Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 14 मार्च 2016

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न



राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 

1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
- 342239 Km
2.राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
- उत्तर से दक्षिण 826 किमी पूर्व से पश्चिम 869 किमी
3.राजस्थान राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
-10 .41 % (प्रथम स्थान)
4.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर (38401 वर्ग किमी )
5.राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है ?
-धोलपुर (3034 वर्ग किमी )
6.राजस्थान का नवगठित जिला कोनसा है ?
- प्रतापगढ़
7.राजस्थान का नवीन संभाग कोनसा है ?
- भरतपुर
8.राजस्थान की सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
- जयपुर (13)
9.राजस्थान की सबसे कम तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर (3)
10.राजस्थान का सबसे अधिक गाँव वाला जिला कोनसा है ?
- श्री गंगानगर
11.राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला जिला कोनसा है ?
- सिरोही
12.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
- झालावाड
13.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
- माउन्ट आबू (सिरोही)
14.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
- फलोदी (जोधपुर)
15.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ?
- चूरू
16.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
- माउन्ट आबू
17.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
- श्रीगंगानगर
18.राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा बंदरगाह कोनसा है ?
- कांडला
19.राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर
20.राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ?
- मध्यप्रदेश
21.राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ?
- पंजाब
22.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ?
- पाली
23.राजस्थान में कितने जिले है ?
- 33
24.राजस्थान में कितने उपखंड है ?
- 244
25.राजस्थान में कितनी तहसील है ?
- 244
26 . राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ?
- माउन्ट आबू
27  . राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
- झालावाड
28 .राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर
29. राजस्थान का प्राचीनतम पर्वत कोनसा है ?
- अरावली
30 . राज्य की सबसे ऊंची पर्वत छोटी कोनसी है ?
- गुरुशिखर
31 . राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ?
- चम्बल
32 . पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कोनसी है ?
- बनास
33 . राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
- चम्बल और माही
34 . कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
- माही
35. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किस नदी को कहा जाता है ?
- माही
36. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
- चम्बल को
37. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
- कोटा
38. वागल व कान्ठल की गंगा किस नदी को कहा जाता है ?
- माही
39 . मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी झील कोनसी है ?
- जयसमंद
40. भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ?
- सांभर
41. राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ?
- नक्की झील
42. राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाता है ?
- इंदिरा गाँधी नहर
43. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ?
- उदयपुर
44. राजस्थान का न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ?
- चुरू
45. विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला कहाँ लगता है ?
- खेजडली (जोधपुर)
46.राजस्थान का का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है ?
- रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
47. राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कोनसी है ?
- रणथम्भोर बाघ परियोजना
48. राजस्थान का राज्य नृत्य कोनसा है ?
– घूमर
49. राजस्थान का राज्य गीत कोनसा है ?
- केशरिया बालम पधारो नी म्हारे देश . . . . .|
50. राजस्थान का राज्य पुष्प कोनसा है ?
- रोहिडा

















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon