Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 मई 2018

150 सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

150 General Knowledge Question Answer       
1.भारत के वह सबसे पुराने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और मैसूर टीम के कप्तान जिनका का 99 वर्ष की आयु में 27 फरवरी 2016 को निधन हो गया- बी के गरुदाचर
2. स्विट्जरलैंड के जो व्यक्ति 26 फरवरी 2016 को भारी मतों से जीत दर्ज कर फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नए अध्यक्ष बन गए- गिआनी इन्फैनटिनो
3. वह देश जो लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा है वहां संघर्षविराम की घोषणा की गयी- सीरिया
4. वह देश जिसने एक सप्ताह में दूसरी बार परमाणु मिसाइल कापरीक्षण किया है-अमेरिका
5.अपने 400 दिन के अभियान में हिस्सा ले रहे चीनी अनुसंधानकर्ता जहां ताजा हरी सब्जी उगा कर खायी - दक्षिणी ध्रुव
6.पासपोर्ट के मामले में दुनिया में जो देश सबसे शक्तिशाली है, वहीँ भारत 48वें पायदान पर है- जर्मनी
7.वह फिल्म जो महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भी कर मुक्त की गयी- 'नीरजा'
8.जिस देश में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आए सिख-अमेरिका
9.जिसने चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत ही नाजुक हालत में है-अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष
10. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वह सूची जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा सानिया मिर्जा, विराट कोहली और सायना नेहवाल शीर्ष पर रहे – 30 अंडर 30 एशिया

11.चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक सहितप्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने इस तकनीक के विकास हेतुबार्सिलोना में एक गठजोड़ किया – 5जी तकनीक
12.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईरान के जिस बंदरगाह के विकास हेतु 150मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की- चाबहार बंदरगाह
13.स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु
दर में कमी लाने के लिए जिस सुविधा को मंजूरी दी गयी - बर्थ कम्पेरनियन
14.इन्हें एचसीएस बिष्ट के स्थान पर भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया- राजेंद्र सिंह
15.भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन
की शिकायत पर डब्ल्यूटीओ द्वारा जिस देश के हित में फैसला सुनाया गया–अमेरिका
16.पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए जिस देश ने'संयुक्त जांच दल' का गठन किया - पाकिस्तान
17.यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से जिस व्यक्ति ने स्तीफा दिया- विजय माल्या
18.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी हेतु 54 साल की उम्र की अपेक्षा जो आयु सीमा निर्धारित की है- 57 साल
19.41वीं बार जिस राज्य की क्रिकेट टीम रणजी चैंपियन बनी- मुंबई
20.जिस महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया- भारतीय जिस व्यक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप हेतु टीम का अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया- पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमू

21.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु जिससमझौते को मंजूरी दी- भारत-मालदीव
22.जिस देश की क्रिकेट टॉम ने ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्राफी जीती- ऑस्ट्रेलिया
23.भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील के मध्य जो अभ्यास गोवा में आरम्भ हुआ- आईबीएसएएमएआर
24.विश्व व्यापार संगठन ने सौर उर्जा विवाद में जिस देश के खिलाफ निर्णय दिया- भारत
25.पश्चिम बंगाल सरकार ने जिसके लिए दो कार्य बलों का गठन करनेकी घोषणा की- आदिवासी गोरखाओं
26.वह देश जिसकी जनता ने जनमत संग्रह के बाद राष्ट्रपति पद हेतु चौथे कार्यकाल के लिए किये जाने वाले चुनाव को अस्वीकार कर दिया– बोलीविया
27.वह राज्य जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम आरंभ करते हुए 8किलोग्राम चावल 15 रुपये में दिये जाने की घोषणा की – मिज़ोरम
28.भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस क्षेत्र की 26 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया - गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां.
29.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी रोकने के लिए इस भुगतान विधि को प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया है - डिजिटल भुगतान
30.असम के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा इस चुनाव प्रणाली को आरंभ करने का निर्णय लिया गया – मतदाता

31.सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रायल पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लगवाने के लिए भारत कहाँ गुहार लगाएगा- संयुक्त राष्ट्र
32.जिन चार प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4जीप्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया-
चाइना मोबाइल, वोडाफोन, भारती एयरटेल व सॉफ्टबैंक
33.उद्योगपति और रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानीजिस सूची में नंबर एक पर आ गए हैं- सबसे अमीर भारतीय
34.जिस संस्था ने लाइफ इंश्योरेंस प्रपोजल फॉर्म में थर्ड जेंडर को शामिल किया-
एलआईसी
35.द ग्रेट रिटर्न्स रेसलिंग शो में जो भारतीय रेसलर घायल हो गए - द ग्रेट खली
36.ईरान में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी के खिलाफ जो नया फतवा जारी हुआ- 6 लाख डॉलर
37.जो एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के 'होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों' की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल
38.जापान की जिस कार निर्माता कंपनी नेभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया.- निसान
39.टी-20 वर्ल्ड कप के लिये आईसीसी मैच अधिकारियों के 31 मेंबर लिस्ट जितने भारतीयों की संख्या है- 6
40.वह भारतीय क्रिकेटर जो टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने- युवी

41.भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र को जहाँ शुरू किया जायेगा- चेन्नई
42.रेलवे में जिस बीमा निगम कम्पनी ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव किया- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
43.रेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की योजना है- 50 प्रतिशत
44.वह स्थान जहाँ राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति(एनएससीसीसी) की
नौंवी बैठक फरवरी 2016 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
45.वह संस्था जिसने ई-गवर्नेंस विजन 2020 परियोजना को प्रारंभ किया- भारत
46.निर्वाचन आयोग वह व्यक्ति जिसे 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष बनाया गया-न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
47.जिस संस्था ने दी रिपोर्ट धार्मिक हिंसा पर लगाम लगाने में नाकामरहा भारत- एमनेस्टी
48.आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में जितने करोड़ सेअधिक पैन कार्ड धारक हैं- 24.37 करोड़
49.उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव व उत्तराखंड केमुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में मुलाकात के बाद मुरादनगर-हरिद्वार रूट पर जिस प्रोजेक्ट की घोषणा की - मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
50.टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए मोबाइल कनेक्शन के लिए जिस प्रपत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड

51.जिस बैंक ने 900 डिफॉल्टर्स की सूची जारी की है इन पर बैंक का11 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है- पंजाब नेशनल बैंक
52.2015 में वैश्विक स्तर पर इंटरनेट यूजर्स की संख्या 30 करोड़ बढ़ी और इस तरह दुनिया भर में करीब 3.2 अरब लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसने किए यह आंकड़े जारी- फेस बुक
53.इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पुंज लॉयड लिमिटेड को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 168 लग्जरी विला के निर्माण के लिए जितने करोड़ का आर्डर मिला- 308 करोड़
54.ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में सात विकेट से हराकर सीरीज़ 2-0 से जीत ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गई –शीर्ष
55.आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजेलवुड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जिस कारण दोषी ठहराया गया- अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए
56.वह प्रसिद्ध गायिका का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया- भुवनेश्वरी मिश्रा
57.प्रख्यात पटकथा लेखक जिनको अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- सागर सरहदी
58.ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के लिए एनएटीआरआईपी के तहत जहाँ
अंतर्राष्ट्रीरय परीक्षण सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया गया- मानेसर
59.जिस व्यक्ति को एमएसईआई के प्रबंध निदेशक और मुख्यकार्यकारी अधिकारी नियुक्त -उदय कुमार
60.वह इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी जिसने अपने करियर के सातवें ख़िताब के रूप में रियो ओपन ख़िताब जीता - फ्रांसिस्का शियावोन

61.वह भारतीय सिख जिन्हें मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिसआयुक्त पद पर नियुक्त किया गया – अमर सिंह
62.जिन्हें राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया - जयंत मिश्रा
63.भारत के कुमारावेल प्रेम कतर स्थित दोहा में आयोजित जिस प्रतिस्पर्धा में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता – एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
64.अमेरिका में प्रेसिडेनशियल अरली करियर अवार्ड्स से सम्मानितकिये गये श्वेतक पटेल जिस यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं - यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाशिंगटन
65.जिन्होंने चौथा वेल्श ओपन स्नूकर खिताब जीता -रॉनी ओ सुलिवान
66.जिस देश की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली दुनिया की पहली अनूठी संसद बन गई- इस्लामाबाद, पाकिस्तान
67.वह एप जो टूरिस्ट प्लेस की सफाई के लिए सरकार ने लॉन्च किया-'स्वच्छ पर्यटन' एप
68.वह मोबाइल कंपनी जो 1 मार्च को दुनिया का पहला 6जीबी एएम वाला फोन Xप्ले 5 लॉन्चस करेगी- विवो
69.स्टेंडर्ड एंड पुअर्स रेटिंग्स सर्विसेज ने एचडीएफसी बैंक तथाआईसीआईसीआई बैंक द्वारा बहरीन मेंजारी किए गए ब्रान्ड को जिस श्रेणी में रखा- 'क्रेडिटवाच'
70.'उदय योजना' पर जिस प्रदेश सरकार ने लगाई मुहर- बिहार

71.देश में जिस योजना के तहत 21 करोड़ खाते खुले, जिनमें नागरिकों द्वारा 32000 करोड़ रुपये जमा किए गए- जनधन योजना
72.जिस प्रदेश की पुलिस ने इतिहास में पहली बार 50,000 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए जब्त किए गए- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
73.सरकार जिस उपक्रम में लगी 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी - एनटीपीसी
74.क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय वनडे फोर्मेट में जो जोड़ी ओपनिंग के मामले में टॉप पर है- सचिन –सौरव
75.पाकिस्तान का वह क्रिकेटर जो स्पॉट फिक्सिंग में दोषी होने के बाद क्रिकेट में वापस हो रहा है- आमिर
76.बीसीसीआई और डीडीसीए के वह अधिकारी जिन्हें के यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसीविश्व टी20 मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल
द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया-सीके खन्ना
77.वह भारतीय व्यक्ति जिसे प्रतिष्ठित इज़राइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डेविड शूलमेन
78.इसरो ने 20 फरवरी 2016 को जिस स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के परीक्षण में सफलता प्राप्त की - सीई 20
79.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी 2016 को जिस केंद्रीय विश्वद्यालय के शतकीय दीक्षांत समारोह को संबोधित किया- काशी हिन्दूविश्वद्यालय
80.वह व्यक्ति जिसे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने 19 फरवरी 2016 को दूसरी बार आईएमएफ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया-क्रिस्टीन लगार्ड वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी2016 को मध्य

81.अफ्रीकी गणराज्य का राष्ट्रपति चयनित किया गया- फौस्टिन अर्चांज
82.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को भारत के जिस राज्य से राष्ट्रीय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया- छत्तीसगढ़
83.इटालियन लेखक एवं ‘द नेम ऑफ़ रोज़’ नामक उपन्यास के प्रसिद्ध लेखक
का नाम जिनका 19 फरवरी 2016 को निधन हो गया – अम्बेर्टो इको
84.हॉकी इंडिया लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने जिस टीम को हारकर ख़िताब जीता - कलिंगा लांसर्स
85.न्यूज़ीलैण्ड का वह खिलाड़ी जिसने 54 गेंदों में टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया- ब्रैंडन मैकुलम
86.वह सरकारी विभाग जिसे सार्वजनिक निवेश बोर्ड द्वारा 800 करोड़रुपए के भुगतान बैंक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है- भारतीय डाक
87.15 से 21 फरवरी, 2016 के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ग्राम ज्योति योजना के तहत जितने गांवों में बिजली पहुंचाई गयी- 258
88.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 फरवरी 2016 को जिस राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत
निर्माणाधीन आवासों का शिलान्यास रखा – प्रधानमंत्री आवास योजना
89.वह मलयालम फिल्म जिसने बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मेंसर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार जीता- ओत्तल
90.वह व्यक्ति जिसे 20 फरवरी 2016 को जीएसटी पर वित्त मंत्रियों की समिति का
अध्यक्ष नियुक्त किया गया- अमित मित्रा

91.वह टीम जिसने फरवरी 2016 में हैदराबाद मेंआयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता- इंडोनेशिया एवं चीन
92.जिस कीवी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट मैच में 54 गेंदों में अब तक का सबसे तेज शतक बनाया- ब्रेंडन मेक्यलम
93.जिस देश के प्रधान मंत्री छह दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे- नेपाल (पीएम ओली)
94.केंद्र सरकार ने छह राज्यों में जितने हाइवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी दी- आठ
95.जो अमेरिकी कंपनी साल 2020 तक 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी- वॉलमार्ट
96.जीएसटी मामले में जिसको वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया- मित्रा
97.कीवी कप्तान मैकुलम ने सबसे तेज शतक बनाकर जिस पूर्व क्रिकेटर का रिकार्ड तोड़ा- रिचर्ड्स
98.विश्वभर में प्रसिद्ध उपन्यास टू किल अ मोकिंगबर्ड (To Kill a Mockingbird) किक लेखिका अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का निधन हो गया है. वे जिस पुरस्कार से सम्मानित थी- पुलित्जर पुरस्कार
99.एनटीपीसी की 660 मेगावाट क्षमता की सुपर ताप बिजलीघर की वह दूसरी इकाई जिससे बिजली उत्पादन शुरू किया गया- बाढ़ सुपर ताप बिजलीघर
100.भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने पंजाब के जिस शहर में 270मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया–तरनतारन

101.वह देश जिसके साथ भारत ने समन्वित समुद्री गश्ती और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये –म्यांमार
102लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में सबसे अधिक जितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया – 300
103.वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने केहिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक जिनका कोलकाता में निधन हो गया - उस्ताद अब्दुल राशिद खान
104.परिसीमन अधिनियम-2002 के तहत जन प्रतिनिधित्वर अधिनियम 1950 की जिस धारा में संशोधन हेतु मंजूरी दी गयी – धारा9
105.पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ अगले
महीने परमाणु शिखर बैठक के दौरान जिस देश में मिल सकते हैं-अमेरिका
106.वह देश जो सऊदी अरब और ईराक का नंबर वन ग्राहक बना-भारत
107.जिस बैंक ने ग्राहकों को खुद एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा प्रदान की – एसबीआई
108.जिस संस्था ने भारत में पहली पेशेवर फाइट को मंजूरी दी- डब्ल्यूबीए
109.भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक है- प्लेइंग इन माई वे
110.जिन लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को मकानके निर्माण को मंजूरी प्रदान की- शहरी गरीब

111.वह देश जिसे भारत ने फरवरी 2016 में एशिया बैडमिंटनचैम्पियनशिप में पहली बार हराया- चीन
112.वह मशहूर भारतीय गीतकार जिसका नाम फरवरी 2016 में सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया- समीर अंजान
113.वह संख्या जिसे आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदानकी- 6
114.वह राज्य जिसके अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल लाइन स्थित है- मध्य-प्रदेश
115.वह विभाग/संगठन जो ‘अनावरण’ परियोजना से सम्बद्ध है-भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण
116.वह वैश्विक संस्था जिसने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2016-17 में7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान (फरवरी 2016) व्यक्त किया-मूडीज
117.वह फार्मा कंपनी जिसने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की- सिप्ला
118.एप्पल इंक द्वारा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत में जिस स्थान पर तकनीक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी –हैदराबाद
119.जिन तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी -गुरूत्वाकर्षण तरंगें
120.दक्षिण कोरिया के जिस राज्य ने हरियाणा सरकार के साथतकनीकी विकास हेतु समझौता किया –चुंगचेओंगबक

121.भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जिस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के साथ पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया – विश्वस्वास्थ्य संगठन
122.सीरिया की सरकार द्वारा देश में मानवीय सहायता भेजे जाने वाले स्थानों की संख्या – सात
123.जिस संवैधानिक संस्था ने अरुणाचल में सरकार गठन का रास्ता किया साफ-
सुप्रीम कोर्ट
124.जिस व्यक्ति को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कियागया- आलोक कुमार वर्मा
125.जिस अमेरिकी कंपनी ने भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की इच्छा व्यक्त की- लॉकहीड
126.जिस स्थान पर आयोजित देश के पहले मेक इन इंडिया सप्ताह मेंकरीब 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर दस्तखत किए गए- मुंबई
127.वह क्रिकेट टीम जो 45वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची- मुंबई
128.वह योजना जो अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए आरम्भ की-तत्काल पहल
129.संयुक्त राष्ट्र के वह छठे महासचिव जिनका फरवरी 2016 कोकाहिरा में निधन हो गया - बुतरस बुतरस घाली
130.फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो भारतीय फैशन डिज़ाइनरमनीष अरोड़ा को दिया गया - नाईट ऑफ़ द लीजन

131.12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथशीर्ष पर रहा – 188
132.चीन ने जिस देश के साथ सिल्क रोड आरंभ करते हुए रेल सेवाआरंभ की – ईरान
133वह यात्रा जिसने फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में पदार्पण करने पर शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया - वॉक ऑफ़ होप
134.टाटा टेलीसर्विसेज़ की वह सहायक कंपनी जिसने आईआरसीटीसी के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया–एमरुपी
135.अंडर 19 क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर जिसने सिएट कम्पनी के साथ अनुबंध किया- ईशान किशन
136.वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसने ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्रकाश वाले पिंड को खोज निकला- नासा
137.वह देश जिसने दक्षिणी चीन सागर में मिसाइलें तैनाती की- चीन
138.विवादित कश्मीर द्विपक्षीय मामला: पी ओ के भारत को मिले यह जिस विदेशी सांसद ने कहा- ब्रिटिश सांसद
139.बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए जिस भारतीय कम्पनी को अपने भागीदार के रूप में चयनित किया- महिंद्रा
140.एशिया कप 2016 का जो टाइटल प्रायोजक होगा- माइक्रोमैक्स

141.सेबी ने अपने जिस प्रमुख व्यक्ति को सेवा विस्तार दिया- यूके
सिन्हा
142.कनाडा के दस बार के हैवीवेट चैंपियन जिसने 'द ग्रेट खली सीरीज' के लिए भारत के जाने-माने रेसलर महाबली खली को चैलेंज किया- ब्रूडी स्टील
143.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के तहत जिसे इनफ़ोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया - प्रोफेसर उमेश वाघमरे
144.वह व्यक्ति जिसे प्रोफेसर दिनेश सिंह के स्थान पर 15 फरवरी2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया - योगेश कुमार त्यागी
145.भारत एवं सेशेल्स के बीच आयोजित किये गये सातवें सैनिकयुद्धाभ्यास का नाम - लामिती-2016
146.14 फरवरी 2016 को अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीतने वाले डोमिनिक थीम द्वारा अब तक जीते गए किताबों की संख्या - चार
147.दो भारतीय खिलाड़ी जौना मुरमू एवं रंजीत नायक जिसे सरकारी योजना में शामिल किया गया- टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना
148.13 फरवरी 2016 को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय –आपातकाल एवं आपदा के समय रेडियो
149.बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता– नेपाल
150.केंद्र सरकार ने जिस सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी कर इसके तहत कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया – कैपिटल गुड्स सेक्टर


















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon