Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

Current Affairs GK 2018, Current GK Question and Answer January 2018 to November 2018

Current Affairs GK 2018, Current GK Question and Answer January 2018 to November 2018


1. वह राज्य जिसने हाल ही में मराठा आरक्षण को मंजूरी प्रदान की है – महाराष्ट्र
2. वह स्थान जहां पर हाल ही में दूसरे मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन किया गया – औरंगाबाद
3. विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी को हाल ही में जिस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया – फ्रांस
4. विश्व भर में इस दिन प्रत्येक वर्ष दिव्यांग दिवस मनाया जाता है – 3 दिसंबर5. विश्व मृदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 5 दिसंबर
6. विश्व शौचालय दिवस विश्व भर में जिस दिन मनाया जाता है – 19 नवम्बर
7. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है – अरविंद सक्सेना
8. सुनील अरोड़ा ने भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली. उन्होंने जिसका स्थान लिया – ओम प्रकाश रावत
9. हाल ही में चर्चा में आये चक्रवाती तूफ़ान का नाम जिसके चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट घोषित किया गया है – गज
10. हाल ही में राष्ट्रमंडल में फिर से जुड़ने हेतु जो दक्षिण एशियाई देश सहमत हुआ है – मालदी
11. इसरो के सबसे वजनी सैटेलाईट का नाम जिसे हाल ही में फ्रेंच गुयाना से लॉन्च किया गया है – जीसैट–11
12. उत्तर–पूर्वी हिमालय में सींग वाले मेंढक की जीतनी नयी प्रजातियाँ खोजी गयीं – चार
13. धार परियोजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौता पर हस्ताक्षर किया – 310 मिलियन डॉलर
14. केंद्र सरकार द्वारा निर्भया फण्ड के तहत देश में स्थापित की जाने वाली फ़ास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या – 1023
15. केंद्र सरकार द्वारा स्कूलों में 22 भाषाएं सिखाने के लिए आरंभ की गई परियोजना है – भाषा संगम

16. केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन (NSDC) का चेयरमैन नियुक्त किया है – अनिल मणिभाई नाइक
17. केंद्रीय संसदीय कार्य और रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के निधन के बाद इन्हें रसायन व उर्वरक मंत्रालय की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई – सदानंद गौड़ा
18. कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई शाहपुरकंडी बांध परियोजना को इस नदी पर बनाया जा रहा है – रावी
19. जिस देश की सरकार ने 18 अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ को देश से बाहर निकलने का आदेश दिया है – पाकिस्तान
20. जिस देश ने संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद 'संयुक्त राष्ट्र प्रवासन संधि' को खारिज कर दिया – ऑस्ट्रेलिया
21. जिस राज्य में 28 नवम्बर 2018 को सर्वप्रथम 112 एकल आपातकालीन नंबर लांच किया गया – हिमाचल प्रदेश
22. जिस राज्य में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान शुरू किया गया – उत्तर प्रदेश
23. नासा का महत्वकांक्षी यान ओसीरिस–रेक्स (OSIRIS–Rex) हाल ही में लगभग दो वर्ष की यात्रा के बाद जिस क्षुद्र ग्रह (asteroid) पर पहुंचा उसका नाम है – बेन्नू
24. पंजाब हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का जो राज्य बन गया है– तीसरा
25. पाकिस्तान तक का वह स्थान जहां तक भारत के डेरा बाबा नानक से गलियारा बनाया जायेगा – करतारपुर
26. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस स्थान पर भारत के पहले नदी जलमार्ग बंदरगाह का उद्घाटन किया – वाराणसी
27. ब्रिटेन के जितने पाउंड के नए नोट पर छपने के लिए नामित वैज्ञानिकों में दिवंगत भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस का नाम शामिल है – 50 पाउंड
28. भारत और अमेरिका के मध्य राजस्थान में आरंभ हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – वज्र प्रहार
29. भारत और चीन के मध्य आयोजित किये जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास का नाम है – हैंड इन हैंड
30. भारत के इस पहलवान को हाल ही में 65 किलोग्राम वर्ग में पहला स्थान हासिल हुआ है – बजरंग पूनिया

31. भारतीय नौसेना दिवस ​कब मनाया जाता है – 4 दिसंबर
32. राष्ट्रीय प्रेस दिवस ​कब मनाया जाता है – 16 नवंबर
33. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये शुरू किया गया अभियान – हार्ट अटैक रिवाइंड
34. भारतीय रेलवे ने देश के इतने सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है – 75
35. रक्षा उद्योग में आविष्कार औऱ नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिये रक्षा मंत्री द्वारा आरंभ किया गया मिशन – रक्षा ज्ञान शक्ति
36. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रत्येक वर्ष इस दिन मनाया जाता है – 11 नवंबर
37. लॉजिक्सी इंडिया–2019 का आयोजन इस स्थान पर किये जाने की घोषणा की गई है – नई दिल्ली
38. वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार यह देश घूमने के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है – आइसलैंड
39. वह आईआईटी जिसने सौर उर्जा से चलने वाली पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज डिवाइस का अविष्कार किया है – आईआईटी मद्रास
40. वह कंपनी जिसे हाल ही में मिनीरत्न कंपनी का दर्जा प्रदान किया गया है – एनपीसीसी
41. वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में रणजी क्रिकेट में 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है – वसीम जाफर
42. वह जी–7 देश जिसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति देश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है – जापान
43. वह देश जिसके साथ भारत ने कैंसर पर शोध में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – इंग्लैंड
44. वह देश जिसने ओपेक देशों के समूह से स्वयं को अलग करने की घोषणा की है – कतर
45. वह देश जिसमें कबीलों की न्याय प्रक्रिया को आतंकी गतिविधि घोषित किया गया – इराक
46. वह बैंक जिसने हाल ही में भारत का पहला बटन वाला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है – इंडसइंड बैंक
47. वह भारतीय खिलाड़ी जिसे हाल ही में यूनिसेफ द्वारा युवा एंबेसडर बनाया गया है – हिमा दास
48. वह भारतीय शहर जिसका चुनाव संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक सतत शहर–2025 कार्यक्रम के लिए किया – नोएडा
49. वह माह जिसमें कौमी एकता सप्ताह मनाया जाता है – नवंबर
50. वह राज्य जिसने लड़कियों को स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर 25,000 रूपए देने की घोषणा की है – बिहार
51. ‘माय नेम इज़ लखन’ तथा ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जैसे गीतों के गायक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – मोहम्मद अज़ीज़
52. अंतरिक्ष में 20 नवम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ने जितने साल पूरे किए – 20 साल
53. अमेरिकी कॉमिक बुक के प्रसिद्ध लेखक व मार्वल कॉमिक्स के को–क्रिएटर का नाम जिनका हाल ही में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – स्टैन ली
54. इन्हें भारत के गणतंत्र दिवस समारोह 2019 का मुख्य अतिथि बनाया गया है – सायरिल राम्फोसा
55. इन्हें हाल ही में 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए परमाणु उर्जा रेगुलेटरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है – नागेश्वर राव गुंटूर
56. इन्हें हाल ही में अंग्रेजी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार–2018 हेतु चयनित किया गया – अनीस सलीम
57. इन्हें हाल ही में देश का नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है – ए एन झा
58. इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है – सुनील अरोड़ा
59. इन्हें हाल ही में हिंदी भाषा की रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार–2018 हेतु चयनित किया गया – चित्रा मुद्गल
60. इन्होंने हाल ही में वर्ष 2018 का बैलोन डी' ओर पुरस्कार जीता है – लुका मॉड्रिक

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

Current Affairs, Current GK Question and Answer

Current Affairs, Current GK Question and Answer


1. हाल ही में भारत सरकार ने कौन सी योजना तैयार की है?
Ans- संकट प्रबंधन

2. किस देश ने गीता महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है?
Ans- मॉरिशस

3. International Film Festival of Kerala (IFFK) के 23वें संस्करण में किस फिल्म को सुवर्ण चक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans- डार्क रूम

4. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी कौन सी सेवा शुरू की है?
Ans- इंटरनेट बैंकिंग

5. सेक्सटॉर्सन पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाने वाला पहला राज्य कौन बना है?
Ans- जम्मू कश्मीर

6. हाल ही में कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज़-24 की बैठक कहाँ संपन्न हुई है?
Ans- पोलैंड

7. केंद्र सरकार फरवरी में भारत -22 ईटीएफ के सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिये कितने करोड़ रूपये जुटाने की योजना बना रही है?
Ans- 10 हजार करोड़

8. किस देश ने भारत के बड़े नोटों पर प्रतिबंध लगाया है?
Ans- नेपाल

9. हाल ही में OBOPAY ने फेडरल बैंक और किस के साथ साझेदारी की है?
Ans- मास्टर कार्ड

10. किस राज्य की पुलिस ने प्रहरी योजना शुरू की है की है?
Ans- दिल्ली

11. पत्रकारिता AI परियोजना की घोसणा किसने की है?
Ans- गूगल

12. किस भारतीय खिलाड़ी ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है?
Ans- पीवी सिंधु

13. हॉकी विश्व कप -2018 का खिताब किस देश ने जीता है?
Ans- हालैंड

रविवार, 16 दिसंबर 2018

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer


1. रेलवे का कंप्यूटरीकृत आरक्षण सबसे पहले कहां शुरू हुआ? दिल्ली (1986)
2. श्वेता राठोर किस खेल से जुड़ी हैं? बॉडी बिल्डिंग
3. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री कौन हैं?प्रकाश जावड़ेकर
4. करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कौन सा गांव गोद लिया है?मोहदिनपुर (करनाल)
5. एप्पल के सीइओ कौन है?टिम कुम
6. भारत के कौन से पहले अंतरिक्ष वैज्ञानिक को इंटरनेशनल एयरोनॉटिकल फेडरेशन ने हाल ऑफ फेम अवार्ड के लिए चुना है?प्रो. यूरआर राव (इसरो के पूर्व चेयरमैन)
7. वित्त मंत्रालय ने विनिवेश विभाग का नाम बदलकर क्या किया है? दिपम (डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट)
8. किस रंग के टैग से प्रमाणित बीज की पहचान की जा सकती है?नीला रंग
9. गुजरात का मुख्यमंत्री कौन है?आनंदीबेन
10. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के निदेशक कौन हैं?एएस किरण कुमार

1. किस मैमल को हाल ही में जलवायु परिवर्तन के कारण विलुप्त घोषित कर दिया गया?
(A) ब्रेंबल केय मेलोमिस (B) मेंग्रोव कूट (C) योजेन फ्रांसो (D) दुमको शेल (Ans : A)

2. 14 जून को कॉन-सा दिवस मनाया जाता है?
(A) विश्व मानवाधिकार दिवस (B) विश्व पर्यावरण दिवस (C) एड्स दिवस (D) विश्व रक्तदान दिवस (Ans : D)
3. भाषा को समझने वाला सॉफ्टवेयर बनाकर टाइम पत्रिका की सूची में किस भारतीय ने अपनी जगह बनाई?
(A) मोहित सिंह (B) उमेश सचदेव (C) राहुल त्यागी (D) इनमें कोई नहीं (Ans : B)

4. हाल ही में कौन सी जगह पोलियो-वायरस मिलने के कारण चर्चा में रही?
(A) मुंबई (B) दिल्ली (C) हैदराबाद (D) पटना (Ans : C)

5. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हाल ही में किन तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा की?
(A) घाना, कूट डी वॉयर और नामीबिया (B) घाना, कूट डी वॉयर और मोरक्को
(C) ट्यूनीशिया, कूट डी वॉयर और नामीबिया (D) ट्यूनीशिया, कूट डी वॉयर और मोरक्को (Ans : A)

6. हाल ही में चर्चित रहा शब्द 'क्रिरेलिटी' क्या है?
(A) अंतरिक्ष में मिला जटिल कार्बनिक अणु (B) अंतरिक्ष में मिला सबसे बड़ा धूमकेतु
(C) अंतरिक्ष में बना सबसे बड़ा ब्लैक होल (D) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : A)

7. किस ग्रह पर पहली बार मौसमी धूल भरी आंधी का पता लगा?
(A) बृहस्पति ग्रह (B) मंगल ग्रह (C) शनि ग्रह (D) बुध ग्रह (Ans : B)

8. पेरू के राष्ट्रपति पद का चुनाव किसने जीता?
(A) केईको फुजीमोरी (B) पेड्रो पाब्लो कुक्जिन्सकी (C) जॉन एर्मानी (D) क्रोग एस डेविड (Ans : B)

9. 13 जून को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज्म (धवलता) दिवस की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 2013 (B) 2014 (C) 2015 (D) 2016 (Ans : C)

10. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आइवरी कोस्ट के किस सम्मान से सम्मानित किया गया?
(A) सर्वोच्च नागरिक सम्मान (B) पद्म भूषण (C) प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A)

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

Rajasthan History Question,


Rajasthan History Question,

#. हल्दीघाटी युद्ध के शुरू होने से पूर्व अकबर की शाही सेना ने जिस स्थान पर डेरा डाला था, उसे क्या कहा जाता है?
Ans. शाही बाग
#. राणा प्रताप के घोड़े कीसमाधि कहाँ स्थित है?
Ans. हल्दीघाटी में
#. अकबर ने चित्तौड़ पर कब आक्रमण कर कब्जा किया?
Ans. 1567 ई. में
#. अकबर के चित्तौड़ पर आक्रमण के समय किसके नेतृत्व में हजारों राजपूतों ने मुगल सेना का मुकाबला किया?
Ans. वीर जयमल और पत्ता ने
#. हल्दीघाटी युद्ध में शहीद हुए राणा प्रताप के सेनापति पठान हकीम खाँ सूरी की समाधि (मजार) कहाँ स्थित है?
Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में
#. हल्दीघाटी के पास स्थित खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में ग्वालियर के किस राजकुमार ने अपने प्राण उत्सर्ग किए जिसकी समाधि (छतरी) भी वहाँ स्थित है?
Ans. राम सिंह तंवर
#. हल्दीघाटी युद्ध में प्रताप के घोड़े चेतक घायल हो जाने पर परिस्थिति को समझते हुए किस वीर राजपूत ने राजचिन्ह और ध्वज अपने हाथ में ले लिया और प्रताप के स्थान पर स्वयं लड़ कर प्रताप को युद्ध मैदान से बाहर निकाला था?
Ans. राजराणा वीदा (झाला मान)
#. महाराणा प्रताप का राजतिलक कब व कहाँ हुआ?
Ans. 1572 ई. में गोगुंदा में
#. राणा प्रताप और अकबर की सेना के मध्य हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस दिन प्रारंभ हुआ?
Ans. 18 जून 1576 को
#. हल्दीघाटी के युद्ध में किस मैदान में राणा प्रताप मुगल सेना से घिर गए थे?
Ans. खमनोर गाँव के रक्त तलाई के मैदान में

Gk Quiz In Hindi, Gk Indian polity GK 2019

Gk Quiz In Hindi, Gk Indian polity GK 2019

1.निम्न में से असत्य कथन है -
(अ)नीति संबंधी कटौती प्रस्ताव में अनुदान की मांग 1 रुपए कर दी जाती है।
(ब) मितव्ययता कटौती प्रस्ताव में अनुदान की मांगों में एक निश्चित राशि की कटौती होती है।
(स) सांकेतिक कटौती प्रस्ताव में सरकार की आलोचना प्रकट करने के लिए अनुदान की मांग में 100 रुपये की कटौती कर दी जाती है
(द) इन प्रस्तावों के पास होने से सरकार की स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता किन्तु आलोचना होती है।
2.निम्न में से असत्य कथन है -
(अ)तारांकित प्रश्नों का उत्तर मौखिक दिया जाता है तथा इसके बाद पूरक प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं।
(ब) अतारांकित प्रश्नों के उत्तर लिखित रिपोर्ट में दिए जाते है बाद में पूरक प्रश्न ही पूछे जा सकते हैं।
(स) अल्प सूचना के प्रश्न वे होते हैं जिन्हें कम से कम 10 दिन का नोटिस देकर पूछा जाता है।
(द) इनमें से कोई नहीं
3.भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है?
(अ)भारत का महान्यायवादी (ब) विधि सचिव
(स) केन्द्रीय विधि मंत्री (द) महाधिवक्ता . निम्न कथनों पर विचार करें -(क)राष्ट्रपति पर महाभियोग से सम्बन्धित प्रावधान अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
(ख) राष्ट्रपति पर महाभियोग का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 61 में किया गया है।
असत्यकथन है/हैं -
(अ)केवल (ब) केवल
(स) और (द) दोनों में से कोई नहीं
4.भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के बारे में विचार करें -
(क)संविधान के अनुच्छेद 148 में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति का प्रावधान है।
(ख) यह राज्य के खातों से सम्बन्धित रिपोर्ट सीधे ही विधानसभाओं में प्रस्तुत करता है।
सत्यकथन है/हैं-
(अ)केवल (ब) केवल
(स) और (द) दोनों में से कोई नहीं
5.निम्न में से असत्य कथन है -
(अ)अनुच्छेद 263 के तहत, लोक हित की सिद्धि के लिए राष्ट्रपति ने अन्तरराज्यीय परिषद की स्थापना की
(ब) यह केन्द्र राज्य के मध्य समन्वयकारी निकाय है।
(स) इसके सदस्य 5 कैबिनेट मंत्री (केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के) भी होते हैं जिन्हें राष्ट्रपति मनोनीत करते है।
(द) सभी कथन सत्य हैं।
6.राज्य सभा के प्रथम उपसभापति थे -
(अ)एम.ए. आयंगर (ब) एस.वी. कृष्णमूर्ति राव
(स) जी.वी. मावलंकर (द) सच्चिदानंद सिन्हा
7.राज्यसभा के सदस्य किसके द्वारा मनोनीत किए जाते हंै -
(अ)उपराष्ट्रपति (ब) राष्ट्रपति
(स) स्पीकर (द) मुख्य न्यायाधीश

1. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई? – 9 दिसम्बर, 1946 को
2. संविधान सभा में किस प्रांत के सर्वाधिक प्रतिनिधि थे? – संयुक्त प्रांत के
3. संविधान का उद्देश्य प्रस्ताव कब पेश किया गया? – 13 दिसम्बर, 1946 को
4. मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (1919 ई.) में प्रावधानों का सार क्या था? – प्रांतों में दोहरा शासन
5. मुस्लिम लीग का प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार किस वर्ष मिला? – 1909 ई. में
6. अंतरिम सरकार का गठन कब किया गया? – 2 सितम्बर, 1946 को
7. किस अधिनियम के तहत कलकत्ता, मद्रास तथा बम्बई के उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई थी? – भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1862
8. भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी? – लेबर पार्टी की
9. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसे नियुक्त किया गया? – बी. एन. राव को
10. संविधान सभा ने किसे प्रारूप समिति का अध्यक्ष चुना? – भीमराव अंबेडकर को
11. संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया? – 26 नवम्बर, 1949 को
12. संविधान सभा को अंतरिम संसद में कब परिवर्तित कर दिया गया? – 26 जनवरी, 1950 को
13. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहाँ से हुआ था? – बम्बई से
14. चार शेर वाले आकृति भारत का राज-चिन्ह संविधान सभा द्वारा कब अपनाया गया? – 26 जनवरी, 1950 को
15. ‘जन-गण-मन’ को सर्वप्रथम किस कांग्रेस अधिवेशन में गाया गया था?
– 1911 के कलकत्ता अधिवेशन में

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

GK Question and Answer in Hindi, GK Quiz, General Knowledge Question Answer

GK Question and Answer in Hindi, GK Quiz, General Knowledge Question Answer


1.निम्नलिखित में से सुमेलित है -
(अ)वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम: 1986
(ब) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम: 1972
(स) जैव विविधता अधिनियमः 2000
(द) इनमें से कोई नहीं

2.निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है -
(अ)सीओपी 21 - पेरिस, फ्रांस
(ब) सीओपी 20 - लीमा, पेरु
(स) सीओपी 19 - दोहा, कतर
(द) सभी सुमेलित हैं

3.जल के संरक्षण हेतु 'जल स्वावलंबन अभियान' किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है -
(अ)महाराष्ट्र (ब) राजस्थान (स) मध्यप्रदेश (द) उत्तर प्रदेश

4. निम्न कथनों पर विचार करें -
(क)वर्तमान में जैव विविधता हाॅटस्पाॅट की संख्या 25 से बढ़कर 34 हो गई है।
(ख) भारत में तीन जैव विविधता हाॅटस्पाॅट हैं।
असत्य कथन है/हैं -
(अ) केवल (ब) केवल
(स) और (द) और ही

5.निम्नलिखित में असत्य कथन है -
(अ)राष्ट्रीय उद्यानों में मानवीय गतिविधियों की पूर्णतः मनाही होती है।
(ब) अभयारण्यों में पशु चराने तथा वन उत्पाद इकट्ठा करने की अनुमति होती है।
(स) एक अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है।
(द) सभी सत्य हैं।

6.निम्न में से असुमेलित अभयारण्य हैं -
(अ)आंध्र प्रदेश: श्रीशैलम (ब) छत्तीसगढ़: अचानकमार
(स) तमिलनाडु: कलक्कड़ (द) झारखंड: हजारीबाग

7.SAVE (सेव) कार्यक्रम किस प्रजाति के संरक्षण हेतु चलाया जा रहा है -
(अ)पिग्मी हाॅग (ब) गिद्ध
(स) कस्तूरी मृग (द) घडियाल

8.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के बारे में विचार करंे -
(क)इसकी स्थापना अक्टूबर 2004 में की गई
(ख) इसका प्रधान कार्यालय भोपाल में है।
(ग) पर्यावरण, जैव विविधता वन संरक्षण से संबंधित अपीलों को 12 महीने के अन्दर निस्तारण का प्रयास किया जाता है।
असत्य कथन है/हैं -
(अ) और (ब) और
(स) और (द) क, और

GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers

GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers


1.जैनियों के उपासना स्थल को क्या कहते हैं?
(क)मठ
(ख) गुरुद्वारा
(ग) मंदिर
(घ) सिनेगोग

2.वर्ष 2001 में राजेंद्र केशवलाल शाह को किस भाषा में लेखन के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया?
(क)गुजराती
(ख) बंगाली
(ग) मलयालम
(घ) हिंदी

3.अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ICAO ने बोलीविया के विमानों को कौनसा आईडी नंबर दिया है?
(क)PT
(ख) CP 
(ग) C
(घ) CC 

4.सोडियम क्लोराइड का प्रचलित नाम क्या है?
(क)कास्टिक पोटाश
(ख) पोटाश भस्म
(ग) इप्सम
(घ) नमक 

5.पंजाबी पुस्तक 'कागज ते कैनवास' किस व्यक्ति की कृति है?
(क)राजेंद्र सिंह बेदी
(ख) अमृता प्रीतम 
(ग) एस.एस.सोढ़ी
(घ) खुशवंत सिंह

6.बंगाल विभाजन को कब रद्‌द किया गया?
(क)1910
(ख) 1911 
(ग) 1912
(घ) 1913

7.करौली से निकलने वाली गंभीर नदी बाद में मैनपुरी (उप्र) में किस नदी से मिलती है?
(क)गंगा
(ख) चंबल
(ग) यमुना 
(घ) सरयू

8.लोक देवता गोगाजी की समाधि कहां है?
(क)सुरसुरा (अजमेर)
(ख) देवमाली (अजमेर)
(ग) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(घ) गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) 

9.इनमें से किस भारतीय महिला खिलाड़ी का संबंध डिस्कस थ्रो से है?
(क)कृष्णा पूनिया 
(ख) सुशीला पंवार
(ग) मनप्रीत कौर
(घ) हंपी कोनेरु

10.उड़िया भाषा किस राज्य में सर्वाधिक बोली जाती है?
(क)हरियाणा
(ख) महाराष्ट्र
(ग) तमिलनाडु
(घ) ओडिशा

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

Current Affairs GK, Current GK Question and Answer

Current Affairs GK, Current GK Question and Answer

  1. भारत ने जिस देश के साथ 01 जून 2016 को सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पेशेवर लोगों के प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहमति पत्रों पर हस्तारक्षर किये: मोरक्को
  2. काला धन को उजागर करने हेतु केंद्र सरकार ने चार महीने के लिए अघोषित आय घोषित करने की योजना शुरू की है. इस योजना की आरम्भ की तिथि: 1 जून 2016
  3. केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेवाकर की नई दरें जिस दिन से लागू हो गई: 1 जून 2016
  4. जिस यूरोपीय देश में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग (57 किमी) के बन के तैयार होने की मई 2016 में घोषणा की गई: स्विट्ज़रलैंड
  5. वह भारतीय वाहन निर्माता कंपनी जिसकी बिक्री में मई 2016 में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई: महिंद्रा एंड महिंद्रा
  6. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मई 2016 में जिस अफ़्रीकी देश की यात्रा की: मोरक्को
  7. प्रकाश सिंह समिति रिपोर्ट का संबंध जिस राज्य से है: हरियाणा
  8. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 11 जून 2016 से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला हेतु जिसे अपना कप्तान नियुक्त किया: ग्रीम क्रेमर
  9. डाकघरों को बैंकों का दर्जा दिए जाने के बाद अब इसे निम्न में से किस नाम से जाना जाएगा: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
  10. वित्तु वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है. आर्थिक वृद्धि को निम्न में से किस क्षेत्र के अच्छे् प्रदर्शन से बल मिला? विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों
  11. केंद्र सरकार द्वारा घोषित सेवाकर की नई दरें निम्न में से किस दिन से लागू हो गई: 1 जून 2016
  12. निम्न में से किस यूरोपीय देश में दुनिया की सबसे लंबी और सबसे गहरी रेल सुरंग (57 किमी) के बन के तैयार होने की मई 2016 में घोषणा की गई, जिसे बनाने में क़रीब 20 साल लगे: स्विट्ज़रलैंड
  13. निम्न में से किस भारतीय वाहन निर्माता कंपनी की बिक्री में मई 2016 में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गई महिंद्रा एंड महिंद्रा

  14. वह पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर जिन्हें यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया: बीएस बस्सी
  15. वह नवरत्न कम्पनी जिसने बिहार में गंगा सफाई हेतु परियोजना आरंभ किये जाने की घोषणा की: एनबीसीसी
  16. केंद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयुसीमा बढ़ाकर यह की गयी: 65 वर्ष
  17. 1 जून को मनाये जाने वाले विश्व दुग्ध दिवस को भारत में जिनके स्मरण में मनाया जाता है: डॉ वर्गीज़ कुरियन
  18. वह बॉलीवुड अभिनेता जिन्हें गोल्डन भाई के नाम से भी जाना जाता है, इनका 1 जून को निधन हो गया: रज्जाक खान
  19. वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है. आर्थिक वृद्धि को जिस क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन से बल मिला: विनिर्माण और कृषि क्षेत्र
  20. निम्नलिखित में से किस पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को 31 मई 2016 को यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया गया: बीएस बस्सी
  21. निम्न में से किस नवरत्न कम्पनी ने बिहार में गंगा सफाई हेतु परियोजना आरंभ किये जाने की घोषणा की: एनबीसीसी
  22. केंद्र सरकार द्वारा मई 2016 में केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा के तहत कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु निम्न में से कितनी करने की घोषणा की गई: 65 वर्ष
  23. जिम्बाब्वे क्रिकेट ने तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम के आगमन से पहले अपने कोच को बर्खास्त कर दिया है. डेव वाटमोर
  24. भारत ने निम्न में से किस देश के साथ 1 जून 2016 को सांस्कृ तिक आदान-प्रदान और पेशेवर लोगों के प्रशिक्षण के क्षेत्रों में सहयोग हेतु सहमति पत्रों पर हस्तानक्षर किये: मोरक्को 
  25. काला धन को उजागर करने हेतु केंद्र सरकार ने चार महीने के लिए अघोषित आय घोषित करने की योजना शुरू की है. इस योजना की शुरुआत कबसे है: 01 जून 2016

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

GK Quiz In Hindi, Rajasthan GK Question, General Knowledge in Hindi

GK Quiz In Hindi, Rajasthan GK Question, General Knowledge in Hindi


1.मनुष्यों में इनमें से कौनसी बीमारी प्रोटोजोअन्स के कारण होती है?
(क)एड्स
(ख) रेबीज
(ग) डायरिया
(घ) प्लेग

2.केंद्र की जन औषधि योजना (JAY) किस दिन से आरंभ हुई?
(क)1 जुलाई 2015
(ख) 1 जुलाई 2016
(ग) 1 अगस्त 2015
(घ) 1 अगस्त 2016

3.संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ICAO ने अफगानिस्तान के विमानों को कौनसा आईडी नंबर दिया है?
(क)CC
(ख) CP
(ग) YA
(घ) 7T

4.वाराणसी किस राज्य में है?
(क)असम
(ख) पश्चिम बंगाल
(ग) मध्य प्रदेश
(घ) उत्तर प्रदेश

5.मलेशिया का पुराना नाम क्या है?
(क)निप्पन
(ख) मलय
(ग) फारमोसा
(घ) बासुतोलैंड

6.भारतीय औद्योगिक वित्त निगम का नाम बदलकर कब भारतीय औद्योगिक वित्त निगम लि. किया गया?
(क)अक्टूबर 1998
(ख) अक्टूबर 1999
(ग) अक्टूबर 2000
(घ) अक्टूबर 2001

7.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. का मुख्यालय कहां है?
(क)मुंबई
(ख) नई दिल्ली
(ग) कोलकाता
(घ) बेंगलुरु

8.दार्जिलिंग वार मेमोरियल कहां है?
(क)असम
(ख) बिहार
(ग) पश्चिम बंगाल
(घ) ओडिशा

9.'कान्हड़दे प्रबंध' की रचना किसने की?
(क)पद्‌मनाभ
(ख) वीरभाग
(ग) बिहारी
(घ) बांकीदास

10.अजमेर जिले से निकली डाई नदी आगे जाकर किस नदी में मिलती है?
(क)लूनी
(ख) चंबल
(ग) बनास
(घ) माही

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK All Exam 2019

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK All Exam 2019

  1. ‘राजस्थान का हरिद्वारा’ कहा जाता है - मातृकुण्डिया
  2. ‘राजस्थान का नेहरू’ कहा जाता है - पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी
  3. राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे - कांता भटनागर
  4. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे - के. राधाकृष्णन
  5. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे - सिद्धराज ढड्ढा
  6. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं - जय नारायण व्यास
  7. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे - जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
  8. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे - सरदार गरुमुख निहाल सिंह
  9. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे - श्री मोहनलाल सुखाड़िया
  10. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी - श्रीमति कमला बेनीवाल
  11. स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया - 26 जनवरी, 1950
  12. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै - 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश
  13. सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ - सप्तम चरण
  14. सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी - जनवरी, 1950
  15. बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. - 30 मार्च, 1949
  16. किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ - 25 मार्च, 1948
  17. 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी - कोटा
  18. स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन थ ि- अंग्रेज सरकार 
  19. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है - आहड़
  20. प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था - हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र
  21. बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है - बॅूदी
  22. राजस्थान की प्रथम कहिला विधायक थी - श्रीमति यशोदा देवी
  23. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है - जैसलमेर
  24. धौलपुर रियासत पर किनका शासन था - जाट वंश
  25. सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था - प्रतापगढ़
  26. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने को गौरव हासिल हुआ - श्रीमति सुमित्रा सिंह को
  27. स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका नाम था - धारा सभा
  28. डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे - निशानेबाजी
  29. राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला जिन्हें पद्यश्री व पद्यभूषण दोनों से सम्मानित किया गया - श्रीमति रतनशास्त्री
  30. पद्यविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं - श्रीमति नानकी देवी बजाज
  31. राजस्थान ललितकला अकादमी के ‘कलाविद्’ सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार हैं - श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
  32. ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं - डॉ. पी.के. सेठी

  33. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है - नागौर
  34. राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है - जैसलमेर
  35. राव चंद्रसेन को कहा जाता है - मारवाड़ का प्रताप
  36. ‘राजस्थान का लौह पुरुष’ कहा जाता है - दामोदरलाल व्यास
  37. किसान आंदोलन के जनक थे - विजयसिंह पथिक
  38. राज्य की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे - श्री नरोतमलाल जोशी
  39. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई - श्रीमति प्रतिभा पाटिल

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

Important Question of Science, Science GK Questions Answers

Important Question of Science, Science GK Questions Answers


Q 1.When was the Geological Survey of India established?
Ans-1851

Q 2.When was Indian Forest Service set up?
Ans-July 1, 1966

Q 3.Who was the creator of the cartoon character Mandrake the Magician and the Phantom?
Ans-Lee Falk

Q 4.Which country’s currency is Ngultrum?
Ans-Bhutan

Q 5.Which is the first state in India to pass the Food Security law?
Ans-Chhattisgarh

Q 6.First American President to visit India is
Ans-D.D.Eisenhower

Q 7.What is “Oval Office”?
Ans-The personal office of the US President

Q 8.Who was responsible for the nationalization of the Suez Canal in 1956?
Ans-Gamal Abdul Nasser

Q 9.Who created ‘Hotmail’?
Ans-Sabeer Bhatia

Q 10.The world’s first Test Tube Dolphins were born in
Ans-Hong Kong
Q 11. Which city is known as electronic City?
Ans-Bengaluru

Q 12. The first Indian citizen to get a commercial pilot license was
Ans-J.R.D.Tata

Q 13. Red Data Book provides an account of
Ans-Endangered plants & animals

Q 14. Who was the first chancellor of Jamia Millia Islamia University at Aligarh?
Ans-Hakim Ajmal Khan

Q 15. The first Field Marshal of India was
Ans-S.H.F.J.Manekshaw

Q 16.What is the currency of Saudi Arabia?
Ans-Riyal

Q 17.Who gave the idea of ‘Cabinet Dictatorship’?
Ans-Mauir

Q 18.Talking to one’s own self is
Ans-Soliloquy

Q 19. Which is the world’s cultural capital in India?
Ans-Kolkata

Q 20.The first nuclear explosion in India was conducted at
Ans- Pokhran

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

Current Affairs GK, Current GK Question and Answer

Current Affairs GK, Current GK Question and Answer


Question No (1) When was the Public Service Broadcasting Day observed?

Answer: November 12.

Question No (2) What is the theme for World Diabetes Day 2018 and 2019?
Answer: The Family and Diabetes.

Question No (3) In which city the 11th Asian Air Gun championship was held?
Answer: Kuwait City, Kuwait.

Question No (4) ‘Yoga and Mindfulness’ by Mansi Gulati was released by whom?
Answer: M. Venkaiah Naidu.

Question No (45) Name the person got an additional charge of the Ministry of Chemicals & Fertilizers?
Answer: DV Sadananda Gowda.

Question No (6) Who has been named FIFA World Player of the Year 2018?
Answer: Lionel Messi.

Question No (7) Name the Indian athlete become youth ambassador of United Nations Children’s Fund (UNICEF) India?
Answer: Hima Das.

Question No (8) Name the country won the 2018 Fed Cup Trophy for the 6th time in eight years?
Answer: Czech Republic.

Question No (9) ‘Dr. Martha Farrell’ honoured with the “Lifetime Achievement Award” in the 6th Indian Social Work Congress at where?
Answer: New Delhi.

Question No (10) The most recent ‘Munin Barkotoki Literary Award’ has been won by whom?
Answer: Dr Debabhuson Borah.

Question No (11) Denmark signed an agreement with whom to establish an international research center?
Answer: CGIAR.

Question No (12) Name the person honoured with the 2018 Munin Barkotoki Literary Award?
Answer: Debabhuson Borah.

Question No (13) GSAT-29 communication satellite successfully launched by which space agency?
Answer: ISRO.

Question No (14) Who has been appointed as the next High Commissioner of India to Nigeria?
Answer: Abhay Thakur.

Question No (15) Who has been appointed as the Chief Financial Officer of Infosys?
Answer: Jayesh Sanghrajka.

Question No (16) Name the Indian Information technology consulting company join hands with Nokia to work in AI and machine learning driven solutions?
Answer: Infosys.

Question No (17) As per the report of ‘Canalys’ what is the position of India in the smartphone market?
Answer: 2nd position.

Question No (18) Ralph space instrument belongs to which space agency that will travel with the Lucy mission to Jupiter’s Trojan asteroids, in 2021?
Answer: NASA.

Question No (19) West Bengal government announced to set up development boards for which communities?
Answer: Matua and Namasudra communities.

Question No (20) Which is the most congested city in India as per the recent report of NBER’s Mobility & Congestion in Urban India?
Answer: Bangalore.

Question No (21) Name the Justice has been appointed as the Chief Justice of the Madhya Pradesh High Court?
Answer: Justice S K Seth.

Question No (22) Name the first Indian who climb Mt Giluwe (second highest mountain in ‘Papua New Guinea’) recently?
Answer: Satyarup Siddhanta.


Question No (23) Who has been appointed as the Chief Justice of Allahabad High Court?
Answer: Justice Govind Mathur.

Question No (24) Name the bilateral exercise between India and Indonesia?
Answer: Samudra Shakti.

Question No (25) GPS Mapping of Government Schools and Personnel Location System launched by whom?
Answer: Neiphiu Rio.

Question No (26) India signed an agreement with which country for Mutual Legal Assistance in Criminal Matters?
Answer: Morocco.

Question No (27) Who has been nominated as the Ambassador to India by Nepal?
Answer: Nilambar Acharya.

Question No (28) The Global Cooling Innovation Summit held in which country?
Answer: India.

Question No (29) Tripura state has planned to drop the holiday for International Labour Rights Day for whom?
Answer: Government employees.


Question No (30) Name the Indian Wrestler who becomes World No.1 in 65 kg category?
Answer: Bajrang Punia.

Question No (31) Name the person appointed the next Ambassador of India to the Republic of Madagascar?
Answer: Abhay Kumar.

Question No (32) 34th National Junior Athletics Championships 2018 was held in which city?
Answer: Ranchi, Jharkhand.

Question No (33) In which country the 33rd edition of the ASEAN Summit was held?
Answer: Singapore.

Question No (34) In which city the India’s Food and Agro Buyer-Seller Meet (BSM) was held?
Answer: Jeddah.

Question No (35) Name the person conferred with France’s highest civilian honour ‘Knight of the Legion of Honour’?
Answer: Jawahar Lal Sarin.

Question No (36) NBCC signed an agreement with which ministry to acquire Hospital Services Consultancy Corporation (HSCC)?
Answer: Ministry of Health and Family Welfare.

Question No (37) Who has been appointed as the captain of United Statesnational cricket team?
Answer: Saurabh Netravalkar.

Question No (38) Name the person has been appointed as the chairperson of Competition Commission of India (CCI)?
Answer: Ashok Kumar Gupta.

Question No (39) A portable solar-powered cold storage device has been developed by whom in India?
Answer: IIT Madras.

Question No (40) On which date the National education day was observed?
Answer: November 11.
Question No (41) Who won the 2018 London Press Freedom award?
Answer: Swati Chaturvedi.

Question No (42) Name the Indian state bans importing of fish officially for 6 months?
Answer: Goa.

Question No (43) SIMBEX, the 25th edition of the India-Singapore bilateral naval exercise is being held in which port?
Answer: Port Blair.

Question No (44) In which country the 2018 Global Digital Content Market was held?
Answer: India.

Question No (45) In which place the India’s first multi-modal terminal on inland waterways was inaugurated?
Answer: Varanasi.

Question No (46) Name the Partner Country at the 38th India International Trade Fair?
Answer: Afghanistan.

Question No (47) At where the Mahindra Electric Mobility has opened a new electric technology manufacturing hub?
Answer: Bengaluru.

Question No (48) What was the theme of 2018 Vigilance Awareness Week?
Answer: Eradicate Corruption-Build a New India.

Question No (49) What is the name of a cold super-Earth which is found by astronomers recently?
Answer: Barnard’s Star b.

Question No (50) Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik launched an e-learning portal. What is the name of this portal?
Answer: NIPUN.

बुधवार, 28 नवंबर 2018

Important Question of Geography, General Knowledge Question Answer, GK Quiz

Important Question of Geography, General Knowledge Question Answer, GK Quiz

  1. भारत का सबसे प्राचीन उद्योग है – सूती वस्‍त्र
  2. मसूरिया साड़ी का संबंध है – कोटा जिले से
  3. उत्‍तरप्रदेश में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड स्‍थापित है – गाजियाबाद में
  4. चुनार प्रसिद्ध है – सीमेंट उद्योग के लिए
  5. इंडियन मिनरल बुक, 2015 के आंकड़ों के अनुसार, विश्‍व स्‍तर पर सीमेंट उत्‍पादन में भारत का स्‍थान है – दूसरा
  6. जिप्‍सम, चूना पत्‍थन, राख तथा मटिपार में से सीमेंट का मुख्‍य संघटक है – चूना पत्‍थर
  7. बिहार में डालमिया नगर पसिद्ध है – सीमेंट के लिए
  8. मध्‍यप्रदेश में कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्धहै – भोपाल
  9. भारत में पंजिम, बंगलुरू, पुडुचेरी तथा औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्रों में से रबर उद्योग स्थित है – पंजिम में
  10. पिपरी (उत्‍तरप्रदेश) में उद्योग है – जलविद्युत
  11. भारत का प्रथम उर्वरक कारखाना स्थित है – फूलपुर (उत्‍तरप्रदेश) में
  12. भारत का सबसे बड़ा पेट्रो-रसायन कारखाना स्थित है – गुजरात में
  13. केन्‍द्र एवं खनिजों के सही सुमलेन है – मकुम – कोयला, डल्‍लीराजहरा – लौह अयस्‍क, कोरापुट – बॉक्‍साइट, चित्रदुर्ग – मैंगनीज
  14. तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम है – खेतड़ी-कोलार-कुद्रेमुख-झरिया
  15. वह राज्‍य जिसका क्रोमाइट उत्‍पाद में लगभग एकाधिकार है – ओडिशा
  16. ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्‍लेट बनाए जाते हैं – ललितपुर में
  17. भारत में हीरे की खानें अवस्थित हैं – मध्‍य प्रदेश में
  18. वह जिला जिसमें हीरा-युक्‍त किम्‍बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं – रायपुर
  19. सोनभ्रद जनपद में पाई जाने वाली धातु है – एंडलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट
  20. केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में पदार्थ पाए जाते हैं, वह पदार्थ हैं – इल्‍मेनाइ, जिरकॉन, सिल्‍मेनाइट
  21. केरल के समुद्री तट पर पाया जाने वाला परमाणु खनिज है – मोनोजाइट
  22. केरल की मोनाजाइट बालुका में पाया जाता है – यूरेनियम
  23. जादुगुड़ा प्रसिद्ध है – यूरेनियम के लिए
  24. छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले खनिज हैं – बॉक्‍साइट, डोलोमाइट, लौह अयस्‍क, टिन
  25. छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है – खनिज
  26. भारत में सर्वाधिक नमक उत्‍पादन होता है – गुजरात में
  27. उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है – महाराष्‍ट्र में
  28. भारत में ऊर्जा-उत्‍पादन में सर्वाधिक अंश है – ऊष्‍मीय (थर्मल) ऊर्जा का
  29. भारत में शक्ति खंड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है – तापीय – जलीय – वायु/पवन – आण्विक
  30. पश्चिम बंगाल में राष्‍ट्रीय ताप ऊर्जा कॉर्पोरेशन (NTPT) द्वारा सुपर ताप विघुत उत्‍पादन केंद्र स्‍थापित है – फरक्‍का में
  31. नेवेली तापविघुत संयंत्र का भरण करते हैं – तृतीयक कोयला (लिग्‍नाइट) से
  32. रामागुंडम सुपर थर्मल पॉवर स्‍टेशन अवस्थित है – आंध्र प्रदेश में
  33. वह देश जिसके सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्‍थापना की गई थी – रूस
  34. बोकारो का तापीय बिजलीघर स्थित है – झारखंड में
  35. भारत में प्रथम न्‍यूक्लियर ऊर्जा स्‍टेशन की स्‍थापना हुई थी – तारापुर में
  36. वर्ष 2016 तक भारत में कुल उत्‍पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जाका प्रतिशत था – 3.38 प्रतिशत (नवंबर, 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत 2.1 है।)
  37. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्‍ध महत्‍वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है – थोरियम
  38. नाभिकीय शक्ति केंदों तथा राज्‍यों का सुमेलन है – कोटा – राजस्‍थान, तारापुर- महाराष्‍ट्र, काकरापार – गुजरात, नरौरा – उत्‍तरप्रदेश
  39. आण्विक संयंत्र एवं उनके चालू होने के वर्षों का सुमेलन है – कोटा – 1973, काकरापार – 1993, कैगा – 2000, कलपक्‍कम – 1984
  40. परमाणु विद्युत संयंत्र / गुरूजल संयंत्र तथा राज्‍यों के सुमलन है – थाल – महाराष्‍ट्र, मानगुरू – तेलंगाना, कैगा- कर्नाटक, मुप्‍पांदल – तमिलनाडु
  41. तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु रिएक्‍टर्स की 6 इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है – रूस
  42. कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित किया जा रहा है – तमिलनाडु में
  43. भारत अपने 25वें परमाणु विघुत संयंत्र का निर्माण कर रहा है – रावतभाटा (राजस्‍थान) में
  44. भारत का बीसवां परमाणु बिजलीघर है – कैगा (कर्नाटक)
  45. परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र स्‍थापित है – हजीरा, बडौदा, कोटा, मानगुरू, थाल आदि में
  46. ‘मीठी-विरदी’ परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित किया जाएगा – यू.एस.ए. के सहयोग से
  47. अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्‍त उपक्रम है, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और – एन.टी.पी.सी. का
  48. कोयना जलविद्युत गृह अवस्थित है – महाराष्‍ट्र में
  49. राणा प्रताप पर विघुतगृह स्‍थापित है – कोटा मे
  50. ऊष्‍मा विघुत संयंत्र, पवन ऊर्जा संयंत्र, जलविघुत ऊर्जा संयंत्र तथा नाभिकीय विघुत संपन्‍न में से महाराष्‍ट्र का सतारा प्रसिद्ध है – पवन ऊर्जा संयंत्र के लिए
  51. पवन ऊर्जा के उत्‍पादन में प्रथम स्‍थान रखता है – तमिलनाडु
  52. भारत में ऊर्जा ‍उत्‍पादन एवं उपभोग के संबंध में कथन सही है – भारत में उत्‍पादित कुल व्‍यावसायिक ऊर्जा स्‍त्रोतों का योगदान लगभग 14 प्रतिशत से अधिक है।
  53. गुजरात, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु एवं कर्नाटक राज्‍यों में से पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना जिसकी क्षमता 150 मेगावॉट की है, स्थित है – तमिलनाडु में (वर्तमान में सुजलान ग्रुपद्वारा गुजरात के कच्‍छ में निर्मित 1100 मेगावॉट की पवन ऊर्जा इकाई (wind form) एशिया की सबसे बड़ी इकाई है)
  54. भारत में ‘ज्‍वारीय ऊर्जा उत्‍पादन का प्रमुख क्षेत्र है – खंभात की खाड़ी
  55. भारत में ज्‍वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं हैं – भावनगर (गुजरात) में
  56. एमएमटीसी, एमटीएनएल, एनसीएल तथा एनएचपीसी में से विघुत उत्‍पादन के क्षेत्र से संबंधित है – एनएचपीसी
  57. भारत में प्रति व्‍यक्ति प्राथमिक ऊर्जा की खपत वर्ष 2014-15 में थी – 423.5 किग्रा. तेल (17731 मेगाजूल) के बराबर
  58. भारत में अपना सौर ऊर्जा प्‍लांट लगाने वाला प्रथम गांव रामपुरा स्थित है – उत्‍तर प्रदेश में
  59. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र स्थित है – हिमाचल प्रदेश में
  60. पेट्रोलियम, परमाणु ऊर्जा, प्राकृतिक गैस एवं बायोगैस में से ऊर्जा का व्‍यावसायिक स्‍त्रोत नहीं है – बायोगैस
  61. नवीनीकृत ऊर्जा संसाधन हैं – पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, सूर्य की ऊर्जा, पृथ्‍वी की ऊर्जा
  62. स्‍टेनलेस स्‍टील मिश्र धातु है – लोहा, क्रोमियम और निकेल की
  63. धब्‍बारहित स्‍टील बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्‍त होने वाली महत्‍वपूर्ण धातु है – क्रोमियम
  64. भारत में कतिपय लौह इस्‍पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्‍यांतरण का प्रमुख कारण है – गोवा एवं मध्‍य प्रदेश के कुछ भागों में उत्‍तम श्रेणी के लौह अयस्‍क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्‍पात निर्यात की तुलनात्‍मक सुविधा
  65. भारत में इस्‍पात उत्‍पादन उघोग को आयात की अपेक्षा होती है – कोककारी (कोकिंग) कोयला के
  66. ‘टिस्‍को’ संयंत्र स्थित है – टाटानगर के नजदीक
  67. राउरकेला इस्‍पात संयंत्र स्‍थापित किया गया था – जर्मनी के सहयोग से
  68. भिलाई स्‍टील प्‍लांट संयुक्‍त उपक्रमहै – रूस एवं भारत सरकार का
  69. चाय, जूट, लौह एवं इस्‍पात तथा चीनीउद्योग में से वह उद्योगजो भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है – लौह एवं इस्‍पात उद्योग
  70. राउरकेला इस्‍पात संयंत्र को लौह अयस्‍क की आपूर्ति होती है – क्‍योंझर से
  71. भारत में इस्‍पात कारखानों का वह समूह जो स्‍वतंत्रता के पश्‍चात (द्वितीय पंचवर्षीय योजना में) बनाए गए थे – भिलाई, दुर्गापुर तथा राउरकेला
  72. छत्‍तीसगढ़ में कोरबा का महत्‍व है – एल्‍युमीनियम उद्योग के कारण
  73. टेल्‍को (TELCO) कंपनी संबंधित है – ऑटोमोबाइल से
  74. कम्‍पनी एवं उनकी अवस्थिति का सही सुमेलन है – बाल्‍को-कोरबा, हिंडाल्‍को – पिपरी (रेनूकूट), नाल्‍को – भुवनेश्‍वर, एच.सी.एल. – खेत्री, इंडियन एल्‍युमीनियम- हीराकुंड, नेशनल एल्‍युमीनियम – कोरापुट
  75. स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्‍थापना का वर्ष है – 1974 में
  76. भारत में सर्वाधिक कागज मिलें स्थित है – गुजरात में
  77. 1818 ई. में पहला सूती वस्‍त्र कारखाना शुरू हुआ – पश्चिम बंगाल में फोर्टग्‍लास्‍टर में
  78. भारत में प्रथम कपास मिल (सूती वस्‍त्र उद्योग) की स्‍थापना हुई थी – कलकत्‍ता में
  79. ‘डायमंड पार्क’ – ये वे औद्योगिक केंद्र हैं, जो हीरों, सिंथेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्‍साहित करनेके लिए बनाए गए हैं।
  80. पंजाब में होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है – लुधियाना
  81. भारत में वह उद्योग जो पानी का सबसे बड़ा उपभोक्‍ता है – ताप शक्ति
  82. देश में पेट्रो-रसायन के उत्‍पादन का सबसे बड़ा केंद्र स्थित है – जामनगर में
  83. पारंपरिक साड़ी / वस्‍त्र उत्‍पादन के लिए सुख्‍यात हैं – चंदेरी एवं कांचीपुरम
  84. बनारसी जरी और साडि़यां, राजस्‍थानी दाल-बाटी-चूरमा तथा तिरूपति लड्डू में से ‘भौगोलिक सूचना’ (जिओग्रॉफीकल इंडिकेशन) की स्थिति प्रदान की गई है – बनारसी जरी और साडि़यां तथा तिरूपति लड्डू को
  85. शिवकाशी औद्योगिक क्षेत्रअवस्थित है – तमिलनाडु में
  86. भारत में शिवकाशी केंद्र स्थित है – मदुरई-कोयम्‍बटूर-बंगलुरू औद्योगिक प्रदेश में
  87. मध्‍यप्रदेश में पीथमपुर को जाना जाता है – ऑटोमोबाइल के लिए
  88. 1988 में अंटा‍र्कटिका महाद्वीप पर भारत ने दूसरा वैज्ञानिक शोध केंद्र ‘मैत्री’ स्‍थापित किया था। इस शोध केंद्र में अनुसंधान कार्य है – समुद्री जैवशास्‍त्र के क्षेत्र में अनुसंधान
  89. अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केंद्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है – भारती
  90. ‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है – भारत का प्र‍थम अंटार्कटिक शोध केंद्र
  91. इ्रटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इ्रस्‍टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्‍स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है – हैदराबाद में
  92. भारत का सर्वाधिक आयात नौभार तथा निर्यात नौभारवहन किया– कांडला पत्‍तन ने
  93. भारत में कृत्रिम पत्‍तन है – चेन्‍नई एवं तूतीकोरिन
  94. आंध्रप्रदेश का बंदरगाह नगर है – काकीनाडा
  95. पत्‍तन जहां एल.एन.जी. टर्मिनल नहीं है, वह है – कांडला
  96. वह स्‍थान जहां पर तीन अर्द्ध-चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं – कन्‍याकुमारी
  97. सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लंबाई है – 167 किलोमीटर
  98. सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्‍हें जोड़ती हैं, वे हैं – मन्‍नार की खाड़ी और पाक खाड़ी
  99. कृष्‍णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से सर्वाधिक लाभान्वित राज्‍य होगा – आंध्रप्रदेश
  100. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है – मुंबईमें
  101. गंगा नदी का वह भाग, जिसको राष्‍ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है – इलाहाबाद से हल्दिया तक
  102. देश का सबसे लंबा आंतरिक जलमार्ग है – इलाहाबाद – हल्दिया
  103. वह राष्‍ट्रीय जलमार्ग जो कोट्टापुरम तथा कोल्‍लम को जोड़ता है – केरल तटीय नहर जलमार्ग
  104. राष्‍ट्रीय अंतर्देशीयनौवहनसंस्‍थान (NINI) अवस्थित है – पटना में
  105. केंद्रीय शुष्‍क भूमि कृषि अनुसंधान(CRIDA) अवस्थित है – हैदराबाद में
  106. केंद्रीय शुष्‍क बागवानी संस्‍थान स्थित है – बीकानेर में
  107. राष्‍ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी अवस्थित है – हैदराबाद में
  108. ‘राष्‍ट्रीय कृषि विपणन संस्‍थान’ स्थित है – जयपुर में
  109. उद्यान एवं वानिकी विश्‍वविद्यालय स्थित है – सोलन में
  110. सेंट्रल फूड टेक्‍नॉ‍लोजिकल रिसर्च इंस्‍टीटयूट स्थित है – मैसूर में
  111. सही सुमेलन है – राष्‍ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्‍थान – नागपूर, केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्‍थान – मैसूर, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्‍थान – शिमला, केंद्रीय तम्‍बाकू अनुसंधान संस्‍थान – राजामुंद्री
  112. शस्‍य वानिकी का राष्‍ट्रीय शोघ केंद्र अवस्थित है – झांसी में
  113. खेतों में प्रयुक्‍त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोघ और विकास कार्य ‘सेंट्रल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है – भोपाल में
  114. भारतीय चावल शोघ-संस्‍थान स्थित है – कटक में
  115. राष्‍ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्‍थान स्थित है – करनाल में
  116. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्‍थान स्थित है – कानपुर में
  117. भारतीय शाकबाजी अनुसंधान संस्‍थान स्थित है – वाराणसी में
  118. केंद्रीय उपोष्‍ण बागवानी संस्‍थान अवस्थित है – लखनऊ में
  119. ‘इंडियन ब्‍यूरो ऑफ माइंस’ का मुख्‍यालय अवस्थित है – नागपुर में
  120. केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्‍थान स्थित है – नागपुर में
  121. भारतीय हीरा संस्‍थान स्‍थापित है – सूरत में
  122. राष्‍ट्रीय दुग्‍ध विकास बोर्ड स्थित है – आनंद में
  123. सही सुमेलन है – राष्‍ट्रीय शर्करा संस्‍थान – कानपुर, मिश्र धातु निगम लिमिटेड – हैदराबाद, सैन्‍य विधि संस्‍थान – काम्‍टी, राष्‍ट्रीय अखंडता संस्‍थान – पुणे
  124. ‘भारतीय गन्‍ना अनुसंधान संस्‍थान’ स्थित है – लखनऊ में
  125. सही सुमेलन है – केंद्रीय धान अनुसंधान संस्‍थान – कटक खेती प्रणाली अनुसंधान निदेशालय – मेरठ, भारतीय मृदाविज्ञान संस्‍थान – भोपाल, शस्‍य वानिकी का राष्‍ट्रीय शोघ केंद्र – झांसी
  126. ‘राष्‍ट्रीय एटलस और थिमेटिक मानचित्र संगठन’ स्थित है – कोलकाता में
  127. भारत में नेचुरल हिस्‍ट्री का राष्‍ट्रीय संग्रहालय स्‍थापित है – नई दिल्‍ली, मैसूर, भोपाल एवं भुवनेश्‍वर में
  128. सही सुमेलन है – सी.एस.एस.आर.आई. – करनाल, सी.टी.सी.आर.आई. – त्रिवेद्रम, आई. आर. आर. आई. – मनीला, सी.ए.जेड.आर.आई. – जोधपुर
  129. पौध संरक्षण, संगरोध एवं भंडारण निदेशालय अवस्थित हैं – फरीदाबाद में
  130. सही सुमेलन है – भारतीय गन्‍ना अनुसंधान संस्‍थान – लखनऊ, राष्‍ट्रीय पादप आनुवंशिकी अनुसंधान ब्‍यूरो – नई दिल्‍ली, राष्‍ट्रीय पौध सुरक्षा प्रशिक्षण संस्‍थान – हैदराबाद, गेहूं अनुसंधान निदेशालय – करनाल
  131. राष्‍ट्रीय जैवि‍क खेती केंद्र (एन.सी.ओ.एफ.) स्थित है – गाजियाबाद में
  132. भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है – 80 प्रतिशत
  133. भारत में कुल राष्‍ट्रीय राजमार्गऔर उनकी कुल लंबाई तकरीबन है – क्रमश: 250 से अधिक और 100087 किमी.
  134. भारत का सबसे लंबा राष्‍ट्रीय राजमार्ग है – राष्‍ट्रीय राजमार्ग
  135. राष्‍ट्रीय मार्ग क्र.4 निम्‍नलिखित से होकर जाता है – महाराष्‍ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु
  136. वह राज्‍य जिसमें राष्‍ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई पाई जाती है – उत्‍तर प्रदेश
  137. भारत का वह राज्‍य जिसमें प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है – महाराष्‍ट्र
  138. स्‍वर्ण चतुर्भुज परियोजना का संबंध है – राजमार्ग के विकास से
  139. भारत की स्‍वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जोड़ती है – दिल्‍ली – मुंबई – चेन्‍नई – कोलकाता को
  140. ‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है – राजमार्गों के विकास से
  141. दो राष्‍ट्रीय राजमार्ग-कन्‍याकुमारी-श्रीनगर राजमार्गएवं पोरबंदर-सिल्‍चर राजमार्ग, जो राष्‍ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत निर्मितहो रहे हैं, एक दूसरे से मिलेंगे – झांसी में
  142. उत्‍तर-दक्षिण गलियारे (North-South Corridor) पर स्थित नगरों का उत्‍तर से दक्षिण का क्रम है – आगरा, ग्‍वालियर, नागपुर, कृष्‍णागिरी
  143. महाराष्‍ट्र में 6 पथ एक्‍सप्रेस मार्ग द्वारा संबद्ध किया गया है – मुंबई तथा पुणे को
  144. आगरा, भोपाल, धुले तथा ग्‍वालियर में से वह नगर जो राष्‍ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है – भोपाल
  145. प्रधानमंत्री की ग्राम सड़क योजना है – उन गांवों में सामुदायिक जीवन के विकास हेतु जो सड़क से भली-भांति संबद्ध नहीं हैं।
  146. भारतीय राज्‍यों का उनके प्रति 100 वर्ग किमी. क्षेत्र में उनकी भूतल मार्गों की लंबाई के अवरोही क्रम में सही अनुक्रम है – पंजाब, तमिलनाडु, महाराष्‍ट्र, हरियाणा
  147. सही कथन हैं – राष्‍ट्रीय राजमार्ग संपूर्ण सड़क परिवहन आवश्‍यकता के लगभग 40 प्रतिशत की पूर्ति करते हैं, राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 7 देश का सबसे बड़ा राजमार्ग है।
  148. अमृतसर से दिल्‍ली होकर कोलकाता तक के राष्‍ट्रीय राजमार्ग की संख्‍या है – 2
  149. भारत का 40 प्रतिशतसड़क परिवहन होता है – राष्‍ट्रीय राजमार्ग से
  150. वह राष्‍ट्रीय राजमार्ग जिसकी मध्‍य प्रदेश में लंबाई सर्वाधिक है – एन.एच.-3 आगरा -ग्‍वालियर – देवास – मुंबई
  151. राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना के संबंध में सही कथन हैं – यह दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई को जोड़ता है, इसकी कुल लंबाई 5846 किमी. है। उत्‍तर-दक्षिण गलियारा – श्रीनगर से कन्‍याकुमारी, पूर्व-पश्चिम गलियारा-सिलचर से पोरबंदर
  152. ‘जवाहर सुरंग’ गुजरती है – बरिहाल दर्रे से
  153. भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था -1853 में
  154. भारत की पहली रेलवे लाइन बनी थी – मुंबई-थाणे के बीच 1853 में
  155. ‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है – 51/2 फीट
  156. गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्रा का न्‍यूनतम दूरी वाला मार्ग है – इलाहाबाद होकर
  157. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है, – मुंबई-अहमदाबाद के मध्‍य
  158. सही सुमेलन है – उत्‍तर-पूर्व रेलवे – गोरखपुर, दक्षिण-पूर्व रेलवे – कोलकाता, पूर्वी रेलवे – कोलकाता, दक्षिण-पूर्व मध्‍य रेलवे – बिलासपुर
  159. सत्‍य कथन हैं – उत्‍तर-पश्चिम रेलवे का मुख्‍यालय जयपुर में स्‍थित है। फेयरी क्‍वीन विश्‍व के सबसे पुराने चालू इंजन को प्रयोग करने वाली गाड़ी है तथा भारतीय रेलवे इसके द्वारा वन्‍यजीवन तथा विरासत स्‍थलों की यात्रा आयोजित करती है।
  160. रेलवे का जोन मुख्‍यालय-हाजीपुर स्थित है – बिहार में
  161. उत्‍तर-मध्‍य रेलवे जोन(क्षेत्र) का मुख्‍यालय स्थित है – इलाहबाद में
  162. डीजल रेल इंजन बनाए जाते हैं – मडुवाडीह में
  163. वह राज्‍य जहां यात्री रेल डिब्‍बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है – पंजाब और तमिलनाडु
  164. रेल्‍वे स्‍टाफ कालेज स्थित है – बड़ौदा में
  165. साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर होता है – रेल्‍वे स्‍लीपर बनाने के उद्योग में
  166. तीसरी रेल कोच फैक्‍टरी थ्‍साापित की जा रही है – रायबरेली में
  167. वह रेल खंड जहां पर प्रथम सी.एन.जी. ट्रेन बनाया गया है – गुजरात
  168. कोंकण रेल्‍वे जोड़ता है – रोहा से मैंगलोर को
  169. कोंकण रेल्‍वे से सर्वाधिक लाभान्वित राज्‍य है – गोवा, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, केरल
  170. बेलगाम, मडगांव, रत्‍नागिरी एवं उड़पी में से कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है – बेलगाम को
  171. वह दो रेल्‍वे स्‍टेशनों जिन्‍हें जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्‍को ने धरोहर के रूप में मान्‍यता दी है – सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
  172. भारत में वह राज्‍य जो रेल सेवा से बंचित है – सिक्किम
  173. रेल सुरंगों का लंबाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है – पीर पंजाल, कारबुद, नाथूवाड़ी, बरदेवादी
  174. मालाबार, कोंकण, कोरोमंडल तथा उत्‍तरी सरकार तटोंमें से ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है – मालाबार तट
  175. भारत में सबसे बड़ा पोत-प्रांगण (शिपयार्ड) है – कोच्चि (कोचीन)
  176. भारत के मुख्‍य ज्‍वारीय पत्‍तन हैं – कोलकाता तथा कांडला
  177. कांडला बंदरगाह जो एक प्राकृतिक बंदरगाह है, स्थित है – कच्‍छ की खाड़ी (पूर्वी तट)
  178. भारत का सबसे गहरा पत्‍तन है – विशाखापत्‍तनम
  179. पारादीप का विकासजिन बंदरगाहों का भार कर करने के लिए किया गया था, वे हैं – कोलकाता-विशाखापत्‍तनम
  180. पारादीप बंदरगाह अवस्थित है – ओडिशा राज्‍य में
  181. मर्मुगाओं पत्‍तन सिथत है – गोवा में
  182. भारत का कोयले को संचालित करने वाला बारहवां प्रमुख पत्‍तन विकसित हो रहा है – चेन्‍नई के निकट (एन्‍नौर में)
  183. जामनगर, ओखा, पोरबंदर एवं बेरावल में से गुजरात का बंदरगाह कस्‍बा नहीं है – जामनगर
  184. भारत का खुला सागरीय बंदरगाह है – चेन्‍नई
  185. भारत का खुला सागरीय बंदरगाह है – चेन्‍नई
  186. भारत में ‘बाह्य पत्‍तन’ का विशिष्‍ट उदाहरण है – हल्दिया
  187. सार्वजनिक सीमित कंपनी के स्‍वामित्‍व वाला भारत का सर्वप्रथम विमानपत्‍तन है – कोचीन विमानपत्‍तन
  188. दमन, जंजीरा, कराईकल एवं रत्‍नागिरी बंदरगाहों में से वह जो भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है – कराईकल बंदरगाह
  189. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड में स्थित है – अलंग (गुजरात के भावनगर) में
  190. वर्तमान मुंबई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए जिस पत्‍तन का निर्माण किया गया, वह है – न्‍हावाशेवा (ज.ल.न. पत्‍तन)
  191. वह राज्‍य जिसमें लंबे नौसंचालन चैनल द्वारासमुद्र से जोड़ें जाने के लिए एक कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह के निर्माण की संभावना का पता लगाया है – राजस्‍थान में
  192. भारत में ‘गुलाबी नगरी’ कहते हैं – जयपुर को
  193. भारत में ‘झीलों का नगर’ कहा जाता है – उदयपुर को
  194. दक्षिण भारत के भगवान रंगनाथा (जिन्‍हें भगवान वेंकटेश भी कहते हैं), का मंदिर स्थित है – बिलिगिरि रंगा पहाड़ी पर
  195. भारतीय पर्यटन मंत्रालय ने भारत में पर्यटनको प्रोत्‍साहित करने हेतु जिस अवधारणा को लोकप्रिय करने का उपयोग किया है, वह है – अतुल्‍य भारत
  196. सबरीमाला स्थित है – केरल राज्‍य में
  197. भारत के ध्‍वस्‍त नगरों (घोस्‍ट टाउन) में है – कुलधारा, धनुषकोडी एवं लखपत नगर
  198. तीर्थस्‍थान एवं उनकी अवस्थिति – श्रीशैलम – नल्‍लमला प‍हाडि़यां, ओंकारेश्‍वर – मान्‍धाता पहाड़, पुष्‍कर – अरावली
  199. वह संयंत्र जो शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है – बायोगैस संयंत्र
  200. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्‍पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ किया गया था – 1986में
  201. विश्‍व का वह देश जो नाइट्रोजनी उर्वरक उत्‍पादक तथा उपभोक्‍ता के रूप में दूसरे स्‍ािान पर है – भारत
  202. टिड्डियां भारत में प्रवेश करती है – पाकिस्‍तान से
  203. सही सुमेलन है – श्रीहरिकोटा – आंध्रप्रदेश, थुम्‍बा – केरल, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर – मुंबई, पोखरन – राजस्‍थान
  204. थुम्‍बा में विक्रम साराभाईअंतरिक्ष केंद्र की स्‍थापना के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण कारण है – थुम्‍बा का भू-चुम्‍बकीय विषुवत रेखा पर स्थित होना।
  205. ‘दि हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्‍टीट्यूट’ स्थित है – दार्जिलिंग में
  206. केयर्न (CAIRN) एनर्जी का मुख्‍यालय है – स्‍कॉटलैंड में
  207. सही सुमेलन है – रामेश्‍वरम – तमिलनाडु, द्वारका – गुजरात, सारनाथ – उत्‍तरप्रदेश, महाकाल मंदिर – मध्‍यप्रदेश
  208. डायमंड हार्बर तथा साल्‍ट लेक सिटी अवस्थित है – कोलकाता में
  209. डिंडीगुल नाम है – तमिलनाडु में एक नेगर का
  210. हरित राजमार्ग का लक्ष्‍य है – वृक्षारोपण
  211. भारत में पीतल के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है – मुरादाबाद (उ.प्र.)
  212. ‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र अवस्थित है – पश्चिम बंगाल में
  213. भारत के प्रथम परमाणु रिएक्‍टर का नाम है – अप्‍सरा
  214. भारतवर्ष में सर्वप्रथम दूरभाष का प्रादुर्भाव हुआ था – 1850 में
  215. भारत में टेलीग्राफ सेवा सर्वप्रथम शुरू हुई थी – कलकत्‍ता और डायमंड हार्बर के मध्‍य

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

Science General Knowledge, Gk Question Answer


To view Current Government Jobs, please Click here

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधा

Science General Knowledge, Gk Question Answer
रना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी

11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
51) स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।
52) जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
53) डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
54) डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
55) डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
56) थर्मामीटर → ताप मापन हेतु
57) थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
58) हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
61) हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना
66) लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
68) रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन
69) रेडिएटर → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर ;:: विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
72) माइक्रोमीटर → अति लघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
74) बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण
75) बैरोमीटर → वायुदाब का मापन

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK

Rajasthan GK Questions and answer, Rajasthan GK

1. बीकानेर के शासक रायसिंह ने किन दो शासकों के काल में मुगलों की सेवा की? – अकबर और जहांगीर
2. बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की थी? – राव बीका
3. बूंदी जिले का प्राचीन नाम क्या है? – हाड़ोती
4. बेगूं किसान आंदोलन के नेता कौन है? – कृपाजी
5. बैराठ स्थित पहाड़ी में जहां बौद्ध विहार के अवशेष मिले हैं, किस नाम से जाना जाता है? – बीजक पहाड़ी
6. बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां से मिले है? – बैराठ
7. ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में, जयपुर शहर को 187 में गुलाबी रंग से रंगवाया गया था? – प्रिंस अलबर्ट
8. भगत आंदोलन का संबंध किससे है? – भील व गरासिया/गोविंद गिरि से
9. भगत पंथ का संस्थापक कौन था? – गुरु गोविंद गिरि
10. मतीरे की राड किनके बीच हुई थी? – नागौर और बीकानेर
11. मत्स्य का सर्वप्रथम उल्लेख किसमें आता है? – ऋग्वेद
12. मत्स्य जनपद किस राज्य में स्थित था? – राजस्थान
13. मत्स्य जनपद की राजधानी कहां थी? – विराटनगर
13. मत्स्य संघ का निर्माण राजस्थान के किन चार राज्यों से हुआ था? – अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली
15. मत्स्य संघ का प्रथम राजप्रमुख किस रियासत का शासक बना? – धौलपुर
16. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री कौन थे? – शोभाराम कुमावत
17. महाभारत काल में पांण्डवों ने अपना अज्ञातवास विराटनगर में बिताया था। यह किस महाजनपद की राजधानी थी? – मत्स्य
18. महाराणा जगतसिंह द्वारा 17वीं शताब्दी में निर्मित जग–निवास को किस होटल में परिवर्तित कर दिया गया है? –लेक पैलेस
19. महाराणा प्रताप का जन्म किस जिले में हुआ? – राजसमंद के कुंभलगढ़ के दुर्ग में
20. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहां हुआ था? – गोगुन्दा में
21. महाराणा प्रताप का सर्वाधिक बचपन किस जिले में गुजरा था? – राजसमंद
22. महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई? – 1597
23. महाराणा प्रताप की राजधानी मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी कौनसी थी? – चावण्ड
24. महाराणा प्रताप के मुस्लिम सेनापति का क्या नाम था? – हकीम खां सूरी
25. महाराणा प्रताप के समय अकबर ने शाहबाज खां को कितनी बार मेवाड़ पर आक्रमण के लिए भेजा? – तीन बार

सोमवार, 26 नवंबर 2018

Current Affairs GK 2018, Current GK

Current Affairs GK 2018, Current GK


1. विश्व नगर दिवस विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है? – 31 अक्टूबर
2. विश्व बैंक द्वारा अक्टूबर-2018 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक क्या है? – 77
3. किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई? – WWF
4. हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला ब्लू बॉण्ड जारी किया है? – सेशेल्स
5. किस राज्य में एक केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई ?– आंध्र प्रदेश
6. किस संस्थान ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं? – सीएसआईआर
7. हाल ही में चर्चा में आये चक्रवाती तूफ़ान का क्या नाम है जिसके चलते तमिलनाडु में हाई अलर्ट घोषित किया गया है? – गज
8. हाल ही में चर्चित शब्द 'इफ्फी कोशेंट' का उपयोग किस लिए किया जाता है? – फेक न्यूज़ जांचना
9. भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए भारत ने तीन समझौतों किये? – बांग्लादेश
10. हाल ही में जारी की गई ए. आर. रहमान की बायोग्राफी का क्या नाम है? – नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम
11. भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है? – आईआईटी मद्रास
12. भारत द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये जीसैट-29 उपग्रह को किस सबसे वजनी रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है? – जीएसएलवी-एमके 2
13. भारतीय क्रिकेट टीम के किस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं? – विराट कोहली
14. भारतीय रेलवे ने देश के कितने व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है? – 75
15. रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ कितने छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए? – 200 छक्के
16. वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार यह देश घूमने के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है? – आइसलैंड
17. यूनिसेफ द्वारा किस देश में 70 लाख बच्चों के भुखमरी से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है? – यमन
18. वह देश जिसके साथ भारत द्वारा 'कूल ईएमएस सेवा' शुरू की गई? – जापान
19. वह स्थान जहां भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा? – कोचीन
20. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है? – 182 मीटर

रविवार, 25 नवंबर 2018

Indian Geography GK, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi

Indian Geography GK, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi

  1. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है – गोदावरी
  2. वशधारा, इंद्रावती, प्रणहिता एवं पेन्नार नदियों में से गोदावरी की सहायक नदियां हैं – इंद्रावती और प्रणहिता
  3. हिमालय की सभी श्रेणियों को काटने वाली नदी – सतलज नदी
  4. दूध गंगा नदी अवस्थित है – जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड तथा महाराष्ट्र में
  5. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां हैं – गंगा, ब्रम्हपुत्र, गोदावरी, महानदी, कृष्णा, कावेरी, पेन्नार, स्वर्णरेखा तथा ब्राह्मणी
  6. कृष्णा नदी की सहायक नदी है – कोयना, यरला, डीना, वर्णा, घाटप्रभा आदि
  7. हंगरी सहायक नदी है – तुंगभद्रा की
  8. सोन नदी का वास्तविक स्रोत है – शहडोल जिले में अमरकंटक से
  9. दामोदर नदी से निकाली गई नहर है – एडन नहर
  10. दामोदर सहायक नदी है – हुगली की
  11. दामोदर नदी निकलती है – छोटा नागपुर के पठार से
  12. पूर्व की ओर बहने वाली भारत की नदी जिसमें निम्नावलन (Down warping) के कारण विभ्रंश घाटी (Rift valley) है – दामोदर
  13. भारत की सर्वाधिक प्रदूषित नदी है – दोनों
  14. भारत में भूमि पर मृत नदी है – लूनी नदी
  15. लूनी नदी के संदर्भ में, सही कथन है – यह कच्छ की रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है।
  16. माही, घग्‍घर, नर्मदा और कृष्णा नदियों में से अंत: अंतः स्थलीय नदी का उदाहरण है – घग्‍घर
  17. सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन (Maximum Shifting of Course) करने वाली नदी है – कोसी नदी
  18. खारी नदी अपवाह तंत्र का अंग है, वह है – बंगाल की खाड़ी
  19. वह नदी जिसका स्रोत हिमनदों में नहीं है – कोसी नदी
  20. त्रिवेणी नहर में पानी आता है – गंडक नदी से
  21. बिहार की वह नदी जिसने वर्ष 2008 में अपना मार्ग परिवर्तित किया एवं आपदा की स्थिति उत्पन्न की थी – कोसी नदी
  22. उत्तर पूर्वी राज्यों की ‘ सात बहनों’ का भाग नहीं है – पश्चिम बंगाल
  23. वर्ष 1953 में, जब आंध्र प्रदेश एक अलग राज्य बना, तब उसकी राजधानी थी – कुरनूल
  24. सबसे अधिक जिले हैं – उत्तर प्रदेश में
  25. 4 दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में से सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है – आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक
  26. तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है – आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़
  27. मणिपुर की राजधानी है – इम्‍फाल
  28. गुजरात की राजधानी है – गांधीनगर
  29. राजस्थान की राजधानी है – जयपुर
  30. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी है – ईटानगर
  31. भारत के 29वें राज्य तेलंगाना की राजधानी है – हैदराबाद
  32. मिजोरम की राजधानी है – आइजोल
  33. चंडीगढ़, भुवनेश्वर, बेंगलुरु एवं गांधीनगर में से सुनियोजित राजधानी नगर नहीं है – बेंगलुरु
  34. भारत में केंद्र शासित राज्यों की संख्या है – 7
  35. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है – दिल्ली
  36. भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित क्षेत्र है – लक्षद्वीप
  37. पांडिचेरी का क्षेत्र / पाया जाता है – तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्य में
  38. त्रिपुरा, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप एवं पुडुचेरी में से केंद्र शासित क्षेत्र नहीं है – त्रिपुरा
  39. दमन और दीव के बारे में सत्य कथन है – दमन और दीव के बीच खंभात की खाड़ी है। इसकी राजधानीदमन है।
  40. सिलवासा राजधानी है – दादरा एवं नगर हवेली की
  41. भारत के केंद्र शासित प्रदेश है – दिल्ली, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दादरा एवं नगर हवेली, पुडुचेरी, अंडमानएवं निकोबार द्वीपसमूह तथा दमन व दीव।
  42. ” यह पीले वर्ण के, तिर्यक नेत्र, उठी हुई कपोल अस्थि, छुटपुट केश और मध्यम ऊंचाई वाले व्यक्ति होते हैं।” इसका संदर्भ है – मंगोलायड जनों से
  43. उत्तर पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में प्रजातीय समूह पाया जाता है – मंडोलायड
  44. प्रोटो-ऑस्‍ट्रेलॉयड प्रजाति से संबंधित भारतीय जनजाति है – संथाल
  45. राज्य जिसमे जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है, वह है – हरियाणा
  46. वह जनजाति दिवाली को शोक का त्यौहार मानती है – थारु
  47. थारू लोगों का निवास है – उत्तर प्रदेश में
  48. संथाल निवासी हैं – पूर्व भारत के
  49. ऋतु प्रवास क्रिया करते हैं – भूटिया
  50. बोडो निवासी (Inhabitants) है – गारो पहाड़ी के
  51. गारो जनजाति है – मेघालय, असम एवं मिजोरम की
  52. ‘ खासी’ एवं ‘ गारो’ भाषा बोलने वाली जनसंख्या पाई जाती है – मेघालय, असम एवं मिजोरम राज्यों में
  53. चेंचू, लेप्‍चा, डफला एवं डाफर जनजातियों में से केरल में पाई जाने वाली जानजाति है – चेंचू
  54. भारत की सबसे बड़ी जनजाति है – भील जनजाति
  55. टोडा एक जनजाति है जो निवास करती है – नीलगिरी की पहाड़ियों पर
  56. एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है – मुंडा
  57. उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है – जौनसारी
  58. मिजोरम में बस्‍ती संरूप मुख्यतः कटकों के साथ साथ ‘रैखिक-प्रतिरूप’ का है क्योंकि – घाटियां कटकोंकी अपेक्षा ठंडी है।
  59. भील जनजाति पाई जाती है – महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में
  60. बहुपतित्व की प्रथा मनाई जाती है – जौनसारी, टोडा, खस, कोटा, बोटा, तिवान, इरावा एवं नायरजनजातियों में
  61. सहरिया जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में थे, निवासी हैं – राजस्थान के
  62. भारत में जनजातियों के निर्धारण का आधार है – सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास
  63. भारत के चाग्‍पा समुदाय के संदर्भ में सही कथन है – वे अच्छे किस्म का ऊन देने वाली पश्मीना बकरीबकरियों को पालते हैं। उन्हें अनुसूचित जनजातियों की श्रेणी में रखा जाता है।
  64. ‘लोहासुर’ को अपने देवता मानती है – अगरिया जनजाति
  65. शोंपेन जनजाति पाई जाती है – निकोबार द्वीप समूह में
  66. केंद्र शासित प्रदेशों में से औंज जनजाति के लोग रहते हैं – अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में
  67. जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, निवासी हैं – अंडमान निकोबार के
  68. भारत के सर्वाधिक आद्य जनजाति है – जारवा
  69. मंगानियार के नाम से जाना जाने वाले लोगों का समुदाय – पश्चिमोत्तर भारत में अपनी संगीत परंपरा केलिए विख्यात है।
  70. झूमिंग करते हैं – खासी जनजाति के लोग 
  71. भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषाओं में बोलने वालों की सर्वाधिक संख्या के आधार पर हिंदी के बाद नंबर आता है – बांग्ला भाषा का
  72. आस्ट्रिक समूह की भाषा है – खासी
  73. भारत का सबसे बड़ा भाषाई समूह है – इंडो आर्यन
  74. गंगा नदी उदाहरण है – पूर्ववर्ती अपवाह का
  75. बांग्लादेश में गंगा नदी को पुकारा जाता है – पद्मा
  76. सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां है – गंगा और ब्रह्मपुत्र
  77. गंगा की जलोढ़ मृदा की गहराई भूमि सतह के नीचे लगभग – 6000 मीटर तक होती है। 
  78. सत्य कथन है – देवप्रयाग, अलकनंदा एवं भागीरथी नदी के संगम पर स्थित है। रुद्रप्रयाग, अलकनंदा एवंमंदाकिनी नदी के संगम पर अवस्थित है। अलकनंदा नदी पति नाथ से बहती है।
  79. अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है – देवप्रयाग में
  80. मंदाकिनी नदी जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी संबंधित है – अलकनंदा से
  81. केदारनाथ से रुद्रप्रयाग के मध्य बहती है – मंदाकिनी नदी
  82. वह नदी का तट जिस पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है – अलकनंदा
  83. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है – गंगा
  84. भागीरथी नदी निकलती है – गोमुख से
  85. गंगा नदी की एकमात्र सहायक नदी जिसका उद्गम मैदान में से है – गोमती
  86. बेतवा, चंबल, केन तथा रामगंगा नदियों में से यमुना की सहायक नदी नहीं है – राम गंगा
  87. यमुना नदी का उद्गम स्थान है – बंदरपूंछ चोटी
  88. बेतवा नदी मिलती है – यमुना से
  89. गंगा कि वह सहायक नदी जो उत्तरवाहिनी है – सोन
  90. गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है – सोन नदी
  91. यमुना और सोन के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करने वाली श्रेणी है – कैमूर श्रेणी
  92. तिब्बत में उत्पत्ति पाने वाली ब्रह्मपुत्र, इरावती और मेकांग नदियां अपने ऊपरी पौधों में संकरण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती है। इन नदियों में ब्रम्हपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में यू टर्न लेती है। यह यू टर्न बनता है – भूवैज्ञानिक कि तरुण हिमालय के अक्षसंघीय नमनके कारण
  93. भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को जाना जाता है – ब्रम्हपुत्र नाम से
  94. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास जिस नदी का स्रोत है वह है – ब्रम्हपुत्र, सतलज, सिंधु
  95. अरुणाचल प्रदेश से होकर बहने वाली नदियां है – रोहित और सुबनसिरि 
  96. मानस नदी सहायक नदी है – ब्रम्हपुत्र की
  97. ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में जानी जाती है – सांग्‍पो नाम से
  98. ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है – तिब्बत, बांग्लादेश, भारत
  99. ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/ नदियां है – दिबांग, कमेंग, लोहित
  100. वह नदियां जिनका स्रोत बिंदु लगभग एक ही है – ब्रम्हपुत्र और सिंधु
  101. नर्मदा नदी पश्चिम की ओर बहती है, जबकि अधिकांश अन्य प्रायद्वीपीय बड़ी नदियां पूर्व की ओर बहती है, क्योंकि – यह एक रेखीय विभ्रंश (रिफ्ट) घाटी में विस्तृत है।
  102. नर्मदा घाटी चीन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है वह है – विंध्य और सतपुड़ा
  103. भारत की पश्चिम की ओर बहने वाली नदियां जो डेल्टा का निर्माण नहीं करती है – नर्मदा ताप्ती पेरियार
  104. कृष्णा, गोदावरी, ताप्‍ती एवं कावेरी नदियों में से वह नदी जो डेल्टा का निर्माण नहीं करती है – नर्मदा, ताप्ती, पेरियार
  105. अमरकंटक से उद्गम होता है – नर्मदा नदी का
  106. नर्मदा घाटी उदाहरण है – भ्रंश घाटी का
  107. रिफ्ट घाटी का भ्रंश द्रोणी से होकर बहने वाली नदी है – नर्मदा
  108. पश्चिम वाहिनी नदियों में दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहने वाली नदी है – नर्मदा
  109. तवा सहायक नदी है – नर्मदा की
  110. गोदावरी, ताप्ती, कृष्णा एवं महानदी में से अरब सागर में गिरने वाली नदी है – ताप्ती
  111. वह नदी जो तीन बार दो धाराओं में विभक्त हो जाती है और कुछ मील आगे जाकर पुनः मिल जाती है और इस प्रकार श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम और श्रीरंगम के द्वीपों का निर्माण करती है – कावेरी
  112. कावेरी नदी का उद्गम है – ब्रह्मगिरी पहाड़ियों में
  113. कावेरी नदी किन राज्यों से होकर गुजरती है, वह है – कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु
  114. दक्षिण की गंगा कहा जाता है – कावेरी को
  115. कृष्णा नदी जल विवाद है – आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मध्य
  116. वह नदी जिन को जोड़ने का कार्य किया गया – गोदावरी और कृष्णा
  117. गोदावरी, कावेरी, ताप्ती एवं महानदी में से वह नदी जो एश्‍चुअरी बनाती है – ताप्ती
  118. गोदावरी, महानदी, नर्मदा व ताप्ती नदियों की लंबाई के अवरोही क्रम में सही अनुक्रम है – गोदावरी– नर्मदा– महानदी– ताप्‍ती
  119. प्रायद्वीपीय भारत में पूर्व दिशा में बहने वाली नदियों का उत्तर दक्षिण का सही क्रम है – सुवर्णरेखा, महानदी, गोदावरी, कृष्णा, पेन्‍नार, कावेरी और वेंगई
  120. दक्षिण भारत की नदियों का प्रमुख अपवाह तंत्र है – वृक्षनुमा
  121. सोन, नर्मदा तथा महा नदी निकलती है – अमरकंटक से
  122. वह नदी जो एस्चुअरी नहीं बनाती है, वह है – महानदी
  123. ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है – महानदी
  124. वह नदियां जिनके घाटों में जल का अभाव है – साबरमती तथा ताप्ती के घाटों में
  125. वह स्थान जहां से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है – अमरकंटक
  126. मध्य प्रदेश के पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां है – नर्मदा, ताप्ती और माही
  127. नर्मदा, महानदी, गोदावरी एवं कृष्णा नदियों में से सर्वाधिक बड़ा जल ग्रहण क्षेत्र है – गोदावरी नदी का
  128. संथाल परगना में लगने वाला दुमका का हिजला मेला आयोजित किया जाता है – मयूराक्षी नदी पर
  129. 2 राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए है। राज्य और नदियों के नाम है – उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश : केन एवं बेतवा
  130. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य में संयुक्त ‘राजघाट नदी घाटी परियोजना’ लागू की गई है, वह स्थित है – बेतवा नदी पर
  131. भारत में विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाया जा रहा है – चिनाब नदी पर
  132. महात्मा गांधी सेतु स्थित है – बिहार में
  133. वह नदी जिसका उद्गम स्थल भारत में नहीं है – सतलज
  134. कपिली किसकी सहायक नदी है, वह है – ब्रह्मा (ब्रम्हपुत्र)
  135. अध्यारोपित नदी का उदाहरण है – चंबल
  136. संकोश नदी सीमा बनाती है – असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच
  137. वह नदी जो मध्य प्रदेश से निकलती है और खंभात की खाड़ी में गिरती है – माही नदी
  138. किशनगंगा एक सहायक नदी है – झेलम नदी की
  139. मुंबई की मीठी नदी झील से निकलती है, वह है – विहार झील
  140. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है – कानपुर
  141. भागीरथी नदी के किनारे स्थित शहर है – उत्तर काशी
  142. लेह अवस्थित है – सिंधु नदी के दाएं तट पर
  143. लुधियाना अवस्थित है – सतलज नदी के तट पर
  144. हैदराबाद अवस्थित है – मूसी नदी के तट पर
  145. भुनेश्वर अवस्थित है – महानदी के तट पर
  146. हुंडू प्रपात निर्मित है – सुवर्णरेखा (स्वर्णरेखा) नदी पर
  147. सुमेलित कीजिए – कपिलधारा प्रपात – नर्मदा नदी, जोग प्रताप – शरावती नदी, शिवसमुद्रम प्रपात – कावेरी नदी पर अवस्थित है।
  148. आम्र वर्षा (Mango Shower) संबंधित है – आम की फसल से
  149. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है – लेह
  150. दक्षिण पश्चिम मानसून काल में कोलकाता, मंगलोर, चेन्नई एवं दिल्ली में सबसे कम वर्षा होती है – चेन्नई में
  151. चेरापूंजी अवस्थित है – मेघालय राज्य में
  152. भारत वर्ष में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है – पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र तथा मेघालय
  153. भारत में वर्षा का आदित्य होते हुए भी देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण है – वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना, वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना, वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना।
  154. वह जल प्रबंधन युक्ति, जो भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है – वर्षा के जल का संचयन
  155. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की परिभाषा के अनुसार, वर्षा का दिन वह होता है, जब किसी विशेष स्थान पर इस वर्षा की मात्रा होती है – 24 घंटे में5 मिली मीटर से ऊपर
  156. भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात, जोग प्रताप स्थित है – शरावती नदी पर
  157. भारत का वह जलप्रपात जिसे लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है – चित्रकूट प्रपात
  158. भारत के गोवा में स्थित जलप्रपात है – दूधसागर प्रपात
  159. भेड़ाघाट पर स्थित जलप्रपात है – धुआंधार जलप्रपात
  160. विश्व जल प्रपात डेटाबेस की वर्तमान स्थिति के अनुसार, भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात है – नोहकालिकई (मेघालय)
  161. भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है – 40 जिलों में (7 राज्यों में)
  162. भारत के उत्तरी मैदानों में शीत ऋतु में वर्षा होती है – प.विक्षोभों से
  163. भारत में शरद कालीन वर्षा का क्षेत्र है – पंजाब, तमिलनाडु
  164. तमिलनाडु में शरद कालीन वर्षा अधिकांशत: जिन कारणों से होती है, वह हैं – उत्तरी पूर्वी मानसून
  165. वह राज्य जिसमें जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है वह है – तमिलनाडु
  166. भारत में शीतकाल में वर्षा होती है – उत्तर पश्चिम में
  167. वर्ष 2004 की सुनामी द्वारा भारत के तत्वों में से सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था – कोरोमंडल तट
  168. ‘हुदहुद चक्रवात’ से भारत का जो तटीय क्षेत्र प्रभावित हुआ था, वह था – आंध्र प्रदेश तट
  169. बेम्‍बनाद झील है – केरल में
  170. पेरियार झील 55 किलोमीटर क्षेत्र में फैली है, जो है – कृत्रिम झील
  171. चिल्का झील जहां स्थित है, वह है – उत्तरी सरकार तट पर
  172. चिल्का झील स्थित है – ओडिशा में
  173. लोकटक झील अवस्थित है – मणिपुर राज्य में
  174. दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील – पुलीकट
  175. फुल्‍हर झील स्थित है – उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में
  176. असम में अवस्थित झील है – चपनाला
  177. ‘रहस्यमई झील’ कहा जाता है – रूपकुंड झील को
  178. जम्मू एवं कश्मीर में अवस्थित झील है – अंचार झील (श्रीनगर)
  179. बर्फ से ढकी झील घेपन स्थित है – हिमाचल प्रदेश में
  180. ‘मानसून’ शब्द की व्युत्पत्ति हुई है – अरबी भाषा से
  181. भारत का वह राज्य जहां मानसून का आगमन सबसे पहले होता है – केरल
  182. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है – दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
  183. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च ताप और निम्न दाब, हिंद महासागर से वायु का कर्षण (Draw) करते हैं, जिसके कारण प्रवाहित होती है – दक्षिण-पश्चिमी मानसून
  184. भारत का सबसे सुखा स्थान है – लेह
  185. भारत को उष्ण कटिबंध और उपोष्ण कटिबंध में विभाजन करने के आधार के रूप में मानी गई जनवरी का समताप रेखा है – 18 डिग्री सेल्सियस
  186. भारत में सर्वाधिक दैनिक तापांतर पाया जाता है – राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
  187. तमिलनाडु में मानसून के सामान्य महीने हैं – नवंबर दिसंबर
  188. भारतीय मानसून मौसम विस्थापन से इंगित है, जिसका कारण है – स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन
  189. सत्य कथन है – दक्षिणी भारत से उतरी भारत की ओर मानसून की अवधि घटती है। उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृद्धि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है।
  190. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित है, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है – उनकी ऊंचाई में भिन्नता
  191. मानसून का निवर्तन इंगित होता है – साफ आकाश से, बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से, स्थल पर तापमान के बढ़ने से
  192. सही कथन है – पूरे वर्ष 300N और 600S अक्षांशों के बीच बहने वाली हवाएं पछुआ हवाएं (वेस्‍टरलीज) कहलाती हैं, भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में शीतकालीन वर्षा लाने वाली आर्द्र वायु संहतियां (मॉइस्‍ट एयर मासेज) पछुआ हवाओं के भाग हैं।
  193. भारत के सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है – दक्षिण पश्चिम मानसून से
  194. उत्तरी पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है – तमिलनाडु
  195. अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, केरल एवं जम्मू-कश्मीर राज्यों में से अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है – सिक्किम में
  196. भारतीय नगरों पटना, कोच्चि, कोलकाता एवं दिल्ली में सामान्य वर्षा का सही अवरोही क्रम है – कोच्चि, कोलकाता, पटना, दिल्ली
  197. गंगा के मैदान में यदि कोई पश्चिम और उत्तर पश्चिम को चले, तो मानसूनी वर्षा करती हुई मिलेगी – क्योंकि गंगा के मैदान में कोई ज्यों-ज्यों ऊपर को बढ़ता जाएगा, आद्रता धारी मानसून पवन और ऊंची जाती मिलेगी।
  198. भारत के अर्ध शुष्क क्षेत्रों में जल बाल विकास का प्रमाणक चिन्ह है – मौसमी नदियों के जल का तटबंधीकरण करके जलाशयों के तंत्र की स्थापना

Responsive ad

Amazon