Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

History gk in Hindi



1.वेयक्तिक सत्याग्रह किसने प्रारम्भ किया।
Ans . विनोबा भावे

2. साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गये तीन गोलमेज समेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे।
Ans . भीमराव अंबेडकर

3 . भारतीय सिविल सेना में चुने गये पहले भारतीय का नाम था।
Ans . सत्येन्द्रनाथ टैगोर

4 . साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुवात भारत में किसने की।
Ans . 1909 के  मिन्टो- मार्ले सुधार

5 . जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायशराय थे।
Ans . लार्ड माउंटबेटन

6 . जन गन मन सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया।
Ans . 1911 , कलकत्ता

7 . नाइटिंगल ऑफ़ इंडिया के नाम से किसे पुकारा जाता है।
Ans . सरोजनी नायडू

8 . पूना पैक्ट किस - किस के मध्य हुआ।
Ans . अम्वेडकर - गाँधी

9 . सीमांत गांधी के नाम से कोन जाना जाता है।
Ans . खान अब्दुल गफ्फर खा

10 . दिल्ली चलो का नारा सम्बधिंत है।
Ans . इंडियन नेशनल आर्मी से




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon