Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

Gk Question Answer

Gk Question Answer


विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है – 1 दिसम्बर
विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है – 4 फरवरी
विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है – 13 फरवरी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है – 8 मार्च
विश्व वन्य जीवन दिवस कब मनाया जाता है – 3 मार्च
अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया जाता है – 21 मार्च
विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है – 22 मार्च
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है – 7 अप्रैल
विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 25 अप्रैल
विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है – 14 जून
विश्व समुद्र दिवस कब मनाया जाता है – 8 जून
विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है – 20 जून
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है – 5 जून
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है – 21 जून
विश्व जनसँख्या दिवस कब मनाया जाता है – 11 जुलाई
विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है – 28 जुलाई
विश्व मित्रता दिवस कब मनाया जाता है – 30 जुलाई
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है – 12 अगस्त
अंतर्राष्ट्रीय जनतंत्र दिवस कब मनाया जाता है – 15 सितम्बर
विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है – 27 सितम्बर
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है – 21 सितम्ब
विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है – 5 अक्टूबर
विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है – 16 अक्टूबर
विश्व टेलीविज़न दिवस कब मनाया जाता है – 21 नवम्बर
विश्व मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है – 10 दिसम्बर -

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi

GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi


1. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन-सी है?
(a) ग्रेट् बाथ
(b) ग्रेट ग्रैनरी
(c) एसेंबली हॉल
(d) आयताकार भवनAnswer– B

2. सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) मिट्टी के बर्तन
(d) बढ़ईगिरीAnswer– A

3. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) पशुपति
(c) ब्राह्म
(d) इंद्रAnswer– B

4. हडप्पा टीले का सर्वप्रथम उल्लेख किसके द्वारा किया गया?
(a) विलियम ब्रंटन
(b) जॉन ब्रंटन
(c) चार्ल्स मैस्सन
(d) दयाराम शाहनीAnswer– C

5. मोहनजोदड़ो का उत्खनन कार्य कब हुआ ?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1922Answer– D

6. पहली बार कपास उपजाने का श्रेय किस सभ्यता को जाता है?
(a) सिन्धु
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसीAnswer– A

7. सिन्धु सभ्यता के लोग किस धातु से अपरिचित (Unfamiliar) थे?
(a) तांबा
(b) कास्य
(c) लोहा
(d) सोनाAnswer– C

8. सिन्धु घाटी सभ्यता में तराजू कहाँ से पाया गया ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लरकानाAnswer– A

9. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य भोजन क्या था ?
(a) गेहूं और जौ
(b) चावल और जौ
(c) चावल और गेहूं
(d) चावलAnswer– A

10. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थीं?
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढीAnswer– A

11. सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थीं?
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढीAnswer– A

12. हड़प्पा के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सतलजAnswer– A

13. मोहनजोदड़ो के खंडहर निम्नांकित में से किस नदी के तट पर पाए जाते हैं?
(a) रावी
(b) झेलम
(c) व्यास
(d) सिन्धुAnswer– D

14. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(a) विशाल स्नानागार
(b) धान्यागार
(c) दो मंजिला मकान
(d) सस्तंभ हॉलAnswer– B

15. विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहां मिला था?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) चढ्दडो
(d) मोहनजोदडोAnswer– D

16. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौनसी हैं?
(a) तमिल
(b) ब्राह्मी
(c) अरबी
(d) ज्ञात नहीं हैAnswer– D

17. देवी माता की पूजा संबंधित थी
(a) आर्य सभ्यता के साथ
(b) भूमध्य सागरीय सभ्यता को साथ
c) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथAnswer– C

18. सिंधु घाटी सभ्यता के पतन नगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ोAnswer– B


19. सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति है?
(a) नटराज
(b) नरसिम्हा
(c) बुद्ध
(d) नृत्य करती हुई मूर्तिAnswer– D

20. लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
(a) सिंधु घाटी
(b) मेसोपोटामिया
(c) मिस्त्र
(d) फारसीAnswer– A


गुरुवार, 13 सितंबर 2018

History Question Answer, Indian History, भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

History Question Answer, Indian History, भारतीय इतिहास प्रश्न हिन्दी में

1. 23 मार्च, 1931 को आतंकवाद के किस किस कार्य के लिए भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी दी गई थी? – 1928 में लाहौर में साण्डर्स की हत्या के लिए
2. आधुनिक भारत के जनक कौन माने जाते हैं? – राजा राममोहन राय
3. औरंगाबाद के निकट स्थित कौन-से चट्टान काटकर बनाए गए बौद्ध गुफा मन्दिरों को उनकी भित्ति चित्रकारी के लिए जाना है? – अजन्ता की गुफाएँ
4. स्तूप, चैतन्य तथा मठ मुख्य रूप से किससे सम्बन्धित हैं? – बुद्धवाद से
5. विधवा पुनर्विवाह का समर्थक कौन था? – ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
6. 1919 ई. में गाँधीजी द्वारा शुरू किया गया सत्याग्रह किसके विरोध में था? – रौलेट एक्ट
7. बंग-भंग के समय गवर्नर जनरल कौन था? – लॉर्ड कर्जन
8. भारत आने वाला प्रथम यूरोपीय किस देश का था? – पुर्तगाल
9. भगतसिंह कब शहीद हुए थे? – 1931 ई. में
10. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर कहाँ है? – लोथल
11. सिन्धु घाटी (Indus Valley) की खुदाई ने भारतीय इतिहास की प्राचीनता को कहां तक पहुँचा दिया? – 2500 ई. पूर्व
12. हड़प्पा सभ्यता प्रतिनिधित्व किस युग करता है? – कांस्य युग का
13. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा, लोथल और कालिबंगन, बनवाली और रोपड़ व तोथल और रोपड़ में से हड़प्पन स्थल भारत में नहीं है? – मोहनजोदड़ो और हड़प्पा
14. कुबड़ा साँड, बकरी, घोड़ा और हाथी में से सिन्धु सभ्यता के समय कौन-सा महत्वपूर्ण प्राणी नहीं था? – घोड़ा
15. ऋग्वेद, अथर्ववेद, यजुर्वेद और सामवेद में से प्राचीनतम वेद है? – ऋग्वेद
16. पाण्डिचेरी में किसके उपनिवेश थे? – फ्रांसीसी
17. नटराज (नृत्य के देवता) की मूर्ति कौन से वंश की है? – चोल वंश की
18. पल्लव वंश की राजधानी कौन थी? – कांचीपुरम
19. महाबलीपुरम में स्थित मन्दिर किससे सम्बन्धित है? – पल्लव वंश से
20. सन् 1853 में मुम्बई से थाणे के मध्य प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल में बिछाई गई? – लॉर्ड डलाहौजी
21. रौलेट एक्ट, 1919 ब्रिटिश सरकार को किसके लिए अधिकृत करता था? – बिना परीक्षण के किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय तक बन्धक बनाने के लिए
22. भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था? – 1962 ई. में
23. पाकिस्तान को अलग राज्य बनाने के लिए मुस्लिम लीग ने सबसे पहले कब माँग की? – वर्ष 1940
24. सिन्धु घाटी की सभ्यता किसमें विशिष्टीकृत है? – नगर योजना में
25. कृष्णदेव राय कहाँ के राजा थे? – विजयनगर
26. एडम स्मिथ को किसका जनक कहा जाता है? – अर्थशास्त्र
27. जातक किसके पूर्वजन्म की कथाएँ हैं? – बुद्ध
28. स्वतन्त्रता सेनानियों में से किसे शेरे-पंजाब के रूप में जाना जाता है? – लाला लाजपत राय
29. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में कौन-सा नेता उग्रवादी दल का था? – बाल गंगाधर तिलक
30. भारत धर्मनिरपेक्ष राज्य क्यों है? – क्योंकि यहाँ सभी धर्मों को समान माना जाता है
31. किस समाज सुधारक ने सती प्रथा के विरुद्ध लगातार कार्य किया? – राजा राममोहन राय 32. किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी? – कन्नौज
33. ‘यंग बंगाल मूवमेन्ट’ की स्थापना किसने की थी? – हेनरी लुईस विवियन डिरोजियो ने
34. किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण हुआ था? – कर्जन
35. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण क्यों नहीं करवाया था? – क्योंकि वह मितव्ययी था?
36. ‘नेतृत्वविहीन विद्रोह’ की संज्ञा किसको दी गई? – भारत छोड़ो आन्दोलन को
37. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था? – एडवर्ड ल्यूटिएन्स और एडवर्ड बेकर
38. ‘बिहार’ ने अपना नाम किससे व्युत्पन्न किया? – बौद्ध मठ
39. किस पद्धति का प्रयोग वेलेजली ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था? – सम्मेलन
40. अकररनामा, हुमायूँनामा, पादशाहनामा और बाबरनामा में से कौन-सी आत्मकथा है? – बाबरनामा

Indian Geography GK, Geography GK Question, भूगोल से संबद्धित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

Indian Geography GK, Geography GK Question, भूगोल से संबद्धित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान

1: ज्वार-भाटा की उत्पत्ति से सम्बंधित “प्रगामी तरंग सिद्धांत (Progressive Wave Theory) को कब और किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर: ज्वार-भाटा की उत्पत्ति से सम्बंधित “प्रगामी तरंग सिद्धांत” को सन 1833 में विलियम वेवल (William Whewell) ने प्रस्तुत किया. इस सिद्धांत के अनुसार ज्वार लहर के रूप में होते हैं, जिनका शिखर ज्वार होता है और सबसे निचला भाग भाटा होती है. ये ज्वारीय तरंगे चन्द्रमा से प्रेरित होकर उत्पन्न होती हैं और पूर्व से पश्चिम दिशा में भ्रमण करती हैं. जब इन तरंगो का शिखर तट के समीप पहुँचता है, तो “ज्वार” आता है, और जब तरंग की “द्रोणी” आती है, तो “भाटा” आता है.

2: भारत का सबसे पहला जल-बिजली कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
उत्तर: भारत का सबसे पहला जल-बिजली कारखाना शिवसमुद्रम में 1902 में स्थापित किया गया था.

3: हिमगर्त (Kettle) क्या हैं और इस प्रकार के हिमगर्त कहाँ स्थित हैं?
उत्तर: हिमनदीय अपोढ़ (drift) में एक वृत्ताकार छिद्र, जो साधारण जल से भरा रहता है, हिमगर्त (kettle) कहलाता है. किसी हिमनद में से एक विशाल हिमखंड के टूटकर अलग हो जाने और लम्बे समय बाद पिघल जाने के चलते इस प्रकार के वृत्ताकार छिद्र का निर्माण होता है. इस प्रकार के हिमगर्तों का निर्माण कारलिसले के उत्तर-पूर्व में ब्राम्प्टन (Brampton) के इर्द-गिर्द या लंकास्टर के समीप और पिकरिंग घाटी में हुआ है. USA में भी Wisconsin प्रदेश के Kettle Moraine में वृत्ताकार हिमगर्त बहुत घनी संख्या में स्थित है.

4: जलोढ़ पंख (Alluvial Fans) क्या हैं और इनका निर्माण कहाँ होता है?
उत्तर: जलोढ़ शंकुओं से आगे जब नदी का जल अनेक संकरी धाराओं में बहता है, और बारीक रेत का निक्षेप प्रत्येक धारा की दिशा में बहुमुखी होता है, तो “जलोढ़ पंखों” (Alluvial Fans) का निर्माण होता है. इनकी रचना प्रायः पर्वत और मैदान के मध्यवर्ती भागों में ही होती है.

5: उष्णोत्स (Geyser) क्या है और इनका निर्माण कहाँ होता है?
उत्तर: फव्वारे की भांति भूमि से स्वतः निकलते गर्म जल को “उष्णोत्स” (Geyser) कहते हैं. प्रायः geyser ज्वालामुखी क्षेत्रों में पाए जाते हैं. गीजर वहाँ भी उत्पन्न हो गए हैं, जहाँ सिलिका मिश्रित लावा गर्म अवस्था में है.

6: मेडागास्कर की खोज कब और किसने की थी?
उत्तर: मेडागास्कर की खोज सन् 1500 में पुर्तगाली नाविक डियोगो दिआस (Diogo Dias) ने की थी.

7: पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बंधित नीहारिका परिकल्पना का प्रतिपादन कब और किसने किया?
उत्तर: पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बंधित नीहारिका परिकल्पना (Nebular Hypothesis) का प्रतिपादन सन 1796 में लाप्लास (Laplace) नामक फ़्रांसिसी वैज्ञानिक ने किया था. इस परिकल्पना के अनुसार अतीत काल में ब्रह्मांड में एक महापिंड के रूप में नीहारिका थी जिससे कुछ छल्ले निकले. छल्लों के ठोस व गोल होने से ग्रह और छल्लों के अन्य टुकड़ों से उपग्रह बने.

8: महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत का प्रतिपादन कब और किसने किया था?
उत्तर: महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत (Continental Drift Theory) का प्रतिपादन 1912 ई. में प्रो. अल्फ्रेड वेगनर ने किया था. इस सिद्धांत के अनुसार प्रारम्भ में पूरा स्थल एक विशाल महादेश के रूप में था. बाद में यह विभाजित हो गया जिसके चलते स्थल भाग एक-दूसरे से अलग होकर महासागरों और महाद्वीपों के वर्तमान रूप में आ गए.

9: महाद्वीपीय विसर्पण का सिद्धांत (Theory of Sliding Continents) कब और किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर: “महाद्वीपीय विसर्पण का सिद्धांत” सन 1926 ई. में डेली (R.A. Daly) ने प्रस्तुत किया था.

उपसौर और अपसौर-पृथ्वी की परिक्रमा की दिशा पश्चिम से पूर्व है, जिस कक्षा में सूर्य पृथ्वी की परिक्रमा करती है, वह दीर्घवृत्तीय है. अतः 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी न्यूनतम (9.15 करोड़ मील) हो जाती है, जिसे उपसोर (Perihelion) कहते हैं. इसके विपरीत 4 जुलाई को पृथ्वी की सूर्य से अधिकतम दूरी (9.15 करोड़ मील) होती है, जिसे अपसोर स्थिति (Aphelin) कहते हैं.

एपसाइड रेखा-अपसौरिक एवं उपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा जो सूर्य के केंद्र से होकर गुजरती है, उसे एपसाइड रेखा कहते हैं.

प्रकाश चक्र (Circle of Illumination)-वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को प्रकाशित और अप्रकाशित भागों में बाँटती है, प्रकाश चक्र कहलाती है.

विषुव (Equinox)-जब सूर्य विषुवत् रेखा पर लम्बवत चमकता है तो दोनों गोलार्धों पर दिन और रात बराबर होता है, जिसे विषुव कहा जाता है. 21 मार्च (वसंत ऋतु) और 23 सितम्बर (शरद ऋतु) को दिन और रात बराबर अवधि के होते हैं.

नक्षत्र दिवस (Sidereal time)-पृथ्वी के 360 डिग्री घूर्णन में लगा समय, जब एक विशेष तारे के समय में पृथ्वी पुनः अपनी स्थिति में वापस आ जाती है, नक्षत्र दिवस कहलाती है.

सौर दिवस (Solar Day)-जब सूर्य को गतिशील मानकर पृथ्वी द्वारा उसके परिक्रमण की गणना दिवसों के रूप में की जाती हैं, तब सौर दिवस ज्ञात होता है. इसकी अवधि पूर्णतः 24 घंटे होती है.

लीप वर्ष (Leap Year)-प्रत्येक सौर वर्ष कैलंडर वर्ष से लगभग 6 घंटे बढ़ जाता है, इसे हर चौथे वर्ष में लीप वर्ष बनाकर समायोजित किया जाता है. लीपवर्ष 366 दिन का होता है, जिसमें फरवरी माह में 28 के स्थान पर 29 दिन होते हैं.

अक्षांश-विषुवत् रेखा के उत्तर या दक्षिण किसी भी स्थान की विषुवत रेखा से कोणीय दूरी को उस ठान का अक्षांश कहते हैं तथा सामान अक्षांशों को मिलने वाली काल्पनिक रेखा को अक्षांश रेखा कहते हैं. अक्षांश रेखाएँ विषुवत रेखा के (0° अक्षांश रेखा) के समानांतर होती हैं. 0-90° उत्तर और दक्षिण तक होती है. 1° अक्षांश के बीच की दूरी लगभग 111 कि.मी. होती है. पृथ्वी के गोलाभ आकृति के कारण यह दूरी विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओरअधिक होती जाती है. पृथ्वी के सतह पर किसी भी बिंदु की स्थिति अक्षांश रेखाओं द्वारा निर्धारित की जाती है. उत्तरी अक्षांश को कर्क रेखा और दक्षिण अक्षांश को मकर रेखा कहते हैं. उत्तरी अक्षांश को कर्क वृत्त (Arctic circle) और दक्षिणी अक्षांश को मकर वृत्त (Antarctic circle) कहते हैं.

कर्क संक्रांति एवं मकर संक्रांति-सूर्य के उत्तरायण और दक्षिणायन की सीमा को संक्रांति कहा जाता है. 21 जून को सूर्य कर्क रेखा पर लम्बवत होता है, इसे कर्क संक्रांति कहते हैं. इसी दिन उत्तर गोलार्ध पर सबसे बड़ा दिन होता है.

देशांतर (Longitude)-ग्लोब पर किसी भी स्थान की प्रधान यामोत्तर (0°देशांतर या ग्रीनवीच के पूर्व या पश्चिम) से कोणीय दूरी को उस स्थान को देशांतर कहा जाता है. सामान देशांतर को मिलने वाली काल्पनिक रेखा जो कि ध्रुवों से होकर गुजरती हैं, देशांतर रेखा कहलाती है. यह पूर्व से पश्चिम दिशा में 180° तक होती है. इस प्रकार देशांतर रेखाओं की कुल संख्या 360 है. विषुवतीय रेखा पर दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी 111.32 कि.मी. होती है, जो ध्रुवोंकी ओर घटकर शून्य हो जाती है. समय का निर्धारण देशांतर रेखाओं से ही होता है, जानिये कैसे??? 
 अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
ग्रीनविच मीन टाइम (GMT)-इंगलैंड के निकट शून्य देशांतर पर स्थित ग्रीनविच नामक स्थान से गुजरने वाली काल्पनिक रेखा प्राइम मेरिडीयन या शून्य देशांतर के समय को सभी देश मानक समय मानते हैं. यह ग्रेट ब्रिटेन का मानक समय है, इसी को ग्रीनविच मीन टाइम कहते हैं.

प्रमाणिक समय और स्थानीय समय-पृथ्वी पर किसी स्थान विशेष का सूर्य की स्थिति से निकाला गया समय स्थानीय समय कहलाता है. दूसरी ओर किसी देश के मध्य से गुजरने वाली देशांतर रेखा के अनुसार लिया गया समय उस देश का प्रमाणिक समय कहलाता है.

संघनन (Condensation)-जल के गैसीय अवस्था से तरल या ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की प्रक्रिया संघनन कही जाती है. यदि हवा का तापमान ओसांक बिंदु से नीचे पहुँच जाए तो संघनन की प्रक्रिया में वायु के आयतन, तापमान, वायुदाब और आद्रता का प्रभाव पड़ता है.
यदि संघनन हिमांक (Freezing point) से नीचे होता है तो तुषार, हिम और पक्षाभ मेघ का निर्माण होता है.
यदि संघनन हिमांक के ऊपर होता है तो ओस, कुहरा, कुहासा और बादलों का निर्माण होता है.
संघनन की क्रिया अधिक ऊँचाई पर होने पर बादलों का निर्माण होता है.

ओस (Dew)-हवा का जलवाष्प जब संघनित होकर छोटी-छोटी बूंदों के रूप में धरातल पर पड़ी वस्तुओं (घास, पत्तियों आदि) पर जमा हो जाता है, तो उसे ओस कहते हैं.

तुषार या पाला (Frost)-जब संघनन की क्रिया हिमांक से नीचे होती है, तो जलवाष्प जलकणों के बदले हिम कणों में परिवर्तित हो जाता है, इसे ही तुषार या पाला कहते हैं.

कुहरा-कुहरा एक प्रकार का बादल है, जब जलवाष्प का संघनन धरातल के बिल्कुल करीब होता है तो कुहरे का निर्माण होता है. कुहरे में कुहासे की तुलना में जल के कण अधिक छोटी और संघन होती है.

कुहासा (Mist)-कुहासा भी एक प्रकार का कुहरा होता है, जिसमें कुहरे की अपेक्षा दृश्यता दूर तक रहती है. इसमें दृश्यता 1 कि.मी. से अधिक पर 2 कि.मी. से कम होती है.

धुंध (Smog)-बड़े शहरों में फैक्टरियों के निकट जब कुहरे में धुएँ के कण मिल जाते हैं तो उसे धुंध कहते हैं. धुंध कुहरे की तुलना में और सघन होता है. इसमें दृश्यता और भी कम होती है.

निरपेक्ष आद्रता (Absolute Humidity)-हवा में प्रति इकाई आयतन में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा को निरपेक्ष आद्रता कहते हैं. इसमें ग्राम प्रति घन मीटर में व्यक्त किया जाता है.

विशिष्ट आद्रता (Specific Humidity)-आद्रता को व्यक्त करने का यह आणविक उपयोगी तरीका है. हवा के प्रति इकाई भार में जलवाष्प के भार को विशिष्ट आद्रता कहते हैं. इसे ग्राम प्रति किलोग्राम में व्यक्ति किया जाता है.

सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity)-किसी निश्चित तापमान पर वायु में विद्यमान जलवाष्प की मात्रा और उस वायु के जलवाष्प धारण करने की क्षमता के अनुपात को सापेक्षिक आद्रता कहते हैं. इसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है.

आर्द्रता क्षमता (Humidity Capacity)-किसी निश्चित तापमान पर हवा के एक निश्चित आयतन में अधिकतम नमी या आर्द्रता धारण करने की क्षमता को उसकी आर्द्रता क्षमता कहते हैं.

संतृप्त वायु (Saturated Air)-जब हवा किसी भी तापमान पर अपनी आर्द्रता सामर्थ्य के बारबार आर्द्रता ग्रहण कर लेती है तो उसे Saturated Air कहते हैं.

गुप्त उष्मा (Latent Heat)-जल को वाष्प या गैस में परिवर्तित करने के लिए उष्मा के रूप में ऊर्जा की आवश्यकता होती है. एक ग्राम बर्फ को जल में परिवर्तित करने के लिए 79 कैलोरी तथा एक ग्राम जल को वाष्पीकरण द्वारा वाष्प में परिवर्तित करने के लिए 607 कैलोरी की आवश्यकता होती है. वाष्प में उष्मा की यह छिपी हुई मात्रा गुप्त उष्मा कहलाती है.

तड़ित झंझा (Thunderstorm)-तड़ित झंझा तीव्र स्थानीय तूफ़ान या झंझावत है जो विशाल और सघन कपासी मेघों से उत्पन्न होता है. इसमें नीचे से ऊपर की ओर पवनें चलती हैं. मेघों का गरजना और बरसना इसकी प्रमुख विशेषता है. ये संवहन का एक विशिष्ट रूप होते हैं.

Responsive ad

Amazon