Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

Rajasthan GK Questions and answer



1. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
►-कैलाश मेघवाल

1 Who is the president of Rajasthan?
►-Kailash MEGHWAL

2. भारत में प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
►-केरल

2 major cashew producing state in India?
►-Kerala

3. ऑपरेशन फ्लड (दुग्ध उत्पादन) के सूत्रधार हैं?
►-डॉ. वर्गिज कुरियन

3 Operation Flood (milk production) is sponsoring?
►-DR. Wargij Kurian

4. विश्व में आम और केला उत्पादन में भारत का स्थान है?
►-पहला

4. Mango and banana production in the world is India?
►-first

5. भारत का गोल्डन फाईबर कहलाता है?
►-जूट


5 India is known as the golden fiber?
►-jute


6. मानसून पवनें ग्रीष्म ऋतु में बहती है?
►-समुद्र से स्थल की तरफ

6 Pvnen summer monsoon flows?
►-sea side of the site

7. गेप सागर झील किस जिले में स्थित है?
►-डूंगरपुर

7 Gap Sagar Lake is situated in which district?
►-Dungarpur

8. राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
►-अजमेर

8 Where is the headquarters of the Rajasthan Public Service Commission?
►-Ajmer

9. 15 वीं लोकसभा में राजस्थान से कितनी महिलाएं चुनी गयी हैं?
►-तीन


9 How many women from Rajasthan in the 15th Lok Sabha have been elected?
►-three

10. नवम्बर, 2010 मे आयोजित एशियाई खेलों की व्यक्तिगत नौकायन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम है?
►-बजरंगलाल ताखर

10. November, 2010 in the Asian Games gold medal in the individual sailing competition is the name of the first Indian?
►-Bajranglal Takr

11. भारत में सीमेन्ट कारखानों की सर्वाधिक संख्या है?
►-राजस्थान में

11 India has the largest number of cement factories?
►-Rajasthan

12. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है?
►-वर्ष भर बहती रहती है।

12 is characterized by the rivers of the Himalayan Mountains?
►-continue to flow throughout the year

13. झूमिंग कृषि प्रणाली मुख्य रूप से किन राज्यों में अपनाई जाती है?
►-मणिपुर और मेघालय में

13. Juming mainly agricultural system is adopted in which states?
►-Manipur and Meghalaya

14. देश में नक्सलवाद की समस्या से सर्वाधिक प्रभावित कौनसा राज्य है?
►-छत्तीसगढ़

14 Which is the state most affected by the Naxalite menace in the country?
►-Chhattisgarh

15. बैंकों में बेस रेट पद्धति कब से लागू की गई?
►-जुलाई 2010 से

15 banks were applicable to the base rate system?
►-July 2010

16. प्रान्तीय स्वायत्तता किस अधिनियम की विशेषता है?
►-1935 के अधिनियम की

16. Which act is characteristic of provincial autonomy?
►-1935 Act

17. गांधीजी का असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से 1920 में कहां स्वीकृत हुआ?
►-नागपुर

17 Gandhi’s Non-Cooperation Movement in 1920 where the proposal was adopted by absolute majority?
►-Nagpur

18. गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरूआत दाण्डी यात्रा से कब की?
►-12 मार्च, 1930 को

18. When civil disobedience movement launched by Gandhiji’s Dandi travel?
►-12 मार्च, 1930

19. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को 29 अगस्त, 1946 को किस पद का भार सौंपा गया?
►-संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष का

19 DR. Bhimrao Ambedkar August 29, 1946, which was assigned to the post?
►-chairman of the Constitution Drafting Committee

20. गुट निरपेक्षता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1961 में किसने किया?
►-यूगोस्लाविया के मार्शल टीटो ने


20. Who first used the term non-alignment in 1961?
►-By Marshall Tito of Yugoslavia




1. राजस्थान का 33वां जिला प्रतापगढ़ किस संभाग में है?
►-उदयपुर

2. वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा किस शहर को दिया गया है?
►-भीलवाड़ा

3. घडिय़ालों की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए कौन सा अभयारण्य है?
►-राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य

4. राजस्थान विधानसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है?
►-श्रीमती सुमित्रासिंह (झुंझुनूं)

5. किसी भी राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी में रखने का आधार है?
►-शिशु व मातृत्व दर

6. सामान्यतया राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है?
►-पांच

7. राज्य का आद्र्र जिला कहलाता है?
►-झालावाड़

8. राज्य में नई वन नीति की घोषणा कब हुई?
►-18 फरवरी, 2010

9. सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
►-अरूणा राय

10. राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पद्मा कहां स्थित है?
►-अजमेर

11. राजस्थान के लौह पुरूष माने जाते हैं?
►-दामोदरलाल व्यास

12. राजस्थान के कौन से कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है?
►-हनुमानगढ़

13. कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलों से होकर गुजरती है?
►-बांसवाड़ा व डूंगरपुर

14. गुरूशिखर की ऊँचाई है?
►-1722 मीटर

15. राजस्थान के किन जिलों में कोई नदी नहीं है?
►-बीकानेर व चूरू

16. कोलायत झील है?
►-बीकानेर

17. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का कुल जनघनत्व है?
►-200 व्यक्ति/वर्ग किमी.

18. राजस्थान की पिछली पशु-धन संगणना सम्पन्न हुई?
►-2007 में

19. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई?
►-1 अप्रैल, 1979 में

20. राजस्थान का लगभग कितने प्रतिशत भौगोलिक भाग वनाच्छादित है?
►-7 से 9 प्रतिशत



















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon