GK in Hindi Questions Answers, General Knowledge Question Answer, GK Quiz In Hindi @ ssc.nic.in
किस किसी परमाणु के रासायनिक गुण निम्न किस पर निर्भर करते हैं:
Answer – परमाणु क्रमांक पर
आयु निर्धारण में कार्बन के किस समस्थानिक का उपयोग करते हैं?
Answer – C14
नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का उपयोग का किस रूप में किया जाता है?
Answer – न्यूट्रान मंदक के रूप में (As neutron diluent)
सिस्मोग्राम द्वारा किसका अध्ययन किया जाता है?
Answer – भूकम्प (Earthquake)
चुम्बकीय उत्तर कहाँ पर स्थित है?
Answer – ग्रीनलैंड के उत्तरी किनारे पर आर्कटिक महासागर में
विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लायी जाती है?
Answer – Ne
मनुष्य के जिगर व मांसपेशियों में संचित ग्लाइकोजेन क्या है?
Answer – बहुशर्करा
शुद्ध जल में ठोस पोटेशियम सायनाइड मिलाने से pH में कैसा परिवर्तन होगा?
Answer – pH में कोई परिवर्तन नहीं होता है
सीमेंट का जमकर कठोर होने का कारण क्या है?
Answer – जल-योजन व जल-अपघटन
काँच को नींबू सा पीला रंग प्रदान करने के लिए कौन सा पदार्थ उपयोग में लाया जाता है?
Answer – कैडमियम सल्फाईड
कौन सी गैस (कोई एक उदहारण दीजिए) को जल के ऊपर इकट्ठा नहीं किया जा सकता?
Answer – SO3
शुष्क बर्फ क्या होती है?
Answer – ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड
लैम्पों में प्रकाश उत्पन्न करने के काम में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
Answer – ऐसीटलीन ((Acetylene
कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
Answer – ऐथिलीन (anthralin)
ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई(Dry Cleaning) में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
Answer – बैंजीन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें