Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 26 मार्च 2016

Rajasthan in hindi







राजस्थान के एकीकरण के पश्चात 1 NOV 1956 को महाराजा सवाई मानसिंह राज्य के एकमात्र राजप्रमुख रहे जो की बाद में SPAIN में भारत के राजदूत बने
राजस्थान के प्रथम आम चुनाव 1952 में हुए थे इस समय मात्र दो महिला विधायक थी वर्तमान में इनकी संख्या 29 है 1952 में कुल विधान सभा सीटें 160 थी
1 NOV 1956 तक अजमेर- मेर्वारा की प्रथक विधान सभा ' धारा सभा ' थी तथा ' हरिभाऊ उपाध्याय ' जिसके प्रथम एवं एकमात्र मुख्यमंत्री रहे थे
राज्य उच्च न्यायालय की स्थापना AUG 1949 में जयपुर में हुई थी बाद में S . N . RAO समिति की सिफारिश पर इसे 1977 को जोधपुर स्थानांतर कर दिया गया व इसकी एक खंडपीठ की स्थापना जयपुर में कर दी गयी
राज्य उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश श्री कमलकांत वर्मा थे तथा सर्वाधिक समय तक इस पद पर कैलाशनाथ वांचु रहे
राज्य में प्रथम गैर कांग्रेसी सरकार 1977 में जनता पार्टी के रूप में चुनी गयी व प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री श्री भैरो सिंह शेखावत बने
पहली महिला विधायक श्री मति यशोदा देवी वर्मा 1953 में बांसवाड़ा से चुनी गयी
राजस्थान में प्रथम मनोनीत मुख्यमंत्री 1949-1951 तक श्री हीरालाल शास्त्री रहे ( इन्ही की पत्नी रतन शास्त्री ने ' शिक्षा कुटीर ' की स्थापना करी थी जो कालांतर में ' वनस्थली विद्यापीठ ' के नाम से प्रसिद्ध हुआ जो की हाल ही में चर्चित रहा )
राजस्थान में प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री MARCH 1952 से NOV 1952 तक श्री 'टिकाराम पालीवाल ' रहे
राजस्थान में प्रथम अ . जा . के मुख्यमंत्री जगनाथ पहाड़िया थे ये वर्तमान में हरीयाणा के राज्यपाल है
जहां श्री हीरालाल देवपुरा सबसे कम समय (मात्र 16 दिन ) तक मुख्यमंत्री रहे वहीँ श्री मोहन लाल सुखाडिया सर्वाधिक ( लगभग 17 वर्ष ) तक मुख्यमंत्री रहे
राज्य के प्रथम राज्यपाल श्री गुरुमुख निहाल सिंह थे
राजस्थान में प्रथम महिला सांसद महारानी गायत्री देवी थी
राजस्थान में प्रथम महिला मंत्री कमला बेनीवाल थी ये वर्तमान में गुजरात की राज्यपाल है व गुजरात सरकार से lokayukta की नियुक्ति को लेकर हाल ही में चर्चित रही हैं
राजस्थान में प्रथम महिला विधायक यशोदा देवी थी
राजस्थान में विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष नरोत्तम लाल जोशी झुंझुंनु व प्रथम उपाध्यक्ष श्री लाल सिंह शक्तावत उदयपुर से थे
राजस्थान में प्रथम महिला मुख्यमंत्री श्री मति वसुंधरा राजे थी
राजस्थान में प्रथम महिला राज्यपाल प्रतिभा पाटिल थी
राजस्थान में प्रथम मुख्या सचिव राधाकृष्णन थे
राजस्थान में प्रथम प्रथम महिला मुख्य सचिव कुशाल सिंह
राजस्थान में प्रथम विस्वविद्यालय : राजपुताना विस्वविद्यालय
राजस्थान में प्रथम पदम् श्री से पुरस्कृत : श्री मति रतन शास्त्री ( ये किसी भी पदम् पुरस्कार से पुरस्कृत प्रथम व्यक्ति व महिला भी हैं )
राजस्थान में प्रथम पदम् भूसण से अलंकृत : कंवर सेन ( इंदिरा गाँधी नहर के जनक )
राजस्थान में प्रथम पदम् विभुसण से अलंकृत : श्री घनश्यामदास बिरला थे 1. श्री कुन्दन लाल एवं प्रेरणा श्रीमाली का सम्बन्ध है?
►-कत्थक नृत्य
2. माणिक्यलाल वन अनुसंधान संस्थान स्थित है?
►-उदयपुर
3. राजस्थान के शिक्षामंत्री हैं?
►-कालीचरण सर्राफ
4. राजस्थान का कौनसा जिला सहरिया जनजाति का निवास स्थान है?
►-बारां
5. संत दादू ने अपनी साहित्य रचनाएँ किस भाषा में लिखी?
►-ढंढाड़ी
6. वीर तेजाजी की घोड़ी का नाम है?
►-लीलण
7. किस लोक देवता के मंदिर की बनावट मकबरानुमा है?
►-गोगाजी
8. बाबा रामदेवजी की माता का नाम है?
►-मेणादे
9. अंग्रेजों से किस राज्य ने सबसे पहले समझौता किया?
►-करौली
10. राजस्थान का कौनसा शासक मुगलों के सामने नहीं झुका?
►-महाराणा प्रताप
11. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप के साथ एकमात्र मुस्लिम सरदार थे?
►-हकीम खां सूर
12. चरण दास एवं लाल दास जी के साहित्यों की भाषा है?
►-मेवाती
13. राजस्थान की मानक बोली के रूप में प्रसिद्ध है?
►-मारवाड़ी
14. गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय कहां स्थित है?
►-बीकानेर में
15. राजपूताना म्यूजियम कहां स्थित है?
►-अजमेर में
16. स्वामी विवेकानन्द राजस्थान के एक कस्बे में आकर कुछ समय के लिए राजा के अतिथि के रूप में ठहरे थे, वह कस्बा था?
►-खेतड़ी
17. मैग्ससे पुरस्कार विजेता श्रीमती अरूणा राय की गतिविधियों का मुख्य केन्द्र रहा है?
►-अजमेर
18. वर को जादू-टोना के प्रभाव से बचाव हेतु गाया जाने वाला गीत है?
►-कामण
19. पनघट पर स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला गीत है?
►-पणिहारी
20. अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
►-टोंक




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon