Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 फ़रवरी 2016

Rajasthan GK Questions and answer

Rajasthan GK Questions and answer 



1. श्री कुन्दन लाल एवं प्रेरणा श्रीमाली
का सम्बन्ध है?
►-कत्थक नृत्य
2. माणिक्यलाल वन अनुसंधान संस्थान
स्थित है?
►-उदयपुर
3. राजस्थान के शिक्षामंत्री हैं?
►-कालीचरण सर्राफ
4. राजस्थान का कौनसा जिला
सहरिया जनजाति का निवास स्थान है?
►-बारां
5. संत दादू ने अपनी साहित्य रचनाएँ किस
भाषा में लिखी?
►-ढंढाड़ी
6. वीर तेजाजी की घोड़ी का नाम है?
►-लीलण
7. किस लोक देवता के मंदिर की बनावट
मकबरानुमा है?
►-गोगाजी
8. बाबा रामदेवजी की माता का नाम
है?
►-मेणादे
9. अंग्रेजों से किस राज्य ने सबसे पहले
समझौता किया?
►-करौली
10. राजस्थान का कौनसा शासक मुगलों
के सामने नहीं झुका?
►-महाराणा प्रताप
11. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा
प्रताप के साथ एकमात्र मुस्लिम सरदार
थे?
►-हकीम खां सूर
12. चरण दास एवं लाल दास जी के
साहित्यों की भाषा है?
►-मेवाती
13. राजस्थान की मानक बोली के रूप में
प्रसिद्ध है?
►-मारवाड़ी
14. गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय कहां
स्थित है?
►-बीकानेर में
15. राजपूताना म्यूजियम कहां स्थित है?
►-अजमेर में
16. स्वामी विवेकानन्द राजस्थान के एक
कस्बे में आकर कुछ समय के लिए राजा के
अतिथि के रूप में ठहरे थे, वह कस्बा था?
►-खेतड़ी
17. मैग्ससे पुरस्कार विजेता श्रीमती
अरूणा राय की गतिविधियों का मुख्य
केन्द्र रहा है?
►-अजमेर
18. वरको जादू-टोना के प्रभाव से बचाव
हेतु गाया जाने वाला गीत है?
►-कामण
19. पनघट पर स्त्रियों द्वारा गाया जाने
वाला गीत है?
►-पणिहारी
20. अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ
स्थित है?
►-टोंक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon