Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 27 सितंबर 2017

GST GK In Hindi

GST GK In Hindi


1. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? → 15

2. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? → पाँच वर्ष .

3. जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? → 33

4. भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है? → जम्मू-कश्मीर.

5. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? → फ्रांस (1954)

6. वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? → 122वाँ (101वाँ )

7. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? → 1 जुलाई 2017 से.

8. जीएसटी के प्रकार है? → तीन (SGST, CGST, IGST)

9. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? → असीम दास गुप्ता.

10. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? → 3 अगस्त तथा 8 अगस्त 2016

11. जीएसटी की दरें है? → पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)

12. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? → 19%

13. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? → सितंबर 2016.

14. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है? → अनुच्छेद-279(A)

15. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? → विजय केलकर समिति ने.

16. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%

17. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

18. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? → शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.

19. जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? → 17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार.

20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? → असम.

21. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? → पाँच वर्ष.

19. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? → 2%

20. जीएसटी किस प्रकार का कर है? → अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित.

21. वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? → शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ.

जीएसटी से सरकार ने अगस्त में 90,669 करोड़ रुपये इकट्ठाकिए, जबकि अभी तक मात्र 55 प्रतिशत व्यापारियों ने ही रिटर्न दाखिल किया है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को कहा, ‘‘विभिन्न स्लैब के तहत 25 सितंबर तक भुगतान की गई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की कुल राशि 90,669 करोड़ रुपये है। अगस्त में जिन कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करनी थी, उनकी कुल संख्या 68.20 लाख है, जिनमें से 37.63 लाख ने जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए हैं।’’

अगस्त माह के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी।
बयान में कहा गया है, ‘‘अगस्त के कुल जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी राजस्व 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी राजस्व 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी राजस्व 47,377 करोड़ रुपये (इसमें आयात से आईजीएसटी 23,180 करोड़ रुपये), और मुआवजा कर 7,823 करोड़ रुपये (इसमें 547 करोड़ रुपये आयात से है) है।’’

इस धनराशि में जाहिर तौर पर 10.24 लाख उन कारोबारियों द्वारा किए जाने वाले जीएसटी भुगतान को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने समायोजन योजना का विकल्प चुना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon