Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 26 जुलाई 2018

Indian History,Gk Question Answer, GK Quiz In Hindi


Gk Question Answer, GK Quiz In Hindi


Question (1) किसने मनसबदारी व्यवस्था में ‘मशरूत’ एक नयी प्रथा की शुरूआत की?
Answer:- औरंगजेब ।


Question (2) किसी संयुक्त कम्पनी द्वारा अपने अंशधारियों को कंपनी के लाभ का वितरण क्या कहलाता है?
Answer:- लाभांश ।


Question (3) सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
Answer:- शेरशाह ।


Question (4) ‘विवाह शगुन योजना’ किस राज्य की एक प्रमुख योजना है?
Answer:- हरियाणा ।


Indian History


Question (5) किस वायसराय के शासन काल में ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ ने भारत की यात्रा की थी?
Answer:- लॉर्ड रीडिंग ।


Question (6) ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत किस देश में स्थित पहाड़ हैं?
Answer:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।


Question (7) जनसंख्या वृद्धि को रोकने हेतु ‘देवी रूपक योजना’ किस राज्य में चलायी जा रही है?
Answer:- हरियाणा ।


Question (8) राज्य सरकार का वास्तविक प्रधान कौन होता है?
Answer:- मुख्यमंत्री ।


Question (9) रामायण, महाभारत और मनुस्मृति की रचना किस काल में हुई?
Answer:- शुंग काल ।


Question (10) विश्व में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन-सा है?
Answer:- भारत ।

To view question and answer for History GK, please click here



Question (11) ‘इलाहाबाद की संधि’ किस वर्ष हुई?
Answer:- 12 अगस्त, 1756 ई. में ।


Question (12) भारत में ‘चलित न्यायालय’ का विचार किसकी देन है?
Answer:- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ।


Question (13) कोच्चि का जुड़वां नगर कौन-सा है?
Answer:- एर्नाकुलम ।


Question (14) पीतल का बर्तन किन अवयवों द्वारा बनता है?
Answer:- कॉपर और जिंक ।


Question (15) भारत में सर्वाधिक तिलहन उत्पादक राज्य कौन-सा है?
Answer:- मध्य प्रदेश ।


Question (16) असहयोग आंदोलन के दौरान किस प्रांत के चाय बागान के मजदूरों ने अपने वेतन की बढ़ोतरी की मांग शुरू की?
Answer:- असम ।


Question (17) प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कहां हुआ था?
Answer:- नई दिल्ली ।


Question (18) मारिया मोण्टेसरी का नाम किस विषय से संबंधित है?
Answer:- बाल शिक्षा ।


Question (19) न्यूजीलैंड में पायी जाने वाला उड़नविहीन पक्षी कौन-सी है?
Answer:- किवी ।


Question (20) किस वायसराय के काल में 1917 ई. में शिक्षा पर सैडलर आयोग का गठन हुआ?
Answer:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड के ।

Question (21) चावल के लिए कौन-सी शैवाल का जैव उर्वरक का प्रयोग लाभकारी होता है?
Answer:- नील हरित शैवाल ।


Question (22) किस वृक्ष से तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है?
Answer:- चीड़ ।


Question (23) विश्व में ज्वार का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन-सा है?
Answer:- भारत ।


Question (24) निर्जल कॉपर का प्रयोग किसके परीक्षण में किया जाता है?
Answer:- जल ।


Question (25) ‘शेरशाह का मकबरा’ कहां स्थित है?
Answer:- सासाराम ।


Question (26) किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है?
Answer:- प्रशांत महासागर ।


Question (27) भारत में कलपक्कम परमाणु उर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित है?
Answer:- तमिलनाडु ।


Question (28) किस वायसराय के कार्यकाल में होमरूल लीग की स्थापना हुई थी?
Answer:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।


Question (29) मूर्ति देवी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Answer:- साहित्य क्षेत्र ।


Question (30) मौर्य काल में नगर का अध्यक्ष क्या कहलाता था?
Answer:- नायक ।


Question (31) वर्षा की बूंदों के गोलाकार होने का क्या कारण है?
Answer:- पृष्ठ तनाव ।


Question (32) माखनलाल चतुर्वेदी की कौन-सी कविता स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित रही?
Answer:- पुष्प की अभिलाषा ।


Question (33) किस शेयर के धारक ही कम्पनी के वास्तविक स्वामी होते हैं?
Answer:- इक्टिवी शेयर ।


Question (34) ‘निःशस्त्र सेनानी ‘कविता की रचना किसने की?
Answer:- माखनलाल चतुर्वेदी ।


Question (35) असहयोग आंदोलन शुरू होने के समय कौन भारत का वायसराय था?
Answer:- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।







Question (36) किस बाजार को ‘अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर’ कहा जाता है?
Answer:- शेयर बाजार ।


Question (37) ‘स्वर्ण कमल पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Answer:- सिनेमा ।


Question (38) संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है?
Answer:- बेसबॉल ।


Question (39) गौतम बुह् ने किस शासक के राज्य काल में निर्वाण प्राप्त किया?
Answer:- अजातशत्रु ।







Question (40) ‘हैंगिंग गार्डेन’ कहां स्थित है?
Answer:- बेबीलोन ।


Question (41) प्रथम जैन सभा कहां आयोजित की गई?
Answer:- पाटलिपुत्र ।


Question (42) अराकानयोमा किस देश में है?
Answer:- म्यांमार ।


Question (43) हैजा किस कीट से फैलता है?
Answer:- घरेलू मक्खी ।




संविधान से संबंधित प्रश्न
(Question: 44-50)






Question (44) भारतीय संविधान किस न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीश की नियुक्ति की व्यवस्था करता है?
Answer:- सर्वोच्च न्यायालय ।


Question (45) सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ?
Answer:- 2005 में ।







Question (46) सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट किस देश का उच्चतम न्यायालय है?
Answer:- चीन ।


Question (47) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
Answer:- राष्ट्रपति ।


Question (48) सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा किस सूची में है?
Answer:- समवर्ती सूची ।


Question (49) भारतीय रेल किस सूची का अवयव है?
Answer:- संघ सूची ।


Question (50) संयुक्त संसदीय समिति में राज्यसभा के कितने सदस्य होते हैं?
Answer:- 15

सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon