GK Quiz In Hindi, History gk in Hindi, Gk Question Answer, @ crpfindia.com, General Knowledge in hindi
1.निम्नलिखित में से किस चोल राजा ने सिलोन (सिंहल) को पहली बार जीता था?
(a) आदित्य I
(b) राजराजा I
(c) राजेंद्र
(d) विजयालय
2. 'हर्षचरिता' किसने लिखा था?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) विष्णुगुप्त
(d) परिमल गुप्ता
3. महाबलीपुरम के रथ मंदिरों को किस पल्लव शासक के शासनकाल में बनाया गया था?
(a) महेन्द्रवर्मन
(b) नरसिंहवर्मन I
(c) परमेस्वरवर्मन
(d) नन्दिवर्मन I
4. J.E.D बेथ्यून निकट रूप से किससे जुड़ा हुआ था?
(a) पारदा प्रणाली का उन्मूलन
(b) महिला शिक्षा
(c) विधवा पुनर्विवाह
(d) गुलामी का उन्मूलन
5. देव समाज किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) शिव नारायण अग्निहोत्री
(b) देवेंद्रनाथ टैगोर
(c) विवेकानंद
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
To view question and answer for History GK, please click here
6. निम्नलिखित में से किस शासक को "रंगीला" कहा जाता है ...
(a) मुहम्मद शाह
(b) बहादुर शाह
(c) अकबर II
(d) अहमद शाह
7. निम्नलिखित में से किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम को निरस्त कर दिया था?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डफ़रिन
(d) लॉर्ड लॉन्सडाउन
8. 1885 में बॉम्बे में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले सत्र में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की संख्या कितनी थी?
(a) 72
(b) 304
(c) 556
(d) 1500
9. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूँगा" यह किसने कहा था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) महात्मा गांधी
10. 1909 भारतीय परिषद अधिनियम को किसके रूप में भी जाना जाता है?
(a) चेम्सफोर्ड सुधार
(b) पिट्स इंडिया अधिनियम
(c) अगस्त ऑफ़र
(d) मिंटो-मॉर्ले रिफॉर्म्स
11. सारनाथ स्तम्भ किसके द्वारा बनाया गया था?
(a) हषर्वर्धन
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) कनिष्क
12. अशोक के शिलालेख को सबसे पहले सफलतापूर्वक पढ़ने वाला कौन था?
(a) चार्ल्स विल्किंस
(b) दयाराम साहनी
(c) राखलदास बनर्जी
(d) जेम्स प्रिंसेप
13. प्राचीन भारत की निम्नलिखित में से किस लिपि को को दायें से बाएं ओर लिखा गया था?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राह्मी
(c) पाली
(d) प्राकृत
14. अशोक को आमतौर पर उनके शिलालेख में किस नाम से उल्लिखित किया जाता है?
(a) चक्रवर्ती
(b) देवराज
(c) धर्मकीर्ति
(d) प्रियादर्सी
15. महाबलीपुरम के सात पैगोडा किसकी आश्रित कला के साक्षी हैं?
(a) पल्लव
(b) पंड्या
(c) चोल
(d) चेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें