Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 15 अप्रैल 2018

Gk Science In Hindi, Science GK Questions Answers

Gk Science In Hindi, Science GK Questions Answers

  1. थर्मामीटर में चमकने वाला पदार्थ क्या है -- पारा 
  2. चुमंक किन वस्तुओ को आकर्षित करता है -- लोहे की 
  3. बिजली के हीटर में किस धातु का तार होता है -- नाइक्रोम 
  4. बल्ब का फिलामेंट किस धातु का होता है -- टंगस्टन का 
  5. पानी किन गैसों से मिलकर बनता है --हाइड्रोजन और ऑक्सीजन
  6. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते है -- सात रंग 
  7. प्रकाश की गति कितने होती है -- 2,99,776 लाख किमी।प्रति सेकेंड
  8. माचिश की डिबिया पर क्या लगाया जाता है -- रेड फास्फोरस 
  9. कुँए में कौनसी दवा डाली जाती है --लाल दवा या ब्लीचिंग पावडर 
  10. पीने के पानी में कौनसी गैस मिलाई जाती है -- क्लोरीन गैस
  11. बिजली के बल्ब में कौनसी गैस भरी जाती है -- नाइट्रोजन गैस 
  12. गोताखोर अपने पास कौन - कौन सी गैस लिये रहते है --ऑक्सीजन गैस 
  13. मनुष्य के आंसू में क्या पाया जाता है -- सोडियम क्लोराइड 
  14. घड़ी के अंदर चमकने वाला पदार्थ क्या होता है -- रेडियम 
  15. नकली सोना किसे कहते है -- आयरन ऑक्साइड को 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon