Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 3 सितंबर 2016

Indian Constitution gk ,Indian Gk, GK in Hindi Questions Answers

Indian Constitution gk ,Indian Gk, GK in Hindi Questions Answers


संविधान क्या होता है ?
लिखित और मौलिक दस्तावेज जिसके आधार पर किसी भी देश की शासन व्यवस्था संचालित की जाती है ।

भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन कब हुआ ?
जुलाई 1946 ई.

संसार का सबसे बड़ा संविधान किस देश का है ?
भारत

भारत के संविधान को बनने में कितना समय लगा ?
2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन

शुरू में संविधान में कितने अनुच्छेद, भाग और अनुसूचियां थीं ?
395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां ।

संविधान का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?
संविधान सभा ( चुने हुए प्रतिनिधियों की सभा)

संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी निर्धारित की गई ?
389

संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब संपन्न हुआ ?
9 दिसंबर 1946 ई.

संविधान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (11 दिसंबर 1946 को)

भारतीय संविधान की नींव किसे माना गया ?
उद्देश्य प्रस्ताव को ।

संविधान सभा के समक्ष उद्देश्य प्रस्ताव को किसने पेश किया ?
पंडित जवाहरलाल नेहरू (13 दिसंबर 1946 को)

संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?
डॉ. भीमराव अंबेडकर

प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे ?
सात

संविधान को कब अंगीकृत किय गया ?
26 नवंबर 1949

संविधान के अंगीकृत करते समय कितने सदस्यों ने हस्ताक्षर किए ?
284

भारतीय संविधान कब लागू किया गया ?
26 जनवरी 1950

भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ?
डॉ. भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी ?
24 जनवरी 1950

डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत का राष्ट्रपति कब चुना गया ?
24 जनवरी 1950 ई.

‘पंथनिरपेक्ष’ तथा ‘समाजवादी’ शब्द संविधान में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
42वें संशोधन (1976)

संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?
संविधान की प्रस्तावना
प्रस्तावना- “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी पंथ-निरपे
भाषा के आधार पर सबसे पहले किस राज्य का गठन किया गया ?
आंध्र प्रदेश

आंध्रप्रदेश का राज्य के रूप में गठन कब किया गया ?
1953 ई.

किस आयोग की सिफारिशों ने राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया ?
फजल अली आयोग

राज्य पुनर्गठन अधिनियम के आधार पर कितने राज्यों का गठन हुआ ?
14 राज्यों और 6 केंद्र शासित राज्यों का ।

महाराष्ट्र और गुजरात का गठन कब किया गया ?
1 मई 1960 ई.

बंटवारे से पहले कौन-से दो राज्य बंबई राज्य में समाहित थे ?
महाराष्ट्र और गुजरात

बंबई राज्य का बंटवारा कर, महाराष्ट्र और गुजरात दो नए राज्य क्यों गठित किए गए ?
मराठी और गुजराती भाषियों के बीच संघर्ष के कारण ।

गोवा और दमन-दीव को पुर्तगालियों से कब आजाद किया गया ?
18 दिसंबर 1961

किस संविधान संशोधन के जरिए गोवा, दमन एवं दीव को भारत का अंग बना लिया गया ?
पहला संशोधन

नागालैंड राज्य की स्थापना कब और क्यों हुई ?
1 दिसंबर 1963 को नागालैंड अलग राज्य बना । नागा आंदोलन के कारण असोम को विभाजित करके इसे बनाया गया ।

पंजाबी भाषा और हिंदी भाषा के कारण पंजाब किन दो राज्यों में विभाजित हो गया ?
पंजाब और हरियाणा

हिमाचल प्रदेश का गठन कब हुआ ?
25 जनवरी 1971

मणिपुर, त्रिपुरा और मेघायल राज्य के रुप में कब अस्तित्व में आए ?
21 जनवरी 1972

सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
26 अप्रैल 1975

मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का राज्य के रूप में गठन कब हुआ ?
20 फरवरी 1987

गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला ?
30 मई 1987 ई.

साल 2000 में कितने राज्यों का गठन एक साथ किया गया ?
तीन ( झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़)

संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत किस राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
जम्मू-कश्मीर

राज्य द्वारा निर्मित एक संविधान सभा द्वारा किस राज्य के लिए पृथक संविधान का निर्माण किया गया ?
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के लिए बना पृथक संविधान कब अस्तित्व में आया ?
26 जनवरी 1957

वर्तमान
भारत के संविधान में किस तरह की नागरिकता प्रदान की गई है ?
एकल नागरिकता

कोई भी व्यक्ति जन्म से भारत का नागरिक कब कहलाएगा ?
जब किसी का जन्म 26 जनवरी 1950 के बाद भारत में हुआ हो । लेकिन इसके कुछ अपवाद भी हैं । जैसे- राजनयिकों एवं शत्रु विदेशियों के बच्चे ।

किसी भी व्यक्ति की वंशानुगत अथवा रक्त संबंध आधारित नागरिकता कैसे तय की जाएगी ?
कोई भी व्यक्ति जिसका जन्म 26 जनवरी, 1950 के बाद भारत के बाहर हुआ हो । वो तभी भारत का नागरिक कहलाएगा जब उसके जन्म के समय उसका पिता भारत का नागरिक हो ।

कोई भी विदेशी व्यक्ति किन शर्तों पर भारत की नागरिकता हासिल कर सकता है ?
(i) वह किसी ऐसे देश का नागरिक न हो, जहां भारत द्वारा देशीयकरण प्रतिबंध हो ।
(ii) उसने द्वारा अपने देश की नागरिकता से त्याग-पत्र दे दिया गया हो ।
(iii) आवेदन करने के पहले उसने भारत में एक वर्ष तक निवास किया हो या भारत सरकार की सेवा में रहा हो ।
(iv) वह उपरोक्त एक वर्ष के ठीक पूर्व 7 वर्ष की अवधि में कम-से-कम कुल 4 वर्ष तक भारत सरकार की नौकरी में रहा हो अथवा भारत में निवास करता हो ।

भारतीय नागरिकता अधिनियम-1955 में कब संशोधन किया गया ?
1986 ई.

भारतीय नागरिकता अधिनियम में संशोधन के बाद कौन-से प्रावधान जोड़े गए ?
(i) जन्म के आधार पर नागरिकता केवल वही व्यक्ति हासिल कर सकता है जिसके माता-पिता में से कोई जन्म के समय भारत का नागरिक था ।
(Ii) पंजीकरण के माध्यम से जो व्यक्ति भारत का नागरिक बनना चाहता है, उन्हें अब भारत में कम-से-कम पांच वर्ष(पूर्व में यह छह माह थी) निवास करना होगा ।
(iii) भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को नागरिकता प्राप्त करने हुए अधिकार प्रदान किया गया ।
(iv) देशीयकरण द्वारा नागरिकता तभी प्रदान की जाएगी, जब संबंधित व्यक्ति कम से कम 10 सालों तक भारत में रह चुका हो । पहले यह अवधि 5 साल थी ।
(v) नागरिकता संशोधन अधिनियम-1996 जम्मू-कश्मीर और असम सहित भारत क
संविधान का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है ?
मौलिक अधिकार

जनता के प्रति विधायिका और कार्यपालिका की शक्तियों को मर्यादित कौन करता है ?
मौलिक अधिकार

संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारतीय नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 12 से 35 ।

मूल अधिकारों का प्रारूप किसने बनाया था ?
पंडित जवाहरलाल नेहरू

सबसे पहले मूल अधिकारों की मांग किसने और कब की थी ?
सन् 1931 में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल ने घोषणा-पत्र में मूल अधिकारों की मांग की थी ।

जब संविधान बना तब भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार मिले हुए थे ?
सात

वर्तमान में संविधान भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार देता है ?
छह

कौन-सा मौलिक अधिकार संविधान संशोधन के जरिए निरस्त कर दिया गया ?
संपत्ति का अधिकार

संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन से निरस्त किया गया ?
44 वें संविधान संशोधन

संविधान में नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उनका नाम क्या है ?
समता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
संस्कृति एवं शिक्षा संबंधी अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार

भारतीय नागरिकों को संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समता का अधिकार प्रदान करता है ?
अनुच्छेद 14 से 18
अनुच्छेद 14 के तहत भारत के नागरिकों को विधि के समक्ष समान अधिकार प्राप्त हैं यानी राज्य सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून का प्रावधान करेगा और उसी तरह उसे लागू करेगा ।
अनुच्छेद 15 के तहत किसी भी नागरिक के साथ राज्य धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा ।
अनुच्छेद 16 के तहत भारत के सभी नागरिकों को राज्य के अधीन किसी भी पद पर नियुक्ति के लिए उपलब्ध समान अवसर की प्राप्ति का अधिकार होगा ।
अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता का अंत कर दिया गया है ।
अनुच्छेद 18 के तहत
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
रूस

किस समिति की अनुशंसा पर संविधान में मौलिक कर्तव्य को जोड़ा गया ?
सरदार स्वर्ण सिंह समिति

किस संशोधन के बाद भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
42वें संशोधन (सन् 1976)

संविधान के किस भाग और अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य की व्याख्या मिलती है ?
भाग (क), अनुच्छेद 51 (क)

मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
ग्यारह

संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्य कौन-कौन से हैं ?
प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों,संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र गान का आदर करे ।
स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों का सम्मान करे ।
भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण बनाए रखे ।
देश की रक्षा करे ।
भारत के सभी लोगों में समरसता और समान बंधुत्व की भावना का निर्माण करे ।
हमारी संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परीक्षण करे ।
प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धण करे ।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञान अर्जित करने की भावना का विकास करे ।
सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे ।
व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे।
माता पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना ।
01 हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) नियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(B) अनियंत्रित विखंडन अभीक्रिया
(C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
02. नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स कहां स्थित है ?
(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) लुधियाना
(D) ग्वालियर
03. हॉकी के लिए प्रसिद्ध मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम कहां स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद
04. भारत में बॉय स्काउट (बालचर) और सिविल गाइड आंदोलन के जन्मदाता कौन थे ?
(A) चार्ल्स एंड्रूज
(B) रॉबर्ट मांटगुमरी
(C) रिचर्ड टेपल
(D) बेडेन पॉवेल

05. 'विल्स ट्राफी' किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) वॉलीबॉल
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) पोलो
06. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
(A) सुनील गवास्कर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) स्टीव वॉ
07. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (खिलाड़ी)
(a) बेसलिन टोपालोव
(b) ओल्गा गोवोरत्सोवा
(c) तेजस्वनी सावंत
(d) रंजीत महेश्वरी
सूची-II (खेल)
1.शतरंज
2.टेनिस
3.निशानेबाजी
4. एथलेटिक्स
कूट : (a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4(B) 4 3 2 1
(C) 3 1 2 4
(D) 1 4 2 3
08. शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं?
(A) यकृत
(B) फेफड़े
(C) प्लीहा
(D) हृदय
09. निम्न में से किस जंतु में तंत्रिका तंत्र नहीं होता ?
(A) जोक
(B) टेप वर्म
(C) एमीबा
(D) घोंघा
10. ग्रीन हाउस प्रभाव' का अर्थ है
(A) उष्णकटिबंधीय प्रदेशों में मकानों में प्रदुषण
(B) वायुमंडलीय आंक्सीजन के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(C) वायुमंडलीय कार्बन डाइआँक्साइड के कारण सौर ऊर्जा का विपाशन
(D) प्रदुषण रोकने के लिए ग्रीन हाउसों में खेती
11. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रान की कुल उर्जा
(A) ऋणात्मक नहीं हो सकती
(B) का शून्य से अधिक कोई भी मूल्य हो सकता है
(C) कभी धनात्मक नहीं हो सकती
(D) सदा धनात्मक होती है
12. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है उसके
(A) न्यूक्लियस में प्रोटोनों की संख्या पर
(B) न्यूक्लियस में न्युट्रानो की संख्या पर
(C) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रानों की संख्या
(D) न्यूक्लियस में न्युक्लियनों की संख्या पर
13. भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है
(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारू
14. संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) ब्यय समिति
15. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) छह वर्ष
(D) पांच वर्ष
16. संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाला पहला अफ्रीकी कौन था ?
(A) कोफी अन्नान
(B) बुतरोस गाली
(C) नेल्सन मंडेला
(D) विन्नी मंडेला
17. डॉ. बी.आर.अम्बेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
18. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है?
(A) लाल सागर
(B) तिमोर सागर
(C) उत्तरी सागर
(D) अरल सागर
19. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी
20. 2018 फीफा विश्व कप किस देश आयोजित किया जाएगा ?
(A) रूस में
(B) क़तार में
(C) फ्रांस में
(D) नीदरलैंड्स में
21. विश्व का एकमात्र देश जो थोरियम आधारित परमाणु उर्जा घर बना रहा है |
(अ) फ्रांस
(bB) अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस
22 भारत में “अनवरत योजना” किस वर्ष कार्यरत थी ?
(A) 1968-69
(B) 1978-79
(C) 1988-89
(D) 1990-91
23. निम्न में से किसके वायु प्रदुषण से “अम्ल वर्षा” होती है |
(A) कार्बन डाई-आक्साइड
(B) मीथेन
(C) कार्बन मोनो-आक्साइड
(D) नाइट्रस आक्साइड एवं सल्फर डाई-आक्साइड
24. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ईथेन
(B) कार्बन डाई-आक्साइड
(C) एसिटिलीन
(D) इथईलीन
25. भारत में “गोल्डन हेंड-शेक योजना” किससे सम्बंधित है ?
(A) स्वेच्छिक सेवा निवृति से
(B) भारतीय स्वर्ण व्यापारियों से
(C) भारत में विदेशी स्वर्ण व्यापारियों से
(D) स्वर्ण व्यापार संवर्धन से
26. “पारिस्थितिकी स्थाई मितव्ययिता है” यह किस आन्दोलन का नारा है ?
(A) नर्मदा बचाओ आन्दोलन
(B) एपिका आन्दोलन
(C) चिपको आन्दोलन
(D) पर्यावरण संरक्षण अभियान
27. लोकसभा में “शून्यकाल” की अवधि अधिकतम कितनी हो सकती है ?
(A) ३० मिनिट
(B) एक घंटा
(C) अनिश्चितकाल
(D) दो घंटे
28. भारत का कौन सा वैज्ञानिक यूनेप (U
चतुर्थ बौद्ध संगीति किसके शासन काल में हुई थी।
- कनिष्क

चतुर्थ बौद्ध संगीति किसकी अध्यक्षता में हुई थी।
- वसुमित्र/अश्वघोष

ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता है।
- नादिरशाह

तुजुके-ए-जहांगीरी को पूरा किसने किया।
- मौतबिंद खां

जहांगीर ने खुर्रम को कौनसी उपाधी दी थी।
- शाहजहां

अंग्रेजों ने बहादुरशाह जफर को बंदी बना कर कहां भेज दिया था।
- रंगून

पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ।
- मराठा व अहमदशाह अब्दाली (1761)

स्वतंत्र श्रमिक पार्टी का संस्थापक कौन था।
- बीआर अंबेडकर

स्वराज पार्टी का संस्थापक कौन था।
- मोतीलाल नेहरू एवं चितरंजनदास

वीमेंस इंडिया एसोसिएशन का गठन किया था।
- लेडी सदाशिव अय्यर

 नमक सत्याग्रह कब शुरू किया।
- 12 मार्च 1930

गांधी इरविन समझौता कब हुआ था।
- 8 मार्च 1931

 साइमन कमिशन भारत कब आया था।
.- 3 फरवरी 1927

 पूना पैक्ट समझौता किनके बीच हुआ था।
- महात्मा गांधी और बीआर अंबेडकर के मध्य

 2014 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल कहां पर प्रस्तावित थे ।
- ग्लासगो (स्कॉटलैंड)

2014 में होने वाले एशियाई खेल कहां पर प्रस्तावित थे ।
- इंचियोन (द. कोरिया)

2012 में होने वाले ओलम्पिक खेल कहां पर थे ।
- लंदन (ब्रिटेन)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय वर्तमान में कहां पर स्थित है।
- दुबई

2015 में होने वाला क्रिकेट वर्ल्डकप कहां पर था ।
- आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड

 2019 में होने वाला क्रिकेट वर्ल्डकप कहां पर प्रस्तावित है।
- इंग्लैंड

.
सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon