Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 12 अगस्त 2018

Rajasthan GK Questions and answer, राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज,समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Rajasthan GK Questions and answer,  राजस्थान  सामान्य ज्ञान क्विज,समान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर


1. प्राचीन राजस्थान की मूर्तिकला की प्रतीक ‘नाद की शिव प्रतिमा’ किस जिले से प्राप्त हुई है-
(अ) अजमेर
(ब) चित्तौड़
(स) उदयपुर
(द) कोटा
उत्तर अजमेर

2. ‘चन्दूजी का गढ़ा तथा बोडीगामा’ स्थान किसके लिए विख्यात है-
(अ) तीर-कमान निर्माण के लिए
(ब) मीनाकारी के लिए
(स) कुन्दन कला के लिए
(द) जाजम छपाई के लिए
उत्तर तीर-कमान निर्माण के लिए

3. कुदरतसिंह को राजस्थान की किस हस्तकला में योगदान के लिए पद्यश्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया है-
(अ) कपड़े की छपाई
(ब) मीनाकारी
(स) पीतल पर मुरादाबादी काम
(द) ब्लू पाॅटरी
उत्तर मीनाकारी

4. जोधपुर का प्रसिद्ध ‘बादला’ निम्न में से क्या है-
(अ) लकड़ी का मंदिर
(ब) जस्ते से बनी पानी की बोतल
(स) जरी की साड़ी
(द) टेराकोटा की मूर्तियां
उत्तर जस्ते से बनी पानी की बोतल

5. श्री लाल जोश, जिन्हें 2006 में पद्यश्री पुरस्कार मिला था, को किसके लिए जाना जाता है-
(अ) नीलवर्णी भांडकर्म
(ब) टेराकोटा कार्य
(स) फड़ चित्रकारी
(द) उस्त कला
उत्तर फड़ चित्रकारी

6. राजस्थान में मूर्तिकला के लिये कौन सा शहर विख्यात है-
(अ) अजमेर
(ब) कोटा
(स) भीलवाड़ा
(द) जयपुर
उत्तर जयपुर


7. निम्न में से हस्त उद्योग का कौन सा केन्द्र है-
(अ) हनुमानगढ़
(ब) झालावाड़
(स) सांगानेर
(द) दौसा
उत्तर सांगानेर

8. निम्न में से कौनसा सा स्थान दरी निर्माण के केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध है-
(अ) टोंक
(ब) पुष्कर
(स) जयपुर
(द) उदयपुर
उत्तर टोंक

9. अजरका प्रिन्ट के लिये राजस्थान में कौन सा स्थान प्रसिद्ध है-
(अ) जैसलमेर
(ब) बाड़मेर
(स) पाली
(द) सांगानेर
उत्तर बाड़मेर

प्रश्न 10 निम्न को सुमेलित कीजिए-

अ. कठपुतलियां 1. उदयपुर
ब. नांदणे 2. भीलवाड़ा
स. तलवार 3. सिरोही
द. बादला 4. जोधपुर
कूट अ, ब, स, द
(अ) 1324
(ब) 1234
(स) 2134
(द) 1342
उत्तर 1234

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon