Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 19 जुलाई 2016

GK in Hindi Questions Answers




सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1.किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है.-
 बैगनी

2.ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है. -
कैल्सियम हाइपोक्लोरेट

3.वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में बदलने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है. -
हाइड्रोजन

4.रेडियो एक्टिवता में बीटा किरणें होती हैं-
ऋणावेशित

5.जल एक उत्तम विलायक है क्योंकि-
इसका डाइइलेक्ट्रिक स्थिरांक अधिक है

6.ऊनी कपड़ों की शुष्क धुलाई (Dry Cleaning) में क्या उपयोग में लाया जाता है? -
बैंजीन

7.किसी परमाणु के रासायनिक गुण किस पर निर्भर करते हैं?
- परमाणु क्रमांक पर

8.पुष्पों का अघ्ययन कहलाता है
- फ्लोरीकल्चर

9.विज्ञापनों में प्रयुक्त रंगीन विसर्जन नलियों में कौन सी गैस प्रयोग में लाई जाती है
- निऑन

10.अमोनियम क्लोराइड का सामान्य नाम क्या है
- नौसादर



















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon