Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 6 सितंबर 2017

General Knowledge in Hindi


General Knowledge in Hindi


1. 'संयुक्त राष्ट्र अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' (UN International Day of Non-Violence) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 2 अक्टूबर

2. 'सेन्ट्रल कमेटी ऑन इकोनोमिक एफेयर्स' (CCAE) ने हाल ही में (फरवरी 2017) हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट-900 मेगावाट (MW) को स्थापित करने की स्वीकृति 5723.72 करोड़ धनराशि, किस राज्य के 'संखुवासाभा' जनपद में दी है? – नेपाल

3. भारत सरकार ने उच्च-मूल्य करेंसी नोट्स का पूर्व-चलन/विमुद्रीकरण कब किया था? – जनवरी 1977

4. भारत में ताजा रिपोर्ट 'नई विश्व पूँजी रिपोर्ट' NWWR–New World Wealth Report' के अनुसार सबसे धनी (सम्पत्ति/समृद्धि/दौलत) कौन-सा शहर है? – बेंगलूरू

5. भारत के किस राज्य में 'कीबुल लमजाओ नेशनल पार्क' (KLNP–Keibul Lamjao National Park) एक राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है? – मणिपुर

6. एक करेंसी नोट, जो पूर्णरूपेण या आंशिकीय धोया (वाश्ड), डुबोया (शृंक), बदला/परिवर्तित (आल्टर्ड) अथवा अपाट्य/दुर्बोध्य (इनडेसीफेरिबल) है, उसे किस रूप में जाना जाता है? – इम्परफैक्ट बैंक नोट

7. 'पुष्कर झील' (Pushkar Lake) भारतीय राज्य में कहाँ स्थित है? – राजस्थान

8. अभी हाल ही में 'वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (VPBY) 2017' 80% प्रतिवर्ष गारण्टी वापसी की दर के साथ, किस अवधि हेतु स्वीकृत की गई है? – 12 वर्ष

9. 'रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया' (आरबीआई) द्वारा विशिष्ट/उल्लिखित बैंक नोट्स (SBNs) के बदलने की सुविधा भारतीय नागरिकों एवं 'एन आर आई' (NRI–Non-Resident Indian) को सुअवसर प्रदान करने हेतु दी गई है, जो 8 नवम्बर, 2016 से 30 दिसम्बर, 2016 के दौरान विदेशों में थे। यह सुविधा किस देश के भारतीय नागरिक के निवासियों के लिए नहीं हैं? –बांग्लादेश

10. 'डॉ. बाबा सहेब अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' (Dr. Babasaheb Ambedkar International Airport-Dr.BAIA) किस भारतीय शहर में स्थित है? – नागपुर, महाराष्ट्र

11. भारत में बैंक नोट्स के लिए सर्वप्रथम कौन-सा प्रिंटिंग प्रेस वर्ष 1928 में स्थापित किया गया था? – इण्डियन सिक्योरिटी प्रेस (ISP), नासिक

12 'डूरंड काप' का सम्बन्ध किस खेल से है? – फुटबाल

13. 'भारत अर्थ मूर्क्स लिमिटेड' (बीईएम-एल) एक इण्डियन पब्लिक सेक्टर अधीनस्थ का मुख्यालय (Hq.) कहां स्थित है, जो जारी उपक्रमों की एक किस्म विनिर्माण जैसे-अर्थ मूविंग, आयातात और माइनिंग (खनन) उपकरण हेतु परिसीमित लिमिटेड है? –बेंगलूरू, कर्नाटक

14. 'नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री' (एनएमएनएच)-प्रकृति पर केन्द्रित (फो​कसिंग), एक म्यूजियम है जो अप्रैल 2016 को एक विराट अग्नि काण्ड में अपने सम्पूर्ण संग्रह सहित ध्वस्त/बर्बाद हो गई थी, वह कहाँ स्थित है? – नई दिल्ली

15. 'किंगडम ऑफ डेनमार्क' की ऑफिशियल करेंसी किस नाम से जानी जाती हैं? – दनिश क्रोनी (Danish Krone)

16. 'कोच विश्वेश्वर नन्दी' (Bishwweshwar Nandi) का सम्बन्ध किस खेल (स्पोर्ट) से है? – जिमनास्टिक

17. 'हरिका ड्रोनावल्ली' (Harika Dronavalli) का किस खेल (Game) से सम्बन्ध है? – शतरंज

18. हाल ही में (फरवरी 2017) 'फ्रेंक-वाल्टर स्टैनमियर' (Frank-Walter-Steinmeier) किस देश के एक नए राष्ट्रपति चुने गए हैं? – जर्मनी

19. 'दी इण्डियन लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी' 'अवीवा इण्डिया' (Aviva India) जो एक ज्यॉइंट बेंचर, 'अवीवा पिक' (Aviva pic.)–एक ब्रिटिश इंश्योरेंस कम्पनी और 'दी इण्डियन काँग्लोमेरेट' किसके मध्य है? – डाबर ग्रुप

20. 'सलाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन' (Salal Hydroelectric Power Station–SHPS) चेनाब नदी पर भारत के किस राज्य में स्थित है? – जम्मू एवं कश्मीर

21. ''दी स्पेशीफाइड बैंक नोट्स शेस्सैशन ऑफ लाइबिलिटीज ऑर्डीनेंस 2016'' के अनुसार स्पेशीफाइड बैंक नोट्स रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (आरबीआई) की देयता के लिए कब से समाप्त कर दिए गए हैं? – 31 दिसम्बर, 2016

22. 'अटल पेंशन योजना' (APS)–एक स्कीम का उद्देश्य श्रमि​कों हेतु किस क्षेत्र में है? – अन-ऑर्गेनाइज्ड क्षेत्र

23. इण्डियन मल्टीनेशनल स्टील निर्माण कम्पनी 'टाटा स्टील लिमिटेड' (TSL) का मुख्यालय (Hq.) कहाँ स्थित है? – मुम्बई, महाराष्ट्र

24. 'राष्ट्रीय बाल स्वच्छता मिशन' (NBSM) 'स्वच्छ भारत मिशन' के नेशनल वाइड सेनीटेशन इनीशिएटिव का एक भाग है, यह किस मंत्रालय का है? – मिनिस्ट्री ऑफ वीमेन एण्ड चाइल्ड डेवलेपमेण्ट (MoW and CD)


25. 'जीडीआर' (GDR) अपनी स्वामित्वता-विदेशी कम्पनी के शेयर्स की एक आधारभूत (अंडरलाइंग) नम्बर की है और विकसित बाजारों में निवेशकों द्वारा विकसित मार्केट से कम्पनीज में निवेश में प्रयोग करती है। 'जीडीआर' (GDR) संक्षेपण में वर्णमाला 'G' का क्या अर्थ है? – ग्लोबल (Global)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon