Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 31 मार्च 2016

GK in 30 March



1. 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वर्ष-2015 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी ?
a) बाहुबली: द बिगनिंग
b) तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
c) बजरंगी भाईजान
d) पीकू
2. 27 मार्च, 2016 को संपन्न हुई न्यूजीलैंड ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2016 में निम्न में से किसने महिला एकल का खिताब प्राप्त किया?
a) रीची ताकेशिता
b) हुआंग यूजिआंग
c) अया ओहोरी
d) सुंग जी ह्युन
3. जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने किस भारतीय राज्य के साथ 24 मार्च 2016 को सतत कृषि एवं सिंचाई व्यवस्था में क्षमता विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
a) मेघालय
b) मणिपुर
c) असम
d) मिजोरम
उत्तर- मिजोरम
4. 29 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में विदेश व्यापार के संबंध में परामर्श देने वाले ‘व्यापार बोर्ड’ का पुनर्गठन किया है, वर्तमान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का नाम क्या है?
a) सुषमा स्वराज
b) निर्मला सीतारमण
c) स्मृति ईरानी
d) अनुप्रिया पटेल
उत्तर- निर्मला सीतारमण
5. 26 मार्च 2016 को केंद्र सरकार ने आधार अधिनियम 2016 को अधिसूचित किया. इस सम्बन्ध में कौन सा तथ्य गलत है?
a) केंद्र और राज्य सरकारें दोनों लाभ और सब्सिडी के वितरण के लिए आधार का इस्तेमाल कर सकती हैं
b) इसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान है
c) इसका प्रयोग उन सभी लाभों के लिए किया जाएगा जो भारत की समेकित निधि से दिए जाते हैं
d) केंद्र और राज्य सरकारें दोनों लाभ और सब्सिडी के वितरण के लिए आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं
6. उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम “मानस” निम्न में से किससे संबंधित है?
a) अल्पसंख्यक समुदाय
b) बहुसंख्यक समुदाय
c) मछुआरा समूह
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 30 मार्च 2016 को निम्न में से किस देश में ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया?
a) जापान
b) कनाड़ा
c) जर्मनी
d) आस्ट्रेलिया
8. निम्न में से वह कौन सी संस्था है जिसने वित्त वर्ष 2016-17 में एशिया की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया?
a) एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
b) विश्व बैंक
c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
9. निम्न में से किस व्यक्ति ने 30 मार्च 2016 को म्यांमार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
a) हतिन क्याव
b) आंग सू की
c) शर्मीला किम
d) रो-प्यात
10. मार्च 2016 में निम्न में से किस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?
a) केरल
b) बिहार
c) उत्तराखंड
d) पंजाब
उत्तर- उत्तराखंड
11. 28 मार्च 2016 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा कितने एकपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए?
a) 10
b) 12
c)  11
d)  9
12. 26 मार्च 2016 को प्रसिद्ध अमेरिकी जिम हैरिसन का निधन हो गया वे कौन थे?
a) लेखक
b) डॉक्टर
c) अभियंता
d) संगीतकार
13. 29 मार्च 2016 को केंद्र ने किस अधिसूचना को जारी किया?
a) भवन निर्माण और मलबे के प्रबंधन से संबंधित नियम, 2016
b) जनसंख्या संबंधित नियम, 2016
c) प्रदुषण संबंधित नियम, 2016
d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधित नियम, 2016
14. सरकार ने ई-करोबार खुदरा व्यापार के बाजार मॉडल में स्वत: माध्यम से कितने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी?
a) 80%
b) 60%
c)  90%
d) 100%
15. पुनर्गठित व्याईपार बोर्ड (बीओटी) की पहली बैठक 6 अप्रैल 2016 को किस शहर में आयोजित की जायेगी?
a) नई दिल्ली
b) मुम्बई
c) चंडीगढ़
d)  पुणे

उत्तर - 1-c 2-d 3-d 4-b 5-d 6-a 7-d 8-a 9-a 10 c 11-c 12-a 13-a 14-d 15-a
  • केंद्र सरकार ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में विदेश व्यापार के संबंध में परामर्श देने वाले जिस का बोर्ड का पुनर्गठन किया- व्यापार बोर्ड
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) की एक अभियान में जितने रिकॉर्ड उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की योजना है- 22 उपग्रह
  • आरबीआई ने इतने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का पंजीकरण रद्द किया- 22 जिस राज्य ने भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की- गुजरात
  • यह पार्श्व गायिका गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुई- पी सुशीला मोहन
  • उद्यमशिलता एवं कौशल विकास कार्यक्रम “मानस” निम्न में से संबंधित है-अल्पसंख्यक समुदाय
  • वह देश जहाँ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 30 मार्च 2016 को ‘मेक इन इंडिया’ सम्मेलन का उद्घाटन किया-आस्ट्रेलिया
  • वह संस्था जिसने वर्ष 2016-17 में एशिया की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया- एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
  • वह व्यक्ति जिसने 30 मार्च 2016 को म्यांमार के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली-हतिन क्याव
  • वह राज्य जहाँ मार्च 2016 में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया- उत्तराखंड
  • 28 मार्च 2016 को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा इस एकपक्षीय अग्रिम मूल्यनिर्धारण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- 11 समझौतों पर
  • 26 मार्च 2016 को प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक का निधन हो गया- जिम हैरिसन
  • 29 मार्च 2016 को केंद्र ने जिस अधिसूचना को जारी किया- भवन निर्माण और मलबे के प्रबंधन से संबंधित नियम, 2016
  • सरकार ने  ई-करोबार खुदरा व्यारपार के बाजार मॉडल में स्वत: माध्यम से जितने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी- 100%
  • पुनर्गठित व्यापार बोर्ड (बीओटी) की पहली बैठक 6 अप्रैल 2016 को इस शहर में आयोजित की जायेगी- नई दिल्ली
  • वह भारतीय बल्लेबाज जिसे मार्च 2016 में विश्व का नंबर वन बल्लेबाज घोषित किया गया- विराट कोहली
  • वह देश जहाँ मार्च 2016 में विश्व का सबसे बड़ा फिल्म स्क्रीन स्थापित किया गया-चीन
  • वह देश जहाँ स्मार्टफोन जैसी पिस्टल बनाई गई है, जिसे मार्च 2016 में प्रदर्शित किया गया- अमेरिका
  • वह राज्य जहाँ के मंत्रिमंडल ने जाट आरक्षण विधेयक के प्रस्ताव को मार्च 2016 में पारित किया- हरियाणा
  • वह राज्य जहाँ के परिषदीय स्कूलों में 1 अप्रैल 2016 से राष्ट्रगान को अनिवार्य घोषित किया गया है- उत्तर-प्रदेश
















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon