Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

GK in Hindi Questions Answers


1. हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है.
2. मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
3. 45 प्रतीशत लोग हर रोज mouthwash करते है. 4. लगभग 9 प्रतीशत लोग रोज अपना नाशता नही करते.
5. 90 प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं.
6. लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 7 मिनट लगते हैं.
7. हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
8. आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न-भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
9. जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
10. लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से मारे जाते हैं जो कि Right-handed लोगों के लिए बनाए जाते हैं.
11. लोग हर साल शार्को के हमला करने से ज्यादा नारीयल सिर पर गिरने से मारे जाते हैं.
12. मनुष्य की आँख एक मिनट में 25 बार झपकती है.
13. औसतन हर मनुष्य अपने जीवन का एक साल इधर- उधर रखी हुई चीजों को ढुढने में लगा देता है.
14. लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है.
15. मोबाइल का लगातार उपयोग करने वाला इन्सान एक साल में 1100 कॉल करता है.
16. लगभग 75% लोग सिर पर पानी डालकर नहाना शुरू करते हैं.
17. एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000  किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है.
18. लगभग 20 लाख मरने वाले लोगों में से एक की मौत bed से नीचे गिरने से होती है.
19. Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं.
20. सालाना 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
21. ज्यादातर लोगो के रोजाना 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं. पर सवाल तो यह है कि वह जाते कहा हैं?
22. संसार में 2% से भी कम लोग है जो कि अपनी कुहनी चाट सकते हैं.
23. मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं.
24. विश्व की 7 अरब आबादी में सिर्फ 4 लोग ऐसे है जो कि 116 से ज्यादा की उम्र जी रहे हैं.
25. एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है.
26. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
27. अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
28. अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की e eyeball (डेला) तिडक सकता है.
29. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
30. अगर आप अपना सिर एक दीवार से लगाकर दबाब लगाए तो आप एक घंटे में अपनी 150 कैलौरी खर्च
करते हैं.
31. पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न- भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते
है.
32. आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
33. आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
34. ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon