Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 18 जुलाई 2018

General Knowledge Question Answer, Rajasthan GK Question, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE


General Knowledge Question Answer, Rajasthan GK Question, Rajasthan GENERAL KNOWLEDGE


राजस्थान में 1857 ई की क्रांति का प्रथम शहीद कौन था – अमरचंद्र
राजस्थान में किस व्यक्ति को क्रांति का भामाशाह कहा जाता है – अमरचंद्र
राजस्थान में कुंदन लाल व प्रेरणा श्रीमाली का सम्बन्ध किससे है – कत्थक
राजस्थान के कौन से Two Dance दो नृत्य है जो केवल पुरुषो द्धारा किये जाते है – कच्छी घोड़ी व गैर
राज्य में स्वतंत्रता से पूर्व कितनीBritish Chhavniya ब्रिटिश छावनियाँ थी – नसीराबाद ,नीमच ,देवली ,ब्यावर ,एरिनपुरा एवं खेरवाड़ा
राजस्थान में Marvad मारवाड़ में जान आंदोलनों की शुरुवात किस व्यक्ति ने प्रारम्भ की थी – चान्दमल सुराणा
राजस्थान में किसकी अध्यक्षता में वर्ष 1919 में अजमेर Ajmer राजपूताना मध्य भारत सभा का अधिवेशन हुआ था – जमनालाल बजाज
राजस्थान में किस नदी River के किनारे कालीबंगा हड्प्पा सभ्यता का प्रमुख पुरास्थल है – घग्घर नदी
राजस्थान में किन दो जिलों से कर्क रेखा होकर गुजरती है – बाँसवाड़ा औऱ डूँगरपुर
राज्य का सबसे प्रथम राष्ट्रीय उद्यान National Park कौन सा है – रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
राजस्थान की कुल जनसंख्या में राज्य की जनजातियों का अनुपात कितना है – 12 %
राजस्थान के किस दो जिलो में नदी नहीं है – बीकानेर और चरू
राजस्थान के First Chief Minister प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे – हीरालाल शास्त्री
राजस्थान का वन आरक्षित Forest Reserve क्षेत्र कितना है – 12475 वर्ग किमी
राजस्थान के किस जिले में Kevla devi National Park केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है – भरतपुर
किस वर्ष राजस्थान के केवलादेवी राष्ट्रीय उद्यान को Ramsar Site रामसर साईट में सम्मिलत किया गया था – वर्ष 2004 में
राजस्थान का First Air Port प्रथम हवाई अड्डा कौनसा है – सांगानोर हवाई अड्डा
राजस्थान में कौनसा Coal कोयला सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – Lignite लिंग्नाइट (भूरा कोयला )
जनसँख्या की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है – 8 वां
राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या कितने प्रतिशत है – 75.3 %
राजस्थान में Bheel Tribe भील जनजाति की सर्वाधिक संख्या किस क्षेत्र में स्थित है – बाँसवाड़ा
राजस्थान की किस जनजाति में बाल विवाह की कुप्रथा पायी जाती है – मीणा जनजाति में
वर्ष 1835 ई किसके संरक्षण हेतु जयपुर स्थित Ram bag Palace रामबाग पैलेस का निर्माण करवाया गया था – सवाई जय सिंह तृतीय के पुत्र रामसिंह के सरक्षण हेतु
राज्य का प्रथम समाचार पत्र कौनसा था – सर्वहित (बूँदी 1890 )
राजस्थान में Maharana Pratap महाराणा प्रताप अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है – उदयपुर
राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है – NH -15
राजस्थान का First Express Highway प्रथम एक्सप्रेस हाइवे कहा से कहा तक तक है – जयपुर से किशननगर
राज्य का सबसे छोटा National Highway राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है – NH – 718 (5 km )
राजस्थान में आठवी एवं दसवी शताब्दी में बने आभानेवी के हर्ष माता मंदिर व मतस्य राज्य के मंदिरों का निर्माण किस शैली में हुआ था – महामारू शैली
राजस्थान के किस राजा के शासन काल को मेवाड़ चित्रकला शैली का स्वर्ण काल मन जाता है – महाराजा जगत सिंह
भारत में मुल्तानी मिट्टी का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है – राजस्थान
राजस्थान में लूनी नदी का उद्गमन कहा से होता है – अनासागर
वर्ष 1952 में राजस्थान में कालीबंगा की खोज किसने की थी – ए. घोष
किस गुप्त शासक ने चौथी शताब्दी में पूर्वी राजस्थान में रहने वाली जातियों से कर वसूल किया था – राजा समुद्रगुप्त
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान का कौनसा स्थान है – 4 चौथा
राजस्थान का कौनसा जिला मध्य प्रदेश के साथ दो बार अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है – कोटा
राजस्थान राज्य का दूसरा सबसे सबसे ऊँचा पठार कौनसा है – आबू पठार Abu Plateau
राजस्थान का Abu Plateau आबू पठार किस जिले में स्थित है – सिरोही
राजस्थान में स्थित Bharat District भरतपुर जिले में लोहागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था – महाराजा सूरजमल
राज्य में स्थित प्रसिद्ध कुम्भलगढ़ का दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था – महाराजा कुम्भा
राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष थी – Sumitra Singh सुमित्रा सिंह
राजस्थान की प्रथम महिला संसद कौन थी – गिरजा व्यास
राजस्थान में किस क्षेत्र में नहरो द्धारा सर्बाधिक सिंचाई की जाती है – उत्तर पश्चिमी राजस्थान
राजस्थान में सबसे ज्यादा क्षेत्र में बोई जाने वाली Rabi Crop रबी की फसल कौन सी है – सरसों
राजस्थान की प्राचीनतम गंगनहर का निर्माण का श्रेय किसको जाता है – बीकानेर के महाराजा सिंह
राजस्थान में किस वर्ष Handloom Development हथकरघा विकास बोर्ड का गठन किया गया – वर्ष 1976
राज्य में प्रथम वित्त आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था – कृष्ण कुमार गोयल
राजस्थान में किस वर्ष चित्तौड़गढ़ किले में राज्य के प्रथम पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना की गयी – वर्ष 1949
वर्ष 1241 में किसने हाडौती में चौहान वंश की स्थापना की थी – देवसिंह
राजस्थान Rajasthan में पहला शिल्पग्राम कहाँ स्थापित किया गया – हवाला गाँव (उदयपुर )
राजस्थान में किस वर्ष सबसे पहला रेलमार्ग जयपुर रियासत के बाँदीकुई से आगरा फोर्ट के मध्य अप्रैल में आरम्भ किया गया था – वर्ष 1874





राजस्थान उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है।
भारत में चने के उत्पादन में राजस्थान का दूसरा स्थान है जबकि उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है
नहरो द्धारा सर्वाधिक सिंचाई उत्तर पश्चिम राजस्थान में होती है ,जबकि श्रीगंगानगर जिले से सर्वाधिक सिंचाई होती है।
राजस्थानRajasthan में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला जिला झालावाड़ तथा न्यूनतम वर्षा प्राप्त करने वाला जिला जैसलमेर है।
राजस्थान Rajasthan मध्यप्रदेश से 1 नवम्बर 2000 को अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य के कारण अब राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य हो गया है।
राजस्थान Rajasthan में लूनी नदी का उद्गमन स्थल अजमेर के नामपहाड़ में अनासागर है।
लाल लोमी मिट्टी का विस्तार उदयपुर व डूँगरपुर के मध्य एवं दक्षिणी भाग में है।राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली रबी की फसल सरसों है।
राज्य में दलहन एवं तिलहन फसलों पर विशेष बल देने के लिए वर्ष 1990 के बाद दलहन
दोगुनी -तिलहन तिगुनी नारा दिया गया। गगनहर राजस्थान की प्राचीनतम नहर है। जिसके निर्माण का श्रेय बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह को जाता है।
भाखड़ा नागल परियोजनाBhakhda Nagal Project पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों की संयुक्त परियोजना है।


· राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिमी भाग में 23०3 उतरी अक्षांश से 30०12 उत्तरी अक्षांश तथा 69०30 पूर्वी देशान्तर से 78 ०17 पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है।



· भौगोलिक दृष्टि से यह राज्य उत्तर भारत के मैदानी भाग के पश्चिम में मालवा पठार के उत्तर में सतलज व व्यास नदियों तथा पोतावार पठार के दक्षिण -पूर्व में स्थित है।



Rajasthan Historical Landscape gk ऐतिहासिक परिदृश्य –
दक्षिण -पूर्वी राजस्थान की बनास घाटी के शुष्क इलाकों में दो स्थलों में (आहार और गिलुन्द ) में ताम्र पाषाण युग की तांबे की वस्तुएं बहुतायात से मिली है।
कालीबंगाKalibanga की खोज वर्ष 1952 मेंghosh ए. घोष ने की थी।
आर्यों के पूर्वी एवं दक्षिणी राजस्थान में आकर बसने का प्रमाण अनूपगढ़ व तारखा नवालाडेरा (श्रीगंगानगर )से मिले अवशेषों ने सिद्ध होता है।
राजस्थान Rajasthan शब्द का प्राचीनतम प्रयोग 625 ई में राजस्थानीयदित्य नाम से बसन्तगढ़ ( सिरोही ) शिलालेख में किया गया था।
पहली बार राजस्थान शब्द का प्रयोग कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक the Annale and antiquities of rajasthan में किया था
सिकंदर Sikandar के आक्रमण Attack के कारण पंजाब की कुछ जातियों ने राजस्थानमें शरण ली थी।
चौथी शताब्दी के अन्त में Gupt dynasty गुप्त वंश के महाप्रतापी राजा समुद्रगुत Samudragupt ने पूर्वी राजस्थान में रहने वाली जतियों से कर वसूली किया
राजस्थान Rajasthan की प्रथम विधानसभा का गठन 1952 में हुआ था। 26 जनवरी 1950 को विधिवत रूप से राज्य का नाम राजस्थान रखा गया था 1 नवबर 1956 को राजस्थान का पुर्गठन हुआ था।
राज्य कीOfficial Language राजकीय भाषा हिन्दी है
राजस्थान में 25 लोकसभा तथा 10 राज्यसभा क्षेत्र की सीटे है। राज्य का उच्चन्यायालय जोधपुर में स्थित है।
राज्य में एक सदनात्मक विधानसभा है जिसके तहत विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या 200 है
राज्य की उच्चन्यायालय जोधपुर में स्थित के तथा जोधपुर उच्च न्यायालय की खण्डपीठ जयपुर में स्थित है।
राज्य के प्रथम वित्त आयोग का गठन कृष्ण कुमार गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
राज्य में ग्राम सेवक प्रशिक्षण केंद्र मण्डोर में तथा पंचायत प्रशिक्षण केंद्र डूंगरपुर और अजमेर में स्थापित है।
देश में सर्वप्रथम राजस्थान में त्रिस्तरीय पंचायतीय राज व्यवस्था का शुभारम्भ किया गया।
पं. जवाहर लाल Pandit Javaharlal Nehru नेहरू ने नागोर जिले में 2 अक्टूबर 1959 उद्घाटन किया था।


Rajasthan Economics अर्थव्यवस्था –
राजस्थान में Five year Plan पंचवर्षीय योजनाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता सिंचाई एवं ऊर्जा को दी गयी है।
वर्ष 1976 में राजस्थान प्रान्त में हथकरघा विकास बोर्ड का गठन किया गया।
1977 में Janta party जनता पार्टी सरकार द्धारा
राजस्थान सरकार ने नागौर से पुष्कर की तरफ बढ़ रही रेगिस्तान को रोकने के लिये अप्रैल 1997 से पुष्कर गेप परियोजना शुरू की थी।
राज्य सरकार ने भगीरथ योजनाBhagirath Yojna का शुभारम्भ 24 मई 1990 को कृषि प्रशिक्षण केंद्र जयपुर गया था। राजस्थान कृषि प्रधान राज्य है। यहाँ की
राजस्थान एक कृषि प्रधान राज्य है। जिसकी कुल आबादी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा कृषि व अन्य उद्योगों एवं पशुपालन पर निर्भर करता है।
राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में बाजरे का उत्पादन होता है
राजस्थान में Lingniteलिंग्नाइट का कोयला जिसे भूरा कोयला भी कहा जाता है। सर्वाधिक मात्रा में प्राप्त किया जाता है।
राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में राज्य का प्रथम व देश का दूसरा परमाणु शक्ति गृह स्थापित किया गया है।
राज्य में प्रथम कारखाने की स्थापना वर्ष 1915 में लाखेरी बूँदी में क्लिक निक्सन कम्पनी ने की थी
राजस्थान भारत में Cement सीमेन्ट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है।
Rajasthand Art & Culture gk कला एवं संस्कृति
राजस्थान के मध्य युगीन लोक देवताओं मे प्रथम पूज्य गोगाजी को हिन्दुओं में नागराज का अवतार तथा मुसलमानो में गोगा पीर माना जाता है।
राजस्थान चित्रकला का प्रारम्भिक और मौलिक रूप मेवाड़ शैली को ही माना जाता है।
कार्ल खण्डाल वाला ने 17 वी एवं 18 वी शताब्दी के प्रारम्भिक काल को राजस्थानी चित्रकला का स्वर्ण युग कहा जाता है।
राज्य की प्रमुख चित्रकला शैलियों मेवाड़ शैली मारवाड़ शैली ,बीकानेर शैली ,बूँदी शैली ,जयपुर शैली ,कोटा शेलि आदि है।
दुर्ग और किले राजस्थान की विशेषता है। चित्तौड़गढ़ के किले को राजस्थान का गौरव ,चित्रकूट दुर्ग ,प्राचीन किलों का सिरमौर तथा राज्य का दक्षिण -पूर्वी प्रवेश द्धारा कहा जाता है इसका निर्माण चित्रागंद मौर्य द्धारा किया गया।
घुड़ल नृत्य मुख्यतः जोधपुर की महिलाओं द्धारा सामूहिक नृत्य वर्ताकार रूप में किया जाता है।
राजस्थान का विशिष्ट नृत्य घूमर है जिसे विभिन्न उत्सवों पर केवल महिलाओं द्धारा किया जाता है। इसके आलावा कुछ अन्य नृत्य जैसे झूमर ,गीदड़ ,डाण्डिया ,गरबा , बिदौरी आदि है।
कच्छी घोड़ी तथा गैर ऐसे नृत्य है जो केवल पुरुषों द्धारा किये जाते है। आठवी व दसवी शताब्दी में निर्मित मंदिर आभनेवी के हर्ष माता मंदिर तथा मतस्य राज्य के मंदिरो का निर्माण महाभारु शैली में हुआ है।
राजस्थान में आधुनिक चित्रकला को आरम्भ करने का श्रेय कुन्दन लाल मिस्त्री को दिया जाता है।
Rajathan सिकंदर के आक्रमण के कारण पंजाब की कुछ जातियों ने राजस्थान में शरण ली थी।
Rajasthan Tribes & Culture GK जनजातियाँ एवं संस्कृति –


भील नृत्य Bheel Dance भील जनजाति द्धारा किये जाने वाली पार्वती पूजा से सम्बंधित नृत्य है। भील जनजाति के गवरी नृत्य को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया जाता है राजस्थान की कुल जनसँख्या में जनजातियों का अनुपात 12 % प्रतिशत है। भील तथा मीणा राज्य की प्रमुख जनजाति है।

राजस्थान के जनजातियों की कुल जनसँख्या में 39 प्रतिशत हिस्सा भील जनजाति का है। इसकी सर्वाधिक संख्या Bansvada बांसवाड़ा क्षेत्र में है। हस्तशिल्पों के लिये इन्हें प्रसिद्ध प्राप्त है Mina मीणा राजस्थान का दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। जो शेखावटी तथा दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है। मीणा जनजातियों में Child Marriage बाल विवाह की परम्परा अधिक होती है। राजस्थानRajasthan की एक प्रसिद्ध जनजाति गाड़िया जनजाति का एक विशिष्ट महत्व है। इन्हें राणा प्रताप Rana Maharana Pratap सम्बद्ध माना जाता है। Rajasthan राजस्थान के चित्तौगढ़ Chittodgarh क्षेत्र में इस जनजाति की संख्या अधिक मात्रा में है।
Exam Related Rajathan state Gk (General Knowledge ) in hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon