Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers @ ssc.nic.in

GK Quiz In Hindi, GK in Hindi Questions Answers @ ssc.nic.in

विश्व का ‘धान जीन बैंक’ फिलीपीन्स में स्थित है।
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसन्धान परिषद लखनऊ में स्थित है।
विश्व के ‘हरित क्रान्ति के जनक’ नॉर्मन ई. बोरलॉग है।
मक्का वर्ष भर बोई जाने वाली फसल है।
‘करनाल बन्ट’ गेहूँ की फसल की एक बीमारी है।
‘पीताम्बरी’ सरसों फसल की एक प्रजाति है।
भारत की मृदाओं में से रेगुर मृदा बेसाल्ट लावा के अपक्षय के कारण निर्मित हुई है।
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र (एनसीओएफ) गाजियाबाद में स्थित है।
सुपरकम्प्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ चीन ने बनाया है।
आइन्स्टीन को नोबेल पुरस्कार प्रकाश-वैद्युत प्रभाव सिद्धान्त के लिए प्रदान किया गया था।
यूपीएस का पूरा रूप है – अनइन्टरप्टेड पॉवर सप्लाई।
भूकम्प की तीव्रता का मापन रिक्टर पैमाने पर किया जाता है।
मिट्टी का तेल, हाइड्रोजन, कोयला और डीजल में से हाइड्रोजन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है।
किसी समतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या अनन्त होती है।
शुक्र ग्रह को ‘भोर का तारा’ के नाम से भी जाना जाता है।
टीएनजी विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है।
फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए एथिलीन का प्रयोग किया जाता है।
चीन ने अपने नागरिकों को नवम्बर 2015 में ‘नांरगी’ प्रदूषण की चेतावनी जारी की है।
अधिरक्तस्राव एक अनुवांशिक विकार है।
मानव शरीर में विटामिन A यकृत में भण्डारित होता है।
पृथ्वी में अधिकांश ऑक्सीजन शैवालों से उत्पादित होती है।
निर्जलित व्यक्ति को अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon