Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

Most current affairs 2012

यहां पर वर्ष 2012 के अगस्त माह में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों में घटित होने वाली महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित अति उपयोगी प्रश्नों की एक श्रृंखला दी गई. इन प्रश्नों के उत्तर भी प्रश्नों के सम्मुख दिए गए है. यह प्रश्नोत्तर देश के अंदर/बाहर होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. परीक्षार्थी इसे पढ़ें और लाभ उठाएं.
• वह फिल्म जिसे दुनिय
ा की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ 50 फिल्मों में शामिल किया गया- पाथेर पांचाली
• चीन की वह महिला बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने लंदन ओलंपिक 2012 में मैच फिक्सिंग के कारण अयोग्य घोषित कर देने से संन्यास ले लिया- यू यांग
• वह शहर जहां वर्ष 2012 के एशियाई चुनाव अधिकारी संघ(एएईए) के कार्यकारी बोर्डकी बैठक आयोजित की गई- नई दिल्ली
• वह राजनीतिक पार्टी जिसे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल ने गठित की- गुजरात परिवर्तन पार्टी (गुपपा)
• वह देश जिसको भारत सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अपनी मंजूरी प्रदान की- पाकिस्तान
• वह व्यक्ति जिसका चयन वर्ष 2012 के राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार के लिए किया गया- डीआर मेहता
• वह राज्य जिसके निवासी योगेश्वर दत्त ने लंदन के ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता- हरियाणा
• वह खेल जिसे लंदन ओलंपिक-2012 में पहली बार शामिल किया गया- महिला मुक्केबाजी
• भारत की वह पहली महिला खिलाड़ी जिसने ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में पदकजीता- एमसी मैरीकॉम
• चीन के झि-जियांग प्रांत में आए वह तूफान जिसके कारण आई बारिश और बाढ़ से कई लोगों की मृत्यु हो गई- हाईकूई
• भारत का वह खिलाड़ी जो ओलंपिक इतिहास में लगातारदूसरी बार ओलंपिक पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान बना- सुशील कुमार
• वह देश जिसने नीदरलैंड को 2-1 से पराजित कर लंदन ओलंपिक-2012 के पुरुष हॉकी का स्वर्ण पदक जीता- जर्मनी
• कुल पदकों की वह संख्या जिसे भारत द्वारा लंदन ओलंपिक- 2012 में जीता गया-6
• वह स्थान जहां अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रदर्शनी आरोग्य- 2012 का आयोजन किया गया-कोलंबो
• जीडीपी की वह दर जो प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) के अध्यक्ष सी रंगराजन द्वारा जारी वित्तवर्ष 2012-13 के लिए आर्थिक परिदृश्य में दी गई है- 6.7 प्रतिशत
• वह खिलाड़ी जिसे 15 सदस्यीय राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- राज्यव‌र्द्धन सिंह राठौर.
• वह व्यक्ति जिसे मरणोपरान्त पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया गया- सआदत हसन मन्टो और मेहदी हसन
• भारतीय क्रिकेट टीम का वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे क्रिकेट के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए कैस्ट्राल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- 2011 हेतु चुना गया-पूर्व कप्तान अजित वाडेकर
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी वर्ष 2012 के लिए विश्व की 100 सर्वाधिक ताकतवर महिलाओं की सूची में वह स्थान जिस पर सोनिया गांधी को रखा गया- 6वां
• वह कुश्ती कोच जिनका वर्ष 2012 के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयन हुआ- यशवीर सिंह
• वह वैज्ञानिक जिनको वर्ष 2012 के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित कियागया- टेसी थॉमस
• वह राज्यसभा सदस्य जिन्हें अगस्त 2012 में राज्यसभा के उपसभापति पद पर निर्वाचित किया गया- प्रो. पीजे कुरियन
• वह भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी जिन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्तकिया गया- पूनम किशोर सक्सेना
• रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की वह टैंकभेदी मिसाइल जिसका परीक्षण अगस्त 2012 में विफल रहा- नाग मिसाइल
• वह खिलाड़ी जिनका (संयुक्त रूप से) वर्ष 2012 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चयन किया गया - विजय कुमार और योगेश्वर दत्त
• वह अमेरिकी ऩिवेशक बैंकजिसने भारत में निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनीभारती एयरटेल की रेटिंग अगस्त 2012 में घटाई- मोर्गन स्टेनली बैंक
• वह केंद्रीय मंत्रालय जिसने वर्ष 2011 के तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार हेतु चार व्यक्तियों का चयन किया- केंद्रीय खेल मंत्रालय
• स्वदेश में निर्मित हल्के पायलट रहित विमान जिसके उन्नत संस्करण की 23अगस्त 2012 को आयोजित परीक्षण उड़ान सफल रही-लक्ष्य- 1
• वह जिन्हें अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड में भारत का गवर्नर नियुक्त किया गया- पी चिदंबरम
• चीन की वह कंपनी जिसके साथ रिलायंस पावर ने देश-विदेश में बिजली परियोजनाओं के विकास और संचालन के उद्देश्य से समझौता किया - चाइना दतांग ओवरसीज इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन
• चंद्रमा पर सबसे पहले कदम रखने वाले वह अंतरिक्ष यात्री जिनका 25 अगस्त 2012 को निधन हो गया- नील आर्मस्ट्रांग
• वह चैंपियन साइक्लिस्ट जिन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ उनके द्वारा जीते गए सभी पुरस्कार वापस ले लिए गए- लांस आर्मस्ट्रांग
• भारतीय मूल के वह अमेरिकी नागरिक जिनका राष्ट्रपति इनोवेशन फेलो के सद्स्य के रूप में चयन किया गया- कार्ल मेहता
• वह देश जहां आठवीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप 17 से 26 अगस्त 2012 तक आयोजित की गई- वियतनाम
• वह अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल जिसका सफल परीक्षण चीन ने किया- डोंगफेंग-41
• वह पहली भारतीय जिसका चयन नॉर्मन बोरलाग पुरस्कार के लिए किया गया- अदिति मुखर्जी
• भारतीय मूल के वह न्यायाधीश जिन्हें सिंगापुर का मु्ख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया- सुंदरेश मेनन
• वह एडमिरल जिसे भारत का 21वां नौसेना अध्यक्ष नियुक्त किया गया- देवेंद्र कुमार जोशी



घरेलु उपचार सम्बंधित देशी नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 



1 टिप्पणी:

  1. प्रिय मित्र नमस्कार. सामान्य ज्ञान ढूंढते-ढूंढते आपकी साईट पर पहुंचा बहुत अच्छा लगा. मित्र क्या आप अपना प्रश्नोत्तर बेचना चाहते है मै क्विज कांट्रेक्टर /प्रेजेंटर हु मुझे हमेशा प्रश्नोत्तर की जरुरत पड़ती रहती है. यदि आप इच्छुक हो तो मुझे मेल करे और अपना रेट भी बताये . मै आपके जवाब का इन्तेजार करूँगा.कोशिश करे तोडा जल्दी के लिए.
    शेष आपकी इच्छा पर निर्भर.....

    मनोज कुमार
    09598077018
    mastermauryans@gmail.com

    जवाब देंहटाएं

Responsive ad

Amazon