Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 23 नवंबर 2019

GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer

GK Quiz In Hindi, General Knowledge Question Answer


1 -सिल्‍क के कीड़े के पालन-पोषण को क्‍या कहते हैं-
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर
(b) - सेरीकल्‍चर
(c) - किटिकल्‍चर
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर -सेरीकल्‍चर ।

2 -विश्‍व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है-
(a) - लेक विक्‍टोरिया
(b) - कैस्पियन सागर
(c) - लेक सुपीरियर
(d) - काला सागर
उत्‍तर -कैस्पियन सागर ।

3 -किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है-
(a) - सिल्‍वर
(b) - जिंक
(c) - सोडियम
(d) - एल्‍युमीनियम
उत्‍तर - सोडियम ।

4 - स्‍पूतनिक-2 में किस जानवर को अं‍तरिक्ष में छोड़ा गया था-
(a) - चूहा
(b) - बिल्‍ली
(c) - भेड़
(d) - कुत्‍ता
उत्‍तर - कुत्‍ता ।


5 -फिश कल्‍चर का अध्‍ययन क्‍या कहलाता है-
(a) - सिल्‍वीकल्‍चर
(b) - पिसीकल्‍चर
(c) - किटिकल्‍चर
(d) - इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - पिसीकल्‍चर ।

6 - निम्‍न में से किसे कौन-सा सबसे चमकदार ग्रह है-

(a) - बुध
(b) - मंगल
(c) - शुक्र
(d) - बृहस्‍पति
उत्‍तर - शुक्र ।

7 -पृथ्‍वी के धरातल का लगभग........... प्रतिशत समुद्र है-
(a) - 50 %
(b) - 70 %
(c) - 60 %
(d) - 80 %
उत्‍तर - 70 % ।

8 -भारतीय जलवायु को क्‍या कहा जाता है-
(a) - भूमध्‍यसागरीय
(b) - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून
(c) - उप उष्‍णकटिबन्‍धीय
(d) - भूमध्‍यीय
उत्‍तर - उष्‍णकटिबन्‍धीय मानसून ।

9 -भारत का सबसे पहला परमाणु संयंत्र कहां स्‍थापित किया गया था-
(a) - सूरत (गुजरात)
(b) - तारापुर (महाराष्‍ट्र)
(c) - ट्रांबे (महाराष्‍ट्र)
(d) - शोलापुर (महाराष्‍ट्र)
उत्‍तर -तारापुर (महाराष्‍ट्र) ।

10 -सभी कवक सदैव होते हैं-
(a) -परजीवी
(b) -स्‍वपोषी
(c) - विविधपोषी
(d) - मृतोपजीवी
उत्‍तर - विविधपोषी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon