस जिले में है ?
उत्तर- जालोर ।

प्रश्न – (44) बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
उत्तर- गैलीलियो ।



प्रश्न – (45) ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर- चंद्रमा पर ।

प्रश्न – (46) मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं ?
उत्तर- क्षुद्रग्रह ।

प्रश्न – (47) विश्व में खट्टा शहद कहां पर मिलता है ?
उत्तर- ब्राजील के जंगलो में ।

प्रश्न – (48) भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय कौन लेता है ?
उत्तर- भारतीय रिजर्व बैंक ।

प्रश्न – (49) तमिलनाडू व आंध्रप्रदेश के तट का नाम क्या है ?
उत्तर- कोरोमण्डल ।

प्रश्न – (50) 8वें एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान कौन थी ?
उत्तर- रितु रानी ।


सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


गुरुवार, 20 सितंबर 2018

GK Quiz In Hindi, Gk Question Answer


GK Quiz In Hindi, Gk Question Answer


(1) बुद्ध के प्रथम उपदेश को धर्मचक्र प्रवर्तन कहा जाता है ।

(2) मेगास्थनीज़ चन्द्रगुप्त मौर्य के राज में आया था ।

(3) मोहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी (दौलताबाद) को राजधानी बनाया था ।

(4) साहित्य लहरी की रचना सूरदास ने की थी ।

(5) ‘सत्यमेव जयते’ मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।

(6) नंद वंश के बाद मगध पर मौर्य राजवंश ने शासन किया था ।

(7) चाणक्य बचपन में विष्णुगुप्त नाम से जाने जाते थे ।

(8) इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन बम्बई में आयोजित किया गया था ।

(9) स्वंत्रता संग्राम में सबसे कम आयु के शहीद खुदीराम बोस थे ।

(10) भिकाजी रुश्तम कामा को “भारतीय क्रांति की माँ” कहा जाता है ।

(11) भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत मुंबई शहर में हुई थी ।

(12) `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय से माना जाता है ।

(13) `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना 1953 में हुई थी ।

(14) सांची के स्तूप बौद्धों की कला तथा मूर्तिकला को निरूपित करते हैं ।

(15) मुगल शैली के प्रसिद्ध चित्र `बैलगाड़ी’ का चित्रण अबुल हसन ने किया था ।

(16) भक्तिकाल के प्रमुख प्रणेता नरसिंह मेहता गुजरात प्रान्त के थे ।

(17) संगम साहित्य की रचना तमिल भाषा में की गयी थी ।

(18) जयपुर स्थित `हवा महल’ का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने कराया था ।

(19) संस्कृत ग्रंथ `अष्टाध्यायी’ व्याकरण विषय से संबंधित है ।

(20) बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति गया से हुई थी ।

(21) स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति हड़प्पा से हुई थी ।

(22) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में (सूरत अधिवेशन ) में हुआ था ।

(23) 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप जवाहर लाल नेहरु ने बनाया था ।



(24) मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन पहली बार 1940 के लाहौर अधिवेशन में किया था ।

(25) ‘महाभाष्य ‘ की रचना पतंजलि ने की थी ।

(26) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम इंडिका है ।

(27) प्रथम शताब्दी ईस्वी में नागार्जुन (भारतीय बौध भिक्षुक) को चीन भेजा गया था ।

(28) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख समुद्रगुप्त से सम्बंधित है ।

(29) गुप्त काल का शासक समुद्रगुप्त ‘भारतीय नेपोलीयन’ के नाम से जाना जाता है ।

(30) दन्तिदुर्ग ने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी ।

(31) आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी ।

(32) “कश्मीर का अकबर” के नाम से जैनुल आबीदीन जाना जाता है ।

(33) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था ।

(34) तुकाराम मुग़ल सम्राट जहाँगीर के समकालीन थे ।

(35) खानवा का युद्ध बाबर और राणासांगा के बीच हुआ था ।

(36) स्वामी सहजानंद बिहार के किसान आन्दोलन से जुड़े थे ।

(37) भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है ।

(38) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।

(39) `यूनीसेफ’ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है ।

(40) `मिंजर मेला’ हिमाचल प्रदेश राज्य का पर्व है ।

(41) अंग्रेजों द्वारा बनाया गया किला `फोर्ट विलियम’ कोलकाता में है ।

(42) मई का पहला मंगलवार विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

(43) भारत का प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग था ।

(44) आधुनिक भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी लार्ड रिपन को माना जाता है ।

(45) भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले लार्ड कैनिंग के समय में हुई थी ।

(46) भारतीय संघ (इंडियन असोसियेशन) के संस्थापक सुरेन्द्र नाथ बनर्जी थे ।

(47) “तहकीक -ए- हिंद” की रचना अलबरूनी ने की थी ।

(48) मध्य पूरा पाषाण काल को “फलक संस्कृति” भी कहा जाता है ।

(49) तमिल सर्वाधिक प्राचीन द्रविड़ भाषा है ।

(50) हड़प्पा संस्कृति रावी नदी के तट पर स्थित थी ।

शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

Best Gk Quiz Answer in Hindi

Best Gk Quiz Answer in Hindi


1. निम्नलिखित में से कौन-सा 'कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?
(क) संपत्ति कर (ख) भू-संपत्ति कर (ग) नियम कर (घ) बिक्री कर
2. विश्व विकास रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?
(क) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) (ख) विश्व बैंक (ग) विश्व व्यापार संगठन (WTO) (घ) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF)
3. निम्नलिखित में से यूरोपीय मौद्रिक संघ की मुद्रा कौन-सी है?
(क) डालर (ख) यूरो (ग) गिल्डर (घ) मार्क
4. विश्व में कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?
(क) रूस (ख) कनाडा (ग) यूनाइटेड किंगडम (घ) चीन
5. जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौन- सी है?
(क) पैसो (ख) डालर (ग) यूरो (घ) येन

Best Gk Quiz Answer in Hindi

6. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन- सा है?
(क) एशिया (ख) आस्ट्रेलिया (ग) अफ्रीका (घ) यूरोप
7. निम्नलिखित में से किसको पूर्व में श्रीलंका का द्वीप जाना जाता था?
(क) मैडागास्कर (ख) तस्मानिया (ग) सीलोन (घ) केंडी
8. राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
(क) बनास (ख) चम्बल (ग) बेड़च (घ) कोठारी
9. भारत में रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
(क) राष्ट्रपति (ख) रक्षामंत्री (ग) प्रधानमंत्री (घ) सेना के प्रमुख
10. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(क) लोक सभा के अध्यक्ष (ख) उप राष्ट्रपति (ग) राष्ट्रपति (घ) प्रधानमंत्री

Best Gk Quiz Answer in Hindi

11. मैकमोहन रेखा किसके बीच सीमांकन करती है?
(क) भारत व बाँग्लादेश (ख) भारत, चीन व बर्मा (ग) भारत व भूटान (घ) भारत व पाकिस्तान
12. संविधान के अनुसार, भारत है–
(क) संघीय राज्य (ख) एकात्मक राज्य (ग) राज्यों का संघ (घ) अर्ध संघीय राज्य
13. मंत्रीमंडल किससे संस्थापित होता है?
(क) मंत्रियों का परिषद (ख) सिर्फ कैबिनेट मंत्री (ग) कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री (घ) सभी मंत्री
14. प्राथमिक क्षेत्र का संदर्भ है–
(क) उधोग (ख) कृषि (ग) व्यापार (घ) बैंक
15. सूर्य की सतह का तापमान लगभग होता है–
(क) 106 K (ख) 5800 K (ग) 104 K (घ) 1000 K
16. सूर्य में कौन-सा परमाणु ईंधन होता है?
(क) हीलियम (ख) यूरेनियम (ग) हाइड्रोजन (घ) अल्फा कण
17. 'प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(क) ऊर्जा (ख) दूरी (ग) समय (घ) पिंड
18. पहला कृत्रिम उपग्रह कौन-सा था?
(क) स्पूतनिक-I (ख) एक्सप्लोरर-I (ग) आर्य भटट (घ) लूना-3
19. कौन-से भारतीय राजा के समय ईस्ट इंडिया कम्पनी इंग्लैंड में स्थापित हुआ?
(क) औरंगजेब (ख) अकबर (ग) जहाँगीर (घ) शाहजहाँ
20. किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के समय भारत स्वतन्त्र हुआ?
(क) ऐटली (ख) चर्चिल (ग) फ्रेंकलिन (घ) नेविल चैम्बरलेन

Best Gk Quiz Answer in Hindi

21. किस वर्ष में 'भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत हुई?
(क) 1916 (ख) 1920 (ग) 1930 (घ) 1942
22. किस वर्ष में भारतीय कांग्रेस का गठन हुआ?
(क) 1875 (ख) 1930 (ग) 1885 (घ) 1857
23. किस दिन महात्मा गाँधी ने 'दांडी यात्रा शुरु की थी?
(क) 12 मार्च, 1930 (ख) 5 अप्रैल, 1929 (ग) 20 मार्च, 1931 (घ) 5 मई, 1932
24. भारत में ब्रिटिश शासन की शुरुआत किस लड़ाई द्वारा हुई?
(क) प्लासी की लड़ाई (ख) पानीपत की तीसरी लड़ाई (ग) तराइन की लड़ाई (घ) बक्सर की लड़ाई
25. किस सिख गुरु पर औरंगजेब ने अत्याचार किया एवं मार दिया?
(क) गुरु तेग बहादुर (ख) गुरु गोविन्द सिंह (ग) गुरु अर्जुन देव (घ) गुरु नानक

उत्तरमाला :
1. (घ) 2. (ख) 3. (ख) 4. (घ) 5. (ग) 6. (ग) 7. (घ) 8. (ख) 9. (क) 10. (क)
11. (ख) 12. (ग) 13. (ख) 14. (ख) 15. (ख) 16. (ग) 17. (ख) 18. (क) 19. (ख) 20. (क)
21. (घ) 22. (ग) 23. (क) 24. (क) 25. (क)


सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


शनिवार, 28 जुलाई 2018

General Knowledge Question Answer,GK Questions Answers, GK Quiz



General Knowledge Question Answer

1 बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति गया से हुई थी ।

2 बुद्ध के प्रथम उपदेश को धर्मचक्र प्रवर्तन कहा जाता है ।

3 मेगास्थनीज़ चन्द्रगुप्त मौर्य के राज में आया था ।

4 मोहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरी (दौलताबाद) को राजधानी बनाया था ।

5 साहित्य लहरी की रचना सूरदास ने की थी ।
6 ‘सत्यमेव जयते’ मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।

7 नंद वंश के बाद मगध पर मौर्य राजवंश ने शासन किया था ।

8 चाणक्य बचपन में विष्णुगुप्त नाम से जाने जाते थे ।

9 इंडियन नेशनल कांग्रेस का सर्वप्रथम अधिवेशन बम्बई में आयोजित किया गया था ।

10 स्वंत्रता संग्राम में सबसे कम आयु के शहीद खुदीराम बोस थे ।

11 भिकाजी रुश्तम कामा को “भारतीय क्रांति की माँ” कहा जाता है ।

12 स्वस्तिक चिन्ह की प्राप्ति हड़प्पा से हुई थी ।

13 भारत में रेडियो सुविधा की शुरुआत मुंबई शहर में हुई थी ।

14 `महरौली स्तंभ लेख’ का संबंध सम्राट चंद्रगुप्त द्वितीय से माना जाता है ।

15 `संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना 1953 में हुई थी ।

16 सांची के स्तूप बौद्धों की कला तथा मूर्तिकला को निरूपित करते हैं ।

17 मुगल शैली के प्रसिद्ध चित्र `बैलगाड़ी’ का चित्रण अबुल हसन ने किया था ।

18 भक्तिकाल के प्रमुख प्रणेता नरसिंह मेहता गुजरात प्रान्त के थे ।

19 संगम साहित्य की रचना तमिल भाषा में की गयी थी ।

20 जयपुर स्थित `हवा महल’ का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने कराया था ।

21 संस्कृत ग्रंथ `अष्टाध्यायी’ व्याकरण विषय से संबंधित है ।

GK Questions Answers

(22) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 में (सूरत अधिवेशन ) में हुआ था ।

(23) 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप जवाहर लाल नेहरु ने बनाया था ।

(24) मुस्लिम लीग ने अलग मुस्लिम राज्य का समर्थन पहली बार 1940 के लाहौर अधिवेशन में किया था ।

(25) ‘महाभाष्य ‘ की रचना पतंजलि ने की थी ।

(26) मेगस्थनीज़ की पुस्तक का नाम इंडिका है ।

(27) प्रथम शताब्दी ईस्वी में नागार्जुन (भारतीय बौध भिक्षुक) को चीन भेजा गया था ।

(28) इलाहाबाद स्तम्भ शिलालेख समुद्रगुप्त से सम्बंधित है ।

(29) गुप्त काल का शासक समुद्रगुप्त ‘भारतीय नेपोलीयन’ के नाम से जाना जाता है ।

(30) दन्तिदुर्ग ने राष्ट्रकूट साम्राज्य की नीव रखी थी ।

(31) आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी ।

(32) “कश्मीर का अकबर” के नाम से जैनुल आबीदीन जाना जाता है ।

(33) पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया था ।

(34) तुकाराम मुग़ल सम्राट जहाँगीर के समकालीन थे ।

(35) खानवा का युद्ध बाबर और राणासांगा के बीच हुआ था ।

(36) स्वामी सहजानंद बिहार के किसान आन्दोलन से जुड़े थे ।


GK Quiz

(37) भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है ।

(38) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष एनी बेसेंट थी ।

(39) `यूनीसेफ’ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है ।

(40) `मिंजर मेला’ हिमाचल प्रदेश राज्य का पर्व है ।

(41) अंग्रेजों द्वारा बनाया गया किला `फोर्ट विलियम’ कोलकाता में है ।

(42) मई का पहला मंगलवार विश्व अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

(43) भारत का प्रथम वायसराय लार्ड कैनिंग था ।

(44) आधुनिक भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी लार्ड रिपन को माना जाता है ।

(45) भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले लार्ड कैनिंग के समय में हुई थी ।

(46) भारतीय संघ (इंडियन असोसियेशन) के संस्थापक सुरेन्द्र नाथ बनर्जी थे ।

(47) “तहकीक -ए- हिंद” की रचना अलबरूनी ने की थी ।

(48) मध्य पूरा पाषाण काल को “फलक संस्कृति” भी कहा जाता है ।

(49) तमिल सर्वाधिक प्राचीन द्रविड़ भाषा है ।



(50) हड़प्पा संस्कृति रावी नदी के तट पर स्थित थी ।

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi


Gk Question Answer, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi

1. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है?
(A) मालवा का पठार (B) छोटा नागपुर का पठार (C) दक्कन का पठार (D) सिक्किम (Ans : A)

2. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है–
(A) पश्चिमी विक्षोभ से (B) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से
(C) अरब सागर की मानसूनी शाखा से (D) लौटते मानसून से (Ans : A)

3. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है?
(A) जलोढ़ मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) लाल मिट्टी (D) मरुस्थलीय मिट्टी (Ans : B)

4. भारत के किस भौतिक प्रदेश में उष्ण कटिबंधीय से लेकर अल्पाइन प्रकार की वनस्पति मिलती है?
(A) दक्षिण का प्रायद्वीपीय पठार (B) उत्तर का विशाल मैदान (C) उ. का हिमालय पर्वतीय प्रदेश (D) तटीय मैदान (Ans : C)

5. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है–
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) हिमाचल प्रदेश में (C) मिजोरम में (D) नागालैंड में (Ans : C)

6. घाना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल (B) राजस्थान (C) असोम (D) मणिपुर (Ans : B)

7. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है, जो भारत में सबसे पुरानी है?
(A) हिमालय (B) विन्ध्याचल (C) अरावली (D) सह्याद्रि (Ans : C)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है?
(A) बारा ला (B) पाचा ला (C) शिपकी ला (D) जैलेप्ला (Ans : D)

9. धुआँधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) इन्द्रावती (D) चम्बल (Ans : A)

10. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
(A) राजस्थान में (B) ओडिशा में (C) कर्नाटक में (D) प. बंगाल में (Ans : A)

11. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है–
(A) मुल्ताई नगर (B) त्र्यंबक गाँव (C) जनापाव पहाड़ी (D) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (Ans : B)

12. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित नगर है–
(A) हरिद्वार (B) वाराणसी (C) इलाहाबाद (D) कर्ण प्रयाग (Ans : C)

13. मेट्टूर बाँध अवस्थित है–
(A) केरल (B) कर्नाटक (C) तमिलनाडु (D) ओडिशा (Ans : C)

14. भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जल-विद्युत् परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) जम्मू-कश्मीर (Ans : C)

15. स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल सिंचित क्षेत्र कितना गुना बढ़ा है?
(A) दो गुना (B) तीन गुना (C) चार गुना (D) पाँच गुना (Ans : C)

16. भारत के किस राज्य में अनुमानतः कोयले के विशालतम सुरक्षित भण्डार उपलब्ध हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) बिहार (नवनिर्मित झारखण्ड समेत)
(C) मध्य प्रदेश (नवनिर्मित छत्तीसगढ़ समेत) (D) ओडिशा (Ans : B)

17. कटनी में स्थित है–
(A) सीमेण्ट कारखाना (B) उर्वरक कारखाना (C) स्कूटर कारखाना (D) साइकिल कारखाना (Ans : A)

18. भारत की प्रथम जल-विद्युत् परियोजना है–
(A) कृष्णा नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (B) शरावती नदी पर महात्मा गाँधी परियोजना
(C) कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (D) सतलज नदी पर भाखड़ा नांगल परियोजना (Ans : C)

19. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई?
(A) लॉर्ड केनिंग (B) लॉर्ड कर्जन (C) लॉर्ड डलहौजी (D) लॉर्ड बैंटिक (Ans : C)

20. भारत में नगरीकरण से–
(A) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी है (B) केवल जन्म दर घटी है, मृत्यु दर नहीं
(C) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ी है (D) जन्म दर एवं मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है (Ans : A)

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

RAJASTHAN GK



1. सरदार सरोवर बांध किस नदी पर स्थित है।
नर्मदा नदी
2. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रंखला की लंबाई कितनी है।
550 किमी
3. अरावली पर्वतमाला के कौनसे भाग में सर्वाधिक अंतराल विद्यमान है।
मध्यवर्ती
4. गौड़वार प्रदेश किस बेसिन को कहते हैं।
लूनी बेसिन
5. ड्रीमलाइनर की पहली महिला पायलट कौन है।
निवेदिता भसीन
6.फोर्ब्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सबसे अमीर किसे बताया है।
बिल गेट्स
7. किस सार्वजनिक उपक्रम को महारत्न का दर्जा मिला है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल)
8. जैसलमेर जिले के बालू के टीबों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जात है।
भाकर
9. भारतीय कृषि विभाग ने मिट्टीयों का वर्गीकरण किस आधार पर किया।
मिट्टी की उर्वरता पर
10. राज्य में सर्वाधिक संरक्षित वन भूमि वाले जिले हैं।
बारां-करौली
11. रेगिस्तान का सागवान कौनसा वृक्ष कहलाता है।
रोहिड़ा
12. कौनसा वृक्ष राजस्थान का गौरव के नाम से जाता जाता है।
खेजड़ी
13. मिट्टी अपरदन को सर्वाधिक प्रभावित करने वाली नदी है।
चंबल नदी
14. अरावली पर्वतमाला की तलहटी व घाटियों में कौनसे वन अधिक पाए जाते हैं।
ढाक (पलास)
15. कांटली नदी का उद्ग्म स्थल कौनसा है।
खंडेला(सीकर) की पहाड़िया
16. राजस्थान में अर्जुन वृक्ष लगाने का उद्देश्य है।
टसर रेशम तैयार करना
17. राज्य में वनारोपण अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है।
जोधपुर
18. कायलाना झील का निर्माण किसने करवाया था।
सर प्रताप
19. बजाज सागर बांध किस नदी पर स्थित है।
माही नदी पर
20. बालोतरा के आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण क्या है।
इसके प्रवाह में क्षेत्र की लवणीय मिट्टी की अधिकता से

रविवार, 24 जून 2018

Ocean Currents (महासागरीय धाराएँ)

महासागरीय धाराएँ

सत्रह  प्रमुख समुद्री महासागरीय धाराएँ

अंगुलिहास धारा                 हिन्द महासागर   गर्म

अलास्का धारा                     उत्तरी प्रशांत महासागर गर्म

बेंगुला धारा                         दक्षिण अटलांटिक महासागर गर्म / ठंडी

ब्राजील धारा                      दक्षिण अटलांटिक महासागर गर्म

उत्तरी कैलिफोर्निया धारा   प्रशांत महासागर ठंडी

कैनरी धारा                          उत्तरी  अटलांटिक महासागर ठंडी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धारा        दक्षिण प्रशांत महासागर गर्म

इक्वेटोरियल धारा               प्रशांत महासागर गर्म

खाड़ी के उत्तर स्ट्रीम            अटलांटिक महासागर गर्म

हम्बोल्ट ( पेरू ) धारा         दक्षिण प्रशांत महासागर ठंडी

क्यूरोशियो (जापान) धारा  उत्तरी प्रशांत महासागर गर्म

लेब्राडार धारा                       उत्तरी अटलांटिक महासागर ठंडी

उत्तरी अटलांटिक धारा        उत्तरी अटलांटिक महासागर गर्म

उत्तरी प्रशांत महासागर धारा  उत्तरी प्रशांत महासागर गर्म

ऒयाशिओ (कामचटका)  धारा उत्तरी प्रशांत महासागर ठंडी

ऑस्ट्रेलियाई धारा             पश्चिम हिन्द महासागर ठंडी

पश्चिम पवन धारा            दक्षिण प्रशांत महासागर ठंडी



गुरुवार, 21 जून 2018

List Of Indian State And Union Territories


List Of Indian State And Union Territories

भारतीय राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों की सूची:-

List Of Indian State And Union Territories

राज्य:
  • आंध्र प्रदेश (ए पी)
  • अरुणाचल प्रदेश (ए आर)
  • असम (ए एस)
  • बिहार (बी आर)
  • छत्तीसगढ़ (सी जी)
  • गोवा (जी ए)
  • गुजरात (जी जे)
  • हरियाणा (एच आर)
  • हिमाचल प्रदेश (एच पी)
  • जम्मू और कश्मीर (जे के)
  • झारखंड (जे एच)
  • कर्नाटक (के ए)
  • केरल (के एल)
  • मध्य प्रदेश (एम पी)
  • महाराष्ट्र (एम् एच)
  • मणिपुर (ऍम एन)
  • मेघालय (एम एल)
  • मिजोरम (एम जेड)
  • नगालैंड (एन एल)
  • उड़ीसा (ओ आर)
  • पंजाब (पी बी)
  • राजस्थान (आर जे)
  • सिक्किम (एस के)
  • तमिलनाडु (टी एन)
  • त्रिपुरा (टी आर)
  • उत्तराखंड (यु के (पूर्व यु ए))
  • उत्तर प्रदेश (यू पी)
  • पश्चिम बंगाल (डब्लू बी)
संघ शासित प्रदेशों:
  • अंडमान और निकोबार (ए एन)
  • चंडीगढ़ (सी एच)
  • दादरा और नगर हवेली (डी एन)
  • दमन और दीव (डी डी)
  • दिल्ली (डी एल)
  • लक्षद्वीप (एल डी)
  • पुडुचेरी (पी वाई)






Alloys and Their use- मिश्र धातुएं और उनके उपयोग-


Alloys and Their use

 मिश्र धातुएं और उनके उपयोग Alloys and Their use
 मिश्र धातुएं और उनके उपयोग 

मिश्र धातुसंगठन प्रमुख उपयोग 
सोल्डरटिन तथा लैडटांका लगाने में
कांसाकॉपर तथा टिनबर्तन, मूर्तियाँ आदि बनाने में
टाइप मैटलटिन, लैड तथा एन्टिमनीछपाई में
ब्युटनटिन, लैडबर्तन बनाने में
बैल मैटलकॉपर, टिनघण्टे, पुर्जे
गन मैटलकॉपर,टिन,जिंकबंदूकें, हथियार, मशीनों के पुर्जे
पीतलकॉपर, जिंकतार, मशीनों के पुर्जे,बर्तन
एल्युमिनियम ब्रांजकॉपर,एल्युमिनियमसिक्के, सस्ते आभूषण
जर्मन सिल्वरकॉपर,जिंक, निकिलबर्तन, मूर्तियाँ आदि
कॉन्सटेनटनकॉपर, निकिलतार,विद्दुतीय यंत्र
डैंटल मिश्र धातुसिल्वर, मरकरी, जिंक, टिनदांतों में भरने के लिए
स्टेनलैस स्टीलआयरन, क्रोमियम,निकिलबर्तन,चिकित्सा के औजार
एल्नीकोआयरन, एल्युमिनियम, निकिलस्थाई चुम्बक
मैग्नेलियममैग्नीशियम, एल्युमिनियमवायुयान तथा जहाजो को बनाने में

सोमवार, 18 जून 2018

सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान

प्रश्न WTO एवं WHO का मुख्यालय कहा स्थित है ?
उत्तर जेनेवा (स्वीटज़ेरलैंड)
प्रश्न आईने अकबरी का लेखक कोन था ?
उत्तर अबुल फजल
प्रश्न हापमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ?
उत्तर टेनिश
प्रश्न देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ?
उत्तर चितरंजन दास
प्रश्न 1913 में -------------- को नोबेल पुरुस्कार मिला ?
उत्तर रविन्द्र नाथ टैगोर
प्रश्न फोर्बिडन सिटी का नाम बताओ ?
उत्तर ल्हसा तिब्बत
प्रश्न युरेनियम का प्रमुख उत्तपादक राष्ट्र कोनसा है ?
उत्तर कनाडा
प्रश्न एंटोमोलोजी किसके अध्यन से सम्बंधित है ?
उत्तर कीटो (insects)
प्रश्न क़ुतुब मीनार का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न गोबी का मरुस्थल कहा स्थित है ?
उत्तर मंगोलिया
प्रश्न भारत में कितनी बार वित्तीय आपात लगाया गया है ?
उत्तर कभी नहीं
प्रश्न UNESCO एवं IAEA का मुख्यालय कहा स्थित है ?
उत्तर पेरिस(फ़्रांस ) एवं विएना( आस्ट्रिया )
प्रश्न सुरक्षा परिषद् का संगठन बताओ ?
उत्तर पाँच स्थाई और दस अस्थाई सदस्य होते है
प्रश्न बंगाल विभाजन(1905) के समय कांग्रेस अध्यक्ष कोन था ?
उत्तर गोपाल कृष्ण गोखले

Part - ||

‎1.भारत मे सबसे सुन्दर इमारत का नाम क्या है?
ANS-ताजमहल
2.बर्ष का सबसे छोटा दिन कौन सा है?
ANS-22 दिसम्बर
3.अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है?
ANS-24 तीलियाँ
4.भारत मे टेलिफोन कब लगा?
ANS-1888 ई॰
5.भारत मे पहली बोलती फिल्म कौन सी है
ANS-आलमआरा
6.भारत मे सबसे पहली फिल्म कोन सी बनी?
ANS-राजा हरिश्चन्द्र
7.राजीव गाधी के पिता का नाम?
ANS-फिरोज गाधी
8.रावण के पिता का नाम क्या है?
ANS-विश्रवा
9.भारत मे कितने राज्य है?
ANS-28 राज्य
10.विश्व मे कितनी भाषाए बोली जाती है?
ANS-2,792 भाषाये
11.बर्ष का सबसे बडा दिन?
ANS-21 जून
12.वह कोन सा देश है जिसके चार नाम है?
ANS-भारत हिन्दुस्तान आर्यावर्त इण्डिया
13.विश्व का वह कौन सा देश है जहा सिनेमाघर नही है?
ANS-भूटान
14.विश्व का सबसे गरीब देश कोन सा है?
ANS-भूटान

गुरुवार, 14 जून 2018

Gk in Hindi

GK Quiz                                                                    GK-Quiz -1

1. भारतीय संविधान में संसदात्मक शासन प्रणाली, एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया किस देश से ली गई है।

- ब्रिटेन

2. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्व किस देश से लिए गए हैं।

- आयरलैंड

3. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस देश से लिए गए हैं।

- अमेरिका

4. भारतीय संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से ली गई है।

- दक्षिण अफ्रीका

5. भारतीय संविधान में आपातकाल के प्रवत्र्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां किस देश से ली गई हैं।

- जर्मनी

6. पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा की स्थापना की घोषण कब की गई।

- 26 जुलाई 1947

7. मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है।

- 46

8. राज्यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके समक्ष शपथ लेता है।

- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अथवा वरष्ठितम न्यायाधीश

9. उत्तराखंड की स्थापना कब हुई।

- 2000 ई.

10. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे।

- 97

To view Current Government Jobs, please see below given articles

11. संविधान लागू होने के समय राज्य सूची में कितने विषय शामिल थे।

- 66

12. संविधान लागू होने के समय संघ सूची में कितने विषय शामिल थे।

- 47

13. सिक्कों की ढलाई सर्वाधिक किसके शासन काल में हुई।

- औरंगजेब

14. रेडक्रास की स्थापना किसने की।

- हेनरी ड्यूनेंट

15. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन थे।

-महर्षि गौतम

16. आनंद वन की स्थापना किसने की।

- बाबा आम्टे

17. स्काउटिंग की स्थापना किसने की।

- वेडन पावेल

18. शेरोन लोवेन (यूएसए) का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।

- ओडिसी

19. राजीव गांधी का समाधी स्थल किस नाम से जाना जाता है।

- वीर भूमि

20. महाप्रयाण घाट किसका समाधि स्थल है।

- डॉ. राजेंद्र प्रसाद




                                                                GK-Quiz -2



1. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है।

- कृषि क्षेत्र

2. व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है।

- साहित्य क्षेत्र

3. नोबेल पुरस्कार किन क्षेत्रों में दिया जाता है।

- चिकित्सा, साहित्य, शांति, रसायन, भौतिकी (1901 से ) और अर्थशास्त्र (1969)

4. नोबेल पुरस्कार किसकी याद में दिया जाता है।

- वैज्ञानिक अल्फ्रेड बर्नहार्ड नोबेल

5. फिल्म जगत में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अंतर्रराष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है।

- ऑस्कर

6. विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है।

- पुलित्जर

7. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौनसा है।

- भारत रत्न

8. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है।

- रमन मैग्सेसे पुरस्कार

9. भारत में वीरता के लिए सैनिकों को दिया जाने वाला सवोच्य पुरस्कार कौनसा है।

- परमवीर चक्र

10. गांधी शांति अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार कब शुरू किया गया।

- 1995 में

11. देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरू किया गया।
- 1952 में

12. ग्रेमी पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है।

- संगीत क्षेत्र

13. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है।

- जैनुल आबदीन

14. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।

- भरतनाट्यम्

15. हेमामालिनी, श्रीदेवी का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।

- मोहिनीअट्टम

16. लच्छू महाराज का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है।

- कत्थक

17. गोवा दिवस कब मनाया जाता है।

- 19 दिसम्बर

18. गुजरात एवं महाराष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है।

- एक मई

19. जलसेना का प्रधान कौन होता है।

- ऐडमिरल

20. थलसेना का प्रधान कौन होता है।

- जनरल

                                                             GK-Quiz -3


1. तरुण स्त्रीसभा का स्थापना कहां की गई थी।

- कलकत्ता

2. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया।

- तांबा 

3. भारत का भूगोल नामक पुस्तक किसने लिखी।

- टॉलमी 

4. सुभाष चंद्र बोस का सर्वप्रथम नेताजी किसने कहा था।

- एडोल्फ हिटलर

5. महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा था।

- चर्चील

6. बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस आंदोलन के बाद प्रदान की थी।

- बारदोली सत्याग्रह 

7. जय हिंद का नारा किसने दिया था।

- सुभाष चंद्र बोस 

8. ‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है। 

- लॉर्ड एल्गिन

9. 1 जनवरी 1879 में ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को किस उपाधी से सम्मानित करने के लिए दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।

- कैसर-ए-हिंद

10. चौदहवीं लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- सोमनाथ चटर्जी

11. सरिस्का में बाघों के विलुप्त होने की घटना की जांच हेतु केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में कार्यदल बनाया है। 

- सूनीता नारायण

12. पहली लोकसभा के अध्यक्ष कौन थे।

- गणो वासुदेव मावलंकर, एम अनंतशयनम आयंगर

13. प्रथम लोकसभा का गठन कब हुआ था।

- 6 मई 1952

14. विदेशों के लिए भारतीय राजदूतों को नियुक्त कौन करता है।

- राष्ट्रपति

15. राष्ट्रपति को क्षमादान की शक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत दी गई है।

- अनुच्छेद72

16. झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे।

- जे.बी.कृपलानी

17. संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल कितना समय लगा।

- दो वर्ष, 11 माह, 18 दिन

18. संविधान सभा का गठन कब किया गया।

- जुलाई 1946

19. अभ्रक के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है।

- प्रथम

20. देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है। 

- कर्नाटक


Responsive ad

Amazon