Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 30 जनवरी 2016

संसार की सबसे ऐतिहासिक घटना

संसार की सबसे ऐतिहासिक घटना जो कि १०० साल में फिर दोहराई गई
अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी के बीच मे यह घटना घटी ।
1) अब्राहम लिंकन 1846 मे काँग्रेस के लिए चुने गए।
....जॉन एफ़ केनेडी 1946 मे काँग्रेस के लिए चुने गए।
2) अब्राहम लिंकन 1861 मे राष्ट्रपति बने ।
....जॉन एफ़ केनेडी 1961 मे राष्ट्रपति बने।
3) लिंकन के सेक्रेटरी का नाम केनेडी था ।
....केनेडी के सेक्रेटरी का नाम लिंकन था ।
4) दोनों ही सिविल राइट्स से संबंध रखते थे ।
5) व्हाइट हाउस मे रहने के दौरान दोनों की पत्नियो ने अपने बच्चे खोये ।
6) दोनों राष्ट्रपति को शुक्रवार के दिन गोली मार के हत्या की गई थी ।
7) दोनों राष्ट्रपति के सिर मे गोली मारी गई थी ।
8) दोनों राष्ट्रपति दक्षिण क्षेत्र से विजय हुवे थे।
9) दोनों राष्ट्रपति को दक्षिण क्षेत्र के निवासी ने ही गोली मारी ।
10) दोनों राष्ट्रपतियों को मारने वाले दोनों हत्यारो का नाम भी जॉनसन ही था।
11) लिंकन को मारने वाले हत्यारे का नाम एंड्रू जॉनसन था जो की 1808 मे पैदा हुवा था ।
12) केनेडी को मारने वाले हत्यारे का नाम लिंडन जॉनसन था जो की 1908 मे पैदा हुआ था।
13) दोनों हत्यारे थिएटर से भागे थे , और वियर हाउस मे पकड़ाये थे ।
14) दोनों राष्ट्रपतियों के हत्यारो को अदालत मे पेश करने से पहले ही मार डाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon