Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 मई 2018

General Knowledge


Q-01 किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर ड्रैगन की तस्वीर अंकित है?
उत्तर – भूटान
Q-02 पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज पर कितने सितारे बने हैं?
उत्तर – एक
Q-03 निम्न में से किस के राष्ट्रीय ध्वज पर सितारे नहीं बने हैं?
उत्तर – भूटान
Q-04 तलवार थामे हुए शेर की तस्वीर किस देश के राष्ट्रीय ध्वज
पर अंकित है?
उत्तर – श्री लंका
Q-05 पाकिस्तान के अलावा किस देश के राष्ट्रीय ध्वज पर चाँद
अंकित है?
उत्तर – नेपाल
Q-06 ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय ध्वज के किनारे पर किस अन्य देश
का ध्वज बना है?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम
Q-07 अमरीकी राष्ट्रीय ध्वज में कुल कितने सितारे अंकित हैं?
उत्तर – 50
Q-08 भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कुल कितनी
तीलियाँ हैं?
उत्तर – 24
Q-09 चीन के राष्ट्रीय ध्वज का रंग क्या है?
उत्तर – लाल
Q-10 किस देश का राष्ट्रीय ध्वज दो त्रिकोणीय आकृतियों से मिल
कर बना है?
उत्तर – नेपाल



सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon