Sarkari Naukri

यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 15 फ़रवरी 2016

Computer Samanya Gyan





क्या विंडोज यूजर जानते हैं इन 10 शॉर्टकट्स के बारे में?

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
1. विंडो + L का इस्तेमाल: कंप्यूटर को लॉक करने का शॉर्टकट। पहले से इसके लिए कंट्रोल+ऑल्ट+डिलीट कीज का इस्तेमाल किया जाता रहा है।
.
2. शिफ्ट+डिलीट: किसी भी फाइल का सामग्री को हमेशा के लिए मिटाने का शॉर्टकट
.
3. विंडोज+M: कंप्यूटर पर खुले सभी फाइलों को एक साथ मिनिमाइज करने का शॉर्टकट
.
4. कंट्रोल+टैब : एक टैब से दूसरे टैब में स्विच करने का शॉर्टकट
.
5. कंट्रोल + कॉमा या फुलस्टॉप : इन कीज का इस्तेमाल कर तस्वीरों को क्लॉकवाइज रोटेट कर सकते हैं।
.
6. ऑल्ट+ D: ऑल्ट के साथ डी का इस्तेमाल करने पर आप सीधे ब्राइजर के एड्रेस बार पर पहुंच जाएंगे, जहां नए पटे को लिखा जाता है।
.
7. F2: एफ2 की का इस्तेमाल कर किसी भी फाइल को सीधे री-नेम कर सकते हैं।
.
8. कंट्रोल+E: अपने किसी भी ब्रॉउजर में सर्च बॉक्स ढूंधने का शॉर्टकट
.
9. विंडोज +/- : विंडोज के साथ प्लस या माइनस कीज का इस्तेमाल जूम-इन, जूम-ऑउट के लिए किया जाता है।
.
10. विंडोज +E : विंडोज के साथ E का इस्तेमाल कर आप सीधे माय कंप्यूटर फोल्डर को खोल सकते हैं।




















सरकारी नौकरियों के बारे में ताजा जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपरोक्त पोस्ट से सम्बंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

उपचार सम्बंधित घरेलु नुस्खे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

देश दुनिया, समाज, रहन - सहन से सम्बंधित रोचक जानकारियाँ  देखने के लिए यहाँ क्लिक करें । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Responsive ad

Amazon