Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 18 जुलाई 2016

GK in Hindi Questions Answers



अर्थजगत सामान्‍य ज्ञान


1. भारत में अखरोट का सर्वाधिक उत्‍पादन किस राज्‍य में होता है?
2. हाल ही में टाटा ग्रुप का उत्‍तराधिकारी किसे चुना गया है?
3. निजी क्षेत्र के किस बैंक ने हाल ही में बाजार पूँजीकरण के मामले में भारतीय स्‍टेट बैंक को पछाड़ा है?
4. किस देश ने हाल ही में अपने पहले एक्‍सप्रेस वे का शुभारंभ किया है?
5. भारतीय जहाजरानी निगम के चेयरमैन कौन हैं?
6. इण्डियन ऑयल ने गुजरात में 10 लाख टन के एसिटिक एसिड संयंत्र लगाने हेतु किस कंपनी से करार
किया है?
7. भारत-एसियान द्विपक्षीय व्‍यापार 2010-11 में बढ़कर कितने डालर हो गया है?
8. ऑनलाइन रिटेलर तोलमोल डॉट काम ने मुस्लिम उपभोक्‍ताओं को ध्‍यान में रखकर एक मोबाइल लांच
किया है। इस मोबाइल का नाम क्‍या है?
9. जलवायु परिवर्तन से संबंधित कारोबारी अवसरों का लाभ उठाने हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम ने किस
भारतीय कंपनी के साथ संयुक्‍त उद्यम की स्‍थापना की है?
10. किस देश की एयरलाइन्‍स ने यात्रा के दौरान उच्‍चतकनीक वाई-फाई मुहैया कराने की घोषणा की है?
11. स्‍टारबक्‍स के संस्‍थापक हार्वर्ड शुल्‍ज को किस पत्रिका ने बिजनेसमैन ऑफ द ईयर सूची में पहला स्‍थान
दिया है?
12. केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री कौन हैं?
13. वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन ने ओडीशा के किस शहर में अपना केंद्र स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव किया है?
14. वर्ष 2020 तक देश में विमान यात्रियों की संख्‍या बढकर कितनी होने की सम्‍भावना है?
15. अल जजीरा चैनल, जिसने हाल ही में भारत में डिशटीवी पर अपने अंग्रेजी चैनल का प्रसारण शुरू किया है,
मूल रूप से किस देश का है?
16. लाडली लक्ष्‍मी परियोजना हाल ही में किस राज्‍य में की गई है?
17. एन0एम0डी0सी0 ने किस रूसी इस्‍पात कंपनी के साथ हाल ही में समझौता किया है?
18. बर्कशायर हैथवे किस प्रमुख उद्योगपति की कंपनी है?
19. बेल्जियम ने हाल ही में किस भारतीय उद्योग‍पति को 'कमाण्‍डर ऑफ द ऑर्डर ऑफ लियोपोल्‍ड' से
सम्‍मानित किया है?
20. बीमा क्षेत्र में भागीदारी के लिए किसी बैंक की नेट वर्थ न्‍यूनतम कितनी होनी चाहिए?
21. भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्ष 2011 में किस रूसी बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्‍ली में अपनी शाखा
खोलने के लिए लाइसेन्‍स प्रदान किया है
22. सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के पुन:-पूँजीकरण के लिए भारत ने किस संस्‍था से साफ्ट लोन लिया था?
23. CAPART का संबंध किस विषय से है?
24. अंतर्राष्‍ट्रीय विकास संस्‍था एवं विश्‍व बैंक द्वारा सहायता प्राप्‍त परियोजनाओं की राशि किसके माध्‍यम से
वितरित की जाती है?
25. वर्तमान में महारत्‍न कम्‍पनी बनने के लिए केन्‍द्र सरकार ने पिछले तीन वर्ष का औसत व्‍यवसाय कितना
निर्धारित किया है?
26. Bank of International Settlements (BIS) कहां स्थित है?
27. हाल ही में चर्चित रहा लवासा कारपोरेशन किस कम्‍पनी से संबंधित है?
28. विश्‍वप्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट ने भारत में किस बीमा कम्‍पनी से इस वर्ष गठजोड़ किया था?
29. हाल ही में राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत किस राज्‍य से की गई है?
30. सितम्‍बर, 2011 में बन्‍द की गई DEPB योजना किससे संबंधित थी?
31. नई टेलीकॉम नीति 2011 के तहत अब मोबाइल सेवा लाइसेंस कितने वर्ष के लिए प्रदान करने की बात
उक्‍त नीति के घोषणापत्र में की गई है ?
32. स्‍वाभिमान योजना के तहत केन्‍द्र सरकार ने कितनी जनसंख्‍या से अधिक वाले कस्‍बों में उन लोगों को
बैंकिंग सेवाएं देने का निश्‍चय किया है, जिन तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुँच पाई हैं?
33. बैंकिंग में प्रयुक्‍त शब्‍द संक्षेप IFSC का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
34. MICR का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
35. NEFT का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
36. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में वर्ष 2011 का नोबेल पुरस्‍कार किसे मिला है?
37. RTGS का विस्‍तृत रूप क्‍या है?
38. ऑपरेशन ट्विस्‍ट क्‍या है ?
39. इन्‍टरनेशनल फूड पॉलिसी एण्‍ड रिसर्च इन्‍सटीट्यूट द्वारा जारी ग्‍लोबल हंगर इण्‍डेक्‍स 2011 में भारत को कौन सा स्‍थान मिला है?
40. संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम की मानव विकास रिपोर्ट 2011 में भारत का कौन सा स्‍थान है?
41. किस समिति ने सितम्‍बर, 2011 में ''सार्वजनिक व्‍यय का कुशल प्रबन्‍धन'' शीर्षक रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंपी है?
42. अक्‍टूबर, 2011 में दक्षिण भारत के किस शहर में 'नम्‍मा मेट्रो' के नाम से मेट्रो रेल शुरू की गई है?
43. भारत की पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन अक्‍टूबर, 2011 से किन दो शहरों के बीच शुरू हुई है?
44. भारतीय रेल के आधुनिकीकरण हेतु सुझाव प्रस्‍तुत करने के लिए सरकार ने किसकी अध्‍यक्षता में एक समिति नियुक्‍त की है?
45. UNCTAD की विश्‍व निवेश रिपोर्ट, 2011 के अनुसार वर्ष 2010 में FDI प्राप्‍तकर्ता देशों में भारत का क्‍या स्‍थान रहा?

46. भारत के किस राज्‍य में मनरेगा के तहत 'अपना खेत अपना काम' योजना शुरू की गई है?
47. मनरेगा परियोजना के तहत वर्ष 2010-11 में कुल कितने लोगों को रोजगार उपलब्‍ध हुआ?
48. इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना में पात्रा आयु 65 वर्ष से घटाकर कितनी कर दी गई है?
49. जून, 2011 में शुरू की गई राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना का उद्देश्‍य क्‍या है?
50. एम0 दामोदरन समिति का संबंध किससे है?
51. केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2010 में कितने विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ?

उत्‍तरमाला

1. जम्‍मू और कश्‍मीर
2. साइरस पलोनजी मिस्‍त्री
3. एचडीएफसी बैंक
4. श्रीलंका
5. एस0 हजारा
6. बीपी पीएलसी
7. 57.9 अरब डॉलर
8. कुरान
9. टाटा कैपिटल
10. चीन
11. फार्चून
12. जी0के0 वासन
13. भुवनेश्‍वर
14. 28 करोड़
15. कतर
16. झारखण्‍ड
17. सेवरुताल
18. वारेन बफेट
19. नरेश गोयल (जेट एयरवेज के संस्‍थापक)
20. 500 करोड़ रुपये
21. इन्‍कम बैंक
22. विश्‍व बैंक
23. ग्रामीण कल्‍याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्‍यांकन से
24. कृषि पुनर्वित्‍त एवं विकास निगम द्वारा
25. 20,000 करोड़ रुपये
26. बेसल (स्विट्जरलैण्‍ड)
27. हिन्‍दुस्‍तान कन्‍स्‍ट्रक्‍शन कम्‍पनी
28. बजाज आलियान्‍ज
29. राजस्‍थान
30. निर्यात प्रोत्‍साहन
31. 10 वर्ष
32. 2000
33. Indian Financial System Code
34. Magnetic Ink Character Recognition
35. National Electronic Fund Transfer
36. थॉमस सार्जेन्‍ट और क्रिस्‍टोफर सिम्‍स (दोनों अमरीकी अर्थशास्‍त्री हैं)
37. Real Time Gross Settelement
38. अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा दीर्घकालिक ब्‍याज दरों में कमी लाकर उधारियों में वृद्धि कर अर्थव्‍यवस्‍था को बढावा देने के लिए सितम्‍बर, 2011 में शुरू की गई पहल को यह नाम दिया गया है।
39. 67वॉं
40. 134वाँ
41. सी0 रंगराजन समिति
42. बेंगलूरू
43. हावड़ा- धनबाद
44. सैम पित्रोदा
45. 14 वॉं स्‍थान (25 अरब डॉलर के FDI के साथ)
46. राजस्‍थान
47. कुल 5.49 करोड़ लोगों को (कुल 257.15 करोड़ श्रमदिवस रोजगार का सृजन 2010-11 में किया गया)
48. 60 वर्ष
49. ग्रामीण क्षेत्रों में स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से निर्धनता निवारण
50. बैंकिंग सेवाओं में सुधार




सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon