Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 1 जून 2017

Sports GK question Answer, General Knowledge Question Answer, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in,

Sports GK question Answer, General Knowledge Question Answer, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in


1. भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल कितने स्वर्ण पदक जीते? – 10
2. किस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया? – दक्षिण कोरिया
3. भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
4. आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले के बाद किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया? – क्रुणाल पांड्या
5. भारत से किस बैडमिंटन खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया? – पीवी सिंधू
6. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को किस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया? – मुंबई क्रिकेट संघ
7. किस भारतीय क्रिकेटर ने देश की निर्धन माताओं की मदद के लिये एक फाउंडेशन शुरू किया? – सुरेश रैना
8. वर्ष 2017 का फेडरेशन कप किस टीम ने जीता? – बेंगलुरु एफसी
9. आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
10. आर्सनल ने किस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है? – चेल्सी
11. किस देश के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है? – जापान
12. भारत के खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार एक और पीएसए खिताब जीत लिया है। पीएसए ख़िताब किस खेल से सम्बन्धित है? – स्क्वैश
13. विश्वज टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से किस शहर में आयोजित की जा रही है? – डुसेलडोफ
14. किस खिलाड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया? – दीप्ति शर्मा
15. किस महिला खिलाड़ी ने 21 मई 2017 को इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता? – इलीना स्वितोलिना
16. किस देश ने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है? – स्वीडन
17. किस खिलाड़ी ने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता? – सेबेस्टियन वेटेल
18. भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के लिए न्यूनतम कितने रुपये में टिकट उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गयी? – 48 रुपये
19. किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है? – यूक्रेन
20. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में किस देश को 10वां स्थान मिला है? – जिम्बाब्वे
21. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हेतु पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 किस देश में आयोजित की जा रही है? – इंग्लैंड
22. भारतीय पुरुषों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में किस देश को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता? – कोलंबिया
23. भरतीय तलवार बाज का क्या नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? – सी ए भवानी देवी
24. ग्रैंड मास्टर का क्या नाम है जिसने 17 मई 2017 को ऑल इंडिया ओपन रैपिड फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। – आरआर लक्ष्मण
25. किस खिलाड़ी को 29 मई से पांच जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई हेतु नियुक्त किया गया? – शरत कमल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon