Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 18 जुलाई 2018

भारतीय सामान्य ज्ञान, भारतीय इतिहास, History Question Answer, GK Questions Answers

भारतीय सामान्य ज्ञान, भारतीय इतिहास, History Question Answer, GK Questions Answers


1. कश्मीर- कश्मीर में स्वतंत्र हिंदू राज्य की स्थापना 1301 ई. में सुहादेव ने की ।
1339 ई. में शाहमीर शम्सुद्दीन शाह के नाम से कश्मीर का पहला मुस्लिम शासक बना । इसने इंद्रकोट में अपनी राजधानी बनाई ।
2. कश्मीर का कौन-सा शासक धर्मांध था ?-सिकंदर
3. सिकंदर ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ?-बुतशिकन
4. जैन उल अबिदीन के नाम से कश्मीर का कौन-सा शासक मशहूर हुआ ?-शाही खां
5. शाही खां ने किसे जजिया कर से मुक्त कर दिया ?-हिंदू
6. शाही खां ने फारसी में किस भारतीय ग्रंथ का अनुवाद करवाया ?-राजतरंगिनी तथा महाभारत
7. जौनपुर की स्थापना फिरोजशाह तुगलक ने किसकी याद में की थी ?-अपने भाई जौना खां ।
8. किसके नासीरूद्दीन महमूद के शासन काल में जौनपुर में शर्की वंश का शासन शुरू किया ?-मलिक सरवर
9. जौनपुर का प्रसिद्ध शासक कौन था और उसने किसको हराया था ?-हुसैन शाह शर्की, बहलोल लोदी को हराया ।
10. जौनपुर को क्या कहा जाता था ?-भारत का सिराज
11. गुजरात-1407 ई. में जफर खां ने सुल्तान मुजफ्फर शाह की उपाधि धारण कर स्वतंत्र राज्य की स्थापना की ।
12. अहमदाबाद-शहर को अहमद शाह ने बसाया ।
13. विजयनगर-विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
14.हरिहर और बुक्का-हरिहर बुक्का ने किसकी मदद से विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की ?
15.विजयनगर आने वाले प्रमुख विदेशी यात्री-यात्री काल देश शासक-निकोलो कोंटी 1420 ई. इटली देवराय प्रथम-अब्जुर्रज्जाक 1442 ई.
फारस देवराय द्वितीय-नूनि 1450 ई.
पुर्तगाल मल्लिकार्जुन-डीमिंग पायस 1515 ई. पुर्तगाल कृष्णदेव राय विजयनगर का पहला शासक हरिहर प्रथम था ।
16. हरिहर के बाद गद्दी पर कौन बैठा ?-बुक्का
17. किसने तुंगभद्रा नदी पर बांध बनवाया ?-देवराय प्रथम
18. देवराय प्रथम ने अपनी पुत्री की शादी किसके साथ की ?-बहमनी राजा फिरोजाशाह
19. हरिवालासम की रचना किसने की थी ?-तेलुगू कवि श्रीनाथ
20.महानाटक सुधा निधि और ब्रह्मसूत्र का टीका किसने लिखा ?-देवराय द्वितीय
21. किसने दहेज प्रथा को अवैधानिक घोषित किया था ?-देवराय द्वितीय
22.सालुव वंश-सालुव वंश का शासनकाल 1485-1502 ई. है ।-1485 ई. में नरसिंह सालुव ने विजयनगर में शासन शुरूकिया
-उसके सेनापति नरसा नायक ने उसके उत्तराधिकारियों को मारकर 1502 ई. में तुलुव वंश की नींव रखी ।
23.तुलुब वंश-इस वंश का संस्थापक नरसा नायक के पुत्र बीर नरसिंह को माना जाता है ।
किसने पुर्तगाली गवर्नर अल्बु कर्क को भटकल में दुर्ग निर्माण की स्वीकृति दी ?
24.तुलुव वंश का सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था ?-कृष्णदेव राय
25.कृष्णदेवराय के दरबार में तेलुगू के कितने विद्वान रहते थे ?-आठ
26. आंध्रभोज के नाम से किसे जाना जाता है ?- राय
27.तेनालीराम तथा अलासानी पद्देन किसके दरबार में रहते थे ?-कृष्णदेव राय
28. पांडुरंग महात्यम की रचना किसने की ?-तेनालीराम
29. अरविडू वंश-अरविडू वंश का संस्थापक तिरूमल था ।
30.तिरूमल का उत्तराधिकारी कौन था ?-रंग द्वितीय
31. किसने स्पेन के राजा से पत्र व्यवहार किया था ?-वेंकट द्वितीय
32. किसने विजयनगर की राजधानी चंद्रगिरी में स्थापित की ?-वेंकट द्वितीय
33.मैसूर राज्य की स्थापना किसने और कब की ?-1612 ई. में वाडियार ने ।
34. बहमनी साम्राज्य-अलाउद्दीन बहमन शाह ने 1347 ई. में इस राज्य की स्थापना की और गुलबर्गा को अपनी राजधानी बनाई ।
-हुमायूं शाह 1458 ई. में बहमनी का शासक बना ।
-उसे जालिम शासक के रुप में भी जाना जाता है ।
-मुहम्मद तृतीय के शासन काल में रूसी यात्री निकितिन बहमनी ने यात्रा की थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon