Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

GK Quiz, GK Questions Answers, General Knowledge Question Answer


General Knowledge Question Answer


1. राष्ट्रीय कैलेंडर का प्रथम महीना कौन-सा है ?(A) भाद्र (B) फाल्गुन (C) चैत्र (D) कार्तिक 

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?(A) ए०ओ० ह्यूम (B) डब्लू०सी० बनर्जी (C) ऐनी बेसेन्ट (D) मोतीलाल नेहरू 

3. सूर्य ग्रहण होता है ?(A) जब चन्द्र, सूर्य और पृथ्वी के बीच गुजरता है (B) प्रति पांच वर्ष में (C) जब चन्द्र पूरा होता है (D) जब पृथ्वी, सूर्य और चन्द्र के बीच से गुजरती है 

4. एक मरूद्यान में हमेशा होता है ?(A) यात्री (B) जल (C) रेत (D) ऊँट 

5. सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना 1774 ई० में कहाँ हुई थी ?(A) मद्रास (B) बम्बई (C) कलकत्ता (D) दिल्ली
 

6. प्रथम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?(A) लाला अमरनाथ (B) के एस रंजीत सिंह (C) सी के नायडू (D) इनमे से कोई नहीं

7. मुस्लिम शासकों में सबसे पहले किसने मूल्य नियंत्रण किया ?(A) मोहम्मद तुगलक (B) इल्तुमिश (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) शेरशाह सूरी

8. भारत में सूरी वंश के संस्थापक थे ?(A) शेर शानी (B) शेर शाह (खान) (C) खिलजी (D) इनमे से कोई नहीं 

9. दक्षिण-पूर्व केन्द्रीय रेलवे का क्षेत्रीय (जोनल) मुख्यालय स्थित है ?(A) विलासपुर में (B) हुबली में (C) जबलपुर में (D) भुवनेश्वर में 


 GK Questions Answers

10. केंद्र शासित प्रदेश 'दादरा और नगरहवेली' की राजधानी इनमे से कौन है ?(A) दादरा (B) नगरहवेली (C) करावत्ती (D) सिल्वासा 

11. एक प्रकार की वर्षा जो हवा के पहाडियों की पट्टी के साथ ऊपर उठने के कारण होती है, कहलाती है ! (A) प्रति चक्रवाती (B) संवहनीय (C) चक्रवाती (D) पर्वतीय 

12. लाइकेन (Lichen) और माँस (Mosses) वनस्पति मुख्यतः किस क्षेत्र की हैं ?(A) गर्म रेगिस्तानी क्षेत्र (B) मेडीटेरेनियन (C) शीतोष्ण क्षेत्र (D) टुन्ड्रा क्षेत्र 

13. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य गुजरात की है ?(A) गरबा, चुनर (B) बिदेसी, छौ:, ओरोन (C) बीहर, बंबू नृत्य (D) कुचिपुड़ी, कोत्लम गुरयाहू 

14. राष्ट्रकूट, प्रतिहार और पलों का सम्बन्ध है !(A) उत्पत्ति संग्राम (B) त्रिदिशीय संग्राम (C) राज्य संग्राम (D) इनमे से कोई नहीं

15. भारत कि कौन सी व्यक्तिगत कंपनी ने सबसे पहले, केन्द्रीय उद्योग सुरक्षा बल द्वारा सरंक्षण प्राप्त किया ?(A) विप्रो (B) टाटा मोटर्स (C) इन्फोसिस (D) इनमे से कोई नहीं 

16. कुतुबमीनार का निर्माण किसने पूर्ण कराया ?(A) अकबर (B) औरंगजेब (C) शाहजहाँ (D) जहाँगीर 


17. मुमताज महल, किस प्रसिद्द मुग़ल बादशाह की पत्नी थी ?(A) शाहजहाँ (B) औरंगजेब (C) अकबर (D) जहाँगीर 


GK Quiz

18. प्राचीन अवशेषों का अध्ययन है !(A) जीवनी (B) पुरातत्व-विज्ञान (C) मानचित्र विज्ञान (D) इनमे से कोई नही 

19. सिपाही विद्रोह या प्रथम स्वतंत्रता संग्राम किस वर्ष हुआ ?(A) 1853 (B) 1855 (C) 1857 (D) 1861 

20. अशोक महान का शासन काल था ?(A) 320-300 ई०पू० (B) 300-273 ई०पू० (C) 232-226 ई०पू० (D) 273-232 ई०पू०
21. खिलजी राजवंश का शासन काल था ?(A) 1206-1290 ई० (B) 1290-1320 ई० (C) 1320-1414 ई० (D) 1414-1451 ई०

22. "माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ" (My Experiments with Truth) के लेखक कौन थे ?(A) महात्मा गाँधी (B) प० जवाहर लाल नेहरू (C) स्वामी विवेकानंद (D) रवीन्द्रनाथ टैगोर  

23. सामान्य रेवेन्यु से रेल वित्त को किस वर्ष अलग किया गया ?(A) 1924-25 (B) 1930-31 (C) 1950-51 (D) 1951-52 

24. इनमे से किस फसल के लिए भारत के सबसे बड़े क्षेत्रफल में कृषि की जाती है ?(A) ज्वार (B) गेंहू (C) गन्ना (D) धान 

25. पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत स्थानीय संस्था कार्य कौन-सा नही है ?(A) स्वास्थ्य (B) शिक्षा (C) कानून और व्यवस्था (D) जन्म-मृत्यु पंजीकरण 

26. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (B) डॉ० एस० राधाकृष्णन (C) एन० संजीव रेड्डी (D) महात्मा गाँधी 

27. GSLV का रूप क्या है ?(A) जिओसिन्क्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (B) जिओस्टेशनरी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (C) जर्मन सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (D) इनमे से कोई नही 

28. भारत के राष्ट्र ध्वज का वस्त्र है ?(A) रेशमी (सिल्क) (B) शुद्ध रेशम (C) सूती पॉपलीन (D) खादी 

29. द्वीतीय विश्वयुद्ध का प्रारंभ किस वर्ष में हुआ ?(A) 1935 ई० में (B) 1937 ई० में (C) 1939 ई० में (D) 1940 ई० में 

30. मंगलौर पोत स्थित है !(A) कर्नाटक में (B) केरल में (C) तमिलनाडु में (D) आंध्रप्रदेश में

31. मुख्यमंत्री, किनके बीच मुख्य सम्पर्क जोड़ते हैं ?(A) राज्यपाल तथा मंत्रिपरिषद (B) मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री (C) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (D) इनमे से कोई नहीं 

32. एक व्यक्ति के अतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पार करके जाने पर एक दिन जोड़ा जाता है ?(A) उत्तर से दक्षिण (B) पूर्व से पश्चिम (C) उत्तर से पूर्व (D) दक्षिण से पश्चिम 

33. किस भारतीय ने पहली एकल एयर फ्लाईट की ?(A) अर्जुन सिंह (B) राकेश शर्मा (C) जे आर डी टाटा (D) जमशेद जी टाटा 

34. के आर कुमारस्वामी बजाते हैं ? ?(A) वीणा (B) बाँसुरीा (C) सितार (D) सरोद 

35. व्यक्तिगत ट्रैक प्रतिस्पर्धाओं में ओलम्पिक के फाइनल में पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला थी ?(A) पी टी ऊषा (B) शाइनी अब्राहम (C) आरती शाह (D) एम डी वालसम्मा

36. हर्ष साम्राज्य की राजधानी थी !(A) उज्जैन (B) कन्नौज (C) थानेसर (D) प्रयाग 

37. सुभाष चन्द्र बोस ने "स्वतन्त्र भारत" सरकार का सुभारम्भ कहाँ किया था ?(A) सिंगापुर (B) टोकियो (C) कलकत्ता (D) रंगून 
 
38. 'अश्रु द्वार' (गेट ऑफ टीयर्स) है !(A) अबरदीन (स्कॉटलैंड) (B) बॉब-अल-मन्दाब (जेरुसलम) (C) प्रेरीस (ऑस्ट्रेलिया) (D) पामिर्स (केन्द्रीय एशिया) 

39. इनमे से कौन-सी पठारी नदी पश्चिम की ओर बहती है ?(A) महानदी (B) गोदावरी (C) ताप्ती (D) कावेरी


40. महेश भूपति का सम्बन्ध किस खेल से है ?(A) लॉन टेनिस (B) शूटिंग (C) क्रिकेट (D) फुटबाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon