Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 21 जनवरी 2017

History gk in hindi,History Question Answer


History gk in hindi,History Question Answer

1. शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक को जाना जाता है ?
►-बहादुरशाह


2. ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला ?
►-मुहम्मद शाह

3. रंगीला नाम से किस शासक को जाना जाता था ?
►-मुहम्मद शाह

4. भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ?
►-नादिर शाह

5.पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ?
►-अहमद शाह अबदाली और मराठों के बीच ।

6. पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ?
►-मराठों की ।

7. बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ?
►-बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।

8. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था ?
►-1764 ई. में । इसमें अंग्रेजों की जीत हुई थी ।

9. अकबर द्वितीय ने 1833 ई. में अपना पेंशन बढ़वाने के लिए किसे इंग्लैंड भेजा था ?
►-राजा राममोहन राय

10. अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?
►-बहादुरशाह द्वितीय (जफर)

11. बहादुरशाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल को कैदी बनाकर किस जेल में रखा गया ?
►-वर्मा के रंगूर स्थित मांडले जेल । बहादुरशाह जफर की मौत इसी जेल में हुई । जफर का मकबरा रंगूर में स्थित है ।

12. मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ?
►-इलाही (सोने के सिक्के)

13. चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था ?
►-रुपया ।

14. मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र को अब्दुल समद की देख-रेख में पूरा किया गया था ?
►-हम्जनामा

15. औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ?
►-असद खान

16. मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था ?
►-विजारत

17. किस चित्रकार को जाहांगीर ने ईरान के शासक शाह तहमास्प का चित्र बनाने के लिए भेजा ?
►-बिशनदास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon