Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

Current GK,Gk Question Answer

Current GK,Gk Question Answer 


1. जिस केन्द्रीय मंत्री ने बाल श्रम के राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया- राजनाथ सिंह
2. जिस देश ने हाल ही में अमेरिका पर युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया - उत्तर कोरिया
3. जिस बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सेविंग्स अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए था, जिसे अब 3,000 रुपये कर दिया है -भारतीय स्टेट बैंक
4. जिस प्रदेश में 'लाभ के पद' पर होने के कारण 21 विधायकों का वेतन-भत्ता रोका गया -कर्नाटक
5. वह भारतीय कंपनी जो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बन गई-रिलायंस इंजस्ट्रीज लिमिटेड
6. तृणमूल ने अपनी पार्टी के एक सांसद को छह साल के लिए निलंबित किया, सांसद का नाम है -मुकुल रॉय
7. श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय जिस युवक को ‘स्वच्छता ही सेवा’ का एम्बेसडर नियुक्त किया गया -बिलाल डार
8. यूएस के फेडरल गर्वेमेंट ने विश्व के जितने देशों के नागरिकों के अमेरिका में घुसने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है -आठ
9. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने हेतु 25 सितंबर 2017 को जिस नई योजना की शुरुआत की  - पॉवर फॉर ऑल
10. एंजेला मर्केल चौथी बार जिस देश की चांसलर चुनी गयीं हैं -जर्मनी
11. भारत ने 24 सितम्बर 2017 को लगातार तीसरे एकदिवसीय में जिस देश को हराकर क्रिकेट श्रंखला जीती है -ऑस्ट्रेलिया
12. मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में जिसे एक साल का विस्तार दिया गया- अरविंद सुब्रमण्यन
13. भारत दौरा पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री अमर जवान ज्योति पर गए, उनका नाम है -जेम्स मैटिस
14. जिस देश ने आतंरिक कारणों से व्हाट्सएप पर रोक लगाई चीन
15. जिस भारतीय युवा शटलर ने हाल ही में बेल्जियम जूनियर ओपन बैडमिंटन का खिताब जीत लिया-वैष्णवी रेड्डी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon