Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

Current Affairs GK

Current Affairs GK


• हाल ही में जिस देश के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनावों के आए परिणामों को रद्द कर दिया है- केन्या• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों हेतु एक योजना शुरू की है- गुजरात• केन्द्रीय मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की संख्या – नौ• मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रह चुके अधिकारी जिन्हें हाल ही में मोदी सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी – सत्यपाल सिंह• जिस भारतीय विकेटकीपर ने एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 100 स्टम्पिंग करने वाले विश्व के पहले विकटकीपर बन गए- महेंद्र सिंह धोनी• ब्रिक्स बैंक सहकारिता व्यवस्था के जितने बैंक राष्ट्रीय मुद्राओं में ऋण देने और क्रेडिट रेटिंग पर सहयोग देने पर सहमत हुए- 5• जिस राज्य सरकार ने अपने राज्य को छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया है- असम• मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिस शहर में ‘साइकल ट्रैक’ बनाने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है- मुंबई• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने दो लाख शिक्षित युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है- हरियाणा• वह देश जिसकी सरकार ने वर्ष 2018-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास सहायता प्रारूप (यूएनडीएएफ) पर हस्ताक्षर कर दिए- नेपाल• न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय शांति संस्थान के उपाध्यक्ष रह चुके व्यक्ति जिन्हें हाल ही में राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी – हरदीप सिंह पुरी• इन्हें हाल ही में भारत हॉकी टीम के मुख्य कोच पद से बर्खास्त किया गया - रोलेंट ओल्टमेंस• इन्हें हाल ही में भारत की पहली पूर्णकालिक रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया – निर्मला सीतारमण• इन्हें हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामांकित किया गया - केनेथ जस्टर• वह कम्पनी जिसने सबसे अधिक रुपये की बोली लगाकर आईपीएल के मीडिया अधिकार प्राप्त किये – स्टारभारत द्वारा समुद्री सैन्य क्षमता में बढ़ोतरी करने के लिए किस जंगी बेड़े को समुद्र में उतारा जा सकता है? – कलावरी
  • हाल ही में ब्रिटेन के कोर्ट ऑफ अपील के न्यायाधीश के रूप में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को नियुक्त किया गया? – रबिंदर सिंह
  • पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है। उनका क्या नाम है? – डॉक्टर रूथ फ़ॉ
  • केंद्र सरकार ने किस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है? – अक्षय कुमार 
  • किस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए। – सुप्रीम कोर्ट
  • केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद किस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी? – ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण
  • ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत कौन से स्थान पर है? – 43
  • पीपली लाइव' में काम कर चुके किस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया? – सीताराम पांचाल
  • इज़राइल द्वारा प्रक्षेपित किये गये पहले पर्यावरण अनुसंधान सेटेलाईट का क्या नाम है? – वीनस
  • किसे सिडबी का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया? – मोहम्मद मुस्तफा
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में किस देश के खिलाफ प्रतिबंध वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है? – रूस
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किन व्यक्तियों के लिए प्रॉक्सी मतदान के विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? – अप्रवासी भारतीयों
  • सरकार ने अगले कितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है? – 3 
  • हाल ही में लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने देश में कितने एम्स बनाए जाने के प्रस्ताव की जानकारी दी? – 14
  • पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री की कैबिनेट में पहली बार किस हिंदू व्यक्ति को स्थान दिया गया है? – दर्शन लाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon