Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 12 सितंबर 2018

Current Affairs GK, Current GK, General Knowledge Question Answer, करेंट अफेयर्स

Current Affairs GK, Current GK, General Knowledge Question Answer, करेंट अफेयर्स

  1. • वह ऐतिहासिक गुरूद्वारा जहां तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया है – करतारपुर साहिब
  2. • इन्हें हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है – बिमल जालान
  3. • वह देश जिसके साथ भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने हाल ही में गगनयान के लिए समझौता किया – फ्रांस
  4. • भारत और जिस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई- अमेरिका
  5. • जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के ओडिशा के दो खिलाडिय़ों बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 50-50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है- ओडिशा
  6. • ओम प्रकाश मिथारवाल ने 04 सितंबर 2018 को चंगवोन में आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों के 50 मीटर पिस्तौल समारोह में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  7. फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर जिस देश में खोलने के लिए करीब 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो 2022 में शुरू हो सकता है- सिंगापुर
  8. • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में 'विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन किया- दिल्ली
  9. • भारतीय शूटर हृदय हज़ारिका ने कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शूट-ऑफ के ज़रिए जो पदक जीत लिया है- स्वर्ण पदक
  10. • भारत ने 5 सितंबर 2018 को जिस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-बुल्गारिया
  11. • रूस निर्मित आईएल-78 एमकेआई टैंकर द्वारा जिस भारतीय लड़ाकू विमान में 4 सितंबर 2018 को उड़ान के दौरान (हवा में) ईंधन भरा गया- एचएएल तेजस
  12. • भारत और जिस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है- अमरीका
  13. • वह कम्पनी जिसे नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है – बीईएल
  14. • वह कम्पनी जिसने आईएमटी सुविधा के तहत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा की घोषणा की है – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  15. • हाल ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नये आईआईएम संस्थानों की स्थापना हेतु मंजूरी की गई संख्या – सात
  16. • केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर की गई – 9,000
  17. • वह राज्य जिसके राज्यपाल ने हाल ही में विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है – तेलंगाना
  18. • रामनाथ कोविंद द्वारा आठ दिवसीय यात्रा के दौरान इस देश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग सहित 4 और समझौते किये – बुल्गारिया
  19. • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता संख्या की बजाए यह सुविधा देने की घोषणा की गई है – क्यूआर कोड
  20. • प्रत्येक वर्ष इस दिन अंतरराष्ट्रीय परोपकार (charity) दिवस मनाया जाता है – 05 सितंबर
  21. • भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन ओतार क्षेत्र में किया जायेगा- कज़ाखस्तान
  22. • केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 में खादी शिल्पकारों की मजदूरी में जितने प्रतिशत वृद्धि की-36%
  23. • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा जितने हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा-100
  24. • खादी उद्योग के कार्यरत कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में इतना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की – 36 प्रतिशत
  25. • वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा कॉफ़ी उत्पादकों के लिए आरंभ किया गया मोबाइल एप्प – कॉफ़ी कनेक्ट
  26. • जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम है – जेबी
  27. • अमेरिकी सरकार ने इन्हें हाल ही में अफगानिस्तान पर अपना सलाहकार नियुक्त किया है – जल्मे खलीलजाद
  28. • जिस देश ने अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी समाप्त करने, सुरक्षा व उद्योग को सशक्त करने हेतु 60 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है- चीन
  29. • भारत और जिस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है- पाकिस्तान
  30. • भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने दक्षिण कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
  31. • चिली की पूर्व राष्ट्रपति जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है - मिशेल बैचेलेट
  32. • 18वें एशियाई खेलों की समाप्ति पर पदक तालिका में भारत का स्थान रहा – आठवां
  33. • विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वह शहर जो वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है – बैंकॉक
  34. • विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए – 18 वर्ष
  35. • वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया – वाराणसी
  36. • महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे की एक अदालत ने पुलिस को जून में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए जितने दिनों का अतिरिक्त समय दिया है-90
  37. • वह देश जिसने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है- मिस्र
  38. • जिस देश में चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस (आईएवीसी) आयोजित की गई थी- नीदरलैंड
  39. • जिसने विश्व युवा मुक्केबाजी में महिला 57 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता- साक्षी चौधरी
  40. • वोडाफोन इंडिया को जिस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ विलय कर दिया गया- आइडिया
  41. • जिस देश ने भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 120 मिलियन यूरो (990 करोड़ रुपये) के सॉफ्ट लोन की घोषणा की है- जर्मनी
  42. • वह देश जिसने वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) किया- मॉरिशस
  43. • भारतीय टीम के जिस तेज गेंदबाज ने 04 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं- आरपी सिंह
  44. • अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर इतने कर दी गई है-10
  45. • इन्हें हाल ही में पाकिस्तान का 13वां राष्ट्रपति चुना गया – डॉ. आरिफ अल्वी
  46. • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को दिए गये अधिकारों की संख्या है – 17
  47. • वह देश जिसमें भारत के आयुष मंत्री ने चौथी अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का उद्घाटन किया – नीदरलैंड
  48. • इन्हें हाल ही में स्टील मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है – बिनॉय कुमार
  49. • वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में देश के कई ब्रांड के नमक में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है – आईआईटी बॉम्बे
  50. • केरल में बाढ़ के बाद इस बीमारी ने सैंकड़ों लोगों को चपेट में लिया है – रैट फीवर
  51. • वह राज्य जहां आयुष्मान भारत का पहला क्लेम किया गया है – हरियाणा
  52. • इंग्लैंड के प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज एवं पूर्व क्रिकेट कप्तान जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – एलिस्टर कुक
  53. • भारतीय रिजर्व बैंक ने इतनी संख्या से अधिक ब्रांच वाले सभी कमर्शियल बैंकों को आंतरिक ओम्बुड्समैन नियुक्ति करने का निर्देश दिया है – 10
  54. • राष्ट्रुपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए, उन्होंने सबसे पहले इस देश की यात्रा की – साइप्रस
  55. • वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर (WWF) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की यह नदी विश्व की सबसे अधिक संकटग्रस्त नदी है – गंगा नदी
  56. • वह सरकारी संस्था जिसकी जानकारी के अनुसार एक साथ चुनाव कराने के लिए 4555 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी – विधि आयोग
  57. • दीपक मिश्रा ने वरीयता क्रम में अपने बाद के इस सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नये मुख्य न्यायाधीश पद के लिए की है - रंजन गोगोई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon