Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

Science GK Questions Answers, Important Question of Science, Physics GK

Science GK Questions Answers, Important Question of Science, Physics GK

  1. जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित – भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है
  2. किसी पिण्‍ड के उस गुणधर्म को क्‍या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है – जड़त्‍व
  3. न्‍यूटन के पहले नियम को कहते हैं – जड़त्‍व का नियम
  4. पारसेक (Parsec) इकाई है – दूरी की
  5. वायुमण्‍डल के बादलों के तैरने का कारण है – घनत्‍व
  6. समुद्र में प्‍लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है – 1/10
  7. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो – थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
  8. पानी का घनत्‍व अधिकतम होता है – 4‍ डिग्री सेल्सियस पर
  9. वस्‍तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा – घनत्‍व
  10. तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता है – समुद्री पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता है
  11. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – वातावरण में ध्‍वनि
  12. ऐम्पियर क्‍या नापने की इकाई है – करेन्‍ट
  13. यंग प्रत्‍यास्‍थता गुणांक का SI मात्रक है – न्‍यूटन/वर्ग मीटर
  14. मात्रकों की अन्‍तर्राष्‍ट्रीय पद्धति कब लागू की गई – 1971 ई.
  15. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं – कैलोरी
  16. विद्युत मात्रा की इकाई है – ऐम्पियर
  17. SI पद्धति में लैंस की शक्ति की इकाई क्‍या है – डायोप्‍टर
  18. कैण्‍डेला मात्रक है – ज्‍योति तीव्रता
  19. जूल इकाई है – ऊर्जा
  20. ल्‍यूमेन किसका मात्रक है – ज्‍योति फ्लक्‍स का
  21. ‘क्‍यूरी’ (Curie) किसकी इकाई का नाम है – रेडियोएक्टिव धर्मिता
  22. दाब का मात्रक है – पास्‍कल
  23. कार्य का मात्रक है – जूल
  24. प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी की
  25. जड़त्‍व का माप क्‍या है – द्रव्‍यमान
  26. एंगस्‍ट्राम क्‍या मापता है – तरंगदैर्ध्‍य
  27. किसने न्‍यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्‍तुएँ पृथ्‍वी की ओर गुरूत्‍वाकर्षण होती है – ब्रह्मगुप्‍त
  28. यदि एक पेंडुलम से दोलन करने वाली घड़ी को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाएँ, तो घड़ी होगी – सुस्‍त
  29. प्रकाश वोल्‍टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्‍तरण करने से किसका उत्‍पादन होता है – प्रकाशीय ऊर्जा
  30. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित जाता है। ऐसे पदार्थ में पायी जाती है – स्थितिज ऊर्जा
  31. उत्‍पलावकता से सम्‍बन्धित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज
  32. द्रव में आंशिक या पूर्णत: डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्‍त उछाल की मात्रा निर्भर करती है – ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
  33. जल पृष्‍ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण है – लोहे द्वारा विस्‍थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है।
  34. वेग, संवेग और कोणीय वेग कैसी राशि है – सदिश राशि
  35. अदिश राशि है – ऊर्जा
  36. बल गुणनफल है – द्रव्‍यमान और त्‍वरण का
  37. यदि पृथ्‍वी का द्रव्‍यमान वही रहे और त्रिज्‍या 1% कम हो जाए, तब पृथ्‍वी के तल पर ‘g’ का मान – 2% बढ़ जाएगा
  38. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्‍यों उबलता है – क्‍योंकि वायुमण्‍डलीय दाब कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्‍दु नीचे आ जाता है।
  39. कोणीय संवेग एवं रेखीय संवेग के अनुपात की विमा क्‍या होगी – M0L1T0
  40. बर्नोली प्रमेय आधारित है – ऊर्जा संरक्षण पर
  41. लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है। इस परिघटना का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  42. ब्‍लाटिंग पेपर द्वारा स्‍याही के सोखने में शामिल है – केशिकीय अभिक्रिया परिघटना
  43. यदि हम भूमध्‍य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो g का मान – बढ़ता है
  44. शरीर का वजन – ध्रुवों पर अधिकतम होता है
  45. एक अं‍तरिक्ष यात्री पृथ्‍वी तल की तुलना में चन्‍द्र तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है, क्‍योंकि – चन्‍द्र तल पर गुरूत्‍वाकर्षण बल पृथ्‍वी तल की तुलना में अत्‍यल्‍प है 
  46. जब एक पत्‍थर को चाँद की सतह से पृथ्‍वी पर लाया जाता है, तो – इसका भार बदल जाएगा, परन्‍तु द्रव्‍यमान नहीं
  47. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्‍यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है – जब लिफ्ट त्‍वरित गति से ऊपर जा रही हो
  48. एक व्‍यक्ति पूर्णत: चि‍कने बर्फ के क्षैतिज समतल के मध्‍य में विराम स्थिति में है। न्‍यूटन के किस/किन नियम/नियमों का उपयोग करके वह अपने आपको तट तक ला सकता है – तीसरा गति नियम
  49. 20 किलोग्राम के वजन को जमीन के ऊपर 1 मीटर की ऊँचाई पर पकड़े रखने के लिए किया गया कार्य है– शून्‍य जूल
  50. एक व्‍यक्ति एक दीवार को धक्‍का देता है, पर उसे विस्‍थापित करने में असफल रहता है, तो वह करता है – कोई भी कार्य नहीं
  51. न्‍यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्‍बद्ध बल – हमेशा भिन्‍न-भिन्‍न वस्‍तुओं पर ही लगे होने चाहिए
  52. ”प्रत्‍येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
  53. जल में तैरना न्‍यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्‍भव है – तृतीय नियम
  54. दलदल में फँसे व्‍यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्‍योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
  55. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते है, क्‍योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
  56. पृथ्‍वी के गुरूत्‍वाकर्षण का कितना भाग चन्‍द्रमा के गुरूत्‍वाकर्षण के सबसे नजदीक है – 1/6
  57. किसी पिण्‍ड के द्रव्‍यमान तथा भार में अन्‍तर होता है, क्‍योंकि – द्रव्‍यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
  58. ”किसी भी स्थिर या गतिशील वस्‍तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।” यह है – न्‍यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
  59. कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्‍य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश – ऊर्जा संरक्षण का नियम
  60. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्‍यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्‍योंकि – शक्ति संरक्षण हेतु
  61. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिर‍ती है, क्‍योंकि – इसके गुरूत्‍वकेन्‍द्र से जाने वाली ऊर्ध्‍वाधर रेखा आधार से होकर जाती है
  62. एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी/सेकण्‍ड2 के एकसमान त्‍वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकण्‍ड के बाद उसका वेग क्‍या होगा – 29.4 मी/से
  63. एक वस्‍तु का द्रव्‍यमान 100 किग्रा है (गुरूत्‍वजनित ge = 10ms-1) अगर चन्‍द्रमा पर गुरूत्‍वजनित त्‍वरण ge/6 है तो चन्‍द्रमा में वस्‍तु का द्रव्‍यमान होगा – 100 किग्रा
  64. पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्‍य है – किग्रा मी -2 से -3
  65. भारहीनता की अवस्‍था में एक मोमबत्‍ती की ज्‍वाला का आकार – वही रहेगा
  66. एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
  67. गुरूत्‍वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया – न्‍यूटन
  68. ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि – ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
  69. पास्‍कल इकाई है – तापमान की
  70. 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्‍य है – 0.1 बार के
  71. क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता है – जल का बहाव
  72. किसी पिण्‍ड का भार – ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
  73. एक लिफ्ट में किसी व्‍यक्ति का प्रत्‍यक्ष भार वास्‍तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – त्‍वरण के साथ नीचे
  74. कौन-सी ऊॅंचाई भूस्थिर उपग्रहों की है – 36,000 Km
  75. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्‍बन्धित थे – ग्रीस
  76. पानी की बूँदों का तैलीय पृष्‍ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
  77. तुल्‍यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्‍वी के गिर्द – पश्चिम से पूर्व
  78. पहिये में बाल-बियरिंग का कार्य है – स्‍थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
  79. जल के आयतन में क्‍या परिवर्तन होगा यदि तापमान 90 Cसे गिराकर 30C कर दिया जाता है – आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
  80. एक झील में तैरने वाली इम्‍पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्‍थापित पानी का भार कितना है – नाव के उस भाग के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है
  81. किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन-सा नियम लागू हो‍ता है – गति का पहला नियम
  82. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्‍योंकि – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
  83. लोलक की आवर्त काल (Time Period) – लम्‍बाई के ऊपर निर्भर करता है
  84. लोलक घडि़याँ गर्मियों में क्‍यों सुस्‍त हो जाती है – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
  85. किसी सरल लोलक की लम्‍बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
  86. यदि लोलक की लम्‍बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय – दोगुना होता है
  87. पेंडुलम को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि – बढ़ेगी
  88. एक कण का द्रव्‍यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी – P2/2 m
  89. एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्‍तर गति करता है ? यह अपकेन्‍द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्‍त होता है – पृथ्‍वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्‍वाकर्षण से
  90. घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा – स्थितिज ऊर्जा
  91. कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है – कक्षा में त्‍वरण बाहरी गुरूत्‍वाकर्षण के कारण त्‍वरण के बराबर होता है।
  92. ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्‍त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्‍यक्ष अनुप्रयोग है – पास्‍कल के सिद्धान्‍त
  93. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्‍त की जाती है – द्रव्‍यमान
  94. शून्‍य में स्‍वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्‍तुओं की/का – समान त्‍वरण होता है
  95. दो वेक्‍टर (Vector) जिनका मान अलग है – उनका परिणामी शून्‍य नहीं हो सकता
  96. त्‍वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है –
  97. रेल की पटरियाँ अपने वक्रों (Curves) पर किस कारण से झुकी (bent) हुई होती है – रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्‍यक अभिकेन्‍द्रीय बल प्राप्‍त किया जा सकता है
  98. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता है – वह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केन्‍द्र आधार के अन्‍दर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा
  99. कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह है – अंदर की ओर झुकता है।
  100. क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है – अपकेन्‍द्रीय बल
  101. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  102. सूर्य की ऊर्जा उत्‍पन्‍न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
  103. पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्‍तर पर क्‍या प्रभाव होगा – उतना ही रहेगा
  104. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्‍योंकि – जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
  105. लैम्‍प की बत्‍ती में तेल चढ़ता है – कैपिलरी क्रिया के कारण
  106. साबुन के बुलबुले के अन्‍दर का दाब – वायुमण्‍डलीय दाब से अधिक होता है
  107. जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्‍ठ तनाव – घट जाता है
  108. आर्किमिडीज का नियम किससे समबन्धित है – प्‍लवन का नियम
  109. तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्‍योंकि – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल से कम है
  110. द्रव की बूँद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  111. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है – सतही तनाव के कारण
  112. एक द्रव बूँद की प्रकृति गोल आकार लेने की होती है, जिसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  113. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्‍छर कम होते हैं, क्‍योंकि यह – लार्वा के सांस में बाधा डालता है
  114. पानी से निकालने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते है। इसका कारण है – पृष्‍ठ तनाव
  115. स्थिर गति से जा रही खुली कार में बैठा एक बालक गेंद को हवा में सीधे ऊपर फेंकता है। गेंद गिरती है – उसके हाथ में
  116. जेट इंजन किस सिद्धान्‍त पर कार्य करता है – रैखिक संवेग के संरक्षण का सिद्धान्‍त
  117. दूध से मक्‍खन निकाल लेने पर – दूध का घनत्‍व घटता है
  118. जब किसी वस्‍तु को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाया जाता है, तो – उसका भार घट जाता है
  119. जब एक चल वस्‍तु की गति दोगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा – चौगुनी हो जाती है
  120. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में सीधे खड़े नहीं रह सकते , क्‍योंकि – वहाँ गुरूत्‍वाबर्षण नहीं होता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon