Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 16 सितंबर 2017

General Knowledge In Hindi

General Knowledge In Hindi


1 जिन खनिजों से चट्टानों की रचना होती है, उनकी संख्या क्या है— 20

2 अवसादी शैलों का दूसरा नाम क्या है— स्तरित शैल

3 अग्नेय चट्टानों को किस श्रेणी की चट्टानों में रखा जाता है— प्राथमिक चट्टानों में

4 भू-पृष्ठ का कितना भाग अवादी चट्टानी से ढका है— 75%

5 भू-पृष्ठ पर अवसादी शैलों का योगदान कितना है (भूमि की बनावट में)— 10%

6 स्लेट और संगमरमर किस प्रकार की चट्टानें हैं— कायान्तरित चट्टानें

7 बलुआ पत्थर किसमें परिवर्तित होता है— क्वार्टजाइट में

8 खनिज तेल किन चट्टानों में पाया जाता है— प्राचीन स्तरित

9 बेसाल्ट के रूपान्तरण से किस चट्टान का निर्माण होता है— एम्फीबो लाइट

10 नीस चट्टान किस कोटी की है— परिवर्तित

11 सबसे प्राचीन चट्टान कौन-सी है— आग्नेय

12 कौन-सी चट्टानों में शक्ति का स्त्रोत सर्वाधिक होता है— अवसादी

13 चूना पत्थर का रूपांतरित रूप क्या है— संगमरमर

14 आग्नेय चट्टानें किससे बनती है— गर्म लावा के ठंडे होने पर

15 ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है— प्लूटोनिक चट्टानों में

16 भू-गर्भ में विशाल आकार की गुंबददार अग्नेय चट्टानों को किस नाम से जाना जाता है— बैथोलिथ के नाम से
17 मोहस्केल से किसका मापन किया जाता है— चट्टानों की कठोरता

18 जानवरों, वनस्पतियों व सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं— अवसादी चट्टानों में

19 कोयला किन चट्टानों में पाया जाता है— परतदार चट्टानों में

20 पृथ्वी पर लगभग कितने प्रकार के खनिज पाये जाते हैं— 2000

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon