Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 23 मई 2016

Interesting Facts




रोचक तथ्य -
1.उसैन बोल्ट ने जब 100 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था तब उनके शूलेस खुले हुए थे.
2.आपने Notes को बनाने के एक दिन के अंदर पढ़ लेने से, आप उन्हें 60% से ज्यादा याद कर लेते हैं.
3.मैथ्स करते समय चॉकलेट खाने से आपकी मैथ्स हल करने की योग्यता बढ़ जाती है.
4.केले से मच्छर के काटने से होने वाली सूजन और खुजली से आराम होता है.
5.97% लोगों को इस बात का नही पता कि Osama Bin Laden अमेरिकी Agency CIA, जिसका मुख्य लक्ष्य आतंकवाद से लड़ना भी शामिल है, का 1980 में एक Agent था.
6.अच्छा झूठ बोलने वाले दूसरों के झूठ को पकड़ने में भी काफी तेज होते हैं.
7.यदि आप दुखान से कुछ खरीदते समय शर्मिंदा महसूस कर रहे है तो अपने साथ एक Birthday Card रखिए.
8.आपके मोजो में से बदबू आ रही है? उन्हें एक रात फ्रिजर में रख दीजिए। ठंडक से बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू आना बंद हो जाएगी.
10.Celcius को Forenhit में बदलना चाहते हो तो, Celcius नंबर को दोगुना करे और उसमें 28 जोड़ दे.
11.कोई आपकी बातों में रुचि ले रहा है या नही, यह जांचने के लिए अपने हाथ बांध लीजिए। अगर सामने वाला भी अपने हाथ बांध ले तो वह भी बातचीत में रुचि ले रहा है.
12.बड़ी कंपनियो को उनके Product के विषय में अपनी परेशानियों से जुड़ी Mail भेजने से आपको उनके Product फ्री में मिल सकते हैं.
13.दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.
14.Finger Print की तरह हर किसी का Tongue Print भी अलग-अलग होता है.
15.ठंडा पानी पीने से आपका शरीर कुछ कैलोरी Burn करता है क्योंकि इस दौरान इसे ठंडे पानी को शरीर के Temperature तक गर्म करना पड़ता है.
16.किसी को साथ में चलने का पूछते समय अगर आप उनके कंधे या बांह को छूते हैं तो उनके हां कहने की संभावना बढ़ जाती है.
17.Cell Phone से Aeroplane को कोई फर्क नहीं होता आपके Mobile को Switch Off करने के लिए कहा जाए तो यह बिना मतलब की सलाह है.
`8.आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं? सोने जाने के 4 घंटे पहले कुछ मत खाइए यह काफी कारगर है.
19.अगर आपको नींद नही आ रही है, तो 99 से उलटी गिनती शुरु कीजिए। अधिकतर आप 50 तक की गिनती पूरी होने के पहले ही सो जाएंगे.





















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon