Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 22 मार्च 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 21 मार्च 2016



करेंट अफेयर्स सारांश: 21 मार्च 2016


करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
  • वह भारतीय जिसे 18 मार्च 2016 को फ्रांस के ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया- टिक्का शत्रुजीत सिंह
  • मार्च 2016 की वह तिथि जिस दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया-19 मार्च 2016 
  • वह भारतीय शहर जहाँ मार्च 2016 में विश्व सूफी सम्मलेन का आयोजन हुआ-दिल्ली
  • वह बदलाव जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2016 में छोटे निवेशों से संबंधित ब्याज दरों में किया - ब्याज दर में कमी
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने मार्च 2016 में स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता – एच एस प्रणय
  • वह राज्य जिसे कृषि कर्मण पुरस्कारों में 10 लाख टन से अधिक उत्पादन करने पर श्रेणी-I पुरस्कार प्रदान किया गया – मध्य प्रदेश
  • फाइज़र इंडिया ने जिन्हें पांच वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया– एस श्रीधर
  • अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 20 मार्च 2016 को मनाये गये विश्व गौरेया दिवस का विषय था- गौरेया की वृद्धि – एक की शक्ति को पहचानें
  • अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 का विषय था - डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां
  • वह अमेरिकी जो बीते 88 वर्षों में क्यूबा की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए- बराक ओबामा
  • नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली 20 मार्च को जिस देश की यात्रा पर हैं-चीन
  • रिपोर्ट में दावा: टैक्स हैवन देशों में भारतीयों का धन ब्लैक मनी मौजूद- 10.5 लाख करोड़ रुपए     
  • वह कंपनी जो 20 मार्च 2016 को आईफोन और आईपैड का नया मॉडल लॉन्च करेगी- एपल    
  • पाकिस्तान में पहली बार जिस हिन्दू त्यौहार की छुट्टी घोषि‍त हुई- होली    
  • पूर्व पाक क्रिकेटर-राजनीतिज्ञ इमरान खान ने आप पार्टी के जिस नेता से मुलाकात की- अरविंद केजरीवाल
  • जिस देश की भारत पर निर्भरता घटाने के लिए तिब्बत के रास्ते रेल लाइन बिछाने के लिए चीन राजी हुआ- नेपाल
  • पीएम मोदी के बाद मैडम तुसाद म्यूजियम में जिस नेता का पुतला लगाया जाएगा-अरविंद केजरीवाल
  • उत्तर कोरिया ने 20 मार्च 2016 को जितने मिसाइल परीक्षण किया- पांच
  • उस संस्था का नाम जो पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट है- ''चंबल के डकैत''
  • सोने के आभूषण निर्माताओं व जौहरियों की 18 दिन लंबी हड़ताल के कारण इस उद्योग को जितने करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है - 60000 से 70000 करोड़ रुपये
  • रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार अगले वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत हो जाएगी- 7.7 प्रतिशत
  • उद्योग संघ असोचैम (एसोचेम) के अनुसार देश में इस साल ऑनलाइन शॉपिंग में जितने फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है- 78 फीसदी
  • विश्व की ब्लैक मनी में भारतीय हिस्सेदारी जितने अरब डॉलर है- 181 अरब डॉलर
  • इरफान हबीब, डॉ. नरेश त्रेहन सहित जितनी विभूतियों को यश भारती सम्मान- 46




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon