GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers @ ssc.nic.in
1. निम्नलिखित में से क्या भारत के भुगतान संतुलन के चालू खाते में शामिल नहीं है?
(a) लघु अवधि के वाणिज्यिक ऋण
(b) व्यापार का संतुलन
(c) स्थानांतरण भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
2. ‘डिपॉजिटरी सर्विसेज' के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) सावधि जमाओं की एक नई योजना
(b) शेयर बाजारों को विनियमित करने के लिए एक विधि
(c) प्रतिभूतियों के सुरक्षित रखने के लिए एक एजेंसी
(d) निवेशकों के लिए एक सलाहकार सेवा
3. निम्नलिखित में से क्या योजनाबद्ध वित्त का सबसे महत्वपूर्ण घरेलू स्रोत है?
(a) वर्तमान राजस्व का शेष
(b) सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों से प्राप्त लाभ
(c) घरेलू निजी बचत
(d) अतिरिक्त कराधान
4. सार्वजनिक ऋण पर ब्याज किसका हिस्सा है?
(a) उद्यमों द्वारा हस्तांतरण भुगतान
(b) सरकार द्वारा हस्तांतरण भुगतान
(c) राष्ट्रीय आय
(d) परिवारों द्वारा ब्याज भुगतान
5. निगम कर किस पर लगने वाला एक कर है?
(a) कंपनियों की शुद्ध आय
(b) कॉर्पोरेट गुण
(c) निगम द्वारा प्रदान की गयी उपयोगिताओं
(d) व्यक्तिगत गुणों पर निगम द्वारा लगाए गए कर
6. समानांतर अर्थव्यवस्था के उभरने का क्या कारण है?
(a) कर परिहार
(b) कर चोरी
(c) कर अनुपालन
(d) कर अनुमान
7. कारोबारी में सकल बिक्री राजस्व पर लगाया गया कर क्या कहलाता है?
(a) कारोबार कर
(b) बिक्री कर
(c) पूंजीगत लाभ कर
(d) निगम टैक्स
8. एक कर क्षैतिज इक्विटी के द्वारा वर्णित होता है, यदि इसके दायित्व-
(a) करदाताओं की आय के लिए आनुपातिक है
(b) समान परिस्थितियों में करदाताओं के लिए समान है
(c) करदाताओं के व्यय के लिए आनुपातिक है
(d) हर करदाता के लिए समान है
9. जीएनपी एनएनपी से कैसे अलग है?
(a) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
(b) प्रत्यक्ष कर
(c) सार्वजनिक ऋण पर ब्याज
(d) मूल्यह्रास
10. विदेशी देशों में सक्रिय भारतीय-बैंकों का मुनाफा किसका एक हिस्सा हैं?
(a) विदेशों के उद्यमिता से अर्जित आय
(b) भारत के घरेलू कारक आय
(c) भारत के घरेलू क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमों का मुनाफा
(d) भारत में स्थित बैंकों का परिचालन अधिशेष
11. अप्रत्यक्ष कर स्वभाव से __________ हैं?
(a) अवक्रमिक
(b) प्रतिगामी
(c) प्रगतिशील
(d) आनुपातिक
12. कराधान किसके लिए एक उपकरण है?
(a) मौद्रिक नीति
(b) राजकोषीय नीति
(c) मूल्य नीति
(d) मजदूरी नीति
13. निम्नलिखित में से क्या भारत में राजकोषीय नीति का एक उद्देश्य नहीं है?
(a) पूर्ण रोजगार
(b) मूल्य स्थिरता
(c) संसाधनों का इष्टतम आवंटन
(d) अंतरराष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
14. विजय केलकर समिति की रिपोर्ट किससे संबंधित है
(a) व्यापार सुधारों
(b) केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश
(d) कर सुधारों
15. अल्प ब्याज मुद्रा का क्या अर्थ है?
(a) कम ब्याज दर
(b) बचत का कम स्तर
(c) आय का कम स्तर
(d) जीवन यापन का कम स्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें