Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

Science Facts







1. मृत्यु के बाद भी दिमाग लगभग 7 मिनट तक जिंदा रहता है और उस दौरान वो अपनी जिंदगी की यादों को देखने में मग्न होता है।
2. अच्छे कपड़े पहनने का सीधा संबंध आपके व्यवहार और यहां तक की आपकी पर्सनेलिटी से जुड़ा हुआ है । अच्छे कपड़े पहनने वाले लोग अक्सर खुद को स्मार्ट और कांफिडेंट समझते हैं।
3. उन महिलाओं का आईक्यू लेवल ज्यादा होता है जिनके आसानी से कभी –भी दोस्त नहीं बनते हैं।
4. जिन लोगों को धूप में बैठना अच्छा लगता है वो दूसरों के मुकाबले काफी खुश होते हैं।
5. जो लोग हर चीज को ऐसे देखते हैं जैसे की उसके मालिक है ऐसे लोग अपनी आय बढाने हेतु लगातार प्रयास करते रहते हैं।
6. अक्सर जो लोग ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं हैं असल में वो ही सबसे ज्यादा परवाह करते हैं।
7. अक्सर जिन लोगों की दूसरों की बुराई करने के आदत होती है उनके अंदर आत्मविश्वास की बहुत कमी होती है।
8. जिन लोगों की आदत दूसरों को खुश रखने की होती है असल में वो ही सबसे ज्यादा दुखी होते हैं।
9. हमारा दिमाग कंम्पयूटर से भी बहुत तेज चलता है।
10. जिन लोगों को नाखून चबाने की आदत होती है वो अक्सर इस तरफ इशारा करती हैं कि सामने वाला व्यक्ति काफी ज्यादा सोच विचार की अवस्था है। इसके अलावा नाखून चबाना आत्मविश्वास की कमी को भी दर्शाता है।
11. आज के आधुनिक युग में जहां मोबाइल के बिना आप अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते है। यदि आपका मोबाइल खो जाये तो कुछ लोगों को इस प्रकार से चिंता होती है जैसै किसी को अपनी मौत के नजदीक पहुंचने पर होती है।
12. अगर कोई सीक्रेट जानता है तो उस बात का जिक्र होने पर उसके व्यवहार में काफी बदलावा आ जाता है और इसमें हड़बड़ाना और हिचकिचाना शामिल है।
13. दुनिया के किसी भी कोने में चले जाये इंसान की मनोदशा एक जैसी ही होती हैं यानि अधिक पैसा कमाना और अपने अच्छे समय को याद रखना।
14. शराब का नशा चढ़ने में मात्र 7 से 8 मिनट का समय लगता है और दिमाग शिथिल या फिर अत्यधिक उत्तेजित हो जाता है।
15. इंसान का दिमाग 10 स् 24 वाट तक की एनर्जी अपने आप में समाहित रखता हे जो एक बिजली के बल्ब को आसानी से जला सकती है इसका मतलब बिजली शरीर के अंदर भी है।
16. इंसानी दिमाग कम से कम 75 प्रतिशत पानी से बना है।
17. हमारे शरीर का विकास दिन के बजाय रात को होता है क्योकिं रात के समय ही हमारा मस्तष्कि पिटूइटेरी ग्रंथि को एक्टिव करता है और ये रात को विकास के लिये जिम्मेदार हार्मोन को छोड़ती है।
18. हमारा दिमाग 5 साल की उम्र तक 95 प्रतिशत विकास कर चुका होता है। और बाकी की 5 प्रतिशत का विकास 18 साल की उम्र तक हो जाता है।
19. 40 साल के बाद हमारा मस्तिष्क सिकुड़ना शुरु हो जाता है।





सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon