Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 27 जुलाई 2016

GK Questions For All Examination


1. कलश पादप (Pitcher Plant) किस प्रकार का पौधा है? – कीटभक्षी पौधा
2. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, क्या कहलाते हैं? – क्रिप्टोगेम्स
3. किस मसालेदार फसल के बीज मधुमेह के रोगी को रक्त शर्करा का स्तर बनाये रखने में लाभ पहुँचाते हैं? – मेंथी
4. किसे ‘किसान खाद’ कहा जाता है? – कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट को
5. गार्डेन पी (मटर) के हाइब्रिडाइजेशन से कौन वैज्ञानिक संबंधित हैं? – ग्रेगर मेंडल
6. आम की संकर प्रजाति ‘H-39’ किन दो प्रजातियों का क्रॉस (Cross) है? – आम्रपाली एवं वनराज का
7. गाय का गर्भकाल कितने दिनों का होता है? – 183 दिन
8. जीवाश्म का आयु निर्धारण किस विधि से किया जाता है? – C14 (कार्बन 14) विधि से
9. मछली का एयर ब्लैडर (वाय आशय) किस रूप में कार्य करता है? – सहायक श्वसन अंग और द्रव स्थैतिक अंग के रूप में
10. तिलचट्टा जल में जीवित नहीं रह सकता, क्योंकि उसका श्वसन अंग होता है? – वातक (ट्रेकिया) !..


»» टेलीविजन ~•~ जे. एल.बेयर्ड
»» बैरोमीटर ~•~ टोरिसेलि
»» वायुयान ~•~ राइट बंधु
»» टेलीफोन ~•~ ग्राहम बेल
»» मोटर कार ~•~ ऑस्टिन
»» ग्रामोफोन ~•~ एडिसन
»» थर्मामीटर ~•~ फॉरेनहाइट
»» फाउंटेन पेन ~•~ वाटरमैन
»» ट्रांसफार्मर ~•~ फैराडे
»» टेपरिकार्डर ~•~ पाउलसन
»» क्रेस्कोग्राफ ~•~ जे. सी. बोस
»» भाप इंजन ~•~ जेम्स वॉट
»» डायनमो ~•~ माइकल फैराडे
»» गैस इंजन ~•~ डायमलर
»» रेडियो ~•~ मारकोनी
»» डीजल इंजन ~•~ रुडोल्फ डीजल
»» जेट इंजन ~•~ फ्रैंक व्हीटल
»» रेफ्रिजरेटर ~•~ हैरिसन एवं कैटलिन
»» रेल इंजन ~•~ जॉर्ज स्टीफेंसन
»» टायर ~•~ डनलप
»» दूरबीन ~•~ गैलीलियो
»» रिवाल्वर ~•~ कोल्ट
»» कैलकुलेटर ~•~ पास्कल
»» विद्युत बल्ब ~•~ एडिसन
»» पनडुब्बी ~•~ वुशवेल
»» साईकिल ~•~ मैकमिलन
»» सेफ्टी रेजर ~•~ जिलेट
»» एयर कंडीशनर ~•~ बील्स
हैवीलैंड कैरियर




01.किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है---जहाँगीर का।
,
02.महमूद गजनवी का दरबारी कवि कौन था---उत्बी।
,
03.भारत में संघ राज्यों का शासन होता है---राष्ट्रपति द्वारा।
,
04.भारत सरकार का मुख्य विधि परामर्शदाता कौन होता है---भारत का महान्यायवादी(अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया)।
,
05.वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती हैं---चन्द्रशेखर सीमा।
,
06.केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान कहाँ है---धनबाद में ।
,
07.भूगोल में नव-नियतिवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था---जी.टेलर ने।
,
08.हाइड्रोफाइट किन्हें कहते है---जलीय पौधों को।
,
09.दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं---अनन्त।
,
10.दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्ब कौन-सा होता है---दूसरा प्रतिबिम्ब।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon