Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

Current GK, Current Affairs GK, GK in Hindi Questions Answers

Current GK, Current Affairs GK, GK in Hindi Questions Answers


1. किस दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है? – 11 नवंबर
2. किस नेता को वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया? – नरेंद्र मोदी
3. किस परियोजना को सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के लिए 2018 यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार दिया गया? – लद्दाख पुनर्स्थापना परियोजना
4. किस संस्था द्वारा हाल ही में जल शोधन प्रणाली ‘ओनीर’ का विकास किया गया है? – सीएसआईआर
5. किसे हाल ही में ब्राज़ील का राष्ट्रपति चयनित किया गया है? – जेयर बोलसोनारो
6. बेनामी लेनदेन के केस जल्द निपटाने के लिए कैबिनेट ने किस अथॉरिटी के गठन को मंजूरी प्रदान की है? – अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण
7. भारत और अमेरिका के बीच बौद्धिक सम्पदा पर पहली वार्ता का आयोजन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली
8. भारत और किस देश ने हाल ही में तुरगा पनबिजली परियोजना के लिए 1817 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये? – जापान
9. भारत और जापान के बीच हाल ही में किस नाम से आयोजित संयुक्त युद्ध अभ्यास का समापन हुआ है? – धर्म गार्डियन
10. भारत और जापान द्वारा हाल ही में किस झरने पर पनबिजली परियोजना आरंभ किये जाने हेतु समझौता किया गया? – तुरगा
11. भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है? – आईआईटी मद्रास
12. भारत द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये जीसैट-29 उपग्रह को किस सबसे वजनी रॉकेट की सहायता से छोड़ा गया है? – जीएसएलवी-एमके 2
13. भारतीय क्रिकेट टीम के किस कप्तान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं? – विराट कोहली
14. भारतीय रेलवे ने देश के कितने व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है? – 75
15. रोहित शर्मा 01 नवम्बर 2018 को तिरुवनंतपुरम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें मैच के दौरान वनडे इतिहास में सबसे तेज़ कितने छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए? – 200 छक्के
16. वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार यह देश घूमने के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश है? – आइसलैंड
17. यूनिसेफ द्वारा किस देश में 70 लाख बच्चों के भुखमरी से प्रभावित होने की आशंका जताई गई है? – यमन
18. वह देश जिसके साथ भारत द्वारा 'कूल ईएमएस सेवा' शुरू की गई? – जापान
19. वह स्थान जहां भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किया जायेगा? – कोचीन
20. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है? – 182 मीटर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon