Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 27 जून 2018

SSC GK in Hindi Questions Answers


1. अजन्ता और एलोरा की गुफाएँ किस राज्य में स्थित हैं? -- महाराष्ट्र
2. शून्य की खोज किसने की थी? -- आर्यभट्ट
3. भारतीय मानक समय (IST) किस शहर से सम्बंधित है? -- इलाहाबाद
4. मछली किस तरह से सांस लेती है ? -- गिल से
5. नेत्र दान में से दानकर्ता की आँख का कौन-सा भाग प्रयोग में आता है? -- कॉर्निया (Cornea)
6. भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? -- 2.42%
7. दूरी की सबसे बड़ी इकाई क्या है? -- प्रकाश वर्ष
8. अंग्रेजों का पहला संघर्ष किस मुगल शासक से हुआ? -- बहादुरशाह जफर
9. भारत मेँ सर्वाधिक चाँदी उत्पन्न करने वाला प्रदेश कौन सा है ? -- राजस्थान
10. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है? -- रायपुर
11. 'तुती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था? -- अमीर खुसरो
12. सबसे अधिक कोयला किस राज्य मेँ है ? -- झारखण्ड
13. काकोरी कहाँ स्थित है ? -- उतर प्रदेश
14. गुरुनानक का जन्म कंहा हुआ था ? -- तलवंडी
15. काला सोना किसे कहा जाता है? --कोयला को
16. महावीर का मुल नाम था? -- वर्धमान
17. रावण के पिता थे ? -- विश्रवा
18. चीन की राजधानी कहाँ है ? -- बीजिँग
19. सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कौनसा धर्म अपना लिया ? -- बौद्ध
20. डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? -- फुटबॉल
21. सबसे हल्की धातु कौन सी है? -- लिथियम
22. सबसे भारी धातु कौन सी है? -- ओसमियम
23. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है? -- हीरा
24. जल का शुद्ध रूप कौन सा है ?- वर्षा का जल
25. सबसे कठोर धातु कौन सी है? -- प्लेटिनम
26. सबसे उत्तम कोयला है -- एन्थ्रासाइट
27. मार्श गैस कौन सी गैस कहलाती है? - मीथेन
28. नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
29. विधुत धारा मापी जाती है - एममीटर से
30. पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार
31. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किये गए सफाई अभियान का क्या नाम है? -- स्वच्छ भारत
32. प्लासी का युद्ध किस वर्ष लडा गया था ? -- 1757
33. आगरा नगर की स्थापना किसने की थी? -- सिकन्दर लोदी
34. बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है ? -- टंगस्टन
35. सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया -- धर्म पाल
36. केन्द्रशासित प्रदेश जहाँ विधान सभा है -- दिल्ली
37. उत्तर प्रदेश के राजकीय चिन्ह में वृत्त के भीतर मछलियों की संख्या है -- 2
38. 'इंडिका' जो की भारत के इतिहास पर लिखी एक किताब है किसकी रचना है? -- मेगस्थनीज़
39. A.T.M का Fullform क्या हैं? -- Automated Teller Machine
40. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ कहा जाता हैं -- सामवेद

सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon