Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

GK Quiz In Hindi

GK Quiz In Hindi


1. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन सी एक पाचक एन्जाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन
(d) पेप्सिन

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(d) रामगढ़ अधिवेशन, 1940

3. NREGP किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम
(b) नेशनल रूरल एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(c) नेशनल रैपिड एजुकेशनल गारंटी प्रोग्राम
(d) नेशनल रैपिड एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम

4. आर. ए. एफ. (RAF) किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) रेडी एक्शन फ़ोर्स
(b) रेपिड एक्शन फ़ोर्स
(c) रिवर्स एक्शन फ़ोर्स
(d) रिपीट एक्शन फ़ोर्स

5. ‘सी ऑफ ट्रांक्विलिटि’ स्थित है-
(A) दक्षिण-पूर्व अफ्रीका
(B) रूस का पश्चिमी तट
(C) चंद्रमा
(D) भारत का पश्चिमी तट

6. सर्वाधिक ऊंचाई के बादल हैं-
(a) मध्य कपासी
(b) मध्य स्तरी
(c) कपासी
(d) पक्षाभ स्तरी

7. उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद जिस ब्रान्ड नेम से उत्पादों का विक्रय करती है, वह है-
(a) हिमाली (b) हिमाद्रि
(c) हिमाल (d) हिमालय

8. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिंद महासागर की धारा नहीं है?

(a) अगलुहास धारा
(b) मोज़ाम्बिक धारा
(c) दक्षिण हिंद महासागरीय धारा
(d) बेंगुएला धारा

9. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा है?
(a) कनारी धारा
(b) बेंगुला धारा
(c) अगुलहास धारा
(d) ब्राजील धारा

10 ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
(a) 29
(b) 28
(c) 30
(d) 32

11. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना निम्नलिखित में से किस एक की पर्यायवाची है?
(a) अन्त्योदय दृष्टिकोण
(b) भूख से मुक्ति दृष्टिकोण
(c) मानव में विनियोजन दृष्टिकोण
(d) अधोसंरचना-विकास दृष्टिकोण

12. कथन : जाड़े की ऋतु में दिल्ली में वायु प्रदूषण उच्च स्तर का
रहता है।
कारण : मोटर गाड़ियों में दहन प्रक्रिया जाड़े में बढ़ जाती है।
निम्न कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।

Q.13 ‘आधार’ एक कार्यक्रम है-
(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए
(b) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए
(c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
(d) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए

Q.14 निम्नलिखित में से कौन एक जैव अभयारण्य यूनेस्को के जैव अभयारण्य की विश्वतंत्र की सूची में सम्मिलित नहीं है?
(a) सिमिलीपाल (b) सुन्दरबन
(c) मन्नार की खाड़ी (d) नीलगिरि

Q.15 ‘सू’ नहर जोड़ती है-
(a) तुरान और ओंटेरियो (b) बंगाल और त्रिपुरा को
(c) सुपीरियर और मिशिगन (d) सुपीरियर और ह्यूरोन को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon