Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 21 मई 2017

Sports GK, GK Question and Answer, GK Questions For All Exam 2017,current gk @ ssc.nic.in,


Sports GK, GK Question and Answer, GK Questions For All Exam 2017 @ ssc.nic.in, 



1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने 9 मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं? – झूलन गोस्वामी
2. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जारी किये गये शुभंकर को क्या नाम दिया गया है? – ऑली
3. हॉकी इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए किसके नाम की सिफारिश की? – सरदार सिंह
4. फीफा द्वारा जारी ग्लोबल रैंकिंग में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ? – ब्राज़ील
5. भारत ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ लिबरेश्न प्लेजेन शूटिंग चैम्पिनयशिप में कितने पदक जीते? – 7
6. भारतीय टीम के किस पूर्व बल्लेबाज को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की अजीवन सदस्यता प्रदान की गयी? – वीवीएस लक्ष्मण
7. विश्व में पहली बार किस क्रूज पर रेसिंग ट्रैक बनाया गया है? – नॉर्वेजियन क्रूज लाइन
8. राफेल नडाल ने किस खिलाड़ी को हराकर मेड्रिड ओपन टेनिस ख़िताब जीता? – डोमिनिक थीम
9. फीफा द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 100
10. किस देश ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीता है? – ग्रेट ब्रिटेन
11. किन्होंने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है? – मार्क सेल्बी
12. हाल ही में बार्सिलोना टेनिस ओपन ख़िताब किसने जीता है? – राफेल नडाल
13. किस भारतीय क्रिकेटर को सातवें सालाना एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ पुरस्कार से नवाजा गया है? – सचिन तेंदुलकर
14. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए कितने एथलीटों का चयन किया गया? – सात
15. भारत के किस पुरुष खिलाड़ी द्वारा तलाहासी चैलेंजर टूर्नामेंट का युगल ख़िताब जीता गया? – लिएंडर पेस
16. केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने नए बदलावों की घोषणा करते हुए एकल पुरस्कारों की संख्या 25 और संगठन पुरस्कारों की संख्या कितनी कर दी है? – 10
17. किस खिलाड़ी ने कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर इस्तांबुल ओपन खिताब जीता है? – मारिन सिलिक
18. आईटीटीएफ चैलेंज डबल्स वर्ग में किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता? – सौम्यजीत
19. जीपी-3 रेस ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन हैं? – अर्जुन मैनी
20. सौम्यजीत घोष ने वर्ष 2017 आईटीटीएफ चैलेंज चिली ओपन में एकल और युगल दोनों वर्गों में कौन सा पदक हासिल किया है? – स्वर्ण पदक
21. भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
22. भारत ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन कितने कांस्य पदक जीते? – दो
23. हीना सिद्धू ने लिबरेशन प्लेयन 2017 निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक
24. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन कौन हैं जिनका इस्तीफा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नामंजूर कर दिया गया? – शहरयार खान
25. शिवा थापा ने एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कौन सा रजत पदक जीता है? – रजत पदक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon