Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

GK Question and Answer in Hindi, GK Quiz In Hindi



GK Question and Answer , GK Quiz In Hindi


1. किस गवर्नर जरनल के कार्यकाल के दौरान सती प्रथा को अवैध और विनियमन XVII के तहत सजा योग्य घोषित किया गया था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड केनिंग


(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक



2. ‘वन्दे मातरम्’ गीत किस प्रसिद्ध उपन्यास का अंश है?

(A) दुर्गेश नन्दिनी
(B) गृह दाह
(C) सरस्वती चन्द्र
(D) आनन्द मठ


(D) आनन्द मठ



3. संविधान में आपात् काल के प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A) कनाडा
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आयरलैंड


(B) जर्मनी



4. एलम का प्रयोग किया जाता है –

(A) दर्दनाशक औषधि के रूप में
(B) जल शुद्धिकारक के रूप में
(C) कीटाणुनाशक के रूप में
(D) उर्वरक के रूप में


(B) जल शुद्धिकारक के रूप में



5. एक प्रकाश वर्ष का मान कितना होता है?

(A) 9.46 X 10-15 मीटर
(B) 9.46 X 1015 मीटर
(C) 9.46 X 10-13 मीटर
(D) 9.46 X 1013 मीटर


(B) 9.46 X 1015 मीटर



6. इंदिरा गांधी एथेलेटिक्स स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता में
(B) गुवाहाटी में
(C) तिरुअंतपुरम् में
(D) नागपुर में


(B) गुवाहाटी में



7. रामायण एवं महाभारत की रचना किस काल में हुई थी?

(A) द्रविड़ काल में
(B) हड़प्पा सभ्यता काल में
(C) वैदिक काल में
(D) आर्य काल में


(D) आर्य काल में



8. किस अर्थशास्त्री ने सबसे पहले मानव-विकास सूचकांक तैयार किया था?

(A) महबूब उल हक ने
(B) अमर्त्य सेन ने
(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं


(A) महबूब उल हक ने



9. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब हुई?

(A) सन् 1899 में
(B) सन् 1903 में
(C) सन् 1905 में
(D) सन् 1915 में


(C) सन् 1905 में



10. पौराणिक कथा के अनुसार अंधे श्रवण कुमार को किसने शब्दबाण मारा था?

(A) राजा दुष्यन्त ने
(B) राजा दशरथ ने
(C) राजा शान्तनु ने
(D) भीष्म पितामह ने


(B) राजा दशरथ ने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon