Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 10 मई 2016

GK in Hindi




2014 में विश्व में कपास का प्रति हेक्टेयर सर्वाधिक उत्पादन वाला देश कौन सा था?
ऑस्ट्रेलिया
जापान का सबसे व्यस्त समुद्रपत्तन कौन सा है?
योकोहामा
चिसापानी गॉर्ज कहाँ स्थित है?
नेपाल में
किस द्वीपसमूह को ‘शीप द्वीप’ कहा जाता है?
फरो द्वीप को
वर्ष 2013-14 में संघीय सरकार के कर आगम साधनों में सबसे बड़ा स्रोत कौन सा था?
सामूहिक-कर
‘पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप’ प्रतिमान के अन्तर्गत किस राज्य मे भारत की पहली रेलवे लाइन बनाई जा रही है?
गुजरात
किस मन्त्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय विकलांग वित्त निगम की स्थापना की गई है?
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय
भारत और अमेरिका के बीच विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम किस तिथि से क्रियाशील हुआ?
30 सितम्बर 2015 से
किस वर्ष भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष की सदस्यता ली?
1945
‘लुप्त होती महिलाएँ’ का विचार किसके द्वारा दिया गया?
अमर्त्य सेन
किस संगठन ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगारविहीन’, ‘जड़विहीन’, ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
यू.एन.डी.पी. ने
भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए कौन सा सूचकांक सर्वाधिक उपयुक्त है?
बहु-आयामी गरीबी सूचकांक
‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 6 नवम्बर 2015 को लगाये गये उपकर की दर क्या है?
0.50 प्रतिशत
राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार कौन होता है?
महाधिवक्ता
संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान है?
अनुच्छेद 333
















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon